Bords23 Tv

Bords23 Tv ako yong taong hindi mahilig ikumpara ang SARILI sa iba dahil gaya ng LIBRO.my sarili dn akung PAHINA

केरल के दो भाइयों ने अपनी 87 वर्षीय मां की आखिरी ख्वाहिश पूरी करने के लिए उन्हें कंधों पर उठाकर एक खड़ी पहाड़ी पर चढ़ाई ...
08/04/2025

केरल के दो भाइयों ने अपनी 87 वर्षीय मां की आखिरी ख्वाहिश पूरी करने के लिए उन्हें कंधों पर उठाकर एक खड़ी पहाड़ी पर चढ़ाई की, ताकि वह नीलकुरिंजी फूलों का दुर्लभ नज़ारा देख सकें। ये फूल पश्चिमी घाटों में पाए जाते हैं और हर 12 साल में सिर्फ एक बार खिलते हैं, जो इसे और भी खास बना देता है।

बेंगलुरु, कर्नाटक की रहने वाली 4 साल की आर्या एस. गादिया (जन्म 17 जून, 2020) ने सबसे कम उम्र में सबसे अधिक वजन डेडलिफ्ट ...
08/04/2025

बेंगलुरु, कर्नाटक की रहने वाली 4 साल की आर्या एस. गादिया (जन्म 17 जून, 2020) ने सबसे कम उम्र में सबसे अधिक वजन डेडलिफ्ट करने का रिकॉर्ड बनाया है। आर्या ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए केवल 4 साल और 7 दिन की उम्र में डेडलिफ्ट श्रेणी में 30 किलो वजन (20 किलो बारबेल और दोनों ओर 5-5 किलो की प्लेट) को 3 सेकंड तक उठाया। यह उपलब्धि आर्या की असाधारण क्षमता और मेहनत का प्रमाण है, जिसे विश्व स्तर पर सराहा गया है

08/04/2025
भोपाल के एक परिवार ने शादी के कार्ड न छपवाकर 400 गमलों में पौधे लगाकर लोगों को निमंत्रण भेजा। गमलों की तैयारी 8 माह पहले...
08/04/2025

भोपाल के एक परिवार ने शादी के कार्ड न छपवाकर 400 गमलों में पौधे लगाकर लोगों को निमंत्रण भेजा। गमलों की तैयारी 8 माह पहले ही शुरू कर दी थी। पर्यावरण को बचाने के लिए बहुत ही शानदार पहल ! कृप्या आप लोग शादी की बहुत बहुत मुबारकबाद ज़रूर दें।

गर्भवती होने के बावजूद 20 किलो का बैग लेकर नक्सली इलाके में लगातार ड्यूटी करने वाली बहादुर कमांडो सुनैना पटेल ने बेटी को...
08/04/2025

गर्भवती होने के बावजूद 20 किलो का बैग लेकर नक्सली इलाके में लगातार ड्यूटी करने वाली बहादुर कमांडो सुनैना पटेल ने बेटी को जन्म दिया!

करीना कपूर खान के तैमूर को तो हर कोई लाइक करता है, लेकिन देश की सच्ची नायिका की बेटी को कोई सराहना नहीं देता!

काजल अग्रवाल साउथ और बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं। उनका जन्म 19 जून 1985 को मुंबई में हुआ थ...
04/04/2025

काजल अग्रवाल साउथ और बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं। उनका जन्म 19 जून 1985 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई के.सी. कॉलेज से मास मीडिया में की। काजल ने हिंदी फिल्मों में डेब्यू फिल्म "क्यों! हो गया ना..." (2004) से किया, लेकिन उन्हें असली पहचान तेलुगु और तमिल सिनेमा से मिली।

काजल अग्रवाल के पिता विनय अग्रवाल एक एंटरप्रेन्योर हैं और मां सुमन अग्रवाल एक कुकिंग कंसल्टेंट हैं। उनकी छोटी बहन निशा अग्रवाल भी एक एक्ट्रेस रह चुकी हैं।

काजल ने 30 अक्टूबर 2020 को बिजनेसमैन गौतम किचलू से शादी की। इस प्यारे जोड़े को 19 अप्रैल 2022 को एक बेटा हुआ, जिसका नाम उन्होंने नील किचलू रखा है। काजल अक्सर अपने बेटे नील के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती हैं।

🎬 काजल अग्रवाल की कुछ पॉपुलर फिल्में:
क्यों! हो गया ना... (2004)

चंदामामा (2007)

मगधीरा (2009)

ब्रिंदावनम (2010)

डार्लिंग (2010)

मिस्टर परफेक्ट (2011)

सिंघम (2011)

बिजनेसमैन (2012)

स्पेशल 26 (2013)

जिला (2014)

गोविंदुडु अندرिवाडेले (2014)

तापोरी (2015)

खैदी नंबर 150 (2017)

विवेगम (2017)

कवचम (2018)

कोमाली (2019)

पेरिस पेरिस (2021)

घोस्ट (2023)

भगवंत केसरी (2023)

इंडियन 2 (अपकमिंग 2024)

एक्ट्रेस तो बहुत हैं, लेकिन काजल जैसी मासूमियत और ग्रेस कम ही देखने को मिलती है।
फिल्मों में चमकने वाली ये स्टार, अब अपने बेटे नील की दुनिया में भी उतनी ही रौशनी भर रही है। 🌟👩‍👦❤️

कश्मीर की पीएचडी स्कॉलर डॉ. रिजवाना की मुलाकात सोशल मीडिया के ज़रिए राजस्थान के एक ट्रक ड्राइवर से हुई। बातों-बातों में ...
04/04/2025

कश्मीर की पीएचडी स्कॉलर डॉ. रिजवाना की मुलाकात सोशल मीडिया के ज़रिए राजस्थान के एक ट्रक ड्राइवर से हुई। बातों-बातों में दोस्ती हुई, फिर वही दोस्ती प्यार में बदल गई। रिजवाना ने अपने दिल की सुनी और कश्मीर छोड़कर सीधे दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच गई, जहां लड़का उसे लेने आया। फिर दोनों ने साथ जीने-मरने का फैसला लिया और शादी कर ली।

अब बोलिए... **सनातन के इस सच्चे प्यार का स्वागत नहीं करोगे क्या?** ❤️🙏

दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब से गुजरी पहली ट्रेनकोई देशद्रोही ही होगा जो इस सफलता से खुश नहीं होगाइस कामयाबी पर श...
04/04/2025

दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल चिनाब से गुजरी पहली ट्रेन
कोई देशद्रोही ही होगा जो इस सफलता से खुश नहीं होगा
इस कामयाबी पर शाबाशी तो बनती है

04/04/2025

क्या तमन्ना ने सही कहा है ?
04/04/2025

क्या तमन्ना ने सही कहा है ?

संजय जोग भारतीय सिनेमा और टेलीविजन जगत के एक शानदार अभिनेता थे, जिन्होंने अपनी अनूठी संवाद अदायगी और स्वाभाविक अभिनय से ...
03/04/2025

संजय जोग भारतीय सिनेमा और टेलीविजन जगत के एक शानदार अभिनेता थे, जिन्होंने अपनी अनूठी संवाद अदायगी और स्वाभाविक अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। उनका जन्म 24 सितंबर 1955 को महाराष्ट्र में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा वहीं पूरी की और अभिनय के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII), पुणे से अभिनय का गहन प्रशिक्षण प्राप्त किया।

संजय जोग ने अपने करियर की शुरुआत मराठी सिनेमा से की और अपनी प्रतिभा के दम पर हिंदी फिल्मों में भी पहचान बनाई। "अपना घर," "हमसे न हो सके," और "जिद्दी" जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को खूब सराहा गया। हालांकि, उन्हें असली लोकप्रियता रामानंद सागर के पौराणिक धारावाहिक रामायण में भरत की भूमिका निभाने से मिली। इस किरदार में उन्होंने भगवान राम के प्रति प्रेम, आदर्श और कर्तव्यनिष्ठा को इतनी भावनात्मक गहराई से प्रस्तुत किया कि यह किरदार भारतीय टेलीविजन के इतिहास में अमर हो गया।

दुर्भाग्यवश, संजय जोग का जीवन बहुत लंबा नहीं रहा। 1995 में, मात्र 40 वर्ष की उम्र में, उनका असामयिक निधन हो गया। उनकी आकस्मिक मृत्यु ने भारतीय फिल्म और टेलीविजन जगत को एक बेहतरीन कलाकार से वंचित कर दिया।

आज भी, संजय जोग की विरासत उनके शानदार अभिनय और यादगार किरदारों के रूप में जीवित है। खासकर, रामायण में भरत के रूप में उनका प्रदर्शन दर्शकों के दिलों में हमेशा बसा रहेगा। उनका जीवन और करियर यह साबित करता है कि प्रतिभा, समर्पण और मेहनत के साथ कोई भी कलाकार अपनी पहचान अमर कर सकता है।

लीलाबाई, जिन्होंने अपनी कोख से कोई बेटी नहीं दी, लेकिन 25 सालों से 150 से अधिक बेटियों की मां बनकर उनका पूरा खर्च उठाया—...
03/04/2025

लीलाबाई, जिन्होंने अपनी कोख से कोई बेटी नहीं दी, लेकिन 25 सालों से 150 से अधिक बेटियों की मां बनकर उनका पूरा खर्च उठाया—दिल से सलाम! 💐💐💯🙏

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bords23 Tv posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bords23 Tv:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share