ज़िन्दा कलम

ज़िन्दा कलम ज़िन्दा कलम हिन्दी साप्ताहिक - सत्य को ?

Press Release *अध्यापक शक्ति मंच(रजि.)*                  *साथियों नमस्कार।*     *साथियों आपको यह बताते हुए मुझे अत्यन्त ...
07/07/2024

Press Release
*अध्यापक शक्ति मंच(रजि.)*

*साथियों नमस्कार।*
*साथियों आपको यह बताते हुए मुझे अत्यन्त खुशी हो रही है कि आज GSTA महासचिव श्री अजय वीर यादव जी, श्री संदीप भारद्वाज,,श्री डॉ. प्रवीण शर्मा, श्री बाबूलाल शर्मा,ललिता अध्यापक डॉ संजीव कुमार झा के नेतृत्व में दिल्ली के सैकड़ों अध्यापकों ने दिल्ली के सभी माननीय सांसद महोदय , प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री श्री अरविंद सिंह लवली के सानिध्य में माननीय उपराज्यपाल से मुलाकात कर दिल्ली के विद्यालयों में 10 वर्षों तक कार्य कर रहे अध्यापकों के अमानवीय स्थानांतरण को रद्द करने की मांग को पुरजोर तरीके से रखा। दिल्ली के अध्यापकों की समस्याओं को उप राज्यपाल महोदय ने बहुत ही गंभीरता से लिया तथा दिल्ली सरकार द्वारा अध्यापकों के उत्पीड़न पर चिंता व्यक्त करते हुए ,किए गए स्थानांतरण को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का तथा ट्रांसफर पॉलिसी के लिए नई कमेटी के गठन का आश्वासन दिया तथा यह भी आश्वासन दिया कि नव निर्मित कमेटी में शिक्षकों की तरफ से प्रतिनिधि के तौर पर चुने हुए GSTA महासचिव को भी रखा जायेगा और नई पॉलिसी बनने के बाद ही पुनः ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।साथियों अध्यापकों के सिरमौर और कर्मठ,झुझरू सदैव शिक्षकों के हितेषी सर्व समाज के सर्वमान्य नेता श्री अजयवीर यादव जी (GSTA महासचिव) और अध्यापक शक्ति मंच के इस सफल प्रयास के लिए दिल्ली का शिक्षक समाज हार्दिक आभार प्रकट करता है।दिल्ली के सभी अध्यापकों को इस कामयाबी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं

*बी एल शर्मा
उपाध्यक्ष
अध्यापक शक्ति मंच रजिस्टर्ड

*डॉ.प्रवीण कुमार शर्मा*
*उपाध्यक्ष,अध्यापक शक्ति मंच* (टीम अजयवीर यादव)
*संपर्क सूत्र-
9213946468
8527778127*

इसे कहते हैं लीडरशिप शिक्षक नेता श्री अजयवीर यादव ने माननीय उप-राज्यपाल द्वारा पांच हजार शिक्षकों के तबादले के आदेश को आ...
07/07/2024

इसे कहते हैं लीडरशिप
शिक्षक नेता श्री अजयवीर यादव ने माननीय उप-राज्यपाल द्वारा पांच हजार शिक्षकों के तबादले के आदेश को आखिर रद्द कराकर ही दम लिया है।
जबसे यह तबादले हुए थे तब से यादव जी चैन है नहीं बैठे। उन्होंने दिल्ली के सांसदों के सामने इस मुद्दे को रखा और उन सबके सामूहिक हस्तक्षेप से अंततः विजय हासिल की है। जीएसटीए के इतिहास में यह घटनाक्रम स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। अब दिल्ली के शिक्षकों को भी अच्छी तरह पता चल गया होगा कि कौन सा शिक्षक नेता उनके हितों की रक्षा कर सकता है। अजयवीर यादव ने पूरी ईमानदारी और समर्पण से शिक्षक हितों को सर्वोपरि रखा है।
शिक्षक हितों पर जब भी कोई आंच आई वो सबसे पहले अग्रिम पंक्ति में खड़े मिले। अजयवीर यादव ने निडरता से उस भ्रष्ट तंत्र को दिल्ली के शिक्षा निदेशालय से उखाड़ फैंका जो दस सालों से दिल्ली के शिक्षकों और विद्यार्थियों का भविष्य बर्बाद कर रहे थे। दूरदर्शी सोच के स्वामी, सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखने वाले, शासन, प्रशासन से शिक्षकों के हित में फैंसले करवाने वाले अजयवीर यादव को मैं अपनी हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं देता हूं कि वह भविष्य में भी इसी तत्परता से दिल्ली के लाखों शिक्षकों के हितों की अगवाई करते रहेंगे।शिक्षक साथियों अजयवीर यादव खरा सोना है। विश्वसनीयता की कसौटी पर खरा है।
सब मिलकर उसके हाथ मजबूत करें।
शिक्षाविद् दयानंद वत्स भारतीय
संस्थापक प्रधान संपादक
नैशनल एजुकेशनल मीडिया नेटवर्क

Many many heartiest congratulations and many returns of the day to our state bureau chief Ravi Dev Karmyogi....I wish su...
10/05/2023

Many many heartiest congratulations and many returns of the day to our state bureau chief Ravi Dev Karmyogi....
I wish success and happiness in life
Dr Sanjay Singh Yadav Karmyogi
Editor zinda kalam
Kingsahira Dev

News माननीय जगदीश यादव जी अध्यक्ष - अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग , दिल्ली सरकार को राज्य ब्यूरो प्रमुख रविदेव कर्मयोगी  ने किया...
06/27/2023

News माननीय जगदीश यादव जी अध्यक्ष - अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग , दिल्ली सरकार को राज्य ब्यूरो प्रमुख रविदेव कर्मयोगी ने किया उनको सम्मानित और उनका हार्दिक अभिनन्दन किया इस अवसर पर आयोग के अध्यक्ष ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की l
रविदेव कर्मयोगी ने उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की l

News माननीय जगदीश यादव जी अध्यक्ष - अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग , दिल्ली सरकार ने राज्य ब्यूरो प्रमुख रविदेव कर्मयोगी को  नागर...
06/27/2023

News माननीय जगदीश यादव जी अध्यक्ष - अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग , दिल्ली सरकार ने राज्य ब्यूरो प्रमुख रविदेव कर्मयोगी को नागरिक अधिकार पत्र प्रदान किया l रविदेव कर्मयोगी ने किया उनका हार्दिक धन्यवाद l
आयोग के अध्यक्ष ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की l

*राजस्थान के रिखब चन्द राँका नेपाल में विद्यावाचस्पति उपाधि से सम्मानित*काठमांडू, नेपालगुरू विद्यापीठ एवं विलक्षणा एक सा...
06/13/2023

*राजस्थान के रिखब चन्द राँका नेपाल में विद्यावाचस्पति उपाधि से सम्मानित*

काठमांडू, नेपाल
गुरू विद्यापीठ एवं विलक्षणा एक सार्थक पहल समिति के संयुक्त तत्वावधान में नेपाल की राजधानी काठमांडू की पावन धरा पर होटल रीडर्स इन में 3 व 4 जून 2023 को दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय शिक्षक व साहित्यकार सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में भारत ओर नेपाल के विभिन्न शिक्षाविद् व साहित्यकारों ने सहभागिता प्रदान की।
इस कार्यक्रम में गुलाबी नगरी जयपुर राजस्थान के डॉ. रिखब चन्द राँका 'कल्पेश' को शिक्षा व साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए *गुरु विद्यापीठ* द्वारा विद्यावाचस्पति (डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि) से सम्मानित किया गया। उन्हें नेपाली परम्परा से कैप,दुपट्टा,रूद्राक्ष माला, पदक, स्मृति चिन्ह, सम्मानोपाधि प्रदान की गई।
श्री राँका ने इसका श्रेय गणिनी आर्यिका 105 विशुद्धमती माताजी को देते हुए कहा की यह विद्यावाचस्पति की उपाधि परम पूजनीया भारत गौरव गणिनी गुरु माँ विशुद्धमति जी माताजी के आशीर्वाद व प्रेरणा के प्रताप से मुझे प्राप्त हुआ । यह उपाधि उन्हें गुरु विद्यापीठ के संरक्षक व मुख्यातिथि डॉ हेमराज न्यौपाने (काठमांडू, नेपाल) कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.चन्द्रशेखर अतिरिक्त डायरेक्टर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी थे।
,डॉ. अनुराधा शुक्ला शम्भूनाथ विश्वविद्यालय सहडोल, मध्यप्रदेश नरेन्द्र सोनी सहायक प्राध्यापक पत्रकारिता विभाग दयानन्द महाविद्यालय हिसार हरियाणा। डॉ. नरेश सिहाग हिन्दी विभागाध्यक्ष टांटिया विश्वविद्यालय श्रीगंगानगर डॉ. दिलीप कटारे एसोसिएट प्रोफेसर एक्सीलेंस कॉलेज मुरैना।डॉ.कपिल कुमार गौतम असिसेंट प्रोफेसर हिन्दी राजकीय महाविद्यालय मीरापुर बांगर बिजनौर उत्तरप्रदेश कार्यक्रम सह संयोजक गुरू विद्यापीठ विकास शर्मा जी रहे ।इस अवसर पर भारत व नेपाल के गणमान्य लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ.नरेश सिहाग जी द्वारा किया गया।
अगर राँका के व्यक्तित्व पर हम प्रकाश डाले तो यह विलक्षण प्रतिभा के धनी है।सन् 2019 में सौ सम्मान प्राप्त हुए हैं तथा लंदन यूनाइटेड किंगडम द्वारा भी इनको सम्मानित किया गया। निश्चित रूप से जैन जगत के गौरव के साथ राजस्थान व भारत को भी गौरवान्वित किया है।

अंतरराष्ट्रीय साध्वी पुष्पा शास्त्री जी राष्ट्रीय अध्यक्ष अहीर रेजिमेंट महिला मोर्चा को USA अमेरिका रवाना ( प्रस्थान) पर...
06/07/2023

अंतरराष्ट्रीय साध्वी पुष्पा शास्त्री जी राष्ट्रीय अध्यक्ष अहीर रेजिमेंट महिला मोर्चा को USA अमेरिका रवाना ( प्रस्थान) पर आई जी आई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मंगलमय यात्रा की प्रार्थना के संग बधाई देते हुए यशपाल शास्त्री संस्थापक सौ गाँवों का एक समाज बम्बा कोठी आर्यसमाज , पूर्वी दिल्ली वेद प्रचार मंडल महामंत्री सुनहरीलाल यादव प्रधानाचार्य ,राजेश चोपड़ा लोकप्रिय समाज सेवी, रविदेव कर्मयोगी राज्य ब्यूरो प्रमुख l

अंतरराष्ट्रीय साध्वी पुष्पा शास्त्री जी को USA अमेरिका रवाना ( प्रस्थान) पर आई जी आई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मंगलमय ...
06/07/2023

अंतरराष्ट्रीय साध्वी पुष्पा शास्त्री जी को USA अमेरिका रवाना ( प्रस्थान) पर आई जी आई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मंगलमय यात्रा की प्रार्थना के संग बधाई देते हुए यशपाल शास्त्री संस्थापक सौ गाँवों का एक समाज बम्बा कोठी आर्यसमाज , पूर्वी दिल्ली वेद प्रचार मंडल महामंत्री सुनहरीलाल यादव प्रधानाचार्य ,राजेश चोपड़ा लोकप्रिय समाज सेवी, रविदेव कर्मयोगी राज्य ब्यूरो प्रमुख l

प्रधानमन्त्री मोदी ने की पूजा और दर्शन पुष्कर में भगवान ब्रह्माजी के मंदिर में पूजन और दिव्य दर्शन का सौभाग्य मिला। देशव...
06/02/2023

प्रधानमन्त्री मोदी ने की पूजा और दर्शन
पुष्कर में भगवान ब्रह्माजी के मंदिर में पूजन और दिव्य दर्शन का सौभाग्य मिला। देशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि और कल्याण की कामना की।

पुष्कर में भगवान ब्रह्माजी के मंदिर में पूजन और दिव्य दर्शन का सौभाग्य मिला। देशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि और कल्याण की कामना की।

06/02/2023

पुष्कर में भगवान ब्रह्माजी के मंदिर में पूजन और दिव्य दर्शन का सौभाग्य मिला। देशवासियों के उत्तम स्वास्थ्य, समृद्धि और कल्याण की कामना की।

परमपिता परमात्मा की असीम कृपा से 108 कुण्डीय महायज्ञ (30 मई से 4 जून)का कार्यक्रम अनवरत रूप से चल रहा है। इस महायज्ञ में...
06/02/2023

परमपिता परमात्मा की असीम कृपा से 108 कुण्डीय महायज्ञ (30 मई से 4 जून)का कार्यक्रम अनवरत रूप से चल रहा है। इस महायज्ञ में 3 जून को योगगुरु परम पूज्य गुरुदेव स्वामी रामदेव जी महाराज जी पधारेंगे।
इस अभूतपूर्व कार्यक्रम के आप प्रत्यक्ष साक्षी बनें ऐसी मेरी हार्दिक इच्छा है अतः आप सपरिवार व इष्ट मित्रों सहित इस महायज्ञ में अवश्य पधारिये। आपका दर्शन, अमूल्य सुझाव व सहयोग हमें प्राप्त हो इन्ही अपेक्षाओं के साथ भावभरा निमंत्रण।
धन्यवाद

Address

Las Vegas, NV

Telephone

+17253947000

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ज़िन्दा कलम posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category