Siyasi Adda

Siyasi Adda Yes

siyasi adda
देश में होने वाले हर मुद्दों पर बेबाकआवाज , पत्रकारिता के साथ राष्ट्रवाद समर्पित जीवन आप केआस पास घटित घटनाओं के जा का तसआप तक पहुंचना एवंगर आपके साथअन्याय हो रहा है तोआपकीआवाज बनना यही हमारी पत्रकारिता का मूल मंत्र हैऔर शायराना अंदाज में✍️🌎

फ़तेह विधानसभा चुनाव बिहार 2025
31/10/2025

फ़तेह विधानसभा चुनाव बिहार 2025

🎙️सियासी अड्डा से सियासी जवाब 🎙️जब सच्चाई ज़ुबां पर होती है तो झूठा सिस्टम कांपता हैदोस्तो हर बार चुनाव आते ही कुछ चेहरे...
30/10/2025

🎙️सियासी अड्डा से सियासी जवाब 🎙️
जब सच्चाई ज़ुबां पर होती है तो झूठा सिस्टम कांपता है
दोस्तो हर बार चुनाव आते ही कुछ चेहरे कुछ पार्टियाँ और कुछ मीडिया वाले एक ही राग अलापते हैंओवैसी बीजेपी की बी-टीम है
लेकिन ज़रा सोचिए जो शख़्स हर मंच से RSS और बीजेपी की जड़ें हिलाने वाली बात करता है जो मजलूमों के हक़ के लिए संसद में गूंज बनता है
क्या वो किसी की टीम हो सकता है?
नहीं जनाब वो सिर्फ और सिर्फ सच की टीम है
1️⃣ बीजेपी की बी टीम वाला झूठ
जो आदमी गोधरा से लेकर मणिपुर तक ज़ुल्म के खिलाफ बोलता है,
जो पार्लियामेंट में NRC, CAA और हिजाब मसले पर संविधान की किताब लेकर खड़ा होता है उसे बीजेपी की बी टीम कह देना दरअसल विपक्ष की कमज़ोरी का इज़हार है ओवैसी की ताक़त का नहीं
2️⃣ सिर्फ मुसलमानों की बात करते हैं वाला झूठ
अरे भई जो नेता दलितों पिछड़ों किसानों मज़दूरों और ग़रीब हिन्दू-मुस्लिम की आवाज़ बन जाए
जो रोहित वेमुला के लिए भी बोले बिलकिस बानो के लिए भी बोले वो फिर कैसे किसी एक मज़हब का रह सकता है? ओवैसी इंसाफ़ की बात करते हैं और इंसाफ़ किसी धर्म का मोहताज नहीं होता
3️⃣भड़काऊ नेता वाला झूठ
भड़काऊ वो होते हैं जो मकानों में दंगे भड़काते हैं सड़कों पर नफ़रत की दीवारें खड़ी करते हैं ओवैसी साहब तो वो हैं जिन्होंने लंदन से वकालत की डिग्री लेकर भी भारत के संविधान को अपना अस्ल हथियार बनाया वो कानून से लड़ते हैं लात से नहीं
4️⃣ झूठे वादे वाला झूठ
अगर झूठे होते तो हैदराबाद में अस्पताल कॉलेज स्कूल और गरीबों के लिए हाउसिंग प्रोजेक्ट्स नहीं बनते
उनके हर वादे की गवाही हकीकत देती है हेडलाइन नहीं
5️⃣ दूसरे प्रदेश में चुनाव लड़ने से फायदा बीजेपी को होता है वाला झूठ
अरे भाई ये भारत है लोकतंत्र का देश किसी की जागीर नहीं हर नागरिक को हक़ है जहाँ चाहे चुनाव लड़े और याद रखो ओवैसी साहब के दादा और बाप ने भी इस मुल्क की आज़ादी में क़ुर्बानी दी है कोई एहसान नहीं मांगा बस बराबरी का हिस्सा मांगा है
🌸 तो साथियों🌸
अब वक्त आ गया है झूठ और अफवाहों से निकलकर हकीकत और हक़ की सियासत समझने का ओवैसी साहब सिर्फ एक नेता नहीं एक सोच हैं एक इंक़लाब हैं एक उम्मीद हैं
वो कहते हैं
अगर तुम अपने हक़ के लिए नहीं बोलोगे तो कोई और तुम्हारे हक़ की तिजारत करेगा
तो मेरे भाइयो और दोस्तों अब वक्त है खामोशी तोड़ने का अब वक्त है अपने हक़ के साथ खड़े होने का क्योंकि जो अपनी सियासी पहचान खुद नहीं बनाता उसका इस्तेमाल कोई और करता है

सियासी अड्डा
9838833353

अमौर बोले  काम हुआ है वादा नहींपिछले 5 साल सिर्फ कुर्सी के लिए नहीं जनता की सेवा के लिए जिए गए हैंजहाँ कभी सड़कों पर धूल...
30/10/2025

अमौर बोले काम हुआ है वादा नहीं

पिछले 5 साल सिर्फ कुर्सी के लिए नहीं जनता की सेवा के लिए जिए गए हैं
जहाँ कभी सड़कों पर धूल उड़ती थी आज वहाँ पक्की सड़कें चमकती हैं
जहाँ बच्चे स्कूल जाने को तरसते थे आज वहाँ नई पीढ़ी कलम से अपना भविष्य लिख रही है
जहाँ इलाज दूर की बात थी आज अस्पतालों में उम्मीदें जिंदा हैं
जहाँ लोग मायूस थे वहाँ अब रोज़गार और विकास की रौशनी है
अमौर ने इन 5 सालों में सिर्फ कदम नहीं बढ़ाए
अमौर ने उड़ान भरी है!
ये रिपोर्ट कार्ड किसी कागज़ की कहानी नहीं
जनता के भरोसे और मेहनत की गवाही है
जनता ने साथ दिया हमने अमौर को बदल दिया!
अब वक्त है विकास की पतंग को और ऊँचा उड़ाने का! 🪁

30/10/2025

हम हमेशा हिम्मत करते है काम करने की वरना बगावत करने की ताकत कौन रखता हैं

29/10/2025

#ओवैसी_ही_एक_उम्मीद
महराजगंज, उत्तर प्रदेश

जनसंपर्क व सदस्यता अभियान
महेशपुर के हर कोने तक पहुंचेगी नई उम्मीद नई आवाज़
आपका साथ हमारा संकल्प बदलाव की ओर एक कदम

मिलकर बनाएं मजबूत मिशन 2026 और मिशन 2027
#महेशपुर िला_पंचायत_2026

सूचना-आह्वान! मदद करें🔹 नाम: सोनू मद्धेशिया🔹 पहनावा: लाल टीशर्ट🔹 पिता: स्व सुरेन्द्र मद्धेशिया🔹 माता: उर्मिला🔹 पता: आजाद...
29/10/2025

सूचना-आह्वान! मदद करें

🔹 नाम: सोनू मद्धेशिया
🔹 पहनावा: लाल टीशर्ट
🔹 पिता: स्व सुरेन्द्र मद्धेशिया
🔹 माता: उर्मिला
🔹 पता: आजाद नगर वार्ड नंबर 15 महराजगंज
🔹 विशेष जानकारी: बोलने में असमर्थ (गूंगा)
🔹 संपर्क नंबर: 7398797857 (सुशील जी)

💔 यह लड़का महराजगंज का रहने वाला है और अभी कहीं खो गया है।
हम सभी से अपील है कि अगर किसी ने इसे देखा हो तो तुरंत ऊपर दिए गए नंबर पर संपर्क करें।

आइए इस बच्चे को सुरक्षित घर पहुँचाने में मदद करें।
कृपया इस पोस्ट को जितना हो सके शेयर करें ताकि ज्यादा लोग इसे देख सकें।

#सुरक्षित_घर

29/10/2025

उत्तर प्रदेश के सीएम जनाब योगी साहब ने RJD पर वार करते हुए क्या क्या कहा है आईए सुनते हैं इस वीडियो को The Following

29/10/2025

तबाही | Ballia के गांव कट रहे| Ganga Expressway का क़हर और खतरे में | SIYASI ADDA

29/10/2025

बलिया : हैबतपुर,मालदेपुर,रामपुर,डरामपुर में उपजाऊ भूमि गंगा में कटकर समाहित होने की समस्या को देखते हुए एआइएमआइएम पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल गंगा कटान प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया
पत्रकारों से वार्ता करते हुए एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम खान ने कहा जिस तेजी के साथ कटान हो रहा है,बहुत जल्द वह अरबों रुपए के लागत से बने ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस को भी अपनी जद में ले लेगा,हमारे जनप्रतिनिधियों की उदासीनता है कि यह समस्या विकराल रूप लेती जा रही है,पिछली बार चुनाव में सबसे ऊपर हमने इस मुद्दे को रखा था अगर हमारी पार्टी जीती थी तो इस समस्या का समाधान अब तक हो गया होता,फिर भी हम रुकने वाले नहीं हैं बहुत जल्द इस विषय पर हम लोग मुख्यमंत्री जी से मिलकर वार्ता करेंगे
जिलाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि सपा,बसपा,भाजपा,कांग्रेस सभी केवल वोट की राजनीति करते हैं,जनता की समस्याओं से इनका कोई मतलब नहीं है,हमारे पूर्व प्रत्याशी शमीम जी विपक्ष की असली भूमिका निभा रहे हैं और हर समस्याओं का डटकर सामना कर रहे हैं,अगर जनता ने हमारी पार्टी को मौका दिया होता तो यह समस्या आज नहीं होती इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी मोहम्मद नसीम खान,जिला प्रमुख महासचिव महताब आलम,जिला सचिव फरीद अहमद मुराद व दीपक यादव,जिला संगठन मंत्री मुदस्सिर अंसारी,कोषाध्यक्ष अब्दुल्लाह अंसारी,छोटन राजभर,रामायण राजभर

दोस्तो ज़िन्दगी में कुछ लम्हे ऐसे होते हैं जो अल्फ़ाज़ में ढल जाते हैं और कुछ एहसास ऐसे जो सिर्फ़ शायरी में बयान होते है...
27/10/2025

दोस्तो ज़िन्दगी में कुछ लम्हे ऐसे होते हैं जो अल्फ़ाज़ में ढल जाते हैं और कुछ एहसास ऐसे जो सिर्फ़ शायरी में बयान होते हैं
अगर दिल में दर्द भी है तो यह पेज आपका है अगर मोहब्बत है तो यह अड्डा आपका है यहाँ हर लफ़्ज़ में जज़्बात हैं हर शेर में दिल की सच्चाई है यहाँ मोहब्बत तन्हाई और उम्मीद सब कुछ एक जगह मिलेगा
तो आईए Shayari Adda Zia Khan का हिस्सा बनिए
फॉलो करिए और अपने दिल की आवाज़ को इस सफ़र का हिस्सा बना दीजिए

Follow करो — और शायरी की इस दुनिया में ख़ुद को ढूंढो
👉 Shayari Adda – Zia Khan

https://www.facebook.com/share/17LEt3pSQH/

Address

Dammam

Telephone

+917887087886

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Siyasi Adda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Siyasi Adda:

Share