Meet Maan Official

Meet Maan Official सामाजिक, एक इंसान
(3)

31/10/2025
ज़ब ज़ब मेहनतकशों ने 'एका' किया और एक सुर में जोर से चिल्लाये सत्ता की कुर्सी हिल हिल जाए।चौधरी दीनबंधु छोटूराम ने "बेचारा...
31/10/2025

ज़ब ज़ब मेहनतकशों ने 'एका' किया और एक सुर में जोर से चिल्लाये सत्ता की कुर्सी हिल हिल जाए।
चौधरी दीनबंधु छोटूराम ने "बेचारा जमींदार संकलन" में कहा था कि ए मेहनतकश ए किसान अपने दुख में चुप मत हो अपने दुख को प्रकट करो, एका करो और जोर से चिल्लाओ क्योंकि सत्तधीश बहरे होते हैं। वही हुआ महाराष्ट्र के कई लाख किसान इकट्ठे हुए और इतनी जोर से चिल्लाये कि सत्ता के कान खोल दिए।
किसान एकता जिंदाबाद
#इंक़लाबजिंदाबाद

31/10/2025

'चवन्नी' कब तक बड़ी होकर 'जगदीप धनखड़' बन जाएगी?

खामखा खुशआप भी हैं क्या?
31/10/2025

खामखा खुश
आप भी हैं क्या?

ये पंजाब हरयाणा west Up या साथ लगता राजस्थान नहीं, वो लोग कहाँ गए जो ये कहते थे कि इनको छोड़कर बाकी जगह का किसान आंदोलन क...
30/10/2025

ये पंजाब हरयाणा west Up या साथ लगता राजस्थान नहीं, वो लोग कहाँ गए जो ये कहते थे कि इनको छोड़कर बाकी जगह का किसान आंदोलन क्यों नहीं करता। इनको ही दिक्क़त क्यों है??
बताओ अब ये महाराष्ट्र का किसान है अब, क्या कहोगे ख़ालिस्तानी? तालीबानी? पाकिस्तानी? जाट अलगाववादी?
अरै मूर्खो किसान वास्तव में तंग है और किसानी खतरे में है तुम सब क्यों नहीं समझते कि असल में हम तुम सबकी रोटी(निवाला) खतरे में है।
किसान का साथ नहीं दे सकते तो उसकी पीड़ा को समझो तो... ए देश

लिख दो बसइससे अच्छी इन्वेस्टमेंट और क्या हो सकती है.ना कोई धन चाहिए, ना ईंट पत्थर बालू रेत सरिया सीमेंट, मिस्त्री लेबर क...
28/10/2025

लिख दो बस

इससे अच्छी इन्वेस्टमेंट और क्या हो सकती है.
ना कोई धन चाहिए, ना ईंट पत्थर बालू रेत सरिया सीमेंट, मिस्त्री लेबर कुछ नहीं।
सोशल साइट्स भरी पड़ी हैं ऐसे पोस्टरों से और लोग कमैंट्स लिख लिख इन्वेस्टमेंट्स करे ही जा रहे। भारत है ये... 😂

क्या कहते हो? बात तो फिर वहीं आ गयी..
26/10/2025

क्या कहते हो?
बात तो फिर वहीं आ गयी..

यो छोरा अड़ रहया है
26/10/2025

यो छोरा अड़ रहया है

जो किला(खेत) 2 साल पहले अमरीका जाने के लिए 35 लाख मे बेचा था आज वही किला 90 लाख का हो चुका है । जमीन वापिस लेनी बहुत मुश...
26/10/2025

जो किला(खेत) 2 साल पहले अमरीका जाने के लिए 35 लाख मे बेचा था आज वही किला 90 लाख का हो चुका है । जमीन वापिस लेनी बहुत मुश्किल हो चुकी है इसलिए कहा जाता है बेची होइ जमीन कभी वापिस नही आती!
पर देश में बेरोजगारी, काम धंधों का खात्मा, संसाधनों का 10-12 बड़े पूँजीपतियों तक सिमटना और युवाओं के बड़े सपने, खेत के काम को छोटा समझना, सरकार द्वारा फसलों के रेट को पीटना आदि युवाओं को इस स्थिति में लाके छोड़ता है।
लेकिन मैं कहता हूँ अपनी ज़मीन मत बेचो क्योंकि खाने वाला ज़मीन वाले के ही पास आएगा, ज़मीन वाला तो अपनी ज़मीन पे मज़बूत है ही, अगर उसने अपने पैरों के नीचे खेत रख लिया तो। सरकार के भरोसे मत रहो और सरकार से खेत बचाओ।

26/10/2025

Address

Auckland

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Meet Maan Official posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share