Bihartoday

Bihartoday bihartoday news

गुमशुदा की तलाश किसी भी व्यक्ति ये महिला दिखे तो कोतवाली थाना को नीचे दिये गये नंबर पर सूचना दे
08/02/2025

गुमशुदा की तलाश किसी भी व्यक्ति ये महिला दिखे तो कोतवाली थाना को नीचे दिये गये नंबर पर सूचना दे

वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा द्वारा लहरियासराय थाना के लंबित कांडों का समीक्षा किया गयावरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा द्वारा दिन...
08/02/2025

वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा द्वारा लहरियासराय थाना के लंबित कांडों का समीक्षा किया गया

वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा द्वारा दिनांक - 02.08.25 को लहेरियासराय थाना के सभी अनुसंधानकर्ताओं के साथ थाना के लंबित सभी कांडो का समीक्षा किया गया। समीक्षा के क्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पु०नि० सह थानाध्यक्ष लहेरियासराय पर्यवेक्षी पदाधिकारी एवं थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।समीक्षा के दौरान कांडों में त्वरित गति से निष्पादन हेतु माननीय न्यायालय से वारंट कुर्की प्राप्त कर वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सभी अनुसंधानकर्ता को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं थाना निरीक्षण के क्रम में थाना में संधारित पंजियों क्रमशःजमानतीय पंजी,अजमानतीय पंजी,कांड दैनिकी पंजी,आगंतुक पंजी, पासपोर्ट पंजी,आरटीआई पंजी,महिला हेल्प डेस्क, लोक शिकायत पंजी,केश डायरी वारंट इश्तिहार कूर्की पंजियों का अवलोकन किया गया एवं अवलोकनोंपरांत निम्न दिशा निर्देश दिए गएःसमीक्षा के क्रम में सभी अनुसंधानकर्ता को कांड दैनिक अद्यतन रखने एवं माह में निष्पादित होने वाले कांडो को भी चिन्हित कर निष्पादन हेतु अनुसंधानकर्ता को आवश्यक दिशा निर्देश गए।थाना के प्रतिवेदित कांडो का समीक्षा की गई।सीसीटीएनएस थाना सिरिस्ता संबंधित कार्यो की अद्यतन रखने का निर्देश।सभी पंजी को अद्यतन रखने हेतु निर्देश।थाना के कार्यों के बटवारा के बिंदु पर सभी शाखा प्रभारी की कार्यों की समीक्षा कर अद्यतन रखने का दिशा निर्देश।कांड का अनुसंधान गुणवतापूर्ण अनुसंधान करने हेतु दिशा निर्देश कांड दैनिकी अद्यतन रखने का दिशा निर्देश।शराब माफियाओं के क्रय विक्रय पर लगाम लगाने हेतु दिशा निर्देश।थाना क्षेत्र में सघन गश्ती हेतु दिशा निर्देश दिए।

आज दिनांक 02/08/2025 को वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दिनांक 31/07/2025 को दरभंगा जिला से सेवानि...
08/02/2025

आज दिनांक 02/08/2025 को वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा द्वारा दरभंगा जिला अंतर्गत दिनांक 31/07/2025 को दरभंगा जिला से सेवानिवृत तीन कर्मी

(1)हवलदार गयासुद्दीन खां (2) पु०अ०नि०अशोक कुमार झा
(3) पु०अ०नि०मुर्तुजा खां को सेवांत लाभ संबंधी राशि की निकासी किए जाने का प्रमाण-पत्र तथा शॉल देकर विदाई किया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दिए।
इन्होंने अपने अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और साहस के साथ किया,जिसके लिए हम सभी आपके आभारी हैं।

08/02/2025

पेजलय समस्याग्रस्त वार्डो में 178 टैंकर के माध्यम से किया जा रहा जलापूर्ति

अब तक 16 चापाकल मरम्मति दल के द्वारा किया गया 385 चापाकल का साधारण मरम्मति 106 चापाकल को विशेष चापाकलों में किया गया रूपांतरण 90 नये चापाकल के लिए निविदा का किया रहा प्रकाशन 200 नये चापाकल का निविदा पूर्ण,संवेदक के साथ एकरारनामा की कि जा रही कार्रवाई दरभंगा,02 अगस्त 2025 :जिला के 14 प्रखण्डों में पेयजल संकट समाधान के लिए जिलाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन,दरभंगा द्वारा हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।उल्लेखनीय है कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी भू-गर्भ जल स्तर नीचे चला गया है,जिससे जिले में पेयजल समस्या है।इसके समाधान के लिए जिलाधिकारी श्री कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी संबंधित अधिकारी इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।उन्होंने कहा कि जिलेवासियों को पेयजल समाधान के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है और युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहे हैं।जिला स्तर पर पेजलय की शिकायतों के निवारण के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण,विभाग,दरभंगा के दूरभाष संख्या - 06272- 220226 तथा टॉल फ्री नम्बर - 1800-123-1121 पर भी शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।उन्होंने कहा कि जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र दरभंगा के दूरभाष नम्बर - 06272- 245055 पर भी प्राप्त शिकायतों का त्वरित निवारण हो रहा है।उन्होंने कहा कि पेयजल संकट से समाधान से संबंधित किसी प्रकार की सूचना उक्त नंबरों पर दिया जा सकता है।कार्यपालक अभियंता (पी.एच.ई.डी) दरभंगा प्रदीप कुमार झा ने बताया कि जिले में 189 टैंकर उपलब्ध है जिसमें 02 PVC टैंक शामिल है।उन्होंने कहा कि जिले के पेयजल समस्याग्रस्त वार्डो में 178 टैंकर द्वारा लगातार पेयजल आपूर्ति की जा रही है। 106 पूर्व से अधिष्ठापित चापाकल को विशेष चापाकलों में रूपांतरण किया गया है।इसके साथ ही चापाकल मरम्मति दल के द्वारा 385 चापाकल का साधारण मरम्मति किया गया है।उन्होंने कहा कि जिले में अब तक 30 नये चापाकल का अधिष्ठापन पी.एच ई.डी द्वारा करवाया गया है।उन्होंने कहा कि 200 नये चापाकल अधिष्ठापन के लिए निविदा पूर्ण हो गई है,संवेदक के साथ एकरारनामा की कार्रवाई की जा रही है।उन्होंने कहा कि 90 नये चापाकल अधिष्ठापन के लिए निविदा सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग को प्रकाशन के लिए भेजा गया है।उन्होंने कहा कि पेयजल समस्या को लेकर पी.एच.ई.डी द्वारा 45 एवं पंचायत राज विभाग द्वारा 31 शिकायतों का निष्पादन किया गया है।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक,दरभंगा द्वारा की गई जनसुनवाईग्रामीण पुलिस अधीक्षक,दरभंगा द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस पर आम लोगों की...
08/02/2025

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक,दरभंगा द्वारा की गई जनसुनवाई

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक,दरभंगा द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस पर आम लोगों की समस्या की सुनवाई की जाती है इसी क्रम में दिनांक-02.08.2025 को क्रमशःघनश्यामपुर थाना 01बड़गांव थाना 01बहेड़ा थाना 02,बिरौल थाना 01,कुशेश्वरस्थान थाना 01कुल 06 आवेदको के द्वारा आवेदन पत्र समक्ष में प्रस्तुत किया गया,जिसे गंभीरता से सुना गया तथा कई शिकायतो का मौके में निराकरण कराया गया तथा शेष आवेदन पत्र में वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।

वर्षा की कमी को लेकर किसानों के साथ हुई बैठकदरभंगा,02 अगस्त 2025 : पश्चिमी कोशी नहर प्रमंडल, दरभंगा के प्रांगण के कन्हैय...
08/02/2025

वर्षा की कमी को लेकर किसानों के साथ हुई बैठक

दरभंगा,02 अगस्त 2025 : पश्चिमी कोशी नहर प्रमंडल, दरभंगा के प्रांगण के कन्हैया प्रसाद कार्यपालक अभियन्ता के कार्यालय के समक्ष बिहार राज्य के उत्तरी बिहार में वर्षा की कमी को देखते हुए प्रधान सचिव,जल संसाधन विभाग,बिहार, पटना के निदेशानुसार किसानों के साथ समीक्षात्मक वार्ता का आयोजन किया गया।दरभंगा एवं मधुबनी जिला में अल्पवृष्टि के कारण कृषकों के साथ नहरों के अंतिम छोड़ तक पानी पहुँचाने हेतु एक सभा का आयोजन किया गया।नहरों से बेहत्तर सिंचाई प्रबंधन एवं किसानों की समस्याओं के निराकण हेतु विशेष सभा बैठक आहूत की गई।उक्त बैठक में दरभंगा मधुबनी जिला अन्तर्गत रहिका,मलमल,बलुआटोल,गोकुल,ईजरा,रैयाम,अतिहर,छोटाईपट्टी,सौराठ,ककरौल, फुलकाही आदि ग्राम के किसानों द्वारा भाग लिया गया एवं सिंचाई होने वाली नहर संबंधी समस्याओं सुझावों से अवगत कराया गया।सभा में उपस्थित सिंचाई विभाग के अभियन्ताओं द्वारा उक्त समस्याओं पर त्वारित कार्रवाई करते हुए नहरों के अंतिम छोड़ तक जलश्राव उपलब्ध कराते हुए हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने का आश्वासन दिया गया।बरूआर उपवितरणी एवं कारकघाटी नहर से सिंचाई प्राप्त करने वाले कुछ किसानों द्वारा दो अदद साइफन की माँग की गई जिसे अभियन्ताओं द्वारा स्वीकार किया गया।साथ ही कुछ नहरों में मरम्मति कराकर सिंचाई सुविधा बढ़ाने पर भी सहमति बनी।सभा में कार्यपालक अभियन्ता मॉनेटरिंग,जल संसाधन विभाग,बिहार,पटना कार्यपालक अभियन्ता पश्चिमी कोशी नहर प्रमंडल दरभंगा प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी दरभंगा एवं प्रतिनिधि की उपस्थित थे।

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना के लिए करें निःशु...
08/02/2025

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना के लिए करें निःशुल्क आवेदन

दरभंगा 02 अगस्त 2025 :बिहार के सात निश्चय के तहत ’’आर्थिक हल युवाओं को बल’’ के अंतर्गत बिहार के युवाओं के लिए जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र,दरभंगा द्वारा संचालित राज्य सरकार की अभूतपूर्व योजना बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना,मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम योजना के लिए डी.आर.सी.सी से युवा निःशुल्क आवेदन कर सकते है।
प्रबंधक जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र दरभंगा विकास कुमार द्वारा जाले प्रखण्ड के कटरौल बसंत पंचायत में आयोजित कार्यशाला में उक्त जानकारी देते हुए बताया गया कि मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ 12वीं पास युवक/युवतियों,जिनका उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच हो तथा जो किन्हीं कारणवश आगे की पढ़ाई नहीं कर रहे हो और रोजगार की तलाश में हो,बिहार सरकार उन्हें प्रत्येक माह एक हजार रुपये अधिकतम 24 माह तक सहायता राशि का लाभ देती है।साथ ही बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के जरिये राज्य सरकार द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले युवक युवतियों को क्रमशः 04 प्रतिशत एवं 01 प्रतिशत साधारण ब्याज की दर से अधिकतम 04 लाख शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया जाता है। उक्त योजनाओं का लाभ लेने के लिए डी.आर.सी.सी केन्द्र से निःशुल्क आवेदन किया जा सकता है।उक्त कार्यक्रम में जाले प्रखण्ड के कटरौल बसंत पंचायत के चौक चौराहे पर योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए पम्पलेट का विरतण किया गया।कार्यक्रम में कटरौल बसंत पंचायत के विकास मित्र रामप्रीत राम,वार्ड सदस्‍य एवं अन्य उपस्थित थे।प्रबंधक विकास कुमार के द्वारा बताया गया कि इस योजना की विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय से किया जा सकता है।

08/02/2025

पेयजल की समस्या को देखते हुए एवं खरीफ फसल की बुआई को लेकर निरंतर किया जा रहा विद्युत आपूर्ति

दरभंगा शहरी क्षेत्र में 23 घंटे,ग्रामीण क्षेत्र में 22 घण्टे तथा बेनीपुर में 21 घण्टे से अधिक किया जा रहा है बिजली सप्लाई दरभंगा,02 अगस्त 2025 :दरभंगा जिला में 01अगस्त को विद्युत आपूर्ति की स्थिति का आंकलन NFMS पोर्टल के माध्यम से किया गया।प्रतिवेदन के अनुसार 33 के.वी और 11 के.वी के माध्यम से जिले में बिजली की आपूर्ति की जाती है।
प्रतिवेदन के अनुसार 33 के.वी से 60 फीडरों में विद्युत सप्लाई की जाती है, जबकि 11 के.वी से 176 फीडरों में विद्युत सप्लाई की जाती है।01 अगस्त के प्रतिवेदन के अनुसार 33 के.वी में तीनों डिवीजन मिलाकर कुल 214 बार विद्युत अवरोध की सूचना मिली है, जबकि 11 के.वी में तीनों डिवीजन मिलाकर कुल1,635 बार विद्युत अवरोध की सूचना प्राप्त हुई है।01अगस्त को 33 के.वी में औसत आपूर्ति (समय) प्रति फीडर दरभंगा (शहरी) में 23 घंटे 51 मिनट,दरभंगा (ग्रामीण) में 22 घंटे 38 मिनट एवं बेनीपुर में 21 घंटे 55 मिनट रहा।11 के. वी में औसत आपूर्ति (समय) प्रति फीडर में दरभंगा (शहरी) में 22 घंटे 59 मिनट,दरभंगा (ग्रामीण) में 21 घंटे 32 मिनट तथा बेनीपुर में 20 घंटे 35 मिनट रहा जिलाधिकारी,दरभंगा कौशल कुमार जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में कार्यपालक अभियंता (विद्युत आपूर्ति) ने बताया कि लगातार खरीफ फसल की बुआई के लिए 20 घंटे से अधिक कृषि फीडर से विद्युत आपूर्ति की जा रही है।

भारत की संप्रभुता और स्वाभिमान पर हमला नहीं सहेंगे : मालेदरभंगा 2 अगस्त 2025 ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और रू...
08/02/2025

भारत की संप्रभुता और स्वाभिमान पर हमला नहीं सहेंगे : माले

दरभंगा 2 अगस्त 2025 ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और रूस से व्यापार रोकने की धमकी के खिलाफ आज भाकपा(माले) के राष्ट्रव्यापी आवाहन पर विरोध मार्च निकाला गया। मार्च पोलो मैदान से निकलकर लहेरियासराय टावर पर आकर सभा में तब्दील हो गया।मार्च में जिला सचिव बैद्यनाथ यादव,वरिष्ठ नेता आर के सहनी,नंदलाल ठाकुर प्रो कल्याण भारती,कामेश्वर पासवान,साधना शर्मा,गंगा मंडल,हसीना खातून,उपेंद्र राम,किशुन पासवान शीतल पासवान सहित कई लोग शामिल थे।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ट्रंप भारत को न केवल भारत के उच्च टैरिफ और 'घृणित गैर-मौद्रिक व्यापार बाधाओं' के लिए,बल्कि रूस से सैन्य उपकरण और ऊर्जा खरीदने के लिए भी दंडित कर रहे हैं।दूसरे शब्दों में,अमेरिका पर पूरी तरह निर्भर न होने के लिए!क्या भारत की संप्रभुता पर इससे ज़्यादा बेशर्म हमला हो सकता है?मोदी सरकार जितना ज़्यादा झुकती और चुप रहती है, ट्रंप प्रशासन उतना ही ज़्यादा भारत को ब्लैकमेल और दबाव डालता है।अमेरिकी साम्राज्यवाद के साम्राज्यवादी आधिपत्य के आगे मोदी सरकार की अधीनता भारतीय जनता के लिए एक बड़ा बोझ बनती जा रही है। इसके खिलाफ आंदोलन तेज करना होगा।

07 अगस्त को आयोजित होगा जॉब कैम्पदरभंगा,02 अगस्त 2025 :श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार पटना के तत्वावधान में विश्वविद्यालय...
08/02/2025

07 अगस्त को आयोजित होगा जॉब कैम्प

दरभंगा,02 अगस्त 2025 :श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार पटना के तत्वावधान में विश्वविद्यालय नियोजन सूचना एवं मार्गदर्शन केन्द्र,दरभंगा के माध्यम से 07 अगस्त 2025 (गुरुवार) को संयुक्त श्रम भवन (रामनगर आई.टी.आई के निकट) लहेरियासराय,दरभंगा के कार्यालय परिसर में Nava Bharath Fertilizes Ltd द्वारा 11:00 बजे पूर्वाह्न से 3:00 बजे अपराहन् तक 30 पद हेतु जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।उक्त जॉब कैम्प में Sales Representative के लिए,कुल 30 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 12th उत्तीर्ण अभ्यार्थी की बहाली की जाएगी तथा अभ्यार्थी की उम्र सीमा 20 से 40 वर्ष निर्धारित है।कम्पनी द्वारा अभ्यार्थी को 14,500 रूपये सहित अन्य भत्ता प्रतिमाह दिया जाएगा।नियोजक द्वारा चयनित अभ्यार्थी को दरभंगा,समस्तीपुर एवं मुजफ्फरपुर में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।सभी वांछित अभ्यर्थी को सूचित किया जाता है कि इस जॉब कैम्प में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठावे।जॉब कैम्प में भाग लेने हेतु अभ्यर्थी के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है।इकच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Portal (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से या नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते है।साथ ही साथ वांछित अभ्यर्थी इस जॉब कैम्प में भाग लेने हेतु अपना बायो डाटा,सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र,रंगीन फोटो,आधार कार्ड,पेन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र की छाया प्रति साथ अवश्य लाएगें।जॉब कैम्प में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है।

National Career Service (NCS) is an initiative by the Ministry of Labour & Employment, Govt. of India. NCS is a one-stop solution that provides a wide array of employment and career-related services to the citizens of India.

किसानों के साथ सिंचाई प्रबंधन पर हुई महत्वपूर्ण वार्ताजल संसाधन विभाग,बिहार के निर्देश के आलोक में आज पश्चिमी कोसी नहर प...
08/02/2025

किसानों के साथ सिंचाई प्रबंधन पर हुई महत्वपूर्ण वार्ता

जल संसाधन विभाग,बिहार के निर्देश के आलोक में आज पश्चिमी कोसी नहर प्रमंडल,दरभंगा द्वारा कोसी शिविर,बेहट (दरभंगा) में किसानों के साथ एक महत्वपूर्ण वार्ता आयोजित की गई। यह बैठक कार्यपालक अभियंता,जल संसाधन विभाग, दरभंगा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक का उद्देश्य नहरों से बेहतर सिंचाई प्रबंधन सुनिश्चित करना तथा किसानों की समस्याओं का समाधान ढूंढना था। कार्यपालक अभियंता ने जानकारी दी कि विभाग का निरंतर प्रयास है कि नहरों के अंतिम छोर तक भी सिंचाई हेतु जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष अल्पवर्षा के कारण कुछ क्षेत्रों में जलापूर्ति में कठिनाई आ रही है, फिर भी विभाग इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है।

किसानों के साथ सिंचाई प्रबंधन पर हुई महत्वपूर्ण वार्ताजल संसाधन विभाग,बिहार के निर्देश के आलोक में आज पश्चिमी कोसी नहर प...
08/02/2025

किसानों के साथ सिंचाई प्रबंधन पर हुई महत्वपूर्ण वार्ता

जल संसाधन विभाग,बिहार के निर्देश के आलोक में आज पश्चिमी कोसी नहर प्रमंडल,दरभंगा द्वारा कोसी शिविर, बेहट (दरभंगा) में किसानों के साथ एक महत्वपूर्ण वार्ता आयोजित की गई। यह बैठक कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन विभाग, दरभंगा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक का उद्देश्य नहरों से बेहतर सिंचाई प्रबंधन सुनिश्चित करना तथा किसानों की समस्याओं का समाधान ढूंढना था। कार्यपालक अभियंता ने जानकारी दी कि विभाग का निरंतर प्रयास है कि नहरों के अंतिम छोर तक भी सिंचाई हेतु जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।उन्होंने यह भी कहा कि इस वर्ष अल्पवर्षा के कारण कुछ क्षेत्रों में जलापूर्ति में कठिनाई आ रही है, फिर भी विभाग इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है।

Address

Darbhanga, MI
847429

Telephone

+19472801042

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihartoday posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share