Himachal Update

Himachal Update Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Himachal Update, Digital creator, Charlotte, NC.

𝚈𝙾𝚄𝚃𝚄𝙱𝙴 𝙻𝙸𝙽𝙺
https://www.youtube.com/
🎀 हमारा लक्ष्य आप तक सही और सटीक जानकारी पहुंचाना 🎀
ᴄᴏɴᴛ.ᴜꜱ:
ʟɪᴠᴇ ᴇᴠᴇɴᴛꜱ ᴛᴇʟᴇᴄᴀꜱᴛ ᴛᴠ/ꜱᴏᴄɪᴀʟ ɴᴇᴛᴡᴏʀᴋ ᴍᴜꜱɪᴄ ᴠɪᴅᴇᴏ, ᴘʀᴏᴍᴏᴛɪᴏɴ, ᴠɪᴅᴇᴏ ꜱʜᴏᴏᴛꜱ, ꜱᴏɴɢ ʀᴇᴄᴏʀᴅɪɴɢ, ᴠɪᴅᴇᴏ ᴇᴅɪᴛɪɴɢ ᴇᴛᴄ.9805042695

08/14/2025

पूर्व विधायक मुल्ख राज प्रेमी की प्रेस कांफ्रेंस , लाइव विद हिमाचल अपडेट

08/13/2025

गूगा मंदिर सालोह में मंदिर में आती हुई फेरी देखे लाईव।

16 अगस्त से शुरू होगें महाकाल में शनिवार मेले : एसडीएम संकल्प गौतम बैजनाथ से ब्यूरो चीफ गौरव सूद की रिपोर्ट : जिला कांगड...
08/13/2025

16 अगस्त से शुरू होगें महाकाल में शनिवार मेले : एसडीएम संकल्प गौतम
बैजनाथ से ब्यूरो चीफ गौरव सूद की रिपोर्ट :
जिला कांगड़ा में बहुत से प्रसिद्ध मंदिर हैं। यहां पर बैजनाथ में भगवान शिव का प्राचीन मंदिर है। इसी के समीप यहीं से सिर्फ 5 किलोमीटर दूर एक और शिव मंदिर है, जिसका नाम है महाकाल मंदिर। इस मंदिर को लेकर कई कहानियां प्रचलित हैं। इस जगह पर मेलों का आयोजन भी होता है। आज हम आपको इसी मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं। माना जाता है कि यहां पर जो शिवलिंग है, वह भगवान शिव के तेज से प्रकट हुआ था। खास बात यह है कि यहां शिवलिंग पर चढ़ने वाला पानी या दूध कहीं भी बाहर निकलता नजर नहीं आता। कहा जाता है कि कई लोग यह जानने की कोशिश कर चुके हैं मगर किसी को पता नहीं चला। यह रहस्य आज तक बरकरार है। जैसा कि हिमाचल के बहुत से मंदिरों को लेकर मान्यता है, इस मंदिर को लेकर भी यह कहा जाता है कि पांडवों ने इसका निर्माण करवाया था। कहते हैं कि मंदिर बनवाने के बाद पांडवों ने माता कुंती के साथ यहां पर महाकाल की आराधना की थी। इस मंदिर को लेकर एक और खास बात यह है कि इसे अघोरी साधकों और तंत्र विद्या का केंद्र माना जाता है। यहां पर शिव के साथ अपरोक्ष रूप से महाकाली का वास भी बताया जाता है। पहले ऐसी मान्यता थी कि अगर यहां कोई शव जलने न आए तो घास का पुतला जलाया जाता था। मान्यता यह भी है कि सप्तऋषि जब इस क्षेत्र के प्रवास पर थे, तब सात कुंडों की स्थापना की गई थी। इनमें से चार कुंड- ब्रह्म कुंड, विष्णु कुंड, शिव कुंड और सती कुंड आज भी मंदिर में मौजूद हैं। तीन कुंड- लक्ष्मी कुंड, कुंती कुंड और सूर्य कुंड मंदिर परिसर के बाहर हैं। बताया जाता है कि ब्रह्म कुंड का पानी पीने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। शिव कुंड के पानी से महाकाल का अभिषेक किया जाता है और इस पानी को नहाने में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। सती कुंड के पानी को इस्तेमाल नहीं कहा जाता। कहा जाता है कि यहां पर किसी दौर में 3 रानियां सती हुई थीं।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में साल 1905 में भीषण भूकंप आया था जिसमें भारी तबाही मचाई थी। उस भूकंप में इस मंदिर का एक बड़ा हिस्सा ढह गया था। उस हिस्से को दोबारा बनाया गया है। खास बात यह है कि यहां पर दुर्गा मंदिर की स्थापना मंडी के राजा ने करीब साढ़े चार सौ साल पहले की थी। मगर राजा के इकलौते बेटे का निधन हो गया था तो उसने मूर्ति की स्थापना करने से इनकार कर दिया। कहा जाता है कि इसके बाद जो भी मूर्ति की स्थापना करना चाहता, उसके या उसके परिजनों के साथ कोई हादसा हो जाता। ऐसे में कई सालों बाद साल 1982 में स्वामी रामानंद ने यहां पर दुर्गा प्रतिमा स्थापित की थी। वैसे इस जगह पर एक शनि मंदिर भी है।

बैजनाथ भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा बैजनाथ से गौरव सूद की रिपोर्ट भाजपा हाईकमान के आह्वान पर पूरे प्रदेश भर में तिरंगा ...
08/12/2025

बैजनाथ भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा
बैजनाथ से गौरव सूद की रिपोर्ट
भाजपा हाईकमान के आह्वान पर पूरे प्रदेश भर में तिरंगा यात्राओं का आयोजन हो रहा है । इस यात्रा का थीम तिरंगे की शान को लेकर भाजपा एक बार फिर एकजुटता से सड़कों पर उतर रही है । मंगलवार को भाजपा के क़द्दावर नेता व पूर्व विधायक मुल्ख राज प्रेमी अपने कार्यकर्ताओं के साथ विस के उपरी व निचली इलाक़े की जनता के साथ एक बार फिर जुड़ रहे हैं। आने वाले समय में निश्चित तोर पर इसका लाभ भाजपा को होगा। इस यात्रा में रोचक तथ्य यह भी है कि भाजपा के तीनों मोर्चों युवा , महिला व मंडल के पदाधिकारी अपनी पार्टी को मजबूती देने के लिए पूर्व विधायक के साथ खड़े हैं।

08/11/2025

कांगड़ा में पंचायत प्रधान के भाई की हत्या
धारदार हथियार से सिर धड़ से अलग किया, पुलिस ने वारदात के बाद घर किया सील , आरोपी फरार
धर्मशाला से ब्यूरो रिपोर्ट : जिला कांगड़ा में सोमवार को पंचायत प्रधान के भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। घटना शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के घरोह गांव में सोमवार दोपहर करीब 3 बजे की है। हमलावर मृतक के घर में घुसे और उस पर हमला कर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। हमलावर वारदात के बाद फरार हो गया। इस संदर्भ में जिला कांगड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है व आरोपी की धरपकड़ जारी है । इस वारदात के बाद जिला कांगड़ा में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है व शांत प्रदेश में एक बार फिर हालात बेकाबू हो गए हैं।

बैजनाथ से ओमनी डिगी  की रिपोर्ट : बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के लोअर मंडल बैजनाथ द्वारा पूर्व विधायक मुल्ख राज प्रेमी के ने...
08/11/2025

बैजनाथ से ओमनी डिगी की रिपोर्ट :
बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के लोअर मंडल बैजनाथ द्वारा पूर्व विधायक मुल्ख राज प्रेमी के नेतृत्व में "हर घर तिरंगा" अभियान के अंतर्गत मंडल मोर्चा,पदाधिकारियों, युवाओं तथा पार्टी कार्यकर्ताओं एवं आम जनता के साथ तिरंगा यात्रा निकाली।
तिरंगायात्रा 🇮🇳
Amit ShahJ.P.NaddaAnurag Singh ThakurSiddharthanShrikant SharmaJairam ThakurRajeev BindalBJP Himachal PradeshBjp Kangra Chamba LokSabha

Rakshabandhan Special Offer ... Flat 20% Discount ... Valid From Today Friday 8th to Tuesday 12th of this Month ...Come ...
08/08/2025

Rakshabandhan Special Offer ...
Flat 20% Discount ...
Valid From Today Friday 8th to Tuesday 12th of this Month ...
Come Fast and Grab the Offer ...
एन.एम. इंटरप्राइजेज उपरी मंजिल Hungary Point Paprola near PNB Bank

एनिमल हस्बेंडरी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फण्ड के तहत 14,413 करोड़ की 402 परियोजना स्वीकृत सासंद इंदु गोस्वमी के प्रश्न ...
08/08/2025

एनिमल हस्बेंडरी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फण्ड के तहत 14,413 करोड़ की 402 परियोजना स्वीकृत
सासंद इंदु गोस्वमी के प्रश्न पर केंद्रीय मंत्री एस पी बघेल ने दी जानकारी
बैजनाथ से गौरव सूद की रिपोर्ट : केन्द्रीय पशु पालन , मत्स्य और देरी राज्य मन्त्री प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल ने राज्य सभा सांसद इंदु बाला गोस्वामी को सदन में बताया की देश में पशु पालको को उनके उत्पादों के आकर्षक मूल्य सुनिश्चित करने ने एनिमल हस्बेंडरी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फण्ड गठित किया गया है तथा इस फण्ड के अन्तर्गत अब तक 14,413.88 करोड़ रूपये लागत की 402 परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं जिसमे 10,095.23 करोड़ ऋण राशि है। उन्होंने बताया की इस फण्ड के माध्यम से बिभाग द्वारा एकल उद्यमियों , निजी कम्पनियों , कृषक संगठनों , डेरी सहकारी समितियों को आठ साल तक तीन प्रतिशत ब्याज सब्सिडी प्रदान की जाती है। इस फण्ड के अन्तर्गत उद्यमी परियोजना लागत की 90 प्रतिशत पूंजी किसी भी बैंक या अन्य बितीय संस्थाओं से ऋण के रूप में प्राप्त कर सकते हैं तथा योजना के अन्तर्गत ऋण की ऊपरी सीमा तय नहीं की गई है।

हरिद्वार से पैदल यात्रा कर  काँबडियों ने महाकाल मंदिर में चढ़ाया गंगाजल  बैजनाथ से ओमनी डिगी की रिपोर्ट : बैजनाथ के महाक...
08/07/2025

हरिद्वार से पैदल यात्रा कर काँबडियों ने महाकाल मंदिर में चढ़ाया गंगाजल
बैजनाथ से ओमनी डिगी की रिपोर्ट : बैजनाथ के महाकाल मंदिर में वीरवार को काबंडियों द्वारा पवित्र गंगाजल लाकर जलाभिषेक किया गया। इस दौरान व्यापार मंडल व महाकाल के बाशिंदों द्वारा तीनों कांबडियों का भव्य स्वागत किया गया। महाकाल व्यापार मंडल के प्रधान राजीव धलारिया ने बताया कि काबंडियों ईलम कटोच निवासी महाकाल , कुलदीप कुमार निवासी हमीरपुर व भूपेन्द्र वावा निवासी हमीरपुर ने पहली बार पैदल यात्रा कर गंगाजल को महाकाल मंदिर में लाकर चढ़ाया है । उन्होंने बताया कि पहली बार हो रहा है कि काबंडियों द्वारा महाकाल मंदिर में जलाभिषेक करवाया गया है । इस दौरान राज कुमार , राजेश , राकेश , अरुण ठाकुर , सूजन , सुरिंद्र , पंकज , कर्म चंद , कृष्ण कुमार व अन्य कई लोग मौजूद रहे।

टांडा में उपचार के लिए मरीज़ों को बडी राहत A new facility for registration and getting OPD slip online from anywhere has...
08/06/2025

टांडा में उपचार के लिए मरीज़ों को बडी राहत
A new facility for registration and getting OPD slip online from anywhere has been started at Dr RPGMC Tanda for the benefit of the patients.
Initially this facility has been launched only for three departments of Dr RPGMC,Tanda (Skin,Medicine & Paediatrics) on pilot project basis & shall be subsequently extended to other departments of the college.This is for kind information & wide publicity,please.
Regards
Dr Milap Sharma
Principal
Dr RPGMC,Tanda

08/06/2025

चिट्टे के साथ धरा 29 वर्षीय युवक
बैजनाथ से ओमनी डिगी / साहिल चौधरी की रिपोर्ट : बैजनाथ पुलिस ने नशे के ख़िलाफ़ चलाए अभियान के तहत बीते मंगलवार को पपरोला के ठारू में एक युवक से चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी 29 वर्षीय रिंकू निवासी बैजनाथ से 5.90 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। बैजनाथ के डीएसपी अनिल शर्मा ने बताया कि इस मामले को लेकर आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए अभियान में जनसहभागिता ज़रूरी है व इलाक़े में नशे की रोकथाम के लिए कोई भी नज़दीकी पुलिस स्टेशन में सूचना दे सकता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा ।

भारती विद्यापीठ स्कूल बैजनाथ के दो छात्रों ने उत्तीर्ण की नीट (NEET) परीक्षाबैजनाथ से गौरव सूद की रिपोर्ट :  भारती विद्य...
08/06/2025

भारती विद्यापीठ स्कूल बैजनाथ के दो छात्रों ने उत्तीर्ण की नीट (NEET) परीक्षा
बैजनाथ से गौरव सूद की रिपोर्ट : भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ की छात्रा पलक सुपुत्री बीरबल निवासी उतराला ने नीट (NEET) की परीक्षा उत्तीर्ण करके डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज टांडा में प्रवेश प्राप्त किया है। अब वह डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज टांडा से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करेगी। पलक के पिता जोगिंद्र नगर कोर्ट में रीडर है और उनकी माता गृहणी है ।वहीं स्कूल के एक और छात्र सोहेल खान सुपुत्र रजीद खान निवासी लड़ भडोल ने भी नीट (NEET) की परीक्षा उत्तीर्ण करके डॉक्टर राधाकृष्णन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में प्रवेश प्राप्त किया है। सोहेल के पिता गवर्नमेंट स्कूल में कंप्यूटर अध्यापक हैं और माता गृहणी है। स्कूल के निदेशक नवनीत डोगरा जी ने इन दोनों छात्रों की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर उनके परिजनों व गुरुजनों को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है

Address

Charlotte, NC

Telephone

+19805042695

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himachal Update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share