
07/07/2024
Press Release
*अध्यापक शक्ति मंच(रजि.)*
*साथियों नमस्कार।*
*साथियों आपको यह बताते हुए मुझे अत्यन्त खुशी हो रही है कि आज GSTA महासचिव श्री अजय वीर यादव जी, श्री संदीप भारद्वाज,,श्री डॉ. प्रवीण शर्मा, श्री बाबूलाल शर्मा,ललिता अध्यापक डॉ संजीव कुमार झा के नेतृत्व में दिल्ली के सैकड़ों अध्यापकों ने दिल्ली के सभी माननीय सांसद महोदय , प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री श्री अरविंद सिंह लवली के सानिध्य में माननीय उपराज्यपाल से मुलाकात कर दिल्ली के विद्यालयों में 10 वर्षों तक कार्य कर रहे अध्यापकों के अमानवीय स्थानांतरण को रद्द करने की मांग को पुरजोर तरीके से रखा। दिल्ली के अध्यापकों की समस्याओं को उप राज्यपाल महोदय ने बहुत ही गंभीरता से लिया तथा दिल्ली सरकार द्वारा अध्यापकों के उत्पीड़न पर चिंता व्यक्त करते हुए ,किए गए स्थानांतरण को तत्काल प्रभाव से रद्द करने का तथा ट्रांसफर पॉलिसी के लिए नई कमेटी के गठन का आश्वासन दिया तथा यह भी आश्वासन दिया कि नव निर्मित कमेटी में शिक्षकों की तरफ से प्रतिनिधि के तौर पर चुने हुए GSTA महासचिव को भी रखा जायेगा और नई पॉलिसी बनने के बाद ही पुनः ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।साथियों अध्यापकों के सिरमौर और कर्मठ,झुझरू सदैव शिक्षकों के हितेषी सर्व समाज के सर्वमान्य नेता श्री अजयवीर यादव जी (GSTA महासचिव) और अध्यापक शक्ति मंच के इस सफल प्रयास के लिए दिल्ली का शिक्षक समाज हार्दिक आभार प्रकट करता है।दिल्ली के सभी अध्यापकों को इस कामयाबी के लिए हार्दिक शुभकामनाएं
*बी एल शर्मा
उपाध्यक्ष
अध्यापक शक्ति मंच रजिस्टर्ड
*डॉ.प्रवीण कुमार शर्मा*
*उपाध्यक्ष,अध्यापक शक्ति मंच* (टीम अजयवीर यादव)
*संपर्क सूत्र-
9213946468
8527778127*