prajapati_amit264855

prajapati_amit264855 making a Short Video creator �Pls Support Me Guy's love You All ❤❤
(6)

26/02/2024

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का एक अनोखा कार्य जिसे देख आप भी करेंगे इनकी तारीफ 🙏🏼❣️

29/01/2024

चाचा का गाना सुनिए ऐसी भक्ति गीत शायद ही आपने सुना होगा

29/12/2023

दिल को छू लेने वाली एक मार्मिक कहानी जरुर सुनिएगा 🙏🏼

19/12/2023

इसलिए हर पिता की बिटिया पापा की परी होती है 🙏🏼🙏🏼❣️

13/12/2023

इन बच्चों की अदाकारी देखकर आखों में आंसू आ गए😭😔😭😭

आखिर क्यों कैटरीना ने छोड़ा सलमान और रणवीर कपूर का साथकटरीना सलमान से बेपनाह मोहब्बत करती थी। यहाँ तक की उसके घर में रहन...
07/12/2023

आखिर क्यों कैटरीना ने छोड़ा सलमान और रणवीर कपूर का साथ
कटरीना सलमान से बेपनाह मोहब्बत करती थी। यहाँ तक की उसके घर में रहने भी लगी थी। लेकिन सबकुछ ठीकठाक रहने के बावजूद भी एक बात पे दोनों में नहीं बनती थी।

आखिरकार वो दोनों अलग हो ही गए।

फिर कटरीना की जिंदगी में रणबीर कपूर आया। दोनों का समुद्री तट पर वाला फोटो भी खूब वायरल हुआ, घर आना-जाना भी शुरू हुआ दोनों तरफ से रजामंदी भी हो गई लेकिन इनदोनों में भी एक बात लेकर नहीं बनी।

आखिरकार ये दोनों भी अलग हो गए।

फिर विक्की कौशल की एंट्री हुई कटरीना की जिंदगी में।
दो साल दोनों की गूलू गूलू चली। बात अब शादी तक आ पहुँची है।
लेकिन इस बार कटरीना ने उस बात के लिए विक्की को पहले ही मना लिया जिस बात के लिए वो अपने दोनों पूर्वप्रेमियों से अलग हो गई थी।

अब आपलोगों के मन में खटक रहा होगा कि आखिर वो बात क्या थी, जिसके कारण कटरीना को अपना प्यार कुर्बान करना पड़ा?
जबकि विक्की से खुशी खुशी ब्याह रचा रही है। तो सुनो!

कटरीना अपने प्रेमियों से एक ही बात बुलवाती थी कि बोलो
"24 में आऐंगे तो मोदी ही"

सलमान और रणबीर बोलने से इंकार कर दिया जबकि विक्की तैयार हो गया "आऐंगे तो मोदी ही" बोलने के लिए।

परिणाम आपके सामने है।❤️

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼 एक बार जरूर पढ़ेनीचे दिख रही फोटो में कुछ खास दिख रहा है ? नही दिख रहा तो आइए बताता हूं !इनकी दुकान पे कुरकुरे ...
06/12/2023

🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼 एक बार जरूर पढ़े
नीचे दिख रही फोटो में कुछ खास दिख रहा है ? नही दिख रहा तो आइए बताता हूं !

इनकी दुकान पे कुरकुरे चिप्स बिसलेरी तो MRP रेट पे हैं लेकिन यहां पर दिख रहा समोसा मात्र 3 ,रुपए ब्रेड पकोड़ा 5 रुपए, और पकौड़ी 10 रुपए की 50 ग्राम
और समोसा के साथ टमाटर हरिमिर्च और धनिया की चटनी भी देते हैं
लेकिन विडंबना ये हैं की दिखावे के जमाने में हम यहां रुक कर कभी इसे खान नही चाहेंगे
मॉडर्न लोग बोलने ये एनहाइजीनिक है, खाने से तबियत खराब हो जायेगी
लेकिन वास्तविकता ये है की ये समोसा एन हाइजीकिन नही बल्कि हमारी सोच एनहाइजिकन हो गई है
कभी मौका मिले तो देखिए ऐसी दुकानें में 99% चांस है की आप को समोसा टेस्टी ही मिलेगा

ऐसे ही क्रिकेट की जानकारी के लिए मुझे Follow kare 🙏🏼भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए वनडे टीम के कप्तान केएल ...
02/12/2023

ऐसे ही क्रिकेट की जानकारी के लिए मुझे Follow kare 🙏🏼
भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए वनडे टीम के कप्तान केएल राहुल को तो टी20आई के कप्तान सूर्यकुमार यादव को चुना गया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी20आई और वनडे से आराम दिया गया है जबकि टेस्ट सिरीज के लिए दोनो उपलब्ध हैं। वनडे में संजू सैमसन और चहल की वापसी हुई है। सूर्यकुमार यादव को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है।रिंकू सिंह को वनडे टीम में भी चुना गया है।टेस्ट टीम से पुजारा एक बार पुनः बाहर हैं वहीं आंजिक्य रहाणे का भी चयन नही हुआ है। ऋतुराज गायकवाङ को टेस्ट टीम में मौका दिया गया है।

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 10 दिसंबर को तीन मैचों की टी20आई सिरीज के पहले मैच के साथ इस दौरे की शुरूआत करेगी। टी20आई के बाद तीन वनडे मैचों की सिरीज खेली जाएगी जिसके बाद दो टेस्ट मैचों की सिरीज भी खेली जानी हैं।

वनडे टीम:- केएल राहुल(कप्तान), संजू सैमसन,साईं सुदर्शन,श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाङ,तिलक वर्मा,रजत पाटीदार,रिंकू सिंह,अक्षर पटेल,कुलदीप यादव,यजुवेन्द्र चहल,मुकेश कुमार,वाशिंग्टन सुन्दर,आवेश खान,अर्शदीप सिंह,दीपक चहर।

टी20आई टीम:- सूर्यकुमार यादव(कप्तान),ऋतुराज गायकवाङ,यशस्वी जायसवाल,शुभमन गिल,तिलक वर्मा,रिंकू सिंह,श्रेयस अय्यर,ईशान किशन,जितेश शर्मा,रवीन्द्र जडेजा,वाशिंग्टन सुन्दर,रवि विश्नोई,कुलदीप यादव,अर्शदीप सिंह,मोहम्मद सिराज,मुकेश कुमार,दीपक चहर।

टेस्ट टीम:- रोहित शर्मा( कप्तान),विराट कोहली,शुभमन गिल,यशस्वी जायसवाल,श्रेयस अय्यर,ऋतुराज गायकवाङ,ईशान किशन,केएल राहुल,रवीन्द्र जडेजा,मोहम्मद शामी,जसप्रीत बुमराह,रविचन्द्रन अश्विन,मोहम्मद सिराज,मुकेश कुमार,शार्दुल ठाकुर,प्रसिद्ध कृष्णा।

आईए आपको थोड़ा विस्तार से समझते है🙏🏼    क्रिकेट विश्वकप में किसको क्या मिला !!BCCI को 6558.80 करोड़ रूपये ।  #रोहित  # क...
01/12/2023

आईए आपको थोड़ा विस्तार से समझते है🙏🏼

क्रिकेट विश्वकप में किसको क्या मिला !!

BCCI को 6558.80 करोड़ रूपये ।

#रोहित # कोहली, #जडेजा और #बुमराह को 7 -7 करोड़ और प्रति मैच 6 - 6 लाख रूपये अलग से।

शेष खिलाड़ी को 5 - 5 करोड़ और प्रति मैच 5 - 5 लाख रुपए अलग से।

जितने वाली टीम को 33 करोड़ रूपये।

हारने वाली टीम तो 16.5 करोड़ रूपये।

ICC को 19676.4 करोड़ रूपये।

क्रिकेट की दीवानगी से भरे हमारे जैसे अंधभक्तों को क्या मिला ?

पैसा, समय की बर्बादी, हारने का दुख और अवसाद।

हवाई कंपनियों, ट्रेन, बस, होटल, टैक्सी, जर्सी, स्टिकर, झंडे बेचने वालों को और सट्टे बाजों को कितनी कमाई हुई उसकी जानकारी नहीं है।

इसलिए अब क्रिकेट पर पीएचडी करना छोड़ कर दाल रोटी कमाने में जुटिए।
🙏🇮🇳🙏🏻🇮🇳🙏

My real smile comes out when i am with you ♥  Baby B. Solaiman Nafsybauty Analyn Elorde Purisima Angel blog Diamond Girl...
20/09/2023

My real smile comes out when i am with you ♥ Baby B. Solaiman Nafsybauty Analyn Elorde Purisima Angel blog Diamond Girl Designs Mum Jassy Analyn Pulga blogs Batangenia Gala

06/08/2023

हमारा देश बदल रहा है

Address

Hoshangabad

Telephone

+17082919604

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when prajapati_amit264855 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to prajapati_amit264855:

Share