SORON news 24

SORON news 24 Soron news 24 एक हिंदी डिजिटल बेब मीडिया प्लेटफॉर्म हैं,न्यूज एवं विज्ञापन के लिए कॉल करें @9758779626

लखनऊ: गाजीपुर क्षेत्र में चोरों का आतंक, बाइक से खींच ले गए ठेला – सीसीटीवी में कैद हुई वारदातलखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत...
28/07/2025

लखनऊ: गाजीपुर क्षेत्र में चोरों का आतंक, बाइक से खींच ले गए ठेला – सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने पुलिस की रात्रि गश्त व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना रात के अंधेरे में घटी, जब चोर एक युवक का ठेला बाइक से खींच कर ले गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है और अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

स्थानीय लोगों में पुलिस की लापरवाही को लेकर आक्रोश है। उनका कहना है कि गश्त के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं।

पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है और दावा किया है कि जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
#गाजीपुर #चोरी

सेवाभारती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिरावली मंडल द्वारा डॉ पंकज वार्ष्णेय के दिशा निर्देशन में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस ...
28/07/2025

सेवाभारती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सिरावली मंडल द्वारा डॉ पंकज वार्ष्णेय के दिशा निर्देशन में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में वृक्ष रोपित किए गए!विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के विषय में बताते हुए डॉ पंकज वार्ष्णेय ने कहा कि यह दिन प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस हर वर्ष 28 जुलाई को मनाया जाता है। यह दिन हमें अपने प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की आवश्यकता की याद दिलाता है, जैसे कि पानी, हवा, मिट्टी और खनिज, जो सभी जीवन के लिए आवश्यक हैं।
यह दिन हमें प्रकृति के साथ अपने संबंधों पर विचार करने और एक स्थायी भविष्य की दिशा में कदम उठाने हेतु प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि आगामी रक्षाबंधन कार्यक्रम पर सभी स्वयंसेवक बंधु लगाए गए वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी देखभाल का भी प्रण लेंगें!सहभागिता करने वालों में डॉ पंकज वार्ष्णेय,राहुल सिंह गुरहार,पप्पू शाक्य,डॉ अर्जुन,मोनू श्रीवास्तव,बुद्धपाल,अतुल पुनधीर,बंटी कुमार,यतींद्र राजपूत,लक्ष्मी प्रजापति,रुकम पाल,प्रशांत कुमार,पवन प्रजापति,सुरेंद्र प्रधान आदि क्षेत्रीय कार्यकर्ता रहे।।

कासगंज जनपद की बड़ी खबर: लहरा गंगा घाट पर कांवड़ यात्रियों और पीएसी जवान में कहासुनी, मारपीट का आरोपकासगंज: तीर्थ नगरी स...
28/07/2025

कासगंज जनपद की बड़ी खबर: लहरा गंगा घाट पर कांवड़ यात्रियों और पीएसी जवान में कहासुनी, मारपीट का आरोप

कासगंज: तीर्थ नगरी सोरों के लहरा गंगा घाट पर सोमवार को कांवड़ यात्रियों और पीएसी के जवान के बीच नहाने को लेकर कहासुनी हो गई। कांवड़ यात्रियों ने पीएसी जवानों पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। विवाद के चलते दर्जनों कांवड़ यात्री लहरा घाट पर धरने पर बैठ गए।

एटा जिले के थाना मारहरा क्षेत्र से आए कांवड़ यात्री हर वर्ष विशेष कांवड़ लेकर आते हैं। पिछले वर्ष इन्होंने 151 फीट लंबी कांवड़ चढ़ाई थी और इस बार 251 फीट लंबी कांवड़ भोलेनाथ को अर्पित करने जा रहे हैं। विवाद के चलते यात्रियों में आक्रोश है और उन्होंने पीएसी जवानों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

मौके पर कासगंज सदर एसडीएम संजीव कुमार,पुलिस क्षेत्राधिकारी आंचल चौहान ने धरना दे रहे कांवड़ियों से वार्ता कर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया। साथ ही पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी घाट पर पहुंचकर कांवड़ यात्रियों को समझाते नजर आए।

वहीं पीएसी के जवानों ने भी कावड़ यात्रियों पर अभद्रता एवं हाथापाई करने का आरोप लगाया है जवानों का कहना है कि गंगा में स्नान के दौरान बैरिकेडिंग पर लगी राशियों को कावड़ यात्रियों द्वारा तोड़ दिया गया गहरे पानी में जाने की मना करने पर कावड़ यात्री आग बबूला हो गए और जवानों से अभद्रता करने लगे।

कासगंज सोरों के व्यापार मंडल के पदाधिकारी एवं कासगंज सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारी भी लहरा गंगा घाट पर पहुंचे सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश सर्राफ ने कहा कावड़ यात्रियों के साथ हुई अभद्रता दुख का विषय है हम शासन प्रशासन से मांग करते हैं आपसी समझौते के साथ मामले को सुलझाया जाए ।। आपसी विवाद न बने क्योंकि पीएसी जवान भी हमारी सुरक्षा में तैनात है।।

प्रशासन ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।

#सोरों_शूकर_क्षेत्र #कांवड़_यात्रा2025 #लहरा_घाट #कासगंज_खबर_2025_28जुलाई_सोमवार_ताजा_खबर_आज_की_ताज़ा_खबर_हिंदी_में_UP_न्यूज़_आज_की_खबर_यूपी_

सोरों में आस्था का जनसैलाब: 15 लाख से अधिक कावड़ यात्रियों की भीड़ से जाम, 'हर हर महादेव' के नारों से गूंजा तीर्थ क्षेत्...
28/07/2025

सोरों में आस्था का जनसैलाब: 15 लाख से अधिक कावड़ यात्रियों की भीड़ से जाम, 'हर हर महादेव' के नारों से गूंजा तीर्थ क्षेत्र

तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र में रविवार रात्रि को आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। सावन के पावन महीने में कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। अनुमान है कि 15 लाख से ज्यादा कावड़ यात्री तीर्थ क्षेत्र में पहुंचे, जिससे क्षेत्र के कई साल पुराने रिकॉर्ड टूट गए।

श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ के कारण मुख्य मार्गों पर भारी जाम की स्थिति बन गई। 'हर हर महादेव' के गगनभेदी नारों से पूरा सोरों इलाका भक्तिमय हो गया।

जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किया गया था, जिसने देर सुबह तक जाम खुलवाने के प्रयास जारी रखे। तीर्थ क्षेत्र में इस दौरान पूरी रात रौनक बनी रही और श्रद्धालु गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना होते रहे।

ादेव

आस्था का मेला तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र में  रविवार रात्रि में कावड़ यात्रियों का जन सैलाब देखने को मिला कावड़ यात्र...
28/07/2025

आस्था का मेला तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र में रविवार रात्रि में कावड़ यात्रियों का जन सैलाब देखने को मिला कावड़ यात्रियों के कारण रोड चक्का जाम हो गया कावड़ यात्रियों की आवक के कई साल के रिकॉर्ड टूटे स्थानीय लोगों के अनुसार 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने भरी कावड़ तीर्थ नगरी में हर हर महादेव के गूंजे नारे.

तीर्थ नगरी सोरों में कावड़ यात्रियों पर पालिकाध्यक्ष ने की पुष्प वर्षाकासगंज: तीर्थ नगरी सोरों शूकरक्षेत्र में रविवार को...
27/07/2025

तीर्थ नगरी सोरों में कावड़ यात्रियों पर पालिकाध्यक्ष ने की पुष्प वर्षा

कासगंज: तीर्थ नगरी सोरों शूकरक्षेत्र में रविवार को लाखों की संख्या में कावड़ यात्रियों का सैलाब उमड़ा। तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र के लहरा गंगा घाट से जल भरकर कांवड़िए अपने-अपने गंतव्यों की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। इस अवसर पर सोरों के वराह घाट एवं सोमेश्वर घाट पर नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे ने कावड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया।

पालिकाध्यक्ष ने कावड़ यात्रियों से बातचीत कर नगर में की गई व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने यात्रियों को हर संभव सुविधा देने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि नगर पालिका प्रशासन श्रद्धालुओं की सेवा में पूर्ण रूप से समर्पित है। श्रद्धालुओं ने भी नगर में की गई व्यवस्थाओं की सराहना की।

लखनऊ-मनसा देवी हादसे पर सीएम योगी दुख जताया, मुख्यमंत्री योगी ने मुआवजे का एलान कियामृतकों के परिजनों को 2-2 लाख आर्थिक ...
27/07/2025

लखनऊ-मनसा देवी हादसे पर सीएम योगी दुख जताया, मुख्यमंत्री योगी ने मुआवजे का एलान किया

मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख आर्थिक मदद, श्रद्धालुओं के निधन का समाचार पीड़ादायक

मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं, मृतकों के शव उनके परिजनों तक पहुंचाएं

स्नान के दौरान गंगा में डूब रहा युवक, पुलिस व पीएसी जवानों ने  बचाई जानलहरा गंगा घाट पर रविवार को हुआ हादसा, बदायूं का य...
27/07/2025

स्नान के दौरान गंगा में डूब रहा युवक, पुलिस व पीएसी जवानों ने बचाई जान

लहरा गंगा घाट पर रविवार को हुआ हादसा, बदायूं का युवक बाल-बाल बचा

कासगंज थाना सोरों क्षेत्र अंतर्गत लहरा गंगा घाट पर रविवार को स्नान के दौरान एक युवक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। घाट पर तैनात पुलिस व पीएसी जवानों की सतर्कता से समय रहते युवक की जान बचाई जा सकी।

जानकारी के अनुसार, सुखपाल सिंह (उम्र 24 वर्ष) पुत्र उमेश सिंह, निवासी ग्राम सुरीली, थाना उसेड़, तहसील दातागंज, जनपद बदायूं अपने जीजा के घर सोरों लहरा आया था। वह गंगा स्नान के लिए घाट पर गया था, जहां स्नान करते समय गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूबने लगा।

गंगा घाट पर तैनात पुलिस एवं पीएसी के जवानों ने स्टीमर की मदद से तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और युवक को गंगा से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। समय रहते की गई इस कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों व परिजनों ने जवानों की तत्परता की सराहना की।

कासगंज में RO/ARO परीक्षा शांतिपूर्ण व नकलविहीन ढंग से सम्पन्नडीएम मेधा रूपम के निर्देशन में 13 परीक्षा केंद्रों पर रही ...
27/07/2025

कासगंज में RO/ARO परीक्षा शांतिपूर्ण व नकलविहीन ढंग से सम्पन्न
डीएम मेधा रूपम के निर्देशन में 13 परीक्षा केंद्रों पर रही कड़ी निगरानी

कासगंज, 27 जुलाई 2025 (सूचना विभाग)।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा-2023 आज रविवार को जनपद कासगंज के 13 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण, नकलविहीन व सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। परीक्षा के सफल आयोजन में जिला मजिस्ट्रेट मेधा रूपम के कुशल मार्गदर्शन की अहम भूमिका रही।

परीक्षा की सुचिता बनाए रखने हेतु प्रशासन द्वारा 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 13 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। डीएम स्वयं परीक्षा केंद्रों का दौरा करते हुए व्यवस्थाओं का निरीक्षण करती रहीं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की सहायता से परीक्षा की निगरानी की गई और परीक्षा प्रक्रिया पर सतत निगाह रखी गई।

परीक्षा प्रातः 09:30 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक आयोजित की गई। जनपद में कुल 5453 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 1987 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 3466 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर संपूर्ण परीक्षा प्रक्रिया शांति पूर्ण, सुव्यवस्थित व निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराई गई।

अमेरिका में टला बड़ा विमान हादसा: टेकऑफ के वक्त बोइंग प्लेन के इंजन में आई खराबी, लैंडिंग गियर में लगी आगअमेरिका। एक बड़...
27/07/2025

अमेरिका में टला बड़ा विमान हादसा: टेकऑफ के वक्त बोइंग प्लेन के इंजन में आई खराबी, लैंडिंग गियर में लगी आग

अमेरिका। एक बड़े विमान हादसे को अमेरिका में समय रहते टाल दिया गया। अमेरिकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट टेकऑफ के दौरान अचानक तकनीकी खराबी का शिकार हो गई। बोइंग विमान के इंजन ने अचानक काम करना बंद कर दिया और लैंडिंग गियर में आग लग गई।

इस फ्लाइट में कुल 179 यात्री सवार थे, जिनकी जान पर उस वक्त बन आई जब रनवे पर विमान से धुआं निकलता देखा गया। पायलट और क्रू की सतर्कता से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

फायर ब्रिगेड और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मौके पर तुरंत पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित हैं।
घटना के बाद एयरलाइंस ने तकनीकी जांच के आदेश दे दिए हैं।

हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर में बिजली के खंभे से उठा धुआं, भगदड़ में 6 की मौत, कई घायलहरिद्वार। धार्मिक नगरी हरिद्वार के प...
27/07/2025

हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर में बिजली के खंभे से उठा धुआं, भगदड़ में 6 की मौत, कई घायल

हरिद्वार। धार्मिक नगरी हरिद्वार के प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मंदिर परिसर में लगे एक बिजली के खंभे से अचानक चिंगारी उठने लगी और तेज स्पार्क हुआ। देखते ही देखते अफवाह फैल गई कि परिसर में करंट दौड़ गया है।

इस अफवाह के बाद श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई और वहां भगदड़ मच गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य श्रद्धालु घायल हो गए हैं। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित किया। अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और भगदड़ की असली वजह का पता लगाया जा रहा है।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनज़र मंदिर प्रशासन और बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है।
#हरिद्वार #भगदड़ #मौत

Address

Soron

Telephone

+919758779626

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SORON news 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share