
30/08/2023
मिशन: स्वः राहुल बंशीवालS/O
रामखिलाडी बंशीवाल गांव महाराजपुरा पोस्ट भांडारेज तहसील नांगल राजावतान जिला दौसा
गरीब परिवार का बड़ा बेटा जो दिल्ली में प्राइवेट कम्पनी में जॉब करता था जिसकी उम्र 21 साल थी
कि दिनांक 28-8-2023 को दुर्घटना मे आकस्मिक मृत्यु हो गई। मृतक के परिवार में बाप गंभीर बीमारी से पीड़ित है जो लगातार बीमार रहता है और एक छोटा भाई और मां भी बीमार रहती हैं सम्पूर्ण परिवार कि सारी जिम्मेदारी राहुल पर थी जो भगवान को प्यारा हो गया।वर्तमान परिवार कि स्थिति पहले से खराब है। इसके मरने के बाद परिवार का इस विपरीत परिस्थिति मे आप लोगो का सहयोग मिल का पत्थर साबित होगा। इस स्थिति में परिवार का भरण पोषण होना बड़ी मुश्किल हो गया है। इसलिए आप सभी मानवता प्रेमी बंधुओ से सहयोग की बहुत ही आवश्यकता है । सभी मानवता वादी भाईयो से निवेदन है। की कृपा अपनी यथा शक्ति अनुसार, 10, 20, 50, 100, 200, 500, 1000, 2000 अपनी समता अनुसार सहयोग कर इस परिवार कि सहायता +
IFSC CODE BARB0BANDIK (B के बाद जीरो है)
Account n.( राकेश बैरवा ) 33938100021552
Phone pay n( राकेश बैरवा ).8107747126
Paytm n.8107747126
मिशन की जानकारी हेतु संपूर्ण जानकारी 8107747126
9694378050
सहयोग करने के बाद स्क्रीनशाट जरूर डालें प्लीज ।