Discover uttarakhand24

Discover uttarakhand24 Empowering "Uttarakhand" with the latest
Stories, Breaking news, local insights, and the pulse of Uttarakhand —all in one place!

(2)

*71वां गढ़वाल कप: मैदान पर गढ़वाल हीरोज का 'धमाका', शूटआउट के रोमांच में जीता मेरठ*कोटद्वार स्टेडियम में फुटबॉल का जुनून...
01/07/2026

*71वां गढ़वाल कप: मैदान पर गढ़वाल हीरोज का 'धमाका', शूटआउट के रोमांच में जीता मेरठ*
कोटद्वार स्टेडियम में फुटबॉल का जुनून: भारी भीड़ के बीच सेमीफाइनल की दो टीमें तय
कोटद्वार (कण्वनगरी): स्व. शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रहे फुटबॉल के महाकुंभ '71वें गढ़वाल कप' के चौथे दिन मैदान पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला। जहाँ एक ओर गढ़वाल हीरोज ने अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की, वहीं मेरठ स्पोर्टिंग ने सांसे रोक देने वाले पेनल्टी शूटआउट में बाजी मारी।

कोटद्वार (कण्वनगरी): स्व. शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित फुटबॉल के महाकुंभ '71वें गढ़वाल कप' के चतुर्थ दिन मैदान पर फुटबॉल का जबरदस्त जुनून देखने को मिला। भारी संख्या में उमड़े खेल प्रेमियों के बीच पहले मुकाबले में गढ़वाल हीरोज ने एक तरफा मुकाबले में जीत के साथ किया आगाज गए ओर सेमीफाइनल में प्रवेश कर दिया ।
अतिथियों का स्वागत और उपस्थिति
दिन के प्रथम मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि कर्नल चंद्रपाल पटवाल और विशिष्ट अतिथि सुरेन्द्र सिंह अध्यापक प्रभु दयाल सिंह बिष्ट एवरेस्ट विजेता द्वारा किया गया ।
द्वितीय मैच में मुख्य अतिथि के रूप में निशांत नेगी समाजसेवी , सुमन कोटनाला अध्यक्ष मंडी समिति कोटद्वार ,सुरेन्द्र सिंह अध्यापक, पूर्व खिलाड़ी भीम सिंह रावत, गोपाल जसोल सहित संस्था के पदाधिकारी मनीष भट्ट, सुनील रावत, अतुल भट्ट आनंद सिंह नेगी धर्मेंद्र सिंह महेंद्र रावत, गौरव कुकरेती ,निशांत पंत , राहुल भट्ट पूर्व गढ़वाल कप खिलाड़ी ,मगन सिंह पटवाल सुभाष कूपर , कुलदीप सिंह व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
मैदान का रोमांच: आज के मैचों का हाल
1. गढ़वाल हीरोज बनाम होलीगंस पंजाब (परिणाम: 3/0)
मैच की शुरुआत से गढ़वाल हीरोज की टीम आक्रामक दिखी। पहले हॉफ में खेल के 17वें मिनट में मिलेंद ने अपनी टीम के लिए पहला गोल किया ।
दूसरे हाफ में 70 वे मिनट में नवीन ने बेहतरीन गोल करके अपनी टीम के लिए दूसरा गोल किया । 82 वे मिनट में डूडू ने ने अपनी टीम से तीसरा गोल करके अपनी जीत को सुनिश्चित किया । ओर अपनी टीम के लिए सेमीफाइनल टिकट पक्का किया ।

2. दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक रहा जहां पेनल्टी शूटआउट में मेरठ स्पोर्टिंग ने को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया
3. बनाम मेरठ स्पोर्टिंगवेलोसिटी चंडीगढ़ (परिणाम: 1-1 )
पेनल्टी शूट आउट परिणाम : 4/2 विजयी मेरठ
विदेशी मूल के खिलाड़ियों से सजी वेलोसिटी चंडीगढ़ की टीम ने अपनी रफ़्तार से सभी को प्रभावित किया, लेकिन मेरठ स्पोर्टिंग ने अपने खेल से चंडीगढ़ की टीम को कड़ी टक्कर दी । पहले हॉफ में दोनों ही टीम गोल मारने के लिए संघर्ष करती दिखी ।
पर दूसरे हाफ की शुरुवात में 46 वे मिनट में विदेशी खिलाड़ियों से सजी चण्डीगढ़ वेलोविटी की टीम से अपनी टीम के लिए एक मात्र गोल करने में समाथा कामयाब रहे ।
ओर मेरठ स्पोटिंग की टीम से 79 मिनट में आदित्य तोमर ने बेहतरीन गोल करके अपनी टीम को 1/1 की बरबरी कर पाने में कामयाब रहे ।। दोनों टीमों के डिफेंस ने शानदार खेल दिखाया, संघर्षपूर्ण मुकाबला चला । जिसके
चलते खेल पेनल्टी शूटआउट में गया ।
जहां मेरठ स्पॉटिंग के गोलकीपर विवेक तेवतिया ने बेहतरीन गोलकीपिंग का प्रदर्शन किया और । अपनी टीम के लिए दो बहुमूल्य गोल सेव किया । ओर पेनल्टी शूटआउट में 4/2 से अपने नाम कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया ।
कल के दो बड़े मुकाबले: क्वार्टर फाइनल
कल 8 जनवरी 2026 को टूर्नामेंट के दो हाई-वोल्टेज क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे:
पहला मैच: 16 वी गढ़वाल रायफल बनाम ऋषिकेश एफसी के मध्य 11 बजे से खेला जाएगा ।

दूसरा मैच: सिद्धबली यूनाइटेड कोटद्वार बनाम स्ट्राइकर एफसी हरियाणा के मध्य खेला जायेगा ।
सेमीफाइनल में गढ़वाल हीरोज ,
संस्था के अध्यक्ष अतुल भट्ट , महासचिव सुनील रावत , उपाध्यक्ष मनीषभट्ट ,अनिल भट्ट, सुरेंद्र सिंह, महेंद्र रावत धीरेंद्र सिंह भंडारी राजेश रावत, धर्मेंद्र धर्मेंद्र,राहुल भट्ट अनिल भट्ट श्रीमती लक्ष्मी रावत, श्रीमती कुसुम भट्ट ,श्रीमती भारती रावत,हरीश वर्मा, तरुण गौड़ पुष्पेन्द्र नेगी सिद्धार्थ रावत धीरेंद्र कंडारी , भारत सिंह नेगी, आनंद सिंह रावत, भीम सिंह रावत आदि मौजूद रहे।
मैच संचालन: रेफरी की भूमिका प्रकाश, प्रदीप, सुमित, शिवा, ऋतिक, सुजल जोशी और इंदर सिंह ने निभाई। कमेंट्री में मेहरबान सिंह नेगी ने की।

01/07/2026

जी जी आई सी कण्वघाटी कोटद्वार के एन एस एस कैंप के समापन लाइव

सार्थक योगशाला के 15 दिवसीय  शीतकालीन योग  शिविर के उद्घाटन के अवसर पर..
01/07/2026

सार्थक योगशाला के 15 दिवसीय शीतकालीन योग शिविर के उद्घाटन के अवसर पर..

जे पी इंटर कॉलेज व राजकीय इंटर कॉलेज कुम्भीचौड़ के एन एस एस स्वयंसेवियों के साथ
01/07/2026

जे पी इंटर कॉलेज व राजकीय इंटर कॉलेज कुम्भीचौड़ के एन एस एस स्वयंसेवियों के साथ

01/06/2026

जी जी आई सी कोटद्वार की छात्रा वैशाली का एन एस एस कैंप समापन पर शानदार रिपोर्टिंग

01/06/2026

जे पी इंटर कॉलेज कोटद्वार के एन एस एस के स्वयंसेवियों ने चरितार्थ किया लक्ष्य गीत, स्वयं सजें वसुंधरा संवार दें.

पी एम श्री जी जी आई सी कोटद्वार एन एस एस कैंप समापन पर
01/06/2026

पी एम श्री जी जी आई सी कोटद्वार एन एस एस कैंप समापन पर

01/06/2026

अंकिता भण्डारी के पिता वीरेंद्र भण्डारी के पिता की उत्तराखंड की जनता के नाम भावुक अपील
एंकर भगवान सिंह पौड़ी
उत्तराखंड में चर्चित अंकिता भण्डारी हत्याकांड ने तीन साल बाद एक बार फिर से तूल पकड़ना शुरू कर दिया है, जहाँ एक तरफ उत्तराखण्ड की विपक्षी पार्टियों, सामजिक संगठनों ने वी आई पी की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया है वहीँ अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी ने कहा भी उत्तराखंड की जनता से भावुक अपील करते हुए कहा है कि आगामी 11 जनवरी को उत्तराखंड बंद करते हुए उत्तराखण्ड की बेटी को उचित न्याय दिलाने के समर्थन में उत्तराखंड बंद में अपनी भूमिका अदा करें, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार वी आई पी को बचाने का लगातार प्रयास कर रही है, उन्होंने आगामी 11 जनवरी को उत्तराखंड बंद का व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि अंकिता मेरी बेटी नहीं आप सब की बेटी है मेरी बेटी को न्याय दिलाने के लिए आप लोगों से अनुरोध है आप लोग मेरा सहयोग करें उन्होंने भाजपाईयों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोग वी आई पी को लगातार बचा रहे हैँ

01/05/2026

भाजपाई भी आये पुतला दहन अभियान में
भाजपा जिला महामंत्री परशुराम जगूडी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया कांग्रेस का पुतला दहन

01/05/2026

अंकिता भण्डारी के पिता की उत्तराखंड की जनता से अपील आगामी 11 जनवरी को उत्तराखंड बंद का सभी व्यापारियों से किया आह्वान
‌ अंकिता भण्डारी के पिता वीरेंद्र भण्डारी के पिता की उत्तराखंड की जनता के नाम भावुक अपील
एंकर भगवान सिंह पौड़ी
उत्तराखंड में चर्चित अंकिता भण्डारी हत्याकांड ने तीन साल बाद एक बार फिर से तूल पकड़ना शुरू कर दिया है, जहाँ एक तरफ उत्तराखण्ड की विपक्षी पार्टियों, सामजिक संगठनों ने वी आई पी की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया है वहीँ अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी ने कहा भी उत्तराखंड की जनता से भावुक अपील करते हुए कहा है कि आगामी 11 जनवरी को उत्तराखंड बंद करते हुए उत्तराखण्ड की बेटी को उचित न्याय दिलाने के समर्थन में उत्तराखंड बंद में अपनी भूमिका अदा करें, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार वी आई पी को बचाने का लगातार प्रयास कर रही है, उन्होंने आगामी 11 जनवरी को उत्तराखंड बंद का व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि अंकिता मेरी बेटी नहीं आप सब की बेटी है मेरी बेटी को न्याय दिलाने के लिए आप लोगों से अनुरोध है आप लोग मेरा सहयोग करें उन्होंने भाजपाईयों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोग वी आई पी को लगातार बचा रहे हैँ

चाय का 80 सालों से व्यापार कर रहे सज्जन जिनकी चौथी पीड़ी इस व्यवसाय को शानदार तरह से संचालित कर रहे हैँ,16 साल बाद मुलाका...
01/05/2026

चाय का 80 सालों से व्यापार कर रहे सज्जन जिनकी चौथी पीड़ी इस व्यवसाय को शानदार तरह से संचालित कर रहे हैँ,
16 साल बाद मुलाकात

01/05/2026

यशवी की योग प्रस्तुति से सार्थक हुई सार्थक योगशाला के उद्घाटन की पहल

Address

Araghar Dehradun
Dehradun, OR
248001

Telephone

+19718060367

Website

https://www.discover-uttarakhand.in/home

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Discover uttarakhand24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Discover uttarakhand24:

Share