
28/07/2025
लखनऊ: गाजीपुर क्षेत्र में चोरों का आतंक, बाइक से खींच ले गए ठेला – सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना रात के अंधेरे में घटी, जब चोर एक युवक का ठेला बाइक से खींच कर ले गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है और अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
स्थानीय लोगों में पुलिस की लापरवाही को लेकर आक्रोश है। उनका कहना है कि गश्त के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं।
पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है और दावा किया है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
#गाजीपुर #चोरी