08/02/2025
वर्षा की कमी को लेकर किसानों के साथ हुई बैठक
दरभंगा,02 अगस्त 2025 : पश्चिमी कोशी नहर प्रमंडल, दरभंगा के प्रांगण के कन्हैया प्रसाद कार्यपालक अभियन्ता के कार्यालय के समक्ष बिहार राज्य के उत्तरी बिहार में वर्षा की कमी को देखते हुए प्रधान सचिव,जल संसाधन विभाग,बिहार, पटना के निदेशानुसार किसानों के साथ समीक्षात्मक वार्ता का आयोजन किया गया।दरभंगा एवं मधुबनी जिला में अल्पवृष्टि के कारण कृषकों के साथ नहरों के अंतिम छोड़ तक पानी पहुँचाने हेतु एक सभा का आयोजन किया गया।नहरों से बेहत्तर सिंचाई प्रबंधन एवं किसानों की समस्याओं के निराकण हेतु विशेष सभा बैठक आहूत की गई।उक्त बैठक में दरभंगा मधुबनी जिला अन्तर्गत रहिका,मलमल,बलुआटोल,गोकुल,ईजरा,रैयाम,अतिहर,छोटाईपट्टी,सौराठ,ककरौल, फुलकाही आदि ग्राम के किसानों द्वारा भाग लिया गया एवं सिंचाई होने वाली नहर संबंधी समस्याओं सुझावों से अवगत कराया गया।सभा में उपस्थित सिंचाई विभाग के अभियन्ताओं द्वारा उक्त समस्याओं पर त्वारित कार्रवाई करते हुए नहरों के अंतिम छोड़ तक जलश्राव उपलब्ध कराते हुए हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने का आश्वासन दिया गया।बरूआर उपवितरणी एवं कारकघाटी नहर से सिंचाई प्राप्त करने वाले कुछ किसानों द्वारा दो अदद साइफन की माँग की गई जिसे अभियन्ताओं द्वारा स्वीकार किया गया।साथ ही कुछ नहरों में मरम्मति कराकर सिंचाई सुविधा बढ़ाने पर भी सहमति बनी।सभा में कार्यपालक अभियन्ता मॉनेटरिंग,जल संसाधन विभाग,बिहार,पटना कार्यपालक अभियन्ता पश्चिमी कोशी नहर प्रमंडल दरभंगा प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी दरभंगा एवं प्रतिनिधि की उपस्थित थे।