Public Ke Aawaz

  • Home
  • Public Ke Aawaz

Public Ke Aawaz झारखंड की छोटी बड़ी खबर पाने के लिए पे?

https://youtu.be/a-lvezLIrys
27/07/2023

https://youtu.be/a-lvezLIrys

जयराम महतो ने राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार को आड़े हाथ लिया , सरकार कि उपलब्धि नहीं सरकार कि ना कामिया है - जयराम मह....

06/05/2023

बाधाडीह में आयोजित खतियानी महाजुटान जनसभा को लेकर प्राथमिक विद्यालय धोवनी में झारखण्डी भाषा खतियान संघर्ष समिति की बैठक हुई सम्पन्न ।
7 मई को 🐅 जयराम महतो रहेंगे मुख्य अतिथि

07/04/2023

सैंड आर्टिस्ट अजय शंकर महतो ने रेत में झारखंड सरकार के मंत्री टाईगर जगरनाथ महतो की आकृति बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।

बाटविनोर में 9 दिवसीय राम राजा मेला का हुआ अनुष्ठानआसपास के तमाम छोटी-बड़ी खबरें सबसे पहले पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैन...
07/02/2023

बाटविनोर में 9 दिवसीय राम राजा मेला का हुआ अनुष्ठान

आसपास के तमाम छोटी-बड़ी खबरें सबसे पहले पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें लाइक करें कमेंट करें और शेयर करें🙏🙏🙏🙏🙏

बाटविनोर में नौ दिवसीय रामराजा मेला पूजा अर्चना के बाद हुआ शुभारंभझारखंड के बोकारो जिला के चंदनक्यारी प्रखंड अंत...

02/02/2023

कुलटांड़ के कुन्ती देवी एवं जिलपी देवी को आठ वर्षों से विधवा पेंशन के लिए खा रहीं हैं ठोकरें ! पंचायत प्रतिनिधियों के कार्यालय का चक्कर काटते काटते काफी थक चुकी है 👇
https://youtu.be/DKRg6YQhJak

08/01/2023

डहरे टुसु परब जमशेदपुर में झारखण्ड ने इतिहास रच दिया सात लाख की भीड़ देखने को मिला
https://youtu.be/pW7f7hu-fEQ

16/12/2022

https://youtu.be/hid7pfJ2c3w
वेदांता इलेक्ट्रोस्टील प्लांट में ट्रांसफार्मर ब्लास्टिंग से चार मजदूर झुलसे,

बोकारो के वेदांता इलेक्ट्रोस्टील लिमिटेड में हुई बड़ी हादसा

10/12/2022

कुड़मी जाति को पुनः अनुसूचित जनजाति में शामिल करें - शंकर किशोर महतो
https://youtu.be/UX1LA_6K6WI

08/12/2022

झारखंड के बोकारो जिले अन्तर्गत चन्दनकियारी प्रखंड के बाटविनोर के आंगनबाड़ी केंद्र में निशुल्क नेत्र जांच शिविर श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय के द्वारा लगाया गया,
काफी संख्या में मरीज ने अपना नेत्र जांच कराया।।।

07/12/2022

जयराम महतो ने क्या कुछ कहा पतली कमरिया हाय हाय पर

31/10/2022

Jharkhand Bokaro

27/10/2022

झारखंड के बोकारो जिले अन्तर्गत चन्दनकियारी प्रखंड के
सिलफोड़ मड़प थान में बुधवार को कुड़मालि भाखिचारि आखड़ा कि ओर से "चउक-पुरा" प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

 #सरायकेला सड़क दुर्घटना में एसडीपीओ के बॉडीगार्ड की मौत, अपने दोस्त के साथ बाइक से जा रहे थे पुलिस लाइन।
06/09/2022

#सरायकेला

सड़क दुर्घटना में एसडीपीओ के बॉडीगार्ड की मौत, अपने दोस्त के साथ बाइक से जा रहे थे पुलिस लाइन।

04/09/2022

#बोकारो
#चास
वृहद झारखंड कला संस्कृति मंच द्वाराITI मोड़ चास से नया मोड़ बोकारो तक करम महोत्सव किया गया आयोजन

04/09/2022

झारखंड के बहुचर्चित कलाकार सैंड आर्ट अजय शंकर महतो ने दामोदर नदी के रेत पर झारखंड की मांग 1932 को बनाया

03/09/2022

#धनबाद
#डुगरी_करम_परब

02/09/2022

गिरिडीह
करम परब

30/08/2022

झारखंड के महान संस्कृति पर्व करम परब आज से शुरू

23/06/2022
22/04/2022

दक्षिण पूर्व रेलवे
आद्रा मंडल

प्रेस विज्ञप्ति

आद्रा मंडल के झांटिपाहाड़ी- इन्द्रबिल ब्लॉक सेक्शन में लिमिटेड हाइट सबवे के निर्माण कार्य हेतु दिनांक 24.04.2022(रविवार) को 6 घंटे 15 मिनट का ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक।

22.04.2022, आद्रा: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में झांटिपाहाड़ी- इन्द्रबिल ब्लाॅक सेक्शन के मानवयुक्त लेवल क्रासिंग गेट संख्या केए/115 के किमी 256/27-257/01 के स्थान पर लिमिटेड हाईट सबवे के निर्माण कार्य हेतु दिनांक 24.04.2022 को 6 घंटे 15 मिनट का ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक लिया जाएगा। यह ब्लॉक सुबह 09:30 बजे से शाम 15:45 बजे तक ट्रेन संख्या 18027/08686 के प्रस्थान के पश्चात लिया जाएगा ।

परिणामस्वरूप ट्रेनों के समय में निम्नलिखित बदलाव किया जाएगा :

1 . ट्रेन संख्या 08680/08679 (आद्रा-मिदनापुर-आद्रा) मेमु स्पेशल दिनांक 24.04.2022 को स्थगित रहेगी ।
2. ट्रेन संख्या 12883/12884 (संतरागाछी-पुरूलिया-हावड़ा) रुपसी बंग्ला एक्सप्रेस बांकुड़ा तक ही जाएगी। यह ट्रेन बांकुड़ा-पुरूलिया-बांकुड़ा के बीच दिनांक 24.04.2022 को नहीं चलेगी।
3. ट्रेन संख्या 18024/18023 (गोमो-खड़गपुर-गोमो)दिनांक 24.04.2022 को आद्रा तक आएगी एवं वहीं से गोमो वापस जाएगी।
4. ट्रेन संख्या 18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस दिनांक 24.04.2022 को कोटशिला-बोकारो-चंद्रपुरा-महुदा-आद्रा-खड़गपुर की जगह कोटशिला-पुरूलिया-चाण्डिल-टाटा-खड़गपुर होकर चलेगी।

मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा राज्य भर के 19 सौ केंद्रों पर 24 मार्च से होगी जैक ने पूरी की तैयारियां, OMR शीट, उत्तर...
21/03/2022

मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा राज्य भर के 19 सौ केंद्रों पर 24 मार्च से होगी

जैक ने पूरी की तैयारियां, OMR शीट, उत्तर पुस्तिकाएं भेजी गयी डीएसई कार्यालय

रांची : झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की ओर से मैट्रिक और इंटर परीक्षा-2022, 24 मार्च से ली जायेगी। जैक की तरफ से परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गयी है। इस वर्ष सात लाख परीक्षार्थी राज्य भर के 1900 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। पिछले वर्ष की तुलना में छह सौ अधिक केंद्र एग्जामिनेशन के लिए बनाये गये हैं। जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा के लिए 1256 और इंटर परीक्षा के लिए 689 केंद्र बनाये गये हैं।

मैट्रिक का परीक्षा केंद्र प्रखंड स्तर पर बनाया गया है, जबकि इंटर का परीक्षा केंद्र अनुमंडल स्तर पर भी बनाया गया है। मैट्रिक और इंटरमीडीएट की परीक्षा एक साथ ली जायेगी। पहली परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी, तो दूसरे टर्म की परीक्षा लिखित आधार पर उत्तरपुस्तिका में ली जायेगी। परीक्षा सामग्री सोमवार से सभी जिलों को भेज दी गयी है। स्कूल और कॉलेज 21 मार्च से रोल शीट, उपस्थिति पत्रांक, OMR शीट व परीक्षा संबंधित अन्य सामग्री का संबंधित जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

राज्य सरकार ने कोविड 19 के कारण परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ायी है। जैक अध्यक्ष ने बताया कि ओएमआर शीट की जांच कंप्यूटर के जरिये होगी, जबकि उत्तरपुस्तिका की जांच पूर्व की भांति शिक्षकों द्वारा की जायेगी। इस वर्ष उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन में कॉपियों की संख्या बढ़ायी जायेगी। इस वर्ष आधे अंकों की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली गयी है, ऐसे में परीक्षक पूर्व की तुलना में आधे अंक की ही कॉपी जांच करेंगे। इस कारण एक दिन में एक परीक्षक द्वारा जितनी कॉपियों की जांच की जाती थी , उसकी संख्या दोगुनी की जा सकती है।

 ियान 20 March 2022FINAL LISTइसके बाद जो भी लिस्ट मे नाम जुड़ाना चाहते है वे T Shirt का मूल्य स्वंय वहन करेंगे #भाग_लेने_...
18/03/2022

ियान 20 March 2022

FINAL LIST
इसके बाद जो भी लिस्ट मे नाम जुड़ाना चाहते है वे T Shirt का मूल्य स्वंय वहन करेंगे
#भाग_लेने_वाले_क्रान्तिकारी : -
1.सुनिल कुमार महतो ( रटारी )
2.संतोष कुमार महतो ( रटारी )
3.निमाई महतो ( JBSS कोर कमिटी सदस्य )
4.राजेश कड़ुआर ( बोकारो कोर कमिटी सदस्य )
5.मिथलेश नागुआर ( धनबाद कोर कमिटी सदस्य )
6.अरविंद कुमार ( धनबाद कोर कमिटी सदस्य )
7.आकाश वीरू ( धनबाद कोर कमिटी सदस्य )
8.अजीत महतो ( धनबाद कोर कमिटी सदस्य )
9.शक्ति महतो ( धनबाद कोर कमिटी सदस्य )
10.अर्जुन महतो ( मधुबन, धनबाद कोर कमिटी सदस्य )
11.मनोज महतो ( रामडीह, बोकारो कोर कमिटी सदस्य)
12.सोनू कुमार महतो ( बांधडीह )
13.रितेश कुमार महतो ( पुपनकी )
14.लखिंद्र उरॉव ( खुंटी )
15.कुलदीप कुमार महतो ( बांधडीह )
16.रवि कुमार महतो ( चंदूवाडीह )
17.अजीत कुमार महतो ( रटारी )
18.चमन हरी ( बंदियों )
19.कृष्णा सिंह ( झरनाबस्ती )
20.हमराज महतो ( दुगदबस्ती )
21.अवधेश कुमार महतो ( चंदूवाडीह )
22.अजय कुमार महतो ( गोमो )
23.विकास महतो ( लोहापट्टी )
24.राहुल महतो ( लोहापट्टी, धनबाद कोर कमिटी सदस्य )
25.दीपक महतो ( लोहापट्टी )
26.मुकेश महतो ( लोहापट्टी )
27.अजय कुमार महतो ( गोमो )
28.संतोष कुमार महतो ( गोमो )
29.संजीत ( कांड्रा )
30.लखीकांत कुमार मण्डल ( गोमो )
31.गौतम महतो ( गोमो )
32.हुसैन ( गोमो )
33.परवेज़ (गोमो )
34.गणेश कुमार साव ( गोमो)
35.करन कुमार किस्कू (गोमो)
36.साहिल ( गोमो )
37.रोहित कुमार ( गोमो )
38.आदित्य कुमार ( गोमो )
39.कुन्दन साव ( झगरहीबाद )
40.कपिल महतो ( धर्माबांध )
41.कुंदन महतो ( गोमो )
42.परण्य प्रकाश महतो ( गोमो )
43.अभिषेक महतो( पड़रिया )
44.भीम कुमार ठाकुर ( मोदीडीह )
45.सोनू भट्ट ( तालगड़िया )
46.कुन्दन साव ( झगरहीबाद )
47.नारायण महतो (लोहपट्टी .)
48.मिथिलेश महतो (लोहपट्टी)
49.उमेश कुमार महतो ( करमाटांड )
50.दिनेश कुमार ( गोमिया )
51.अजय कुमार महतो ( तरंगा )
52.भुवनेश्वर महतो ( रामडीह )
53.रवि लाल महतो ( रामडीह )
54.हलधर महतो ( रामडीह )
55.शादव महतो ( रामडीह )
56.राजू महतो ( सदरियाडीह )
57.हरी शंकर यादव ( मधुबन )
58.सूरज महतो ( तेलीडीह )
59.तपन महतो ( मोरंगा ,गोविंदपुर )
60.गोरी नाथ गोप ( सियारदाही )
61.विरेंद्र कुमार महतो ( पुपुनकी)
62.आलोक कुमार महतो (

10/02/2022

बोकारो जिले के चन्दनकियारी प्रखंड अंतर्गत सिल्फोर पंचायत में
जयराम महतो ने भाषा संघर्ष समिति सिलफोर पंचायत में सभा को संबोधित करते हुए ! साथ ही साथ मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया

विवाह कर बोकारो थर्मल थाना पहुंचे प्रेमी युगल ने पुलिस से लगाया सुरक्षा की गुहार #बोकारो_थर्मल मंदिर में विवाह कर सोमवार...
17/01/2022

विवाह कर बोकारो थर्मल थाना पहुंचे प्रेमी युगल ने पुलिस से लगाया सुरक्षा की गुहार

#बोकारो_थर्मल

मंदिर में विवाह कर सोमवार को एक प्रेमी युगल बोकारो थर्मल थाना पहुंच गए एवं पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाने लगे प्रेमिका तान्या कुमारी जरीडीह बाजर की रहने वाली है। वही प्रेमी मोनू कुमार बोकारो थर्मल के पुरवाताड़ गांव का रहने वाला है। प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि हम दोनों की दोस्ती फेसबुक के जरिए 4 वर्ष पूर्व हुआ था । जो प्यार में बदल गया। और 5 जनवरी 2022 को हम दोनों ने न्यायालय में कोर्ट मैरिज करने के बाद मंदिर में विवाह कर लिया है। तथा दोनों साथ में रहना चाहते हैं। पर अंतरजातीय होने के कारण लड़की के घर वाले विवाह के खिलाफ हैं और कई तरह की धमकी दे रहे हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच कर युवती को उसके पति के साथ भेज दिया। इसके अलावे युवती के परिजनों ने 16 जनवरी को गांधीनगर थाना में युवती के लापता हो जाने से सम्बंधित आवेदन दिया था जिसका भी निपटारा करते हुए गांधीनगर थाना के एसआई राजेश कुमार छतरी बोकारो थर्मल थाना पहुँचे और युवती का बयान लिया । जिसमें युवती ने अपने पति के साथ बोकारो थर्मल में रहने की बात बताई।

Breaking News: बंगाल के जलपाईगुड़ी में ट्रेन हादसा, बीकानेर एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे।
13/01/2022

Breaking News: बंगाल के जलपाईगुड़ी में ट्रेन हादसा, बीकानेर एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतरे।

 #बोकारो राशन दुकान में सो रहे दो लोगों की हत्या, चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिजुलिया गांव की है घटना। चोरी के दौरान घ...
05/01/2022

#बोकारो
राशन दुकान में सो रहे दो लोगों की हत्या, चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिजुलिया गांव की है घटना। चोरी के दौरान घटना को दिया गया है अंजाम, दुकान में सो रहे थे मृतक 55 वर्षीय अरुण महथा और फटिक धीवर, फटिक धीवर से सर में वार कर की गई है हत्या, खून से लाल है फर्श। पुलिस को दी गई सूचना, सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची है चास मुफस्सिल पुलिस। चास एसडीपीओ को घटनास्थल पर पहुँचे, चास मुफसिल पुलिस और एसडीपीओ चास घटना स्थल का कर रहे हैं जांच, घटना से गाँव मे सनसनी, सैकड़ो लोग घटना स्थल पर पहुंचे लोग।

क्या झारखंड में फिर लगेगा LOCKDOWNअपर मुख्य सचिव ने आपदा प्रबंधन सचिव को दिए महत्वपूर्ण सुझाव :कोरोना के बढ़ते मामलों को ...
02/01/2022

क्या झारखंड में फिर लगेगा LOCKDOWN
अपर मुख्य सचिव ने आपदा प्रबंधन सचिव को दिए महत्वपूर्ण सुझाव

:कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए राज्य के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए है. राज्य के अपर मुख्य सचिव ने राज्य के आपदा प्रबंधन सचिव को सुझाव दिया है. दिए गये सुझाव पत्र में कई महत्वपूर्ण बातें कही गयी है.

▪️15 जनवरी तक सारे पार्क, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, स्टेडियम बंद करने का सुझाव.



▪️सारे स्विमिंग पूल, जिम और इनडोर स्टेडियम को 15 जनवरी तक बंद करने का सुझाव.



▪️अगले आदेश तक सारे धार्मिक स्थलों को बंद करने का सुझाव.



▪️मेला पर पूर्ण प्रतिबंध, हाटबाजार को कोविड प्रोटोकॉल के साथ इजाजत का सुझाव.



▪️शादी समारोह या भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों में 50 से ज्यादा लोगों के जुटने पर प्रतिबंध का सुझाव.



▪️NON- ESSENTIAL दुकानों को हर दूसरे दिन खुलने की इजाजत मिले और शाम 5 बजे तक की ही इजाजत का सुझाव.

▪️स्कूल, कॉलेज और कोचिंग अगले आदेश तक ऑनलाईन करने का सुझाव.

▪️रेस्तरां को सिर्फ होमडिलिवरी का भी सुझाव.

▪️ऑफिस भी सिर्फ 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने का सुझाव.

▪️कार्यालयों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस पर पूरी तरह सेरोक का सुझाव.



▪️शॉपिंग मॉल बंद करने का सुझाव, अगर मॉल खोले भी जायें तो सिर्फ 25 फीसदी क्षमता के साथ.

▪️दूसरे देश से आने वाले लोगों के लिये आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट जरूरी की जाये.

▪️15 जनवरी तक नाईट कर्फ्यू का प्रावधान हो, ESSENTIAL दुकानों को इससे बाहर रखने का सुझाव.

▪️रविवार को NON- ESSENTIAL दुकानों को बंद रखने का सुझाव.

झारखंड में इस तारीख से और बढ़ जाएगी कनकनी, घने कोहरे का भी पूर्वानुमान #रांची  झारखंड में मौसम बदल चुका है और कनकनी बढ़ ...
18/12/2021

झारखंड में इस तारीख से और बढ़ जाएगी कनकनी, घने कोहरे का भी पूर्वानुमान

#रांची
झारखंड में मौसम बदल चुका है और कनकनी बढ़ गई है. वजह आसपास के राज्यों में उत्तर भारत से पहुंच रही बर्फीली हवा है. लगातार पारा गिर रहा है और पछुआ हवा के कारण ठुठुरन का भी अनुभव होने लगा है।
मौसम विभाग ने 20 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में और कमी होने का संकेत दिया है. इससे मौसम में फिर से बदलाव हो सकते हैं. अनुमान है कि कहीं-कहीं हल्की वर्षा भी हो सकती है. इसके साथ ही 21 दिसंबर से घना कोहरा व धुंध छाये रहने की संभावना व्यक्त की गयी है।
झारखंड की राजधानी रांची समेत अन्‍य जिलों के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने कुछ दिनों पहले ही झारखंड में ठंड का प्रकोप बढ़ने की संभावना जताई थी. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आने वाले दिनों में कोहरे का प्रकोप भी बढ़ेगा. हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पूरे उत्‍तर और पूर्वी भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. तापमान में भी 3 डिग्री से ज्‍यादा की गिरावट दर्ज की गई है।
इसके साथ ही उत्‍तर दिशा से आ रही ठंडी हवाओं का झारखंड में प्रवेश होने के चलते हाड़ कंपाने वाली ठंड के शुरू होने की संभावना बढ़ गई है. इसके असर के कारण रांची समेत प्रदेश के अन्‍य क्षेत्रों के तापमान में गिरावट आई है. रांची के साथ ही रामगढ़, बोकारो, डाल्‍टनगंज, गोड्डा आदि जिलों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है।
मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में सर्दी का प्रकोप बढ़ने की संभावना जताई गई है. सर्दियों के मौसम के शुरुआती दिनों में बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान उठने के कारण झारखंड के अधिकांश हिस्‍सों में ओवरकास्‍ट कंडीशन हो गया था. ऐसे में पारा ज्‍यादा नीचे नहीं गया था. आसमान से बादल हटने और मौसम साफ होने के बाद ठंड का असर बढ़ने लगा।
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानियों ने पहले ही पूर्वानुमान जताया था कि मौसम साफ होने के बाद सर्दी का असर बढ़ेगा. प्रदेश में उत्‍तरी हवाओं ने ठंड के प्रकोप को और रफ्तार दे दी है. घने कोहरे 20-21 दिसंबर के बाद से घने कोहरे का भी अनुमान है. इससे सड़क, रेल के साथ ही हवाई यातायात पर भी प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना है. बता दें कि सर्दियों के मौसम में ट्रेनों के रद्द होने के साथ ही फ्लाइट को भी कैंसिल करने की नौबत आ जाती है।।

चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत नयावन पंचायत के निवासी मथुर महतो का कुछ दिन पहले रोड दुर्घटना हो गया है जिससे उनको अत्यधिक चोट...
07/12/2021

चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत नयावन पंचायत के निवासी मथुर महतो का कुछ दिन पहले रोड दुर्घटना हो गया है जिससे उनको अत्यधिक चोट लगने से बोकारो से रांची भेजना पड़ा, रांची में डाक्टर से मिलने से पता चला कि उनका सिर में गंभीर रूप से चोट लगी है जिसका आपरेशन करना होगा। मथुर महतो के परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है। इलाज करने में असमर्थ हैं ।वह अपने घर चलाने वाले एक लोते व्यक्ति है लेकिन वह एक महिने से अचेत अवस्था में है। किसी घर का चिराग बुझने से बचाने हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करने की कृपा करें।
कृपया आप सभी से अनुरोध है कि आप सभी एक कदम आगे आए और इनकी मदद करें।🙏


Google pay/ Phone pe /paytm -9031078232
अपना स्क्रीनशॉट जरूर भेजें (9693757535)

More any information-9693757535

निवेदन- प्रगति सहायता समूह (नयावन कुलटांड).
YOUNG INDIA GROUP(NAYABAN KULTAND)

JSSC परीक्षाओं में अब नहीं होगा पीटी और मेंस, दो घंटे में देने होंगे 240 सवालों के जवाबसरकार ने परीक्षा पैटर्न में किया ...
26/11/2021

JSSC परीक्षाओं में अब नहीं होगा पीटी और मेंस, दो घंटे में देने होंगे 240 सवालों के जवाब

सरकार ने परीक्षा पैटर्न में किया बदलाव, अधिसूचना जारी

#रांची झारखंड में 13 पदों पर नियुक्ति के लिए ली जाने वाली प्रतियोगी परीक्षा दो पाली में नहीं होगी। अब होने वाली प्रतियोगी परीक्षा सिर्फ दो घंटे की होगी। पहले पीटी और मेंस परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों का चयन होता था। अब अभ्यर्थियों को सिर्फ दो घंटे में 240 सवालों के जवाब देने होंगे। परीक्षा में दो पत्र मिलेंगे। प्रश्न पत्र-1 में सामान्य अभियांत्रिकी (General Engineering) के 120 प्रश्न रहेंगे. प्रश्न पत्र-2 में अभियंत्रिकी (Engineering) के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में चयन के लिए कोटिवार न्यूनतम अर्हता के अंक में भी बदलाव हुआ है. बदलाव के बाद कार्मिक विभाग ने सिलेबस भी तय कर दिया है।

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने परीक्षा (डिप्लोमा, तकनीकी एवं अन्य विशिष्ट योग्यता स्तर) की संशोधित नियमावली 2021 में यह प्रावधान किया है। इसे लेकर कार्मिक, प्रशासनिक सुधार विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है। जिसमें एक ही परीक्षा से नियुक्ति की बात कही गई है। झारखंड सरकार ने यह फैसला रिक्त पदों पर सरल प्रकिया के तहत जल्द नियुक्ति के लिए लिया है। कार्मिक विभाग ने सिलेबस भी तय कर दिया है। जिसके बाद नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है।

सरकार ने परीक्षा के अंक भी किए निर्धारित

झारखंड सरकार ने जेएसएससी (JSSC) द्वारा आयोजित होने वाले परीक्षाओं के लिए न्यूनतम अर्हता का अंक भी निर्धारित कर दिया है. इसमें अनारक्षित-40 प्रतिशत, ST-SC एवं महिला-32 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग अनुसूची (i)- 34 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग अनुसूची(ii)- 36.5 प्रतिशत, आदिम जनजाति समूह- 30 प्रतिशत, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग- 40 प्रतिशत तय किया गया है। परिस्थिति अनुसार सरकार इसमें बदलाव कर सकती है।

प्रदेश में इन पदों पर होनी है नियुक्ति

जेइ विद्युत, जेइ सिविल, जेइ अभियंता यांत्रिकी, कनीय अभियंता कृषि अभियंत्रण, खान निरीक्षक, मोटरयान निरीक्षक, फार्मासिस्ट, एक्स-रे-टेक्नीशियन, लेबोरेट्री असिस्टेंट, लेबोरेट्री अटेंडेंट, ऑप्थेल्मिक सहायक, प्रयोगशाला टेक्नीशियन।

अनुसूची-एक के पदों के लिए डिप्लोमा जरूरी

जेएसएससी (JSSC) परीक्षा में आवेदन के लिए न्यूनतम अर्हता नियमावली के अनुसूची-एक के पदों के लिए अभिय़ांत्रिक में डिप्लोमा जरूरी कर दिया है। यह डिप्लोमा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान अथवा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से होना चाहिए।

झारखंड से मैट्रिक-इंटर अनिवार्य

नए गईडलाइन के अनुसार अभ्यर्थियों को झारखंड राज्य में अवस्थित मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से मैट्रिक व इंटर परीक्षा पास होना अनिवार्य होगा। इसके अलावा अनिवार्य योग्यताओं और आर्हताओं को भी पूरा करना होगा। अभ्यर्थियों के लिए स्थानीय रीति-रिवाज, भाषा एवं परिवेश का ज्ञान होना भी अनिवार्य किया गया है। यह नियम झारखंड राज्य के आरक्षण नीति से आच्छादित अभ्यर्थियों पर लागू नहीं होगी। उन्हें छूट दी गयी है।

14/11/2021

#फिर_टला_पंचायत_चुनावः_पंचायती_राज_मंत्री_ने_बताया

रांची (झारखंड) काफी जद्दोजहद के बाद इस वर्ष दिसंबर महीने में संभावित पंचायत चुनाव एक बार फिर टल गया है. इसको लेकर पंचायती राज मंत्री ने कहा कि झारखंड राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम और योजनाओं की शुरुआत को देखते हुए सरकार ने फिलहाल चुनाव टालने का निर्णय लिया है। रांचीः राज्य में गांव की सरकार एक्सटेंशन पर है. काफी जद्दोजहद के बाद इस वर्ष दिसंबर महीने में संभावित पंचायत चुनाव एक बार फिर टल गया है. राज्य सरकार की हरी झंडी नहीं मिलने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गयी. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री आलमगीर आलम (Rural Development and Panchayati Raj Minister Alamgir Alam) ने ईटीवी भारत से बात करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि दिसंबर में संभावित त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नहीं होंगे. चुनाव टालने के पीछे का वजह आप जब सुनेंगे तो दंग रह जाएंगे.
दरअसल सरकार ने पंचायत और नगर निकाय चुनाव से पहले जनता के बीच कार्य कर अपनी छवि बनाना अधिक उचित समझा है. इस वजह से राज्य स्थापना दिवस और हेमंत सरकार के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित होनेवाले कार्यक्रम और योजनाओं की शुरुआत को देखते हुए सरकार ने फिलहाल चुनाव टालने का निर्णय लिया है.
सरकार के फैसले से मुश्किल में राज्य निर्वाचन आयोग
राज्य सरकार की ओर से पंचायत और नगर निकाय चुनाव टालने पर राज्य निर्वाचन आयोग की मुश्किलें बढ गई हैं. चुनाव तैयारी पूरी कर चुका राज्य निर्वाचन आयोग को ऐन वक्त पर टालने का फैसला किसी झटका से कम नहीं है. जनवरी के प्रथम सप्ताह तक चुनाव की घोषणा नहीं की जाती है तो राज्य निर्वाचन आयोग को नए सिरे से मतदाता सूची का विखंडन करना होगा.प्रावधान के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग भारत निर्वाचन आयोग की ओर से हर वर्ष जनवरी के प्रथम सप्ताह में जारी नए वोटर लिस्ट को ही आधार मानकर चुनाव संपन्न कराती है. भारत निर्वाचन आयोग अपने तय समय के अनुसार इन दिनों मतदाता सूची पुनर्रीक्षण करा रही है. जिसका प्रकाशन हर वर्ष की तरह 2022 के जनवरी प्रथम सप्ताह में होगा. नयी मतदाता सूची प्रकाशित होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग को इसी आधार पर मतदान केंद्रों का भी गठन नए सिरे से कराना होगा, जिसमें प्रावधान के अनुसार अधिकतम 500 मतदाता होते हैं.
2020 के दिसंबर में होना था पंचायत चुनाव
झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दिसंबर 2020 में होना था. पहले राज्य निर्वाचन आयुक्त का पद खाली नहीं होना वजह बना फिर कोरोना के कारण चुनाव लटकता चला गया. ऐसे में सरकार ने पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अब तक दो बार एक्सटेंशन देकर किसी तरह काम चला रही है.

10/11/2021

#पलामू
कोयल नदी में छठ घाट पर स्नान के दौरान 2 भाइयों की डूबने से मौत, 1 का शव बरामद

पलामू पुलिस के मुताबिक मृतक दोनों बच्चे राजहारा गांव के राजू भुइयां के बेटे थे. राजू भुइयां के साले की पत्नी राजहारा स्थित छठ घाट पर छठ स्नान एवं पूजा करने गई थी और उसके साथ राजू की पत्नी और बच्चे भी गए थे. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एक बच्चे के शव को नदी से बाहर निकाल लिया है जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

झारखंड के जामताड़ा से एक बेहद चैंकाने वाला मामला सामने आया है #जामताड़ा जहां एक 8 बच्चों के पिता ने अपनी असलियत छिपाकर आ...
09/11/2021

झारखंड के जामताड़ा से एक बेहद चैंकाने वाला मामला सामने आया है

#जामताड़ा

जहां एक 8 बच्चों के पिता ने अपनी असलियत छिपाकर आठवीं की एक नाबालिग छात्रा से शादी कर ली। इसके बाद घर ले गया, फिर जबरन उससे देह व्यापार कराने की धमकी देने लगा। इतना ही नहीं जब लड़की ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट तक की। पीड़िता किसी तरह अपनी जान बचाकर भागी और पत्रकारों से मिलकर अपनी दर्दभरी कहानी बयां की।

प्यार का नाटक कर नाबालिग लड़की को बनाया पत्नी:

दरअसल, आरोपी ने इसी साल जनवरी माह 2021 में कोर्ट में शादी कर बच्ची को अपने घर लेकर गया था। लेकिन पीड़िता को जब पता चला कि वह पहले से शादीशुदा और बच्चों का पिता है तो उसके होश उड़ गए। फिर दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद होने लगा। लड़की के घरवाले उसे लेने के लिए पहुंचे और बात तलाक तक पहुंच गई। हालांकि किसी तरह ग्रामीणों ने उनका समझौता करा दिया। इसके बाद भी परिजन बेटी को अपने साथ ले गए। कुछ दन बाद आरोपी ससुराल पहुंचा और प्यार का झूठा नाटक कर फिर से अपने साथ ले आया।

पीड़िता का मुंडन कराया और करंट लगाकर करता पिटाई:

बता दें कि पीड़िता को लाने के बाद कुछ दिन तक तो सब ठीक चला। लेकिन फिर नाबालिग को देह व्यापार में धकेलने का दबाव बनाने लगा। जब वह मना करती तो उसके साथ मारपीट करता। एक बार फिर उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन ट्रेन नहीं मिली। ग्रामीण उसे पकड़कर ले आए और पति के हवाले कर दिया। आरोपी ने इस बीच पीड़िता को जानवरों की तरह प्रताड़ित किया। पहले मुंडन कराया और पूरे गांव में जुलूस निकाला। कभी करंट लगाता तो कभी लाठी-डंडों से पिटाई करता। आरोपी ने अत्याचारों की सारी हदें पार कर दीं। अब वह किसी तरह भागकर कर्माटांड बाजार पहुंची और पत्रकारों से मुलाकात अपनी आपबीती सुनाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 #गिरिडीह जमुई पुलिस के हथ्थे चढ़ा 20 सालों से फरार  हार्डकोर नक्सली, गिरिडीह कैदी वाहन में हमला कर माओवादियों को छुड़ान...
07/11/2021

#गिरिडीह
जमुई पुलिस के हथ्थे चढ़ा 20 सालों से फरार हार्डकोर नक्सली, गिरिडीह कैदी वाहन में हमला कर माओवादियों को छुड़ाने का है आरोप, गुजरात के कपड़ा फैक्ट्री में काम करते हुए कर रहा था संगठन विस्तार का काम, गोविंदपुर इलाके से हुई गिरफ्तारी।

 #रांचीरांची के नामकुम थाना क्षेत्र में एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. ट्रक की चपेट में आने से  हुआ हादसा. बाइक ...
02/11/2021

#रांची

रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. ट्रक की चपेट में आने से हुआ हादसा. बाइक काफी तेज़ थी जिसके वजह से दुर्घटना हुई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. मृतक तमाड़ से मोटरसाइकिल चोरी कर भाग रहा था युवक. युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. शव को जब्‍त कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्‍स भेज दिया गया है।

 #दुमका जंगल में मारुति वैन के अंदर जली हुई अवस्था में मिला एक व्यक्ति का शव, जामताड़ा जिला के कुंडहित थाना के बाबूपुर न...
02/11/2021

#दुमका
जंगल में मारुति वैन के अंदर जली हुई अवस्था में मिला एक व्यक्ति का शव, जामताड़ा जिला के कुंडहित थाना के बाबूपुर निवासी काजल मंडल के रूप में हुई मृतक की पहचान, जांच में जुटी पुलिस।

31/10/2021
पत्रकारों के साथ बदसलूकी करने वालों पर दर्ज होगी FIR, मिलेगी सजा #रांची हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद पीएम और सीएम का भी ऐल...
22/10/2021

पत्रकारों के साथ बदसलूकी करने वालों पर दर्ज होगी FIR, मिलेगी सजा

#रांची

हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद पीएम और सीएम का भी ऐलान आया है कि, पत्रकारों से अभद्रता करने वालों पर लगेगा 50,000 का जुर्माना एवं पत्रकारों से बदसलूकी करने पर हो सकती है 3 साल की जेल पत्रकार को धमकाने वाले को 24 घंटे के अंदर जेल भेज दिया जाएगा। पत्रकारों को धमकी के आरोप में गिरफ्तार लोगों को आसानी से नहीं मिलेगी जमानत। सीएम योगी का कहना है कि पत्रकारों को परेशानी होने पर तुरंत संपर्क कर सहायता प्रदान करें और पत्रकारों से मान-सम्मान से बात करें वरना आप को पड़ेगा महंगा।

बदसलूकी करने वालों पर दर्ज होगी FIR

पत्रकारों के साथ बदसलूकी करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ दर्ज होगी FIR नही तो एसएसपी पर होगी कार्यवाही। पत्रकार नही हैं भीड़ का हिस्सा l पत्रकारों के साथ बढ़ती ज्यादती और पुलिस के अनुचित व्यवहार के चलते कई बार पत्रकार आजादी के साथ अपना काम नही कर पाते हैं, उसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू ने राज्य सरकारों को चेतावनी देते हुए निर्देश भी दिया है कि पुलिस आदि पत्रकारों के साथ बदसलूकी ना करे।

पत्रकार भीड़ का हिस्सा नही हैं

किसी स्थान पर हिंसा या बवाल होने की स्थिति में पत्रकारों को उनके काम करने में पुलिस व्यवधान नही पहुँचा सकती। पुलिस जैसे भीड़ को हटाती है वैसा व्यवहार पत्रकारों के साथ नही कर सकती।
ऐसा होने की स्थिति में बदसलूकी करने वाले पुलिसवालों या अधिकारियों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया जायेगा। काटजू ने कहाँ कि, "जिस तरह कोर्ट में एक अधिवक्ता अपने मुवक्किल का हत्या का केस लड़ता है पर वह हत्यारा नही हो जाता है। उसी प्रकार किसी सावर्जनिक स्थान पर पत्रकार अपना काम करते हैं पर वे भीड़ का हिस्सा नहीं होते। इसलिए पत्रकारों को उनके काम से रोकना मीडिया की स्वतंत्रता का हनन करना है।"

सभी राज्यों को दिए निर्देश

प्रेस काउन्सिल ने देश के केबिनेट सचिव, गृह सचिव, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिवों व गृह सचिवों को इस सम्बन्ध में निर्देश भेजा है और उसमें स्पष्ट कहा है कि, पत्रकारों के साथ पुलिस या अर्द्धसैनिक बलों की हिंसा बर्दाश्त नही की जायेगी। सरकारें ये सुनिश्चित करें कि, पत्रकारों के साथ ऐसी कोई कार्यवाही कहीं न हो। पुलिस की पत्रकारों के साथ की गयी हिंसा मीडिया की स्वतन्त्रता के अधिकार का हनन माना जायेगा जो संविधान की धारा 19 एक ए में दी गयी है और इस संविधान की धारा के तहत बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मी या अधिकारी पर आपराधिक मामला दर्ज होगा।

झारखंड में होगी 97 हजार शिक्षकों की भर्ती, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो बोले- तैयारी में जुट जाएं युवा #बोकारो दीपावली से प...
22/10/2021

झारखंड में होगी 97 हजार शिक्षकों की भर्ती, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो बोले- तैयारी में जुट जाएं युवा

#बोकारो

दीपावली से पहले झारखंड के योग्‍य बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए बड़ी खबर है. प्रदेश में जल्‍द ही कुल मिलाकर 97 हजार शिक्षकों की भर्ती निकलने वाली है. यह बात किसी और ने नहीं, बल्कि खुद सूबे के शिक्षा मंत्री ने कही है. झारखंड के कैबिनेट मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि 13,000 पारा टीचर्स और 13,000 अहर्ता रखने वाले (टीचर ट्रेनिंग करने वाले) शिक्षकों की जल्‍द ही भर्ती निकाली जाएगी. उन्‍होंने बताया कि पहले चरण में कुल 26 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. इसके बाद दूसरे चरण में 71,000 शिक्षकों को नियुक्‍त किया जाएगा.

झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि उन्‍होंने 71 हजार शिक्षकों की भर्ती निकालने का निर्देश फाइल पर देने का आदेश दिया है. जगरनाथ महतो ने यह बात बोकरो के दौरे के दौरान खुले मंच से कही है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने युवाओं को बकायदा इसके लिए तैयारी भी शुरू करने की बात कही है. साथ ही कहा कि झारखंड को शिक्षित करने का काम किया जाएगा. बता दें कि झारखंड में शिक्षकों की व्‍यापक पैमाने पर कमी है. प्रदेश के तकरीबन सभी सरकारी स्‍कूलों में तय पद के अनुसार टीचर्स नहीं हैं. ऐसे में शिक्षण कार्य भी प्रभावित होता है. इसे देखते हुए राज्‍य सरकार ने बड़े पैमाने पर शिक्षकों की नियुक्ति करने का फैसला किया है.

बता दें कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड मंत्रालय स्थित सभा कक्ष में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित बैठक में नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया था. इस संबंध में अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए गए. मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग के अलावा झारखंड लोक सेवा आयोग एवं झारखंड कर्मचारी चयन आयोग आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाएं. किसी भी विभाग की ओर से भर्तियों को लंबित न रहने दिया जाए. राज्य सरकार की मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिले और नियुक्ति प्रक्रिया किसी भी स्तर पर लंबित न रहे.

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Public Ke Aawaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

#}