Siyasi Adda

Siyasi Adda Yes

siyasi adda
देश में होने वाले हर मुद्दों पर बेबाकआवाज , पत्रकारिता के साथ राष्ट्रवाद समर्पित जीवन आप केआस पास घटित घटनाओं के जा का तसआप तक पहुंचना एवंगर आपके साथअन्याय हो रहा है तोआपकीआवाज बनना यही हमारी पत्रकारिता का मूल मंत्र हैऔर शायराना अंदाज में✍️🌎

सियासी अड्डा की कलम से  उन ज़मीरों के नाम दोस्तों अगर मेरी बात से आप सहमत हैं तो कमेंट में जरूर बताएं  अपनी जिंदा दिली क...
12/08/2025

सियासी अड्डा की कलम से उन ज़मीरों के नाम
दोस्तों अगर मेरी बात से आप सहमत हैं तो कमेंट में जरूर बताएं अपनी जिंदा दिली का सबूत दे कर
कुछ लफ़्ज़ आईना होते हैं पढ़ो तो चेहरा जलता है
जब गौ के नाम पर हमारे नौजवानों का ख़ून बहाया गया
उनकी माँओं के आँचल सूने हो गए
तब तुम किस माले-मुक़ाम में लुत्फ़ उठा रहे थे?

जब मदरसों पर बुलडोज़र चला क़ुरआन के पन्ने धूल में बिखरे
तब तुम्हारी गैरत का कफ़न कहाँ टँगा था?
जब मस्जिदों के मीनारों पर पत्थर बरसाए गए
अज़ान की आवाज़ दबाने की बातें हुईं
तब तुम्हारा इंसाफ़ किस ताक़तवर के दरबार में गिरवी था?
जब NRC के नाम पर हमारी बुज़ुर्ग माताओं को कतारों में खड़ा किया गया
और काग़ज़ के टुकड़ों से उनकी पहचान छीनी गई
तब तुम्हारी क़लम और कैमरे क्यों बंद पड़े थे?
जब सड़क पर जय श्री राम के नारे में इंसानियत का गला घोंटा गया
और मुसलमान को अपने ही वजूद का सबूत देना पड़ा
तब तुम्हारी आवाज़ क्यों दब गई थी?
जब हमारे ठेलों दुकानों पर नाम की पर्ची चिपकाकर रोज़ी-रोटी का गला घोंटा गया
तब तुम्हारी सियासी रोटियाँ सेंकने का मौसम क्यों नहीं आया था?
जब बेकसूर मुसलमान जेलों में सड़ते रहे माएँ बेटों की रिहाई के लिए दर-दर भटकती रहीं
तब तुम्हारा ज़मीर किस चैन की नींद सो रहा था?
और आज
जब वोट चोरी का मुद्दा आया
तो तुम ऐसे सड़कों पर उतर आए जैसे हक़ और इंसाफ़ के असल वारिस तुम ही हो
सुन लो
ये तुम्हारी जाग नहीं ये सिर्फ़ सियासी नौटंकी है
क्योंकि असली जाग वो होती है
जब ज़ुल्म किसी और पर हो और तुम उसके साथ खड़े हो
भले ही तुम्हारा वोट तुम्हारी कुर्सी तुम्हारा फ़ायदा उससे न जुड़ा हो

सियासी अड्डा का पैग़ाम
ज़ुल्म मज़हब देखकर नहीं आता इंसानियत को रौंदकर आता है
और जो किसी के ज़ुल्म पर चुप रहा
वो कल अपने ज़ुल्म पर भी आवाज़ उठाने का हक़ खो देता है

11/08/2025

OWAISI के नेता ने क्या कह दिया 😲⚡ तुरंत करनी पड़ी कार्यवाई | SIYASI ADDA

10/08/2025

4 साल की बेटी के सामने पत्रकार तिलक कुमार पर मौत का हमला | Siyasi Adda

DM साहब अब खेत आवाज़ दे रहे हैं  अब खेतों की मिट्टी रो रही हैसियासी अड्डा की जानिब से एक पुकारजनपद महराजगंज के किसानों क...
07/08/2025

DM साहब अब खेत आवाज़ दे रहे हैं
अब खेतों की मिट्टी रो रही है
सियासी अड्डा की जानिब से एक पुकार

जनपद महराजगंज के किसानों की हालत बेहद चिंताजनक हो गई है।
न ऊपर से बरसात न नीचे से खाद
उम्मीदों के खेत सूख रहे हैं और अन्नदाता का सब्र अब जवाब दे रहा है
सहकारी समितियों के बाहर लंबी-लंबी कतारें
अनियमित वितरण
कालाबाज़ारी की काली सच्चाई

किसान सुबह-सुबह घर से निकलता है
लेकिन शाम को खाली हाथ भीगी आंखें और टूटी उम्मीदें लेकर लौटता है
DM साहब ये सिर्फ़ शिकायत नहीं ये खेतों की मिट्टी की चीख है।

हम सियासी अड्डा की जानिब से आपसे गुज़ारिश नहीं
बल्कि एक तार्रुफ़-ए-फरियाद कर रहे हैं
जनपद की सभी सहकारी समितियों पर यूरिया खाद की तत्काल पारदर्शी और भरपूर व्यवस्था कराइए
क्योंकि अगर किसान टूट गया
तो सिर्फ़ उसकी फसल नहीं
पूरे मुल्क की रोटी और भरोसा मुरझा जाएगा
आपकी एक कार्रवाई किसानों के लिए राहत की बारिश बन सकती है
इंसाफ़ का इंतज़ार मत बढ़ाइए DM साहब भूख और उम्मीद दोनों देर से नहीं टिकतीं।

ग़म के साये में लौटी हक़ की आवाज़ By Zia Khan  Siyasi Addaअम्मी चली गईं मगर उनकी दी हुई हिम्मत अब भी मेरे साथ हैमैं आज भ...
07/08/2025

ग़म के साये में लौटी हक़ की आवाज़ By Zia Khan Siyasi Adda
अम्मी चली गईं मगर उनकी दी हुई हिम्मत अब भी मेरे साथ है

मैं आज भी अम्मी की उस आखिरी दुआ को अपने दिल से लगाए बैठा हूं
आंखें नम हैं सीना बोझिल है
लेकिन क़लम और आवाज़ अब भी जिंदा है क्योंकि यह आवाज़ अब सिर्फ मेरी नहीं आपके हक़ की आवाज़ है

मैं जिया खान
सियासी अड्डा की तरफ़ से फिर से लौट आया हूं उसी जज़्बे उसी मक़सद और उसी जिम्मेदारी के साथ
क्योंकि जब तक इस समाज में जुल्म ज़िंदा है
मेरे चुप रहने का कोई मतलब नहीं
मेरे ग़म ने मुझे तोड़ा जरूर है लेकिन मेरी सोच को और मजबूत कर दिया है
अब मैं और भी सच्चाई के करीब और भी आवाज़ बनकर सामने आऊंगा

अब हर खबर हर दर्द हर आवाज़ फिर से उठेगी सियासी अड्डा के ज़रिए
अब मैं सोशल मीडिया यूट्यूब फेसबुक ट्विटर हर प्लेटफॉर्म पर फिर से एक्टिव रहूंगा
क्योंकि खामोशी भी कभी-कभी जुल्म की हामी बन जाती है और मैं खामोश नहीं बैठ सकता
बस आप सब से एक गुज़ारिश है
दुआ करें कि अल्लाह मुझे सब्र दे हिम्मत दे और हक़ की राह पर क़ायम रखे
और जहां कहीं भी जुल्म हो वहां सियासी अड्डा की आवाज़ जरूर पहुंचे
क्या आप भी चाहते हैं कि हक़ की आवाज़ कभी खामोश न हो?
मेरे साथ खड़े होइए और नीचे कमेंट करके अपना साथ दर्ज कराइए
शुक्रिया

05/08/2025

انا لله وإنا اليه راجعون
आज मेरी जिंदगी का सबसे हसीन रिश्ता सबसे पाक मोहब्बत मेरी दुआओं का सहारा
मेरी अम्मी जान हमें छोड़कर अपने रब के पास चली गईं
मैं हज़ारों मील दूर सऊदी (दम्माम) में बैठा हूँ और यह सोचकर मेरा सीना छलनी हो रहा है कि जब उनकी मिट्टी दी जाएगी
मैं उनका चेहरा आख़िरी बार भी नहीं देख पाऊंगा
मैं उनके पास बैठकर फातिहा भी नहीं पढ़ पाऊंगा
मैं उनके पैरों को आख़िरी बार भी नहीं चूम पाऊंगा

मेरे दिल पर ऐसा पहाड़ टूटा है कि सांस लेना भी भारी लग रहा है
लेकिन अल्लाह का हुक्म कब टलता है?

मिट्टी आज नमाज़-ए-ज़ोहर के बाद हमारे आबाई क़ब्रिस्तान [kamhariya khurd में दी जाएगी।
आप सब से गुज़ारिश है सिर्फ शिरकत न करें
बल्कि मेरी अम्मी जान की मग़फ़िरत के लिए ऐसे हाथ उठाएं
जैसे आप अपनी अम्मी के लिए उठाते हैं
ताकि अल्लाह उनकी क़ब्र को जन्नत का बाग़ बनाए
उनके गुनाह माफ़ करे और उन्हें जन्नतुल फ़िरदौस में आला मुकाम अता करे।

04/08/2025
अस्सलामुअलैकुम / आदाबजब बात हो अपने हक़ की तो हर एक कदम इंकलाब होता हैमजलिस का हर सिपाही अपने ज़मीर का जवाब होता हैउत्तर...
04/08/2025

अस्सलामुअलैकुम / आदाब

जब बात हो अपने हक़ की तो हर एक कदम इंकलाब होता है
मजलिस का हर सिपाही अपने ज़मीर का जवाब होता है

उत्तर प्रदेश AIMIM जनाब सरवर खान साहब (जिला अध्यक्ष महराजगंज) की जानिब से
एक अहम और बेहतरीन पैग़ाम

ओवैसी एक उम्मीद के तहत
महराजगंज की मजलिस समीक्षा बैठक
तथा
आगामी जिला पंचायत चुनाव की तैयारी और रणनीति को लेकर
दिनांक: 07 अगस्त 2025
स्थान: मेंहदी मैरेज हॉल टेढ़वा कुटी (उद्योग चौराहा) फरेंदा रोड महराजगंज
समय: सुबह 11 बजे (बृहस्पतिवार)
आप सभी मजलिस के जज़्बाती ज़िम्मेदार और बाखबर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से गुज़ारिश है कि
इस तारीखी मीटिंग में वक़्त से पहुंचे और इसे कामयाब व असरदार बनाएं
वो वक़्त क़रीब है जब ज़ुबान नहीं जज़्बा बोलेगा
ओवैसी की आवाज़ में हर मजलूम का दिल डोलेगा

मज़लूमों का कारवां जब एकजुट होता है
तो कुर्सियाँ नहीं तख़्त तक हिल जाता हैं

जिस मिट्टी ने हमको हक़ दिया है
अब उस मिट्टी के हक़ के लिए हम लड़ेंगें
सियासी अड्डा की जानिब से
यह कोई आम मीटिंग नहीं यह वह मजलिस है जहाँ आने वाली सियासत की बुनियाद रखी जाएगी
ये सिर्फ़ चुनाव की नहीं कौम की तहरीक की तैयारी है
शिरकत करें
ताकि आने वाली नस्लें कह सकें कि हमारे बाप-दादा बेदार थे
और ताकि आवाज़ बुलंद हो सके उस मजलूम की जो अब तक सिर्फ़ सुनता रहा है
अब की बार मजलिस तैयार
07 अगस्त तारीख़ नहीं तहरीक़ है
जश्न-ए-इत्तेहाद में आपका इंतज़ार रहेगा
सियासी अड्डा
ज़िया ख़ान की आवाज़ में
Awaz-e-Haq Awaz-e-Majlis

 ोदय सियासी अड्डा की पुकार  सिसवा मुंशी चौराहे की दर्दभरी सच्चाईसेवा मेंमाननीय जिलाधिकारी महोदयजनपद महराजगंज उत्तर प्रदे...
04/08/2025

ोदय

सियासी अड्डा की पुकार
सिसवा मुंशी चौराहे की दर्दभरी सच्चाई

सेवा में
माननीय जिलाधिकारी महोदय
जनपद महराजगंज उत्तर प्रदेश

विषय: सिसवा मुंशी चौराहे पर नाली निर्माण की सख्त ज़रूरत

जनता की आवाज़ दर्द से भरी हुई है
सिसवा मुंशी चौराहा जो कई गांवों को जोड़ने वाला एक ज़रूरी केंद्र है आज बदहाल है बरसात के मौसम में जब रास्तों पर पानी भर जाता है तो वहां का हर एक नागरिक चाहे वह दुकानदार हो छात्र हो या फिर कोई बीमार व्यक्ति की ज़िन्दगी एक संघर्ष बन जाती है

नाली के अभाव में गंदा पानी जमा हो रहा है
मच्छरों का आतंक बढ़ता जा रहा है
और उसके साथ बढ़ रही हैं बीमारियाँ असुविधा और नाराज़गी

यह चौराहा सिर्फ एक जगह नहीं है यह हज़ारों लोगों की रोज़मर्रा की उम्मीदों का रास्ता है
यहां की समस्याएं केवल जलभराव तक सीमित नहीं हैं ये स्थानीय निवासियों की सेहत सुरक्षा और गरिमा को भी प्रभावित कर रही हैं।

सियासी अड्डा की ओर से माननीय ज़िला धिकारी महोदय से विनम्र अपील है कि सिसवा मुंशी चौराहे पर अविलंब नाली निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके और एक स्वस्थ समाज की नींव रखी जा सके

जनता की तकलीफ अगर अफसर के दिल तक पहुंच जाए तो बदलाव की शुरुआत वहीं से होती है
हमें उम्मीद है कि आपकी संवेदनशीलता और सक्रियता से यह काम जल्द अंजाम तक पहुंचेगा

#सियासीअड्डा
#जनताकीआवाज़
#महराजगंजकीपुकार
#सिसवा_चौराहा_बचाओ
#नाली_निर्माण_ज़रूरी

Address

Dammam

Telephone

+917887087886

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Siyasi Adda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Siyasi Adda:

Share