RDR Atoz

RDR Atoz RDR ATOZ YOUTUBE .COM
(1)

10/26/2023

अपील - #अशोक_नायक विधानसभा क्षेत्र #अनूपगढ़
9413654684

सूरतगढ़: खेत में मिली बमनुमा वस्तुसूरतगढ़| सिटी थाना क्षेत्र में गांव राजपुरा पोपेरन की रोही में शनिवार को किसान के खेत ...
05/29/2022

सूरतगढ़: खेत में मिली बमनुमा वस्तु

सूरतगढ़| सिटी थाना क्षेत्र में गांव राजपुरा पोपेरन की रोही में शनिवार को किसान के खेत में वमनुमा वस्तु मिली है। सूचना पर सिटी पुलिस ने मौके पर पहुंच बमनुमा वस्तु को सुरक्षित रखवाया। जानकारी के अनुसार गांव पीपेरन की रोही में किसान जयपाल भांभू के खेत में बमनुमा वस्तु दिखाई दी। इसकी सूचना किसान गणेश मीणा ने पुलिस को दी। सीआई रामकुमार लेघा ने बताया कि बमनुमा वस्तु को तस्दीक कर चारों तरफ मिट्टी के बैग रखवा ऊपर कंटीली झाडियों से सुरक्षित रखवा दिया है। साथ ही पुलिस व सेना के उच्चाधिकारियों को बमनुमा वस्तु से अवगत करवाया है। बम मिलने की जगह के आसपास कोई आवासीय क्षेत्र नहीं है। सीआई ने बताया कि सेना का बम निरोधक दस्ता जल्द बमनुमा वस्तु का निस्तारण करेगी।

05/24/2022
राजस्थान में बढ़ती गर्मी के कारण बेजुबान जानवरों का बुरा हाल  जानवरों को इस गर्मी का सामना करना बड़ा मुश्किल हो रहा है इ...
05/21/2022

राजस्थान में बढ़ती गर्मी के कारण बेजुबान जानवरों का बुरा हाल जानवरों को इस गर्मी का सामना करना बड़ा मुश्किल हो रहा है इंसान तो गर्मी से बचने के लिए कोई ना कोई उपाय निकाल लेता है और यह बेजुबान जानवर क्या करें बिचारे कृपया करके थोड़ी इंसानियत दिखाएं अपने आसपास जहां भी बेजुबान जानवर दिखाई दे वहां पर पानी एकत्रित करें और उनके लिए टाइम निकाल कर पानी वह चारा डालते रहें और जिस किसी भाई के पास में तूड़ी का स्टॉक हो तो कृपया करके किसी गौशाला मैं दें बेजुबान जानवरों को इंसानों का ही सहारा है इस बढ़ती गर्मी में बेजुबान जानवरों का क्या हाल है
🙏 कृपया करके थोड़ी इंसानियत दिखाएं🙏

राजसमंद, राजस्थान में सड़क हादसे थामने का नाम नहीं ले रहे हैं, रोजाना हो रहे इन एक्सीडेंट दर्जनों लोगों की जान जा रही है...
05/15/2022

राजसमंद, राजस्थान में सड़क हादसे थामने का नाम नहीं ले रहे हैं, रोजाना हो रहे इन एक्सीडेंट दर्जनों लोगों की जान जा रही है। अब फिर राजसमंद जिले से एक दर्दनाक एक्सीडेंट की खबर सामने आई है।जहां तेज रफ्तार में आ रही एक बस ओवरटेक के चक्कर में ट्रेलर में घुस गई। जिसके बाद इस भीषण सड़क हादसे में एक बच्चा सहित 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 यात्री घायल हैं।

सिर्फ और सिर्फ ड्राइवर की गलती से हुआ ये एक्सीडेंट
दरअसल, यह भयानक सड़क हादसा रविवार तड़के राजसमंद जिले के आमेट पुलिस थाने के गुड़ा गांव के पास हुआ। जहां एक प्राइवेट बस ड्राइवर ने ओवरटेक करने की कोशिश में बस से नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद बस आगे चल रहे ट्रेलर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकना चूर हो गया। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस और जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना पहुंचे और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

बड़ा ही भयानक था हादसे का वो पल
शुरूआती जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि हादसे वाली बस उदयपुर की तरफ से आ रही प्राइवेट बस जयपुर जा रही थी। बस में एक तो क्षमता से ज्यादा सवारियां भर रखी थीं। वहीं ऊपर से बस को तेज रफ्तार में दौड़ाया जा रहा था। जिसके चलते ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हो गया। टक्कर लगते ही घटना स्थल पर चीख-पुकार मच गई। किसी के सिर में गंभीर चोट आई है तो किसी के हाथ-पैर फैक्चर बताए जा रहे हैं। वहीं 4 लोगों ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि पुलिस टिकट के आधार पर उनकी शिनाख्त कर रही है।

30 से ज्यादा कर चुकी है शादी गिरफ्तार लुटेरी दुल्हन अब तक 30 से ज्यादा शादी कर चुकी है. डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थानाधि...
05/13/2022

30 से ज्यादा कर चुकी है शादी
गिरफ्तार लुटेरी दुल्हन अब तक 30 से ज्यादा शादी कर चुकी है. डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि 12 दिसंबर 2021 को प्रकाशचंद्र भट्ट निवासी जोधपुरा ने केस दर्ज करवाया था. इसमें बताया कि जुलाई 2021 में एजेंट रमेश पुत्र अशोक जैन निवासी भी ने रीना ठाकुर निवासी जबलपुर मध्यप्रदेश के साथ उसकी शादी करवाई थी. शादी के एवज में परेश व रीना ने उससे 5 लाख रुपए लिए थे। रीना शादी के 7 दिन तक ससुराल में रहने के बाद पति के साथ जबलपुर गई. वापस आते समय रास्ते में रीना ने दूसरे लोगों को बुलाकर उसके साथ मारपीट की और अपने साथियों के साथ भाग गई. इसके बाद परेश और रीना ने अपने फोन नंबर भी बदल दिए और उसके पैसे भी नहीं दिए.

लूटेरी दुल्हन का असली नाम
थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मामले में जांच के दौरान पता लगा कि लूटेरी दुल्हन रीना ठाकुर की बजाय उसका असली नाम सीता चौधरी है. वह जबलपुर में गुड्डी उर्फ पूजा बर्मन के पास काम करती है. गुड्डी और पूजा बर्मन ने लूटेरी दुल्हन का गिरोह चला रखा है. उसके पास कुछ लड़कियां और उनके फर्जी, नाम, पते के आधार कार्ड व अन्य कागज बनाकर रखे हैं. कई राज्यों में एजेंट के माध्यम से फर्जी शादी करवाकर उनसे पैसे और सोना, चांदी के जेवर ऐंठकर फरार हो जाती हैं. रीना असली नाम सीता चौधरी भी उसके साथ लंबे समय से थी.

पुलिस ने जांच करते हुए गुड्डी उर्फ पूजा बर्मन का नंबर पता लगाया. कांस्टेबल भानुप्रताप ने फोटो भेजकर शादी करवाने की बात कही. शादी के लिए लड़कियां बताने 5 हजार रुपए मांगे. गुड्डी उर्फ पूजा बर्मन ने 8 से 10 लड़कियों के फोटो भेजे, जिसमें रीना का फोटो भी था. पुलिस ने रीना को तुरंत पहचान लिया. पुलिस ने रीना को पसंद करते हुए शादी करवाने की बात कही.गुड्डी बर्मन ने समदडीया मॉल के पास आने और एडवांस में 50 हजार रुपए मांगे. कांस्टेबल भानुप्रताप दूल्हा बना और कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह व वीरेंद्र सिंह उसके दोस्त बनकर गए. गुड्डी बर्मन पूजा ठाकुर को लेकर आई, किसका नाम काजल चौधरी बताया. माता -पिता के मार जाने से मौसी के साथ आना बताया. वहीं दूल्हा व उसके दोस्त बनकर गए पुलिसकर्मियों का इशारा मिलते ही महिला पुलिस टीम पहुंच गई. पुलिस ने लूटेरी दुल्हन रीना चौधरी उर्फ सीता चौधरी उर्फ काजल चौधरी निवासी जबलपुर को गिरफ्तार कर लिया है.

लूटेरी दूल्हन सीता उर्फ रीना
रीना उर्फ सीता उर्फ काजल अपने परिवार को छोड़कर जबलपुर में रहती है. अपने मौज शोक पूरे करने वह लूटेरी गैंग में शामिल हो गई. गुड्डी उर्फ पूजा बर्मन के साथ मिलकर फर्जी आधार कार्ड व कागज से फर्जी शादी करने के बाद उसने रुपए और जेवरात लुटकर फरार हो जाती है. पुलिस पूछताछ में लूटेरी दुल्हन सीता उर्फ रीना उर्फ काजल अब तक 30 से ज्यादा शादियां करने के बाद रुपए, पैसे और जेवरात लूटकर भाग गई है. रीना ठाकुर के खिलाफ एमपी के नर्मदापुरम में भी इसी तरह से शादी कर पैसे और जेवरात लेकर भाग गई. इस केस में वह जेल में भी रही.

गौ माता के लिए दिल में प्यार और इज्जत है तो पोस्ट को आगे शेयर करें ताकि इन बेजुबान जानवरों के लिए लोगों के दिलों में भाव...
04/30/2022

गौ माता के लिए दिल में प्यार और इज्जत है तो पोस्ट को आगे शेयर करें ताकि इन बेजुबान जानवरों के लिए लोगों के दिलों में भावनाएं पैदा हुआ और इनको एक अच्छा जीवन व्यतीत करने में सहायता आपके एक शेर की ही तो बात है 🙏जय गौ माता की 🙏
वाह रे स्वार्थी मनुष्य तारबंदी में झटका लगाकर गौ माता पर इतना जुल्म ढाते हो और ऊपर से वर्षा की भी आस कर रहे हो हे इंसान सुधर जा अभी समय है तेरे पास। जय गो माता हे भगवान.......😓

04/29/2022
*सबसे बड़ा अन्नदाता हैं किसान🙏कॉमेंट बॉक्स में लिखो जय जय किसान 🙏 #इंसानियत  #परिवार  #घड़साना
04/27/2022

*सबसे बड़ा अन्नदाता हैं किसान🙏
कॉमेंट बॉक्स में लिखो जय जय किसान 🙏

#इंसानियत #परिवार #घड़साना

🙏जरूरी समझते हो तो शेयर करें 🙏🙏🙏Plz  #गाड़ी चलाते समय  #इंसानियत दिखाइए...इनका भी  #परिवार होता है और इनको  #अस्पताल ले ...
04/24/2022

🙏जरूरी समझते हो तो शेयर करें 🙏
🙏🙏
Plz #गाड़ी चलाते समय #इंसानियत दिखाइए...

इनका भी #परिवार होता है और इनको #अस्पताल ले जाने के लिए कोई #एम्बुलेंस नही आती है

RDR Atoz 👍

Address

Chicago, IL

Telephone

+17737533575

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RDR Atoz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to RDR Atoz:

Share