जयराम रमेश ने बताया कि कौन राहुल गांधी के बाद कांग्रेस पार्टी में लोकप्रिय नेता हैं ?
#BharatJodoYatra #RahulGandhi
#Congress
#OBC आरक्षण: मुख्यमंत्री जी ! पूर्व सैनिक प्रभावित हुए तो सरकार की ईंट से ईंट बजा दूंगा : सैनिक कल्याण मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा !!
#RajasthaNews #AshokGehlot
"बिहार में महिलाओं के लिए गुनाह है
'स्वावलंबी' बनना "
• ठेला ज़ब्त होने पर रो-रोकर बोली ग्रेजुएट चायवाली
#BiharNews #AatmnirbharBharat
राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने आज छात्रों के साथ राज्य सरकार व विश्वविद्यालय प्रशासन से नवनिर्मित डिजिटल लाइब्रेरी को जल्द खुलवाने को लेकर सद्बुद्धि यज्ञ करवाया । अध्यक्ष निर्मल ने कहा _" निकट भविष्य में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं एवं विद्यार्थी वर्ग के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए शीघ्र ही लाइब्रेरी को विधिवत रूप से चालू किया जाए।" Nirmal Choudhary
वनपाल भर्ती पेपर लीक से युवाओं में आक्रोश !
उपेन यादव के नेतृत्व में युवा बेरोजगारों ने कर्मचारी चयन बोर्ड किया घेराव !
Upen Yadav
#RajasthanNews
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव हेतु मैनपुरी कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंची डिंपल यादव।
यूपी में बनी सड़क को शख्स ने अपनी उंगलियों से उखाड़ा, लोगों ने कहा- "ये कारनामे हैं ठेकेदार के।"
#UttarPradesh
मरुप्रदेश निर्माण मोर्चा संकल्प यात्रा के संदर्भ में प्रेस वार्ता लाइव 🔴🔴
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुरानी पेंशन योजना को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है
Ashok Gehlot
#RajasthanNews
#oldpensionscheme
#GujaratElections2022
भाजपा के राजस्थान राज्य के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.सतीश पूनियां ने अपनी मां के साथ सोशल मीडिया पर भावुक विडियो शेयर किया है जिसे काफी लोग बहुत पसंद कर रहे
Satish Poonia #viral #mother
आयड सेवाश्रम की नई पुलिया रोड पर दिखा मगरमच्छ
#rajasthan #udaipur
WTP जयपुर के पीछे गाड़ीवाले और ट्रैफिक पुलिस में जबरदस्त भिड़ंत। गाड़ी चालक ने पुलिस वाले को दी धमकी, मिला जवाब _ " तेरे जैसे बहुत देखे है " ।
मुख्यमत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि चिरंजीवी योजना के लिए आप उसको एग्जामिन करवाओ, सोशल सिक्योरिटी है ये, राइट टू हैल्थ है... 10 लाख के बीमा के अलावा भी अगर हार्ट ट्रांसप्लांट है, किडनी ट्रांसप्लांट है, या लिवर ट्रांसप्लांट है, वो पैसा भी सरकार देगी।
हिंदुस्तान में ही नहीं, दुनिया के किसी देश में नहीं होगा ये तो हमारी तो केंद्र सरकार को उल्टा हौसलाअफ़ज़ाई करनी चाहिए कि ने राजस्थान ने एक नया कदम उठाया है और उसको हमको एग्जामिन करके लागू करना चाहिए देश के अंदर। ऐसी कई योजनाएं हैं हमारी जो पूरे देश में लागू होने लायक हैं।
Ashok Gehlot
Narendra Modi
#rajasthannews
Happy birthday king Kohli #viratkohli #T20WC2022
टोल प्लाजा वालों ने जज साहिब को सिखा दिया न्याय का पाठ, 80 रूपये के लिए जज साहब की हालत खराब कर दी।
#WatchNow : कमाल कर दिया टोल प्लाजा वालों ने जज साहिब को सिखा दिया न्याय का पाठ, 80 रूपये के लिए जज साहब की हालत खराब कर दी। एक-एक बात लाजवाब थी
राहुल गांधी ने खुद को मारे कोड़े: तेलंगाना के बोनालू फेस्टिवल की परंपरा है कोड़े मारना तेलंगाना के बोनालू फेस्टिवल में कोड़े मारने की परंपरा है। यह कोड़े 'पोथाराजू' बना व्यक्ति अपने शरीर पर मारता है। पोथाराजू, बोनालू फेस्टिवल की देवी महाकाली का भाई है, जो देवी की रक्षा के लिए चाबुक चलाता है। पोथाराजू को देवी महाकाली के विभिन्न रूपों वाली सात बहनों का भाई माना जाता है। राहुल गांधी ने भी अपनी यात्रा के दौरान यही अवतार अपनाया।
फतेहपुर के लाल शहीद मुनाफ खान की अंतिम यात्रा
फतेहपुर शेखावाटी के लाल शहीद मुनाफ खान की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
देशभक्ति के गीतों के साथ दी गई शहीद मुनाफ खान को अंतिम विदाई
गुजरात के मोरबी में हुए हादसे का 30 सेकंड का वीडियो भी सामने आया है। इसमें 15 सेकेंड के बाद पुल टूट गया
#morbi #gujarat
साल 2016, चुनाव के वक्त बंगाल में पुल टूटा था। तब पीएम मोदी ने क्या कहा था वह सुनिए ।
अब गुजरात में पुल टूटा है... क्या कोई ऐसा कह सकता है?
झुंझुनूं के उदयपुरवाटी से विधायक एवं सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने आज सीकर रोड़ पर सन सिटी के पास एक दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकल सवार मदन लाल बैरवा को नज़दीकी अस्पताल पहुँचाया एवं वहाँ चिकित्सकों द्वारा त्वरित इलाज सुनीश्चित किया । मानवता के नाते हम सभी का ये कर्तव्य है की दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को अतिशीघ्र नज़दीकी अस्पताल पहुँचाया जाए क्योंकि आपकी एक छोटी सी मदद किसी का जीवन बचा सकती है और इससे बड़ा कोई भी धर्म नहीं है।
Rajendra Singh Gudha
#rajasthannews
Lawrence Bishnoi गैंग का हरियाणा में गेंगवार का विडियो वायरल 😱😱 हालांकि हम इसकी पुष्ठि नही करते है
देखिए पाकिस्तान पर भारत की जीत पर किस तरह से उछल उछल कर जश्न मनाया सुनील गावस्कर और इरफान पठान ने । #indiavspak #INDvsPAK2022 #indianwin #pakvsindia2022
शहर की चकाचौंध में डूबा है जमाना, हमारे गांव कुछ यूं सजते हैं दिवाली पर। #Diwali #viral #viralreels #rajasthan #rangoli #rajasthantourism
मल्लिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Ashok Gehlot
Mallikarjun Kharge
#CongressPresidentElection
आसान नहीं फौजी कहलाना
जज्बात पिघलाकर रगों में लोहा भरना पड़ता.🇮🇳
#indianarmy
#CRPF
कर्णप्रिय संगीत ❤️❤️🎼🎻 लेकिन ये वाद्य यंत्र कौनसा है ? 🤔🤔
गुजरात के आनंद में गरबा करते हुए एक युवक की मौत।
क्या हो रहा ??
इंडियन एयरफोर्स की ओर से 22 साल पहले जो सपना देखा गया था, वो अब पूरा होने जा रहा है। इतने सालों की मेहनत के बाद एयरफोर्स को सोमवार को LCH (हल्का लड़ाकू विमान) मिल गया। खास बात यह है कि नवरात्र में अष्टमी के दिन यह एयरफोर्स के बेड़े में शामिल हुआ। LCH को यहां प्रचंड नाम दिया गया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जोधपुर एयरबेस पहुंचे। रक्षा मंत्री की उपस्थिति में जोधपुर एयरबेस पर ये हेलिकॉप्टर शामिल हो गए। यहां लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर को एयरफोर्स को सौंपने से पहले धर्मसभा का आयोजन किया गया। इस दौरान चारों समुदाय के धर्म गुरु मौजूद रहे।
राजनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि LCH को नवरात्र से अच्छा समय और राजस्थान की धरती से अच्छी जगह नहीं हो सकती है। वीरों की धरती से नवरात्र में इसकी शुरुआत हुई। LCH के शामिल होने से वायुसेना की शक्ति बढ़ेगी। सारी शक्ति का बड़ा सूचक है LC
बारिश के बीच राहुल गांधी ने जारी रखा भाषण, हो रही तारीफ।
Rahul Gandhi
#bharatjodoyatra