09/06/2025
रोहतक वासीयो द्वारा एक बहुत अच्छी पहल
बाढ़ प्रभावित लोगों में खाद्य सामग्री बांटी
रोहतक । पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए रोहतक वासियों ने एकजुट होकर गुरुद्वारा श्री बंगला साहिब रोहतक में राहत सामग्री इकट्ठी की । इस सामग्री को बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र फिरोजपुर , अजनाला, हरिके , ब्यास इत्यादि स्थानों पर जाकर ज़रूरतमंद लोगों के बीच राहत सामग्री बांटी।
खाद्य सामग्री में गेहूं, आटा , चावल, आटा , दाल, चीनी,पट्टी, घी, तेल, बिस्कुट, पानी की बोतल, दूध पाउडर, मछर दानी,तिरपाल, दवाईया,बच्चो के लिए डायपरव अन्य जरूरी वस्तुएं शामिल हैं।
इंदिरा कॉलोनी निवासी स निर्मल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के लोग बढ़-चढ़ पंजाब के बाढ़ पीड़ित लोगों की मदद कर रहे हैं।हरियाणा की जनता बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है । पंजाब - हरियाणा के भाईचारे को लेकर हर जगह प्रशंसा हो रही है। भारत के कोने-कोने से लोग पंजाब के लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं।
इस मौके पर सरदार निर्मल सिंह , सिमरन खुराना, बलदेव सिंह, अर्पण सिंह, सौरव सिंह, सिंदा सिंह, जस्सी सिंह, हरजोत सिंह, केशव सिंह, रोहित सिंह, गुरप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे।