INDIAarticle19

INDIAarticle19 independent social media

दलित बेटी की आवाज़ लेकर पहुंचे हैं, जवाब लिए बिना नहीं लौटेंगे!आज IYC अध्यक्ष  जी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं न...
06/04/2025

दलित बेटी की आवाज़ लेकर पहुंचे हैं, जवाब लिए बिना नहीं लौटेंगे!

आज IYC अध्यक्ष जी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगल पांडे के घर के बाहर न्याय की हुंकार भरी।
मंगल पांडे उस तंत्र का हिस्सा हैं, जो दरिंदों को बचाने की ढाल बना है।

06/02/2025

पता ही नहीं चलता है कि पत्रकार कोन है ओर भाजपा का प्रवक्ता कोन है.?
वीडियो जरूर देखिए और सबको दिखाइए... दलाली किसे कहते हैं

भारत के CDS जनरल अनिल चौहान का सिंगापुर में बड़ा बयान!कहीं कोई सच्चाई छुपाई जा रही है क्या?
05/31/2025

भारत के CDS जनरल अनिल चौहान का सिंगापुर में बड़ा बयान!

कहीं कोई सच्चाई छुपाई जा रही है क्या?

साम दाम दंड भेद भाजपा के लिए सत्ता के नशे से ऊपर कुछ नहीं है
05/31/2025

साम दाम दंड भेद
भाजपा के लिए सत्ता के नशे से ऊपर कुछ नहीं है

05/31/2025

गोदी मीडिया पर्दाफाश पर महाराष्ट्र पुलिस का मुझे नोटिस?
झूठ को झूठ न बोलें?
रवीश अजित अशोक आए समर्थन में!

05/28/2025

प्रिय दर्शकों एवं पाठकों,

दरअसल वही मीडिया और पत्रकारिता लोकतांत्रिक होती है जो लोक या जनता की आवाज़ नीचे से ऊपर तक पहुँचाती है। ऐसी स्वतंत्र पत्रकारिता का सत्ता से ‘जिसका दाना-उसका गाना’ वाला संबंध नहीं होता है। ऐसा जर्नलिज्म सत्ता से सवाल भी पूछता है और जन-जन की समस्या और अपेक्षा के लिए, जनता की गुहार-पुकार का मंच भी बनता है और जन आकांक्षाओं की पूर्ति न होने पर सरकार का आलोचक भी। अंततः ऐसी बेबाक पत्रकारिता को ही दर्शक सराहता है, जिसमें साधन-संसाधन की भले कमी होती है लेकिन सत्य और विश्वसनीयता की नहीं।

कुछ मेन स्ट्रीम मीडिया चैनल में चाटुकारिता, पत्रकारिता का पर्यायवाची बन गयी है। ऐसे पथभ्रष्ट मीडिया चैनल पर उनके दर्शक तक विश्वास नहीं करते हैं। सत्ता से नालबद्ध संबंध रखनेवाले, ऊपर से आये और सत्ता द्वारा बनाये गये समाचारों को नीचे पहुंचाने वाले ऐसे चापलूस लोग दरअसल मीडिएटर हैं, मीडिया नहीं। जिसमें संगीत, नाटकीयता, ग्राफ़िक्स, सेट डिज़ाइन आदि की दिखावटी भूमिका ज़्यादा ज़रूरी होती है क्योंकि तत्व और तथ्य के स्तर पर इनमें इन बाहरी सजावटी तत्वों और सनसनी के अतिरिक्त और कुछ भी ठोस आंतरिक तत्व नहीं होता है। टीआरपी की प्रतिस्पर्धा को इसीलिए व्यंग्यात्मक अर्थ में ‘तत्व रहित पत्रकारिता’ के रूप में भी उल्लेखित किया जाता है।

जो सरकार से न करे सवाल, समझ लो वो नहीं है पत्रकार। उसके वाचन और लेखन में न करो विश्वास और न ही अपना समय बर्बाद।

आपका अखिलेश

05/27/2025

नागपुर में RSS का मार्च, लेकिन एक भी तिरंगा नहीं!

जो लोग आज़ादी के 53 साल बाद तक तिरंगे का बहिष्कार करते रहे, उनसे देशभक्ति की उम्मीद भी क्यों?

तिरंगा सिर्फ एक झंडा नहीं, ये हमारी आन-बान-शान है 🇮🇳।

इसमें हमारे शहीदों का लहू है ,जिसे संघ कभी समझ ही नहीं पाया, न समझेगा।

Address

New Delhi, IL

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when INDIAarticle19 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share