श्रीKhabar

श्रीKhabar Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from श्रीKhabar, Media/News Company, Dallas, TX.

11/21/2022

संतकबीरनगर: गोंड विकास संस्था के बैनर तले धरना एवं भूख हड़ताल में 4 की हालत खराब, 8 लोग हैं अस्वस्थ, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की जांच, जाति प्रमाण पत्र की मांग को लेकर 7 दिनों से चल रहा धरना प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट परिसर के बगल धरना स्थल पर गोंड समाज का धरना-प्रदर्शन।

11/21/2022

ओमप्रकाश राजभर की जनसभा मे जम लगे ठुमके,वीडियो वायरल

11/19/2022

संतकबीरनगर:05 दिनों से धरने पर गोंड समाज के लोगों ने समाधान दिवस में लगाई फरियाद. ADM मनोज कुमार सिंह ने खदेड़ा. कहां नहीं सुनी जाएगी तुम्हारी बात. ADM और SDM की मनमानी, गोंड समाज के लोगों ने कहा अब CM साहब ही करेंगे फैसला। (वीडियो वायरल)

11/19/2022

संतकबीरनगर: बौद्ध स्थल पर समाधान दिवस का हुआ आयोजन, डीएम की अध्यक्षता में सुनी गई फरियाद, महिलाओं के शिकायत पर आवास के नाम पर वसूली करने वाले व्यक्ति पर मुकदमा दर्ज, जिले के विभागीय अधिकारी कर्मचारी रहे मौजूद, धर्मसिंहवा में आयोजित हुआ समाधान दिवस।

11/18/2022

संतकबीरनगर: नारायनपुर पशु बाजार के नाम से वायरल वीडियो निकला झूठा, बाजार बंद होने के बावजूद वीडियो वायरल कर बदनाम करने की साजिश, जिला पंचायत व पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने की जांच मामला मिला झूठा, प्रतिष्ठित नारायनपुर पशु बाजार का मामला।

11/18/2022

समाजवादी पार्टी का डेंगू को लेकर मच्छरदानी प्रदर्शन

कानपुर। बदलते मौसम के साथ-साथ प्रदेश में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और अब इसी डेंगू मच्छर को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। आज कानपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने किदवई नगर में मच्छरदानी से अपने आप को ढककर प्रदर्शन किया।
सपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि जिस तरह प्रदेश में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है सरकार को चाहिए कोविड के दौरान जिस तरह से अस्पतालों को रिजर्व किया गया था उसी तरीके से डेंगू संक्रमितों के लिए अस्पतालों को रिजर्व करके युद्ध स्तर पर इलाज कराया जाए और नगर निगम भी साफ सफाई शहर में कर इस डेंगू के प्रकोप को कम करे।

11/18/2022

बस्ती: एपीएन और केडीसी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव निरस्त होने पर छात्रों का हंगामा, पूरी रात डीएम आवास गेट के सामने छात्र नेताओं और छात्रों का विरोध प्रदर्शन, सुबह होते ही पुलिस ने छात्रों को जबरन उठाया, पुलिस लाइन लाकर किया नजरबंद, नजरबंद के समय एक छात्र नेता की हालत बिगड़ी, और उग्र हुए छात्र नेता, बेहोश छात्र को अस्पताल ले जाते समय पुलिस और छात्रों के बीच तीखी नोकझोंक, छात्र नेताओं ने पुलिस पर लगाया गाली गलौज और अभद्रता का आरोप, चुनाव की तय तिथि पर चुनाव कराने को लेकर छात्र नेता अपनी जिद पर अड़े, नगर पालिका चुनाव का हवाला देते हुए डीएम ने चुनाव अग्रिम आदेशों तक किया निरस्त।

11/18/2022

मेरठ- जेल में मिलाई के वक्त वकील से नशे की गोलियां बरामद,
बंदी को सप्लाई के लिए देने पहुंचा था नशे की गोलियां,
चप्पल में छुपाकर रखी थी ढाई हज़ार नशे की गोलियां,
बंदी से चप्पल बदलते वक्त वकील की खुली पॉल,
जेल में कैदियों को सप्लाई के लिए आई थी नशे की खेप,
वकील अनुज रस्तोगी बंदी साजन उर्फ लुक्का से मिलने पहुंचा था,
कुछ दिन पहले शराब तस्करी में जेल में बंद हुआ है साजन उर्फ लुक्का,
आरोपी वकील को मेडिकल पुलिस के किया हवाले,
मेरठ जिला कारागार का मामला।

11/18/2022

मेहमान बन पार्टी में पहुंचीं चार महिला चोर, ले भागी पांच लाख के गहने-सीसीटीवी में कैद हुईं करतूत

गोरखपुर। कोतवाली के शिप्रा लान में रात शादी समारोह के दौरान दुल्हन के गहने चोरी हो गए। आरोप है कि मेहमान बनकर पहुंची दो महिलाओं ने जेवर से भरा बैग उठा ले गई। उस दौरान पूरा परिवार शादी के कार्यक्रम में व्यस्त था। जेवर की कीमत करीब पांच लाख बताई जा रही है। बुधवार को तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज से आरोपित महिलाओं की तलाश कर रही है।
सीसीटीवी में कैद है घटना, फुटेज के आधार पर पुलिस कर रही जांच
कोतवाली के धम्माल निवासी अब्दुल वाहब खान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि सुमेर सागर मार्ग पर स्थित शिप्रा लान में उनके छोटे बेटे नुमान खान की शादी थी। लोगों का आना-जाना हो रहा था। परिवार शादी की रस्म में व्यस्त थे। घर की महिलाओं ने दुल्हन को देने के लिए लाए गये सभी सामान के साथ जेवर भी लान के एक कमरे में रख दिया था। शादी के कार्यक्रम के दौरान रात करीब 11 बजे सामान रखे कमरे में जेवर का बैग लाने के लिए पहुंचे तो बैग गायब मिला।
मुकदमा दर्ज करने के बद शिप्रा लान पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखा तो उसमें रात 11 बजे के करीब में चार महिलाएं और दो पुरुष लान में दाखित हुए। सिक्योरिटी गार्ड द्वारा भी उन्हें नहीं रोका गया। उनमें से दो महिलाएं कमरे में घुस गई और बैग लेकर फरार हो गई। दोनो महिलाओं के जाने के बाद उनके साथ आए सभी सदस्य लान के बाहर चले गए। इसके बाद एक कार भी बाहर निकली। जिसमें सभी बैठकर फरार हो गए। सीसीटीवी में उनके आने और जाने लान के बाहर निकलने का फुटेज कैद है।

11/15/2022

संतकबीरनगर: गोंड जाति प्रमाण पत्र की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन, गौड़ समाज के लोगों ने अधिकारियों पर लगाया आरोप, गोंड विकास संस्था द्वारा धरना प्रदर्शन जारी, प्रमाण पत्र जारी होने पर ही खत्म होगा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन।

11/15/2022

संतकबीरनगर: न्यायालय के आदेश को नहीं मानता तहसील प्रशासन, तहसील प्रशासन की मनमानी, पीड़ित की जमीन पर दीवार को तहसील प्रशासन ने गिराया, पीड़ित न्याय के लिए दर-दर भटक रहा, मेहदावल तहसील क्षेत्र के कुसफर निवासी सीताराम का मामला।

11/14/2022

संतकबीरनगर: स्वास्थ्य विभाग के बड़ी लापरवाही की तस्वीर आई सामने, कीमती दवाएं कूड़े के ढेर में फेंका, जीवन देने वाली दवाइयां कूड़े के ढेर में, मेहदावल सीएचसी के जोरवॉ उप स्वास्थ्य केंद्र का मामला।

Address

Dallas, TX

Telephone

+19454019016

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when श्रीKhabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to श्रीKhabar:

Share