Khilta Haryana

Khilta Haryana देश की माटी का नई नई बेहरीन खबरे लेकर प?

पानीपत (अमित जैन)नियमित दवाइयों का सेवन ही अस्थमा के प्रबंधन का एकमात्र उपाय : डॉ. इंदर मोहनहर वर्ष 3 अप्रैल का दिन अस्थ...
05/02/2022

पानीपत (अमित जैन)

नियमित दवाइयों का सेवन ही अस्थमा के प्रबंधन का एकमात्र उपाय : डॉ. इंदर मोहन

हर वर्ष 3 अप्रैल का दिन अस्थमा दिवस के रूप में मनाया जाता है। ताकि सभी को होने वाली इस बीमारी के प्रति जागरूक करके इसे खत्म किया जा सके।

विश्व अस्थमा दिवस के मौके पर मैक्स हॉस्पिटल शालीमार बाग के निर्देशक डॉ. इंदर मोहन चुघ ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वैसे तो अस्थमा किसी भी उम्र में हो सकता है लेकिन इसका पहला लक्षण 5 साल तक के बच्चों की उम्र में अधिक होता हैं।

सामान्य बचपन के अस्थमा के लक्षण
1 बार-बार खाँसी जो आपके बच्चे को वायरल संक्रमण होने पर बिगड़ जाती है, तब होती है जब आपका बच्चा सो रहा होता है या व्यायाम या ठंडी हवा से ट्रिगर होता है।

2 सांस छोड़ते समय सीटी या घरघराहट की आवाज साँसों की कमी सीने में जकड़न या जकड़न
खेल के दौरान कम ऊर्जा, तेजी से साँस लेने।
सीने में जकड़न या "दर्द" की शिकायत आदि।

उन्होंने बताया कि अस्थमा की स्थिति से पूरी तरह निजात नहीं मिल सकती है। इस को समझते हुए इसका प्रभावी प्रबंधन ही जीवन की बेहतर गुणवत्ता सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाता है। मैं लोगों को आगाह करना चाहता हूं कि सही समय पर रोग की पहचान तथा नियमित दवाइयों का सेवन ही इस स्थिति के प्रबंधन का एकमात्र उपाय है।

अस्थमा गंभीर या हल्का हो सकता है, और लक्षणों और हमलों से बचने के लिए दवाएं रोजाना लेनी पड़ती हैं"
स्वस्थ जीवनशैली और खानपान का भी इस स्थिति पर काबू रखने में अहम भूमिका होती है। यदि किसी को डेयरी उत्पादों की एलर्जी है तो उसे दूध और अन्य डेयरी उत्पाद का सेवन नहीं करना चाहिए। दूध और अन्य डेयरी उत्पादों से हमें प्रोटीन, कैल्सियम और लैक्टोज मिलता है। यदि आपको सोया एलर्जी नहीं है तो आप दूध के बजाय सोया मिल्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।

जैसे—जैसे हमारी उम्र बढ़ती है हमारे शरीर में स्वाभाविक रूप से एंजाइम कम होने लगता है और लैक्टोज बिगड़ने लगता है।संतुलित आहार पाने के लिए शाकाहारी भोजन अपनाने पर विचार करें, जिसमें भरपूर मात्रा में हरी पत्तेदार सब्जियां और ताजे फल शामिल हों। यह पेय विटामिन सी और ई, मैग्नीशियम, और ओमेगा -3 फैटी एसिड में समृद्ध है।"

पानीपत (अमित जैन)नवसंवत्सर है भारतीय नव वर्षस्थानीय श्री राम चौक स्थित श्री गंगा धाम मंदिर में नव वर्ष संवत अभिनंदन कार्...
04/01/2022

पानीपत (अमित जैन)

नवसंवत्सर है भारतीय नव वर्ष

स्थानीय श्री राम चौक स्थित श्री गंगा धाम मंदिर में नव वर्ष संवत अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गणेश-गौरी सहित पंचदेव व ध्वजा पूजन करते हुए दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । मंगल पाठ के साथ पंचांग पूजन सामूहिक रूप से किया गया।ज्योतिषाचार्य पंडित निरंजन पराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत्सर 2079 प्रारंभ हो रहा है। नवसंवत ही वास्तव में भारत का नव वर्ष है जबकि हम सभी में से अधिकांश व्यक्तियों को इसकी कम जानकारी है।क्योंकि पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव के चलते हम लोग अपने सनातन संस्कृति को भूलते जा रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर महेंद्र कंसल ने कहा कि इसी कारण हम नव वर्ष का शुभारंभ 1 जनवरी को मानते हैं जोकि युक्ति संगत नहीं है।बल्कि अंग्रेजीयत का प्रतीक है। नई पीढ़ी नवसंवत्सर भारतीय धर्म संस्कृति में जन जागरण किंचित भी रुचि नहीं ले रही इसके लिए जन जागरण अति आवश्यक है।

युधिष्ठिर शर्मा ने कहा कि वही भारतीय पंचांग के अनुसार भी जनवरी में आज तक कभी किसी शुभ कार्य का मुहूर्त नहीं निकला है। जबकि चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को वर्षभर की सर्वोत्तम तिथि माना गया है उन्होंने कहा कि नव वर्ष संवत के आरंभ से ही हम सभी को एक नई ताजगी एवं उर्जा का अनुभव होने लगता है। जैसे कि बसंत ऋतु का आगमन होना पेड़-पौधों और वातावरण में नई ऊर्जा का प्रवाह होना आदि इसकी अनेकों पहचान है। वहीं दूसरी ओर जो कि हम सब खाते हैं अन्न गेहू इसकी कटाई आरंभ अप्रैल में ही होता है।जोकि वैज्ञानिक दृष्टि से भी सटीक माना गया है।

जिसके चलते हम सभी को आने वाली युवा पीढ़ी को इससे अवगत कराना चाहिए ताकि वे सब हिंदुत्व व अपनी प्राचीन भारतीय संस्कृति और एकता को पहचान सके।अशोक कैलाशी ने कहा कि राजा विक्रमादित्य राजा अग्रसेन राजा युधिष्ठिर ने राम राज्य की स्थापना धर्म संस्कृति की स्थापना और समृद्धि में बहुत उत्तम कार्य इसी नव संवत्सर से ही प्रारंभ की धार्मिक दृष्टि से भी इस दिन किए गए दान पुण्य आदि का विशेष महत्व माना गया है।

पूज्य श्री 1008 स्वामी दयानंद सरस्वती जी महाराज ने आशीर्वचन ने कहा की हिंदू धर्म संस्कृति संपूर्ण ब्रह्मांड मैं शांति सद्भाव और ज्ञान प्रदान करने वाली है सृष्टि की रचना में सबके लिए बराबर प्रेम और सुख समानता से प्रदान की हिंदू नव संवत्सर सब की खुशहाली और ज्ञान विज्ञान प्रदान करने वाली है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेंद्र कंसल, वेणुगोपाल, युधिष्ठिर शर्मा, पंडित,जेपी शर्मा पंडित ललित शर्मा ,अतुल गुप्ता, सतीश शर्मा,सुशील शर्मा,दिनेश गोयल, दीपक गोयल,अजय भाटिया,विनोद मंगला,नंदा जी पार्षद मीनाक्षी नारंग आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

पानीपत (अमित जैन)टीडीआई ग्रुप द्वारा फूड फेस्टिवल का किया गया आयोजन।पानीपत के सेक्टर 23 में टीडीआई ग्रुप द्वारा कनॉट एस्...
03/14/2022

पानीपत (अमित जैन)

टीडीआई ग्रुप द्वारा फूड फेस्टिवल का किया गया आयोजन।

पानीपत के सेक्टर 23 में टीडीआई ग्रुप द्वारा कनॉट एस्टेट के कनेक्ट स्क्वायर में फूड कार्निवल का शानदार आयोजन किया गया।

टीडीआई ग्रुप के सी.ओ.ओ साहिल शर्मा ने कहा कि जैसा कि हम सभी जानते हैं कोरोना कॉल के समय हम सभी का जीवन थम सा गया था। जिस कारण से हर कोई अपनी जिंदगी का भरपूर आनंद नहीं ले पा रहा था एक तनाव भरा सा माहौल नजर आ रहा था इसी तनाव को दूर करने व लोगों में उत्साह भरने के लिए कंपनी द्वारा समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।उसी को ध्यान में रखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया ताकि सभी कार्यक्रम का आनंद ले सके और एक दूसरे से मिलने का मौका भी मिलता है।

वहीं दूसरी और कंपनी के एमडी अक्षय तनेजा ने कहा कि कार्यक्रम को शानदार और हास्य पूर्ण बनाने के लिए परविंदर सिंह के कमोडी शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए कार्निवाल में मुफ्त प्रवेश की अनुमति और अनलिमिटेड फूड, मैजिक शो, रोमांचक राइडर्स आदि तरह-तरह के बच्चों के लिए झूले आदि का आयोजन किया गया। जिसका सभी ने मिलकर भरपूर आनंद उठाया।

11/20/2021
11/16/2021

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के शुभ अवसर पर सभी मीडिया कर्मियों को बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं।

पानीपत अमित जैनआप के शहर में होने जा रहा है एजुकेशन इवेंट।बुधवार को स्थानीय पीसीसी अकैडमी में अबेकस पाठशाला डायरेक्टर सु...
11/10/2021

पानीपत अमित जैन

आप के शहर में होने जा रहा है एजुकेशन इवेंट।

बुधवार को स्थानीय पीसीसी अकैडमी में अबेकस पाठशाला डायरेक्टर सुमित गोयल ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि 11 नवंबर वीरवार को आर्य पीजी कॉलेज में एजुकेशन इवेंट करवाया जा रहा है। जोकि अबेकस पाठशाला की ओर से करवाया जाएगा।

सुमित गोयल ने बताया कि यह एक एजुकेशन इवेंट है जो कि हर वर्ष आयोजित किया जाता है कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अबेकस और वैदिक मैथ्स के जरिए एजुकेशन को आसान बनाना है ताकि हर कोई बच्चा ब्रिलियंट बच्चा बन सके उन्होंने कहा कि इस तरह का ज्ञान पा लेने से बच्चा किसी भी सवाल का जवाब विद इन सेकंड में देता है।

जिस समाज व देश के बच्चे शिक्षा के ज्ञान में ब्रिलियंट होंगे तो समाज व देश का नाम रोशन करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं जो कि वर्तमान समय की बहुत बड़ी डिमांड है जिस स्कूल में इस तरह के कार्यक्रमों की आवश्यकता होती है और जो बच्चे किसी कारणवश पढ़ नहीं पाते उन्हे अबेकस पाठशाल उन्हें पढ़ाने में अपना योगदान देती है।

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से हरियाणवी स्टार अजय हुडा, सा रे गा मा पा से चैंपियन रितिक गुप्ता,कांग्रेस नेता वरिंदर शाह, राजेश शर्मा अध्यक्ष हरियाणा व्यापार मंडल,अशोक त्रिपाठी बीजेपी राज्य सभा मेंबर। नवदीप भारद्वाज ऑल इंडिया प्रिंसिपल्स एसोसिएशन श्रीमति सरोज बाला गौर,डिप्टी डायरेक्टर एजुकेशन बोर्ड एवं राजीव परुथी डायरेक्टर ऑफ पीसीसी एकेडमी,राधे पांचाल डीआईडी स्टार।साथ ही 70 से 80 स्कूल के प्रिंसिपल और मैनेजमेंट होगी।

11/08/2021
आचार्य भगवान श्री  विद्यासागर महाराज के  75 वे  जन्मदिन आज  20 अक्टूबर पर  आप सभी भक्तो को हार्दिक बधाई जय जिनेन्द्र।
10/20/2021

आचार्य भगवान श्री विद्यासागर महाराज के 75 वे जन्मदिन आज 20 अक्टूबर पर आप सभी भक्तो को हार्दिक बधाई
जय जिनेन्द्र।

वृद्ध दिवस के अवसर पर वृद्धजनों के बीच आकर उपायुक्त सुशील सारवान ने पानीपत के प्रसिद्ध शायर, लेखक और कवि रमेश चन्द्र पुह...
10/01/2021

वृद्ध दिवस के अवसर पर वृद्धजनों के बीच आकर उपायुक्त सुशील सारवान ने पानीपत के प्रसिद्ध शायर, लेखक और कवि रमेश चन्द्र पुहाल की दो पुस्तकों का किया विमोचन, उन्हें अपनी शुभकामनाएं भी की प्रेषित।
सरहद पार से आई खुशबु और सूर्य पुत्र शनिदेव का किया विमोचन।

Address

PANIPAT
Panipat, CA
132103

Telephone

+19255010023

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khilta Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share