News 24x7 B. B.S

News 24x7 B. B.S studio

07/17/2025

हरिद्वार से झुला कावड़ यात्रा

07/16/2025

हरिद्धार में सावन कावड़ यात्रा पर लाखों कावडिया जल लेकर निकल रहे ह

07/11/2025

चेन्नई: ऑपरेशन सिंदूर पर IIT मद्रास में बोलते हुए, एनएसए अजीत डोभाल ने विदेशी मीडिया की रिपोर्टिंग पर निशाना साधा, कहा: 'विदेशी प्रेस ने कहा कि पाकिस्तान ने ये किया, वो किया... आप एक भी तस्वीर दिखाइए जिसमें भारत को कोई नुकसान हुआ हो, चाहे वो एक टूटी हुई खिड़की ही क्यों न हो... जो भी दिखाया गया, वो सिर्फ़ पाकिस्तान के 13 एयरबेस की तस्वीरें थीं, 10 मई से पहले और बाद की, सरगोधा, रहीम यार खान, चकलाला... हम वो करने में सक्षम हैं, ये तस्वीरें उसी का सबूत ह

ब्रह्माण्ड विस्तारक सृष्टि के पहले राजा महाराज श्री दक्ष प्रजापति जी के पावन जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं।"तथा गुरु पूर्...
07/10/2025

ब्रह्माण्ड विस्तारक सृष्टि के पहले राजा महाराज श्री दक्ष प्रजापति जी के पावन जयंती की ढेर सारी शुभकामनाएं।

"तथा गुरु पूर्णिमा की ढेर सारी शुभकामनाएं"

07/09/2025

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

07/09/2025

पंजाब सरकार ने राज्यवासियों के लिए एक ऐतिहासिक स्वास्थ्य योजना की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार, 8 जुलाई को पंजाब में देश की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत राज्य के 65 लाख परिवारों को सालाना ₹10 लाख तक की कैशलेस इलाज सुविधा बिना किसी खर्च के मिलेगी। यह योजना 2 अक्टूबर से लागू होगी और इसके तहत गांव-गांव में कैंप लगाकर लोगों को हेल्थ कार्ड वितरित किए जाएंगे।

07/08/2025

6.5 लाख BPL राशन कार्ड काटकर पूर्व MLA की पेंशन ₹10000 बढ़ाई, क्या इन नेताओं के घर में इसी पेंशन से होता है गुजारा ? गरीब लोग कहां जाएं गाड़ी 1 लाख की हो या 1 करोड़ की सरकार की नजरों म दोनो बराबर ह जय जवान जय किसान

लाखो रुपए की गाड़ी कंपनी बनाती ह ओर जनता में सेल करती ओर सरकार बोलती ह की गाड़ी 10 साल बाद रोड़ पर नही चल सकती क्यो की गाड़ी...
07/05/2025

लाखो रुपए की गाड़ी कंपनी बनाती ह ओर जनता में सेल करती ओर सरकार बोलती ह की गाड़ी 10 साल बाद रोड़ पर नही चल सकती क्यो की गाड़ी का इंजन प्रदुषण करने लग जाता ह सरकार प्रदुषण के नाम जनता को सरकार लूट रही ह ओर गाड़ियों को जप्त कर रही ह ओर ओर सरकार कंपनियों से कोई सवाल नही कर रही ह की लाखों रुपये की गाड़ी कंपनी बना रही वो इतनी जल्दी कैसे प्रदुषण करने लग जाती ह सरकार हर तरफ से जनता को लूटने की कोशिस कर रही ह ओर जनता ऐसे कानूनों का विरोद्ध करे जय किसान जय जवान

07/04/2025

10 और 15 साल पुरानी गाड़ियों पर सरकार का यूटर्न, लोगो के रोष और विरोध के बाद बड़ा फैसला, क्या हरियाणा सरकार भी लेगी ऐसा फैसला ?

07/03/2025

'40 साल पुराना प्लेन चलेगा, मगर 10 साल पुरानी कार नहीं', No Fuel For Old Vehicle

06/18/2025
06/05/2025

हिसार पुलिस ने चलाया स्पेशल अभियान।*

*शराब पीकर गाड़ी चलाने, बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखा बजाने, खुले में शराब पीने वालों और मानकों से अधिक आवाज में डीजे बजाने पर कार्रवाई की जाएगी सुनिश्चित - शशांक कुमार सावन, पुलिस अधीक्षक हिसार।*
हिसार पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत शराब पीकर गाड़ी चलाने, बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखा बजाने, खुले में शराब पीने वालों और मानकों से अधिक आवाज में डीजे बजाने वालों पर कार्रवाई की है जो लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन ने कहा है कि पुलिस ने पिछले 5 दिनों में शराब पीकर वाहन चलने वाले 37 वाहन चालकों, पटाखे वाली 36 बुलेट मोटरसाइकिल के चालान किए है। इसके साथ ही खुले में शराब पीने वालों और मानकों व तय समय सीमा के बाद तेज आवाज में डीजे बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है।
*पुलिस का शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अभियान, एल्को सेंसर से कार्रवाई।*
पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा है कि हिसार पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने पिछले 5 दिनों में एल्को सेंसर की मदद से शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 37 वाहन चालकों के चालान किए है। उन्होंने कहा कि नशे में किसी भी व्यक्ति की अचानक निर्णय लेने की क्षमता भी कम हो जाती है और दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है। ड्राइविंग के समय अचानक निर्णय लेने पड़ते है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। कोई भी वाहन चालक शराब पीकर गाड़ी न चलाए।
*खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान।*
पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा है कि हिसार पुलिस द्वारा खुले में सड़कों और दुकानों के आस पास शराब पीने वालों के खिलाफ नियमनुसार कार्रवाई की जा रही है। सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमें प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक ऐसे स्थानों पर छापे मारी कर रही है जहां लोग खुल में सड़क किनारे, दुकानों के आस पास और गाड़ियों में शराब पीते है। पुलिस द्वारा शराब के नशे में हुड़दंग करने वालो पर भी कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही पुलिस अवैध रूप से शराब का व्यापार करने वालो पर भी नियमनुसार अभियोग अंकित कर कार्रवाई की जा रही है।
*मानकों और तय समय सीमा के बाद डीजे बजाने वाले पर पुलिस की कार्रवाई।*
पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा है कि विभिन्न आयोजनों में तेज ध्वनि में डीजे बजाने वालों पर हिसार पुलिस कार्रवाई कर रही है। मानकों से अधिक ऊंची आवाज और तय समय सीमा से ज्यादा तेज आवाज में डीजे साउंड बजाने वाले संचालक के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनके डीजे सिस्टम को जब्त कर लिया गया है। इसके लिए उन्होंने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को एक स्पेशल अभियान के तहत कार्रवाई के निर्देश दिए है। उन्होंने आमजन और डीजे संचालकों से कहा है कि मानकों से अधिक ऊंची आवाज और तय समय सीमा के बाद डीजे न बजाए, नहीं तो उन्हें पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
*36 बुलेट मोटरसाइकिलों के काटे चालान, उतरवाए साइलेंसर।*
पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन ने कहा है कि हिसार पुलिस मोटरसाइकिल से पटाखे की आवाज निकालने वालो बुलेट चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने पिछले 5 दिन में पटाखे वाली 36 बुलेट मोटरसाइकिल के चालान किए है और मौके पर ही बुलेट मोटरसाइकिल के पटाखे वाले साइलेंसर हटाए गए है। हिसार पुलिस पटाखे की आवाज निकालने वाली बुलेट मोटरसाइकिल चालकों व सार्वजनिक जगह पर असुरक्षित वाहन चला व दूसरो के जीवन को खतरे में डालने के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कर रही है। साथ ही सभी थाना प्रबंधकों को पुलिस मोटरसाइकिल में पटाखा बजाने वाले विशेष उपकरण लगाने का काम करने वाले मिस्त्रियो की पहचान कर उनके खिलाफ भी नियमनुसार कार्रवाई के बारे में निर्देश दिए गए है।

Address

Memphis, TN

Opening Hours

9am - 5pm

Telephone

+19017575726

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News 24x7 B. B.S posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share