01/09/2025
🙏 हनुमानजी की कृपा : लकड़ी बेचने वाले साधारण भक्त का चमत्कार 🙏
उत्तर प्रदेश में एक साधारण रामभक्त हनुमानजी के परम श्रद्धालु रहते थे। वे गरीब थे, जंगल से लकड़ियाँ काटकर बाज़ार में बेचकर अपना जीवन चलाते थे। दैनंदिनी कठिन थी, परन्तु वे सुबह–शाम हनुमान चालीसा का पाठ किए बिना कभी भोजन नहीं करते थे।
एक दिन वे लकड़ी काटने जंगल गए। अचानक भारी वर्षा हुई और नदी में प्रचंड बाढ़ आ गई। बाढ़ की लहरों में फँसकर वे बहने लगे। चारों ओर कोई सहारा नहीं था। मृत्यु समीप है, यही अनुभूति होने लगी।
उसी क्षण उन्होंने हृदय से पुकारा —
"जय बजरंगबली! हे संकटमोचन हनुमान हजूर, मुझे बचाइए!"
अचानक उन्हें अनुभव हुआ मानो कोई अदृश्य शक्ति ने उनके शरीर को ऊपर उठाकर एक पेड़ की डाल पर सुरक्षित रख दिया हो। आँख खुलते ही उन्होंने देखा — चारों ओर बाढ़ सबकुछ बहाकर ले जा चुकी थी, पर वे सकुशल सुरक्षित थे।
उस दिन से उन्होंने संकल्प लिया —
“मेरा जीवन अब केवल हनुमानजी का है।”
आज भी गाँववाले मानते हैं कि उस स्थान पर संकट की घड़ी में स्वयं बजरंगबली आकर अपने भक्तों की रक्षा करते हैं।
👉 यही है भक्ति की अद्भुत शक्ति, यही है हनुमानजी की कृपा। 🌹🙏
जय श्रीराम 🔱 जय हनुमान 🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏🌹🙏
#जयश्रीराम #जयहनुमान #संकटमोचनहनुमान #हनुमानजीकीकृपा #भक्तिकीशक्ति #हनुमानभक्त #श्रद्धा_भक्ति #दिव्यअनुभूति