News Todays24

News Todays24 News Todays24 National News, Breaking News, sports News, World News All type News, youtube channel N

भारत में जिस तरह से हर किसी के फोन में WhatsApp देखने को मिलता है, उस लिहाज से शायद ही कोई ऐप इसकी बादशाहत को कभी टक्कर ...
10/01/2025

भारत में जिस तरह से हर किसी के फोन में WhatsApp देखने को मिलता है, उस लिहाज से शायद ही कोई ऐप इसकी बादशाहत को कभी टक्कर दे पाती लेकिन पिछले कुछ दिनों से एक भारतीय मैसेजिंग ऐप Arattai काफी पॉपुलर हो रही है। लोग WhatsApp से Arattai पर शिफ्ट कर रहे हैं और अब यह भारत में प्ले स्टोर पर नंबर 1 सोशल नेटवर्किंग ऐप बन बैठी है।

10/01/2025

*आज बुधवार, 01 अक्टूबर 2025 की सुबह के कुछ मुख्य समाचार*

🔸बरेली हिंसा पर ताबड़तोड़ एक्शन: मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर-नदीम के गिरे सितारे, 62 गिरफ्तार, 10 केस और 74 दुकानें सील!

🔸यूपी के हर जिले में लगेगा 'स्वदेशी मेला', दीपावली से पहले कारीगरों को मिलेगा बड़ा मंच — 'लोकल टू वोकल' को नई उड़ान!

🔸बिहार के मतदाताओं के लिए बड़ी खबर, चुनाव आयोग ने फाइनल डेटा किया जारी

🔸ट्रंप का गाजा प्लान मानने को तैयार नेतन्याहू: अब हमास दिखा रहा अकड़ ! बोला-सोच समझ कर बताएंगे

🔸चेन्नई में थर्मल प्लांट का 30 फीट ऊंचा स्लैब गिरा: हादसे में 9 मजदूरों की मौत, 1 घायल; इनमें ज्यादातर मजदूर असम के

🔸हरियाणा कांग्रेस के नए अध्यक्ष का विरोध: पूर्व मंत्री बोले- ये राहुल गांधी की इच्छा के उलट नियुक्ति; राव नरेंद्र दिल्ली में हुड्डा-सुरजेवाला से मिले

🔸करूर भगदड़: अफवाहें फैलाने के आरोप में तमिल यूट्यूबर फेलिक्स गेराल्ड गिरफ्तार

🔸चिदंबरम के 26/11 पर राजफाश के बाद माफी मांगें कांग्रेस, भाजपा बोली- चुकाई पापों की भारी कीमत

🔸राहुल गांधी बताएं 26/11 मुंबई हमले में अमेरिका का दबाव था या नहीं : संजय निरुपम

🔸Delhi: आज आरएसएस के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी, अगले साल विजयदशमी तक शताब्दी वर्ष मनाएगा संघ

🔸Lucknow: जेल में बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर बंदी ने किया हमला.. सिर पर गंभीर चोट, पहुंचे केजीएमयू

🔸अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने गाजा शांति प्रस्ताव पर जवाब देने के लिए हमास को 'तीन-चार दिन' का अल्टीमेटम दिया

🔸फिलीपींस में 6.9 तीव्रता का भूकंप, 20 लोगों की मौत दर्जनों घायल

🔸चेन्नई हादसाः PM मोदी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की मदद

🔸कांग्रेस राजस्थान-गोवा में बदलेगी अध्यक्ष : ओबीसी नेताओं को मिल सकता है मौका, सचिन पायलट रेस में सबसे आगे

🔸भारतीय रेल नेटवर्क से जुड़ेगा भूटान : चार हजार करोड़ की लागत से बनेंगे दो रेलवे ट्रेक, दोनों देशों में हुआ एमओयू

🔸एशिया कप ट्रॉफी विवाद के बीच बोले शाहिद अफरीदी, कहा- मोहसिन नकवी दें इस्तीफा...

🔸भाजपा नेता विजय कुमार मल्होत्रा का निधन: 93 साल के थे; दिल्ली के पहले BJP अध्यक्ष, 5 बार सांसद रहे, मनमोहन सिंह को हराया था

🔹वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की 'ब्लॉकबस्टर ओपनिंग', श्रीलंका को 59 रनों से बुरी तरह रौंदा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के पांडिया खेड़ी में अलख उज्जैनी संस्था द्वारा आयोजित गरबा उत्सव में सहभागिता की।Dr ...
10/01/2025

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के पांडिया खेड़ी में अलख उज्जैनी संस्था द्वारा आयोजित गरबा उत्सव में सहभागिता की।

Dr Mohan Yadav

* * 🚨मल्लिकार्जुन खड़गे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर उनकी स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं. *तबीयत खराब ...
10/01/2025

* * 🚨

मल्लिकार्जुन खड़गे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर उनकी स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं.

*तबीयत खराब होने के बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया है, जहां कम्प्लीट चेकअप के लिए उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करना पड़ा है.*

*मल्लिकार्जुन खड़गे की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में भर्ती... आप कैसे रिएक्ट करना चाहेंगे?*

_रिएक्ट करें_
👎- *राजनीतिक जीवन में तनाव का असर लगता है*
👍 - *उनकी तबियत जल्दी ही ठीक हो जाएगी*
🙏 - *उनके और उनके परिवार के लिए प्रार्थना*
😮 - *कह नहीं सकते*

इटारसी। उप वन सर्किल जमानी के अन्तर्गत आने वाले विस्थापित गांव साकई में पपडा लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा है। विनोद वारिवा ने...
09/30/2025

इटारसी। उप वन सर्किल जमानी के अन्तर्गत आने वाले विस्थापित गांव साकई में पपडा लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा है। विनोद वारिवा ने डिप्टी रेंजर भगतसिंह उईके से बात करने के बाद बताया है कि वन परिक्षेत्र अधिकारी इटारसी अन्य आधिकारी मोकै पर पहुंच रहे हैं। ग्रामीण ने जानकारी 112 डायल पर दी। अभी अभी विभाग अधिकारी एसडीओ मानसिंह मरावी,रैजर अभीषेक शर्मी डिप्टी रेंजर भगतसिंह उईके विनोद वारिवा पहुंचे हैं।

इटारसी। नगर के वार्ड क्रमांक 30 में सिंधी युवा उत्सव समिति द्वारा स्थापित श्री मां दुर्गा की आरती मैं शामिल होकर नगर भाज...
09/30/2025

इटारसी। नगर के वार्ड क्रमांक 30 में सिंधी युवा उत्सव समिति द्वारा स्थापित श्री मां दुर्गा की आरती मैं शामिल होकर नगर भाजपा अध्यक्ष राहुल चौरे, टी आई गौरव सिंह बुंदेला ने माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया।माता रानी की आरती के दौरान समिति के सदस्य नरेश मेघानी निखिल चेलानी,रजत भोला एवं उनके अन्य साथी समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

इटारसी-नवरात्र में प्रतिदिन श्री बूढ़ी माता को अलग अलग माता का स्वरूप में तैयार किया जा रहा है।सुबह से रात नो बजे तक हजार...
09/30/2025

इटारसी-नवरात्र में प्रतिदिन श्री बूढ़ी माता को अलग अलग माता का स्वरूप में तैयार किया जा रहा है।सुबह से रात नो बजे तक हजारों श्रद्धालु श्री बूढ़ी माता के दर्शन के लिये हजारों की संख्या में पहुँच रहे है। आज अष्टमी के दिन भक्त सुबह से मातारानी को पूजा करने बड़ी संख्या में पहुँच रहे है।

https://youtu.be/RSjnqgpeMq0?si=nPUyd65sJCUo1FnJ
04/17/2024

https://youtu.be/RSjnqgpeMq0?si=nPUyd65sJCUo1FnJ

रंग सृजन संस्था द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन newsBreaking news todayjoe bidentel avivhindustanNews h...

चेरिटेबल समिति द्वारा स्कूल बैग वितरित रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे ) - भगवान महावीर चेरीटेबल समिति भोपाल के अध्यक्ष श्री ...
02/03/2024

चेरिटेबल समिति द्वारा स्कूल बैग वितरित

रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे ) - भगवान महावीर चेरीटेबल समिति भोपाल के अध्यक्ष श्री सुभाष जालोरी जी एवं सचिव श्री शरदचंद्र तामोट जी द्वारा द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला इकलवाड़ा के छात्र छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किए गए तथा यह भी घोषणा की गई कि आगामी शैक्षणिक सत्र में छात्रों को ज्ञान कौशल में वृद्धि और तकनीकी माध्यम से अध्ययन करने हेतु एलसीडी प्रोजेक्टर प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर संस्था द्वारा कहा गया कि छात्रों को अध्ययन में रुचि जागृत करने हेतु अशासकीय विद्यालयों के समान संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे,साथ ही रीजनल कॉलेज भोपाल की छात्रा अंजली नागर को फीस प्रतिपूर्ति हेतु चेक प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में श्रीमती प्रीति तामोट श्रीमती विनीता जालोरी विकासखंड शिक्षा अधिकारी ओबेदुल्लागंज श्री शिव नारायण चौहान,सुश्री रजनी वाला राय एपीसी रायसेन,श्रीमती नीलिमा मिंज बीएसी,जन शिक्षक श्री बलराम नागर,श्री परवचंद चौरे,श्री ओम प्रकाश पद्राम,श्रीमती विद्या मालवीय शास हाईस्कूल तामोट,श्री ललित धुर्वे संस्था के शिक्षक गोविन्द सिंह चौहान, पी डी राजपूत,बटनलाल गोली,श्रीमती स्मिता चौहान,श्रीमती दिव्या चौहान एवम पालक,ग्रामवासी उपस्थित थे। शास मा शाला इकलवाड़ा के शिक्षको,छात्रों,पालकों तथा ग्रामवासियों ने संस्था के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कृतज्ञता प्रकट की।

रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे ) - भगवान महावीर चेरीटेबल समिति भोपाल के अध्यक्ष श्री सुभाष जालोरी जी एवं सचिव श्री शरदचं.....

गोहरगंज पुलिस द्वारा  चलाया जा रहा है सड़क सुरक्षा सप्ताह,नशा मुक्ति एवम साइबर फ्रॉड जन जागरूकता अभियान रायसेन - ( सत्ये...
01/14/2024

गोहरगंज पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है सड़क सुरक्षा सप्ताह,नशा मुक्ति एवम साइबर फ्रॉड जन जागरूकता अभियान

रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे ) - गोहरगंज पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है सड़क सुरक्षा सप्ताह,नशा मुक्ति एवम साइबर फ्रॉड जन जागरूकता अभियान ।

पुलिस अधीक्षक रायसेन विकाश कुमार शाहवल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे के दिशा निर्देशन में इन दिनों संपूर्ण रायसेन जिले में प्रत्येक स्तर नशा मुक्ति अभियान साइबर अपराध से संबंधित जानकारी एवं यातायात जन जागरूकता सड़क सुरक्षा सप्ताह संबंधी विशेष अभियान चलाया जा रहा है इन अभियानों को चलाने का मूल उद्देश्य आम नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी,नशे के दुष्प्रभाव नशे के कारण परिवार के टूटने बीमारी इत्यादि एवं वर्तमान में जोर शोर से चल रहे साइबर अपराधों के संबंध में जानकारी तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी जा कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना जिससे की आम नागरिक जानकारियों का लाभ उठाकर धोखाधड़ी से बच सकें नशे से दूर रह सकें एवं यातायात के नियमों का पालन कर सकें ।

अभियान के अंतर्गत आज थाना गोहरगंज क्षेत्र में थाना प्रभारी गोहरगंज उप निरीक्षक आर के चौधरी एवं स्टाफ उप निरीक्षक नंदकिशोर पाल ,प्रधान आरक्षक शिवराज आरक्षक बृजेश ,सुमित,अंकित, द्वारा अभियान के तहत थाना क्षेत्र के दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों एवं शासकीय हायर सेकेंडरी बालक शाला एवं कन्याशाला में छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों सड़क सुरक्षा सप्ताह एवं साइबर फ्रॉड के अपराधों के संबंध में जानकारी दी गई एव हाईवे पर चलने वाले वाहन चालकों व आम नागरिकों को यातायात संबंधी नियमों की जानकारी दी गई हेलमेट लगाने एवं हेलमेट के अभाव में होने वाली सड़क दुर्घटनाएं तेज गति से वाहन ना चलाएं,नशे में वाहन चलाने के कारण होने वाली दुर्घटना, नशे के दुष्प्रभाव नशे से होने वाली हानियां एवं परिवार का टूटना तथा साइबर अपराध मोबाइल फर्जी कॉल द्वारा जालसाजी द्वारा अपनाए जाने वाले तरीके जिन से धोखाधड़ी से बचा जा सके इत्यादि के संबंध में विस्तृत जानकारी तथा दुर्घटना होने उपरांत उसका परिवार पर क्या प्रभाव पड़ता है इत्यादि की जानकारी ग्रामीण जनों तथा वाहन चालकों को दी गई एवं नशा न करने एवं हेलमेट लगाकर वाहन चलाने , यातायात नियमों का पालन करने हेतु ग्रामीण जनों से इस अभियान में सहयोग प्रदान कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने की अपील की गई । तथा आम नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं से अपेक्षा की गई कि इस अभियान का हिस्सा बने स्वयं तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखें ।

आदि जानकारी दी जाकर व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार ,नुक्कड़ सभा , हाईवे पर वाहन चालकों को, ग्राम चौपालों,स्कूलों एवं विभिन्न माध्यमों द्वारा दी जा कर प्रत्येक थाना स्तर पर निरंतर यातायात जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।

रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे ) - गोहरगंज पुलिस द्वारा  चलाया जा रहा है सड़क सुरक्षा सप्ताह,नशा मुक्ति एवम साइबर फ्रॉड ज.....

"एक मुस्कान...आपके नाम" अभियान अब एक मुहिम से अभियान बन गया है रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे )  - "एक मुस्कान...आपके नाम" अ...
01/09/2024

"एक मुस्कान...आपके नाम" अभियान अब एक मुहिम से अभियान बन गया है

रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे ) - "एक मुस्कान...आपके नाम" अभियान अब एक मुहिम से अभियान बनता जा रहा है। इससे प्रेरित होकर दाहोद, मंडीदीप से लेकर ओबेदुल्लागंज ब्लॉक के बहुत से शिक्षक इस पुनीत कार्य में साथ दे रहे हैं।

इसके प्रणेता श्री सुवेश श्रीवास्तव जो की जिला स्तर पर सांकेतिक भाषा के मास्टर ट्रेनर भी हैं और शासकीय हाई स्कूल दाहोद मैं माध्यमिक शिक्षक के पद पर पदस्थ श्री श्रीवास्तव ने ब्लॉक के 115 गांव के शासकीय शालाओं में जन सहयोग से स्वेटर वितरण का कार्य प्रारंभ किया है जो अभी भी सफलता पूर्वक जारी है।

इसके पूर्व भी श्री सुवेश श्रीवास्तव के द्वारा दिव्यांग बच्चों के कल्याण हेतु कई कार्य किए जा चुके हैं। निश्चित रूप से भविष्य में दिव्यांग बच्चों की सहायता हेतु बहुत से हाथ आगे बढ़ेंगे।

रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे )  - "एक मुस्कान...आपके नाम" अभियान अब एक मुहिम से अभियान बनता जा रहा है। इससे प्रेरित होकर दा.....

Address

Rasuliya
Charlotte, NC
461001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Todays24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to News Todays24:

Share