04/10/2024
#हरियाणा_इलेक्शन
जो लोग कहते हैं बसपा कमजोर हो चुकी है तो मैं उन लोगों को बता देना चाहता हूं बसपा कोई सिर्फ एक पार्टी नहीं है बसपा एक मूमेंट है एक मिशन है, और मिशन कभी कमजोर नहीं हुआ करते, बहन जी को दबाने के लिए य जुमलेबाज लोग और पूना पैक्ट को जबरदस्ती साइन करवाने वालों का खून बार-बार बहनजी को दबाने और बसपा को कमजोर करने के लिए बहन जी के खिलाफ झूठी अफवाहें फैलाने का काम करते है लेकिन बहन जी आयरन लेडी हैं ना कभी झुकी है ना कभी झुकेंगे, इसलिए देश का किसान मजदूर शोषित पीड़ित तन मन धन से बहन जी को सपोर्ट करें क्योंकि आजादी के बाद से अब तक हमारे लोगों ने एक ही थाली के दो चट्टे बट्टे दोनों को बारी-बारी से सत्ता में लाकर देख लिया है इनमें हमारा भविष्य सुनिश्चित नहीं है हमारे बच्चों का भविष्य सुनिश्चित नहीं है अगर अपने हक अधिकार बचाने हैं अपने देश के किसानों को बचाना है शोषण और अत्याचार के खिलाफ लड़ना है तो बहन कुमारी जी का साथ दें और हाथी को मजबूत करें एक बार बहन जी को पीएम बनाएं फिर भारत विकसित भारत बनेगा,य जुमले बाद लोग और पूना पैक्ट को जबरदस्ती साइन करवाने वालों का खून अगर देश को समर्पित होता तो आज देश ना तो कर्ज में डूबा होता और न हीं बलात्कार,अत्याचार,महिला उत्पीडन,जाति,धर्म,के नाम पर शोषण और अत्याचार होता न गुंडाराज होता, आम जनता को समझना चाहिए और बहन जी को एक मौका देना चाहिए, सुनेगा हरियाणा बसपा, को सुनेगा हरियाणा बसपा को, चलेगा हाथी उड़ेगी धूल न रहेगा हाथ और ना रहेगा फुल, जय बसपा विजय बसपा