Asha Tv News

Asha Tv News Asha Tv Network

12/07/2025

फिल्म तो नहीं आ पाएगी मीलाद की किरपा से

ट्रेलर से ही काम चला लो...काफी खतरनाक है

11/07/2025

श्रावण मास का शुभारंभ बाबा विश्वनाथ की पावन मंगला आरती से…🙏
हर-हर महादेव के उद्घोष से शिवमय हुआ श्री काशी विश्वनाथ धाम I
II श्री काशीविश्वनाथो विजयतेतराम II

मिट्टी में मिला देंगें ...जब पिछली बार बाबा जी ने बोला था तब अतीक मुख्तार निपट गए थे....अब अपना हश्र सोच ले जलालुद्दीन ग...
09/07/2025

मिट्टी में मिला देंगें ...जब पिछली बार बाबा जी ने बोला था

तब अतीक मुख्तार निपट गए थे....

अब अपना हश्र सोच ले जलालुद्दीन गैंग...

09/07/2025

गोबर से चलने वाली कार

09/07/2025

ऋषिकेश में महिलाएं मां गंगा जी की आरती करते हुए ....
जय हो

05/07/2025

एक नया चलन चल निकला है

पालतू कुत्ता रस्ते चलते किसी को दौड़ाए या काट भी ले
और उसके मालिक से इसकी शिकायत करो तो वो उल्टा चढ़ बैठता है....पिछले दिनों कई ऐसी घटनाएं हुई हैं...कुत्ते से ज्यादा कुत्ते के मालिक भौंक और काट रहे हैं...

लखनऊ की घटना है....वकील साहब अमिताभ कुमार त्रिपाठी 13 जून को देर शाम करीब 8:30 बजे अपने साथी अधिवक्ता सुमित कुमार श्रीवास्तव के मकान पर चैम्बर अटेन्ड करने जा रहे थे। रास्ते में पूर्व डीआईजी ज्ञान सिंह के पालतू कुत्ते ने उन्हें दौड़ा लिया, जिसपर वह गिर गए। जिसका विरोध करने वो कुत्ते के मालिक के घर चले गए , कुत्ता एक पूर्व डीआईजी का था....कुत्ते का विरोध डीआईजी के बेटे को नागवार गुजरा....पूर्व डीआईजी के बेटे आदित्य सिंह उल्टा वकील साहब पर चढ़ बैठे ...वकील साहब को मारा-पीटा। पिटाई से वकील साहब अमिताभ गिर पड़े और उन की कोहनी में चोट लग गयी और टीशर्ट फट गई।

बमुश्किल तमाम एफआईआर दर्ज हुई...

..60,000 शादीशुदा महिलाएं केजरीवाल से विधवा पेंशन ले रही थीं ..दिलचस्प ये है कि सभी केजरी के महिला विंग से जुड़ी थीं  .....
05/07/2025

..
60,000 शादीशुदा महिलाएं केजरीवाल से विधवा पेंशन ले रही थीं ..
दिलचस्प ये है कि सभी केजरी के महिला विंग से जुड़ी थीं .....!!
समाचार समाप्त हुए।

कांग्रेस के नेताओं और चमचों को वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट पर पीएम मोदीजी की तस्वीर से आपत्ति थी .....
05/07/2025

कांग्रेस के नेताओं और चमचों को वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट पर पीएम मोदीजी की तस्वीर से आपत्ति थी .....

05/07/2025

साहस व सम्पूर्ण समर्पण :– लहरों में डूब रहे थे बच्चे, तूफानी नदी में कूदे पिता, हाथों में बेटों का थामा और मौत के मुंह से खींच लाए बाहर, Viral Video देख भर आएगा दिल .....
मां की ममता ही बड़ी-बड़ी कहानियां सुनने और देखने को मिलती हैं, हां सच है कि मां का प्रेम संसार में सबसे अलग है, निस्वार्थ है मगर पिता के स्नेह का क्या? मां के आंसू सच्चे हैं तो पिता पत्थर दिल कैसे हो गए?
पिता बिना कुछ कहे दर्द को दिल में दबाए चेहरे पर मुस्कुराहट लिए फिरते हैं। परिवार पर आने वाली परेशानियों को पहाड़ बनकर अपने तक रोक लेते हैं। हालांकि बात जब बच्चों पर आ जाती है तो वे किसी भी तूफान से लोहा मोल लेते हैं। आज पिता की बात इसलिए क्योंकि सोशल मीडिया पर इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग भावुक हो जा रहे हैं। लोगों का दिल भर आ रहा है, कमजोर दिलवाले तो रो भी पड़ेंगे।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नदी में तूफानी लहरें होते हैं कि पिता अचानक से सुपरमैन की तरह अपनी जान की परवाह किए बिना नदीं में कूदकर उनके पास पहुंच जाते हैं। वो दोनों बेटों को अपनी बाहों से उठाते, टाइट पकड़ते हैं और पूरा जोर लगाकर उनकी जान बचाने में लग जाते हैं। इस बीच वे तूफानी लहरों के सामने कमजोर पड़ते हैं मगर फिर भी हिम्मत करते दोबारा उठते हैं हालांकि उनके हाथों की पकड़ जरा सी भी ढीली नहीं पड़ती है, तूफानी लहर भी उनकी मजबूत पकड़ से बच्चों को नहीं छीन पाती है।
वायरल वीडियो में बच्चों के लिए एक पिता के प्रेम को साफ देखा जा सकता है। नदी को देखकर लगता है कि अचानक से उसमें पानी बढ़ जाता है, बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं। बच्चे उसमें फंस गए हैं। यह वीडियो कहां का है इसकी जानकारी नहीं है। नदी के किनारे कुछ लोग खड़े हैं। पिता गहरे पानी में कूद जाते हैं और कैसे भी करके बच्चों को अपनी मजबूत पकड़ से धीरे-धीरे मौत के मुंह से बाहर खींचकर उनकी जान बचा लेते हैं। शुरुआत में देखकर लगता है कि शायद लहरों के साथ बह जाएं और बच न पाएं मगर जिनके पास ऐसे पिता हों उन्हें कुछ नहीं हो सकता है। इसलिए तो कहते हैं कि सारी दुनिया की दौलत एक तरफ और पिता का हाथ सिर पर होना एक तरफ।

पाकिस्तान प्रेमी दिलजीत को मिली सजा...!टी-सीरीज के मालिक ने लगाया बैन...FWICE ने फिल्म प्रोड्यूसर्स को लेटर भेजकर दिलजीत...
05/07/2025

पाकिस्तान प्रेमी दिलजीत को मिली सजा...!
टी-सीरीज के मालिक ने लगाया बैन...
FWICE ने फिल्म प्रोड्यूसर्स को लेटर भेजकर दिलजीत को 'बॉर्डर 2' से हटाने की मांग की है और T-Series के भूषण कुमार ने भी दिलजीत पर बैन लगा दिया है।
अब 'बॉर्डर 2' में दिलजीत की जगह किसी और एक्टर को लिया जा सकता है और उनके सीन फिर से शूट होंगे, फिल्म की रिलीज पर भी रोक लग गई है।

सात द्विवसीय रामकथा हेतु निकली कलश यात्रा अलीनगर चन्दौली  अलीनगर थाना क्षेत्र के सहरोई गांव में बुद्धवार को हनुमान जयन्त...
23/10/2024

सात द्विवसीय रामकथा हेतु निकली कलश यात्रा
अलीनगर चन्दौली
अलीनगर थाना क्षेत्र के सहरोई गांव में बुद्धवार को हनुमान जयन्ती के उपलक्ष्य में सात द्विवसीय संगीतमय रामकथा हेतु कलश यात्रा निकाली गयी। जिसमें सैकड़ों नर-नारी, बूढ़े-बच्चें हाथ में कलश लेकर राहुल मिश्र के नेतृत्व में कथा वाचक निरजानन्द शास्त्री संग मां भागीरथी के कैली घाट पर पर जल भरान किया। तत्पश्चात वहा से कलश यात्रा लेकर कथा स्थल के हवन कुण्ड पर पहुचे। कथा वाचक निरजानन्द शास्त्री ने बताया हनुमान जी अजर व अमर है। घोर कलियुग में भी हनुमान जी हमारे और आप के बीच में विद्यमान होकर हमारी व आप की रक्षा करते है। हनुमान जयन्ती पर रामकथा कहना व कराना मानव जीवन के सदैव कल्याणकारी रहता है। जिसके उपलक्ष्य में यह आयोजन सहरोई गाव के नवयुवक मंगल दल द्वारा कराया जा रहा है। इस अवसर पर नामवर मिश्र, अमित मिश्रा, मनोज मिश्रा, महानन्द मिश्र, रामनिवास मिश्रा, रमेश, रोहित, शुशान्त मिश्रा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
सभार, चंद्रिका यादव, चंदौली।

थूक की रोटी और जूस में पेशाब मिलाने जैसी हरकतों ने लोगों के बीच फिर से खाई खोदनी शुरू दी है। इस तरह के मामलों को देखकर ल...
27/09/2024

थूक की रोटी और जूस में पेशाब मिलाने जैसी हरकतों ने लोगों के बीच फिर से खाई खोदनी शुरू दी है। इस तरह के मामलों को देखकर लोगों ने अपने खानपान के ठिकाने बदल दिए। वर्ग विशेष के लोगों से दूध लेने, जूस पीने, होटल पर खाना खाने में भी दूरी बनाने के मामले सामने आ रहे हैं।
आशा टीवी न्यूज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार बागपत शहर के दिल्ली रोड पर स्थित गुलजार होटल, उसके बाद नरेश चिकन कॉर्नर पर काम करने वाले शहजाद कारीगर के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। जिसमें कारीगर थूककर रोटी बनाते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले रटौल में भी ऐसा मामला सामने आ चुका है।
इसके अलावा गाजियाबाद जिले के लोनी में जूस कॉर्नर पर जूस में पेशाब मिलाने, शामली में जूस में थूककर ग्राहकों को पिलाने का मामला भी सामने आया। इसका असर अब बाजारों और मुसलमानों के कारोबार पर भी साफ नजर आ रहा है।
'लोनी का वीडियो देखते ही दूध वाला बदला'
मेरे घर में कई साल से वर्ग विशेष के पशुपालक के यहां से दूध जाता था। कुछ दिन पहले लोनी में जूस कॉर्नर पर जूस में पेशाब मिलाकर देने की वीडियो देखी। इसके बाद दूध की शुद्धता पर सवाल खड़ा हो गया तो हमने दूधिया बदल दिया - पूजा शर्मा, एनबीसीसी कालोनी खेकड़ा।
'वर्ग विशेष के दुकानदार के यहां से राशन लेना बंद किया'
पिछले कई माह में अलग-अलग जिलों से ऐसी घटनाएं सामने आईं हैं जिससे वर्ग विशेष के लोगों की दुकानों से आने वाले खुले सामानों के छेड़छाड़ होने का डर सताने लगा है। अब वर्ग विशेष के दुकानदार की जगह दूसरी सामान से खरीदना शुरू कर दिया है - सुनील चौहान, पुराना कस्बा।
'फल खरीदने में भी बरत रहे सावधानी'
मेरे घर में पहले जब भी बाजार से फल खरीदे गए, तो दुकानदार कौन है, इस पर कभी ध्यान नहीं दिया। लेकिन कुछ दिनों में हुईं घटनाओं ने सोचने पर मजबूर कर दिया। अब वर्ग विशेष के दुकानदारों को छोड़कर दूसरी दुकान से फल खरीदकर लाया हूं - गौरव, सिसाना रोड।
'उठ गया भरोसा, रहें सावधान'
खानपान के सामानों में थूकने, पेशाब करने जैसी घटनाएं काफी घिनौनी हैं। ऐसी घटनाएं देखने के बाद अब भरोसा भी उठ गया है। इसके लिए सावधानी बरतनी शुरू कर दी है। अब गांव में आने वाले वर्ग विशेष के फेरी वालों से सब्जी खरीदनी बंद कर दी - शेखर चौहान, सिसाना।
सही है खानपान का सामान खरीदने की बात है तो लोग स्वतंत्र हैं।

Address

FL

Telephone

+19415238448

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Asha Tv News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Asha Tv News:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share