
06/10/2024
जीरकपुर के ढकौली सरकारी अस्पताल से थोड़ा आगे मुख्य मार्ग पर स्थित सांवरा रेस्टोरेंट के खाने में इंसानी जाड़ निकलने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। खाने का ऑर्डर करने वाले कस्टमर मनोज निवासी सुषमा फ्लेट्स ने बताया की उसने सांवरा रेस्टोरेंट से खाना आर्डर किया था जो जैमाटो के माध्यम से उसके घर डिलीवरी बॉय लेकर आया ।जब उसने खाने को खोला तो उसमें से दो इंसानी जाड़ निकली।कस्टमर मनोज ने बताया की खाना खाते समय उसके बेटे ने एक जाड़ को निगला लिया और वह बीमार पड़ गया।दूसरी इंसानी जाड़ को खाने सहित जब वह अपने कुछ दोस्तो के साथ सांवरा रेस्टोरेंट आए तो इसका कारण पूछा और विरोध किया।इस दौरान यहां गरमागर्मी का माहौल पैदा हो गया ।मौके पर डायल 112 के मुलाजिम आए और उन्होंने मामले को शांत किया।सांवरा रेस्टोरेंट के मैनेजर मनोज ने कहा की हम इस घटना पर खेद प्रकट करते है और इसके लिए सॉरी भी मांगते है और इसके लिए हम जांच के लिए भी तैयार है।
शिकायतकर्ता कस्टमर मनोज निवासी सुषमा फ्लेट्स ढकौली ने बताया की यह सरासर सांवरा रेस्टोरेंट की गलती है और इनपर और भाई होनी चाहिए।इस पूरे घटनाक्रम की आगामी कार्रवाई की लिए एक शिकायत ढकोली पुलिस थाने में दी गई।
खाने में इस तरह से इंसानी जाड़ का निकलना बड़ा ही सनसनी खेज मामला है।इस घटना के बाद सांवरा रेस्टोरेंट की कार्यप्रणाली पर भी बुद्धिजीवी लोग काफी गंभीर सवाल खड़े कर रहे है,साथ ही इलाके के कस्टमर भी इस रेस्टोरेंट में खाना खाने या फिर खाना डिलीवरी मंगवाने से परहेज कर सकते है। इस मामले में अपना स्पष्टीकरण दिया है। मनोज ने यह भी बताया की रेस्टोरेंट के स्टाफ ने उसके साथ और उसके साथियों के साथ धक्का मुक्की की ओर गाली गलोच की।