Gk & Current affairs

Gk & Current affairs जीवन में कुछ भी असंभव नहीं हैं, अगर कोई भी कार्य सच्ची लगन से किया जाएं,

09/09/2025

✨ ' यात्रा एवं पर्यटन विकास सूचकांक 2024 ' में अमेरिका शीर्ष पर है।

✨ 2 अगस्त , 2024 को इसरो ने अमेरिका के साथ मिशन के लिए ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अपना मुख्य अंतरिक्षयात्री चुना।

09/07/2025

✨ SBI ने नई दरों के साथ 'अमृत वृष्टि ' एफडी योजना को पुनर्जीवित किया है।

✨ केन्द्र सरकार ने सांसदों के वेतन और पेंशन में 24% बढ़ोतरी की है।

09/07/2025

✨ अमेरिका चौथे साल भी भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बना।

✨ SBI ने वैकल्पिक बैकिंग चैनल अपनाने को बढ़ावा देने के लिए
' ग्राहक मित्र ' तैनात किए है।

09/07/2025

✨ JSW स्टील दुनिया की सबसे बड़ी स्टील कंपनी बनी।

✨ 2000 रूपये से अधिक के यूटीआई लेन देन पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा।

09/07/2025

✨ शंघाई शहर एशिया के अरबपतियों का राजधानी बन गया है।

✨ JUSPAY 2025 में भारत की पहली यूनिकार्न कंपनी बनी है।

09/07/2025

✨ बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने ट्रेन में भारत का पहला एटीएम लगाया है।

✨ भारत विश्व का दुसरा सबसे बड़ा चाय निर्यातक बन गया है।

09/07/2025

✨ अप्रैल 2025 के दौरान सभी व्यक्तियों के लिए बेरोजगारी दर 5.1% रही , जबकि शहरी क्षेत्रों में यह दर 6.5% एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 4.5% थी।

09/07/2025

✨ भूटान क्रिप्टो भूगतान को पर्यटन में अपनाने वाला पहला देश बना।

✨ भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा वाहन निर्माता बना।

09/07/2025

✨ भारत जापान को पीछे छोड़ दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बना।

✨ भारत सरकार ने स्टार्टअप्स के लिए ऋण गारंटी बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए की ।

09/07/2025

✨ केन्द्र सरकार ने पीएफ खाताधारकों के लिए आंटो-सेटलमेंट की सीमा को बढ़ाकर 5 लाख रुपए किया।

✨ इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने डिजिटल भुगतान पुरस्कार 2024-2025 जीता।

09/28/2024

Address

Kotla
New Delhi, IL
110003

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gk & Current affairs posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share