Newstimes7

Newstimes7 सच और सटीक खबर सबसे पहले आप तक

08/05/2025

गैंगस्टर को पकड़ने गई पुलिस टीम के साथ मारपीट, क्योंकि इनके "इलाके" में कोई नहीं घुस सकता ।
पीलीभीत (UP) पुलिस गैंगस्टर मो० अनीस को पकड़ने उसके गांव पहुंची, तो गांव वालों ने पुलिस को दौड़ा दिया

08/04/2025

शिबू सोरेन के निधन पर रंजीत कुमार ने जताया शोक, कहा- आदिवासियों के हक के सच्चे योद्धा थे बक्सर - झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के संस्थापक शिबू सोरेन के निधन पर आम आदमी पार्टी बक्सर के जिला महासचिव रंजीत कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन जी का जीवन आदिवासियों के अधिकारों और सम्मान की लड़ाई को समर्पित रहा।...

पटना - झारखंड मे आदिवासियों के हक की लड़ाई लड़कर उनके कल्याण में सहभागिता दिखाने वाले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झाम...
08/04/2025

पटना - झारखंड मे आदिवासियों के हक की लड़ाई लड़कर उनके कल्याण में सहभागिता दिखाने वाले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झामुओ के संस्थापक श्री शिबू सोरेन जी के निधन पर बिहार प्रदेश आम आदमी पार्टी के युवा महासचिव शुभम उपाध्याय ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए बताया कि भारतीय राजनीति मे एक अभूतपूर्ण छती श्री शिबू सोरेन जी के जाने से हुई है जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती, भारतीय राजनीति के पथ प्रदर्शक के रूप में श्री शिबू सोरेन जी जाने जाते थे, जिन्होंने अपने जीवन काल में आदिवासियों, पिछड़ों के हक की लड़ाई लड़ी, जिनका जीवन संघर्षों से भरा रहा अपने जीवन काल में राजनीति करते हुए जिन्होंने जितने संघर्ष झारखंड राज्य के अलग होने पर लड़ा ,उनके संघर्षों की गाथा पूरा देश गाता है, जहां एक और झारखंड राज्य के स्थापना के बाद खुद को अस्तित्व में लाने की लड़ाई और राजनीतिक संघर्ष आदिवासियों के हक की लड़ाई उनका उद्देश्य बन चुका था।...

पटना – झारखंड मे आदिवासियों के हक की लड़ाई लड़कर उनके कल्याण में सहभागिता दिखाने वाले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्र.....

08/04/2025

प्रयागराज वाले दरोगा जी का अगला कदम क्या होगा।

08/04/2025

🔴 "हिंदू देवी-देवता फर्जी हैं…

पढ़नी है तो, केवल उर्दू पढ़ो…"

ये शब्द किसी मौलवी के नहीं , बल्कि यूपी के बिजनौर ज़िले के सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल मोहम्मद सलाुद्दीन के हैं —

जो हिंदू बच्चों को जबरन उर्दू पढ़ाने और इस्लाम की ओर 'ग्रूम' करने की घिनौनी साज़िश रच रहा था।
जो बच्चा उर्दू पढ़ने से मना करता—
उसे सज़ा के रूप में मुस्लिम छात्रों से पिटवाया जाता…
Hello गिरफ्तारी कब होगी..?

08/04/2025

कानपुर के बर्रा-8 में स्कूल जाते समय पानी से भरे गड्ढे में गिरकर एक लड़की घायल हो गई थी। इससे नाराज़ लड़की के पिता ने पानी में चटाई और तकिया रख प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में भारत माता की जय के नारे लगाए। कहा, सभी से कह चुके, लेकिन महीनों से सड़क नहीं बनी।

08/04/2025

बिहार के कटिहार सदर अस्पताल इलाज के लिए पहुंची महिला मरीज़ को चिकित्सक ने चुप रहो, नहीं तो मुँह पर जूता खोलकर मारेंगे, काफी तेजी से वीडियो हो रहा वायरल,,, जिम्मेदार चुप हैं, नेताजी भी मौन हैं,"

08/04/2025

रुड़की में होटल से पकड़ी गई सभी कॉल गर्ल 20 से 25 वर्ष की आयू की बताई गई है और अधिकतर अपने शौक पूरा करने को यह धंधा करती थी। कोई भी लड़की मज़बूरी में यह काम नही कर रही थी।
नये समाज की अनोखी तस्वीर है ये…

08/03/2025

उत्तर प्रदेश
एक स्वस्थ आदमी की जिंदगी की कीमत- 5 लाख रुपये
ahindra Bolero में पैसेंजर की तय संख्या - 7
सवार थे- 15 लोग
नहर में गिर कर मरे- 11 लोग
सरकार का काम, सभी मरने वाले के लिए 5-5 लाख!

08/03/2025

यह विडियो उत्तर प्रदेश का है
जहाँ एक ओर मां बाप के भी कुछ सपने है, समाज है, अरमान है और सम्मान है
वही युवा अपने मन की ही करते है जिसके कारण मां बाप आहत होते है इस वीडियो में पिता ने सही किया या गलत ये आप लोग बताएं।

Address

Buxar, NY
802101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Newstimes7 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Newstimes7:

Share