Vishwawani television news channel -V.Tv.

Vishwawani television news channel -V.Tv. Vishwawani Tv.News Channel
ausanganj, varanasi

Follow this link to join my WhatsApp group:
04/29/2022

Follow this link to join my WhatsApp group:

WhatsApp Group Invite

*काँग्रेस-एस. की जिलाध्यक्ष सोनी चक्रवाल ने किया मतदान,और जनता प्रति आभार व्यक्त किया*  *रिपोर्ट:भाप्रेसे/बीबीसी-इण्डिया...
03/07/2022

*काँग्रेस-एस. की जिलाध्यक्ष सोनी चक्रवाल ने किया मतदान,और जनता प्रति आभार व्यक्त किया*

*रिपोर्ट:भाप्रेसे/बीबीसी-इण्डिया/वि. न्यू.*

वाराणसी।जिला समता समाजवादी काँग्रेस पार्टी की जिलाध्यक्ष श्रीमती सोनी चक्रवाल ने आज वाराणसी में अपने बूथ संख्या 427 पर अपनी वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने तथा मतदान के लिए काशी की जनता का आभार व्यक्त किया।

12/21/2021
*मां तारा और मां काली का षोडशोपचार पूजन संपन्न**विशेष रिपोर्ट:डा.सविता पूनम*वाराणसी *(भाप्रेसे/वि.न्यू./बीबीसी इंडिया)* ...
11/04/2021

*मां तारा और मां काली का षोडशोपचार पूजन संपन्न*

*विशेष रिपोर्ट:डा.सविता पूनम*

वाराणसी *(भाप्रेसे/वि.न्यू./बीबीसी इंडिया)* ।पूर्व बंगाल नाटोर स्टेट की महारानी भवानी द्वारा सन 1752 में मां काली मंदिर एवम मां तारा मां दुर्गा मंदिर, मां विशालाक्षी मंदिर, राधा कृष्ण ललिता मंदिर ,गोपाल मंदिर एवं शिव मंदिर पांडेयघाट ,वाराणसी ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली अमावस्या के अवसर पर मां काली पूजा व मां तारा विशेष पूजन श्रृंगार व आरती के साथ कई हजार भक्तजनों को भोग पदार्थ पदार्थ का वितरण किया गया।
वितरण का शुभारंभ एसीपी दशाश्वमेध श्री अवधेश कुमार पांडेय के कर कमलों द्वारा तथा पूजन श्रृंगार एवं आरती मुख्य पूर्व पुरोहित पश्चिम बंगाल हुगली जिला से आए हुए पंडित सागर पालधी ,पंडित प्रोसंजीत चक्रवर्ती के सानिध्य में संपन्न हुआ।
मां काली एवम मां तारा को 16 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया ।
इस दीपावली के पावन पर्व पर के पावन पर्व पर मुख्य रूप से मुख्य रूप से उपस्थित एसीपी दशाश्वमेध श्रीअवधेश कुमार पांडेय, उपायुक्त वाणिज्य कर श्री रामानुज मिश्र, पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता विजय शंकर रस्तोगी तथा ट्रस्टी गण रविंद्र नाथ बनर्जी वरिष्ठ अधिवक्ता, डॉक्टर शिव सुंदर गांगुली वरिष्ठ चिकित्सक ,तारकनाथ गांगुली वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद थे।
प्रबंधक श्री श्यामा प्रसाद कुंडू ने विशेष रूप से सभी आगतों आगंतुकों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से ईगल क्लब वाराणसी व विजय जायसवाल, विजय शाह ,शिवम सरकार ,अर्जुन प्रसाद कुंडू , व क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे एवं उपस्थित हजारो भक्तजनों को दीपावली की बधाई दी।

*Dr.Arvind Gandhi,Editor-In-Chief,V.Tv./BDTv.* ने आपको एक 🤩   *मजेदार* संदेश भेजा है, इस खास *संदेश* ✉ को देखने के लिए द...
09/19/2021

*Dr.Arvind Gandhi,Editor-In-Chief,V.Tv./BDTv.* ने आपको एक 🤩 *मजेदार* संदेश भेजा है, इस खास *संदेश* ✉ को देखने के लिए दिये गए *लिंक* को टच करो
👇 👇
*open-this.in/?n=Dr.Arvind_Gandhi,Editor-In-Chief,V.Tv./BDTv.*

नवरात्री की शुभकामनाएं

08/15/2021

आवश्यक सूचना
भारत सुरक्षा परिषद की केंद्रीय प्रबंध कार्यसमिति की सम्पन्न हुई उच्चस्तरीय बैठक में परिषद अपनी 38 वीं वर्षगाँठ अक्टूबर 2021 के अंतिम सप्ताह में मनाने का निर्णय लिया है।
परिषद अपने वार्षिकोत्सव के अवसर पर 10 विशिष्टजनों को *"बनारस-श्री"* ,5 विशिष्टजनों को *"बनारस-रत्न"* एवं 2 विशिष्टजनों को *"बनारस-गौरव"* व 10 अन्य सम्मानित विशिष्टजनों को समाज मे उनके विशिष्ट योगदान के लिए अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
परिषद द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी योगदान करने वाले विशिष्टजनों को *"भारत-गौरव"*, *"भारत-भूषण"* एवं *"भारत -श्री"*अवार्ड 2021 से सम्मानित किया जाएगा।
परिषद द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार उक्त अवार्ड हेतु आवेदन सर्वसाधारण से आमंत्रित है,आवेदन दिनांक 25 अगस्त 2021 तक परिषद कार्यालय:के-56/114-7(रानीफाटक),औसानगंज,वाराणसी-221001 पर पंजीकृत डाक से प्रेषित की जा सकती है।


*(डा. अरविंद गाँधी)*
अध्यक्ष

*समता समाजवादी काँग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय कार्यसमिति एवं उत्तर प्रदेश राज्य कार्यसमिति पुनर्गठित*वाराणसी ।समता समाजवाद...
07/25/2021

*समता समाजवादी काँग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय कार्यसमिति एवं उत्तर प्रदेश राज्य कार्यसमिति पुनर्गठित*

वाराणसी ।समता समाजवादी कांग्रेस पार्टी (कांग्रेस- एस.)के केंद्रीय अनुशासन समिति (सीडीसी) केंद्रीय निर्वाचन समिति ,पार्टी के केंद्रीय कोर कमेटी, राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी),की संयुक्त बैठक वाराणसी स्थित सिंह निकेतन ,मलदहिया पर पूर्व सूचनानुसार कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अरविंद गांधी ने किया ।
ज्ञातव्य हो पार्टी अध्यक्ष के निर्वाचन के बाद यह प्रथम बैठक आहूत था जिसेमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
बैठक में उत्तर प्रदेश राज्य कार्य समिति एवं राष्ट्रीय कार्य समिति का पुनर्गठन किया गया जो इस प्रकार है
उत्तर प्रदेश राज्य कार्यसमिति
--------------------------------------
अध्यक्ष -धर्मेंद्र सिंह पवार- गाजियाबाद , उपाध्यक्ष रामकृत द्विवेदी- इलाहाबाद, अशोक जी -बलिया, गौरव पांडेय -वाराणसी ,प्रधान महासचिव -अम्बरीष कुमार द्विवेदी एडवोकेट उच्च न्यायालय लखनऊ, महासचिव अजय कुमार सिंह -मझवार-चन्दौली,सचिव- राजकुमार सिंह, चुने गए इसके अतिरिक्त सर्व श्री श्री प्रकाश यादव -चंदौली, संतोष सिंह -वाराणसी ,श्रीमती सोनी चक्रवाल-वाराणसी,जयराम मौर्य -गोरखपुर, राजेश चतुर्वेदी- गाजीपुर ,कार्यकारिणी समिति के सदस्य चुने गए तथा इसके अतिरिक्त बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यसमिति का भी पुनर्गठन किया गया, जिसका अनुमोदन के पार्टी के निर्वाचित अध्यक्ष अरविंद गांधी ने किया ।
चुने गए पदाधिकारी निम्नलिखित है
-----------------------------------------------
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष -डॉ जमीरूल इस्लाम -वाराणसी, आचार्य डॉक्टर जनार्दन पांडेय- भभुआ बिहार, महासचिव डॉक्टर सविता पूनम -वाराणसी ,आर.एन.राज्यगुरु , देवभूमि द्वारिका गुजरात, कोषाध्यक्ष -शिव शंकर गुप्ता- दिल्ली, इसके अतिरिक्त इं.मोइनुद्दीन अहमद , कृष्ण पाल सिंह चौहान, उस्मान अली अंसारी ,युगुल किशोर विश्वकर्मा ,अशोक जी ,रामकृत द्विवेदी ,अर्जुन सिंह, स्वामी डॉक्टर रमाकांत श्रीमाली, दिलीप एन. राज्यगुरू -देवभूमि द्वारिका गुजरात, अवधेश श्रीवास्तव ,विजय शर्मा, धर्मेंद्र सिंह पवार जयराम मौर्य, पंडित सुभाष कनौजिया ,श्रीमती प्राची सिंह कार्यसमिति के सदस्य चुने गए।

केंद्रीय संसदीय समिति के पदाधिकारी
-----------------------------------------------
अध्यक्ष -अरविंद गांधी, सचिव डॉ जमीरूल इस्लाम, सदस्यगण डॉक्टर सविता पूनम, युगुल किशोर विश्वकर्मा, मोइनुद्दीन अहमद होंगे।

केंद्रीय अनुशासन समिति
------------------------------
अध्यक्ष -मोइनुद्दीन अहमद, सचिव -युगुल किशोर विश्वकर्मा ,डॉ जमीरूल इस्लाम, आचार्य डॉक्टर जनार्दन पांडेय ,इदरीस अहमद ,विजय शर्मा ,रामकृत द्विवेदी सदस्य चुने गए।

केंद्रीय निर्वाचन समिति
----------------------------
अध्यक्ष -विजय शर्मा,युगुल किशोर विश्वकर्मा, सदस्यगण -आचार्य डॉक्टर जनार्दन पांडेय, डॉक्टर सविता पूनम, इ.मोइनुद्दीन अहमद, डॉ जमीरूल इस्लाम चुने गए।

बैठक में लंबी चर्चा की गई तथा विचार मंथन किया गया तथा आगामी राज्य विधानसभा चुनाव के मद्दे नजर पार्टी संगठन को मजबूत बनाने पर गंभीरता से विचार करते हुए कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया गया ।
बैठक में एक अलग प्रस्ताव पास करते हुए देश में महंगाई मूल्य नियंत्रण पर रोष व्यक्त करते हुए थिस और कारगर कदम उठाने की सरकार से मांग किया गया।

https://youtu.be/7CvBz_9QzQc
07/04/2021

https://youtu.be/7CvBz_9QzQc

|| वाराणसी के घाटों की स्तिथि कोरोना काल में || Varansi Ghat || Bharat Darpanप्रधान संपादक ---- डा० अरविन्द गाँधी समाचार संपादक ----- डा० ...

06/08/2021
*प्रसिद्ध बाल रोग चिकित्सक और विश्व हिन्दू पर्सनल लॉ बोर्ड के अंर्तराष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. के.के.जैन के 75 वें जन्म दिन ...
05/16/2021

*प्रसिद्ध बाल रोग चिकित्सक और विश्व हिन्दू पर्सनल लॉ बोर्ड के अंर्तराष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. के.के.जैन के 75 वें जन्म दिन पर हॉर्दिक शुभकामनाये और बधाई*

*रिपोर्ट :विशेष संवाददाता*

*(भाप्रेसे/ वि.न्यू.)*

वाराणसी।पूर्वांचल के प्रख्यात जाने-माने बाल रोग चिकित्सक
व दिगंबर जैन महासमिति ,वाराणसी के अध्यक्ष तथा विश्व हिंदू परिषद ला बोर्ड के पर्सनल ला बोर्ड के अंतर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर केके जैन की के आज 75 वें जन्मदिन पर बोर्ड ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी । ज्ञातव्य हो कि डा. जैन "दिगंबर जैन महासमिति" ,वाराणसी के अध्यक्ष भी है।
इस मौके पर बोर्ड के अंर्तराष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अशोक कुमार सिंह तथा अंर्तराष्ट्रीय महामंत्री डा.अरविंद गांधी,अंर्तराष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री युगल किशोर विश्वकर्मा ने डा. के .के. जैन के 75 वें जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी और उनके दीर्घायु होने की कामना किया।
साथ ही बोर्ड ने ईश्वर से उन्हें स्वस्थ एवं प्रसन्न रखने की भी कामना की।
बताते चलें कि डा. जैन को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत सरकार द्वारा प्राधिकृत भारत की प्रमुख संगठन "भारत सुरक्षा परिषद"द्वारा "बनारस-रत्न" तथा "बनारस-गौरव"सम्मान से अलंकृत किया है,इसके अतिरिक्त उन्हें काशी रत्न,और आईएमए वाराणसी द्वारा लाइफ टाईम अचीवमेंट इन चाइल्ड केयर एवं कर्नाटक में आयोजित वर्ल्ड जैन डॉक्टर सम्मेलन में स्वामी चारूकृति महराज द्वारा चिन्मयसागर रत्न से नवाजा/अलंकृत किया गया।

[5/3, 1:36 AM] ramr46007: दिग्गज हॉकी खिलाड़ी श्रीकांत तिवारी ' गुरूजी ' का निधन http://www.gzpnews.com/2021/05/blog-post...
05/02/2021

[5/3, 1:36 AM] ramr46007: दिग्गज हॉकी खिलाड़ी श्रीकांत तिवारी ' गुरूजी ' का निधन http://www.gzpnews.com/2021/05/blog-post_3.html #.YI8GQWOp0Wg.whatsapp
[5/3, 1:37 AM] ramr46007: धर्मेंद्र सिंह पवार उत्तर प्रदेश समता समाजवादी कांग्रेस पार्टी (कांग्रेस-एस.)के पुनःप्रदेश अध्यक्ष मनोनीत http://www.gzpnews.com/2021/04/blog-post_255.html #.YI8Ges-tS3k.whatsapp

रिपोर्ट: सविता पूनम (वि. न्यू./भाप्रेसे) वाराणसी , 02 मई । गुजरे जमाने के हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी श्रीकांत तिवारी ' गुरूजी...

Address

San Diego, CA

Telephone

+18588954631

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vishwawani television news channel -V.Tv. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category