12/16/2025
✨ एक तुलना – दो सितारे, दो अलग किस्मतें ✨
बॉलीवुड में कुछ नाम ऐसे होते हैं जो समय से परे हो जाते हैं। इस तुलना वाली तस्वीर में दिख रहे हैं सलमान खान और दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती।
सलमान खान – 27 दिसंबर 1965 को जन्म, आज भी इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार, करोड़ों की संपत्ति और बजरंगी भाईजान जैसी यादगार फिल्में।
वहीं दिव्या भारती – 25 फरवरी 1974 को जन्म, कम उम्र में जबरदस्त लोकप्रियता और दीवाना जैसी सुपरहिट फिल्म देकर अमर हो गईं।
👉 यह पोस्ट बताती है कि सफलता का रास्ता सबके लिए अलग होता है, लेकिन यादें हमेशा जिंदा रहती हैं।
❤️🎬