Updesh Times News

Updesh Times News Dainik Newspaper & Web News Channel

जो लौट के घर ना आयेहवलदार मान सिंह  यादव (वीरगति प्राप्त)     कारगिल के बटालिक सेक्टर की गगनचुम्बी पहाड़ियां,  माइनस 20 ड...
24/07/2025

जो लौट के घर ना आये

हवलदार मान सिंह यादव (वीरगति प्राप्त)

कारगिल के बटालिक सेक्टर की गगनचुम्बी पहाड़ियां, माइनस 20 डिग्री से नीचे का तापमान, खड़ी चढ़ाई, आसमान से पाकिस्तानी तोपखाने के बरसते गोले, सामने से छोटे हथियारों से की जा रही भीषण फायरिंग । इन तमाम बाधाओं के बीच आगे बढ़ते भारतीय सेना के वीर जवान, जिनके साहस को न तो मौत डिगा पा रही थी और ना ही भूख, प्यास और थकान । बस एक निश्चित लक्ष्य – अपनी मातृभूमि से पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार भागना । यह था 1999 में लड़ा गया ऑपरेशन विजय (कारगिल) ।

ऑपरेशन विजय के दौरान 5 पैरा विशेष बल बटालिक सेक्टर में तैनात थी । हवलदार मान सिंह यादव अपनी यूनिट की एक प्लाटून के लाइट मशीन गन डिटैचमेंट कमांडर थे। 24 जुलाई को इस प्लाटून को नियंत्रण रेखा के साथ लगती एक सामरिक रूप से बहुत ही महत्वपूर्ण पहाड़ी पर कब्जा करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी । इस महत्वपूर्ण पहाड़ी से दुश्मन को भागना जरुरी था । इस पहाड़ी के सामरिक महत्व को देखते हुए दुश्मन की ओर से इस पहाड़ी पर तोपखाने से भीषण बमबारी को जा रही थी । हवलदार मान सिंह यादव अपने जीवन की परवाह ना करते हुए अपनी लाइट मशीन गन डिटैचमेंट के साथ आगे बढे और अपनी लाइट मशीन गन को तेजी से आड़ में लगा दिया और इस स्थान से उन्होंने लगातार दुश्मन पर प्रभावी गोलीबारी की, जिससे दुश्मन को भारी नुकसान हुआ । प्रभावी गोलीबारी के कारण दुश्मन का लिंक रूट जिससे दुश्मन आगे बढ़ रहा था, वह अवरुद्ध हो गया । इस वीरतापूर्ण कार्यवाही के दौरान हवलदार मान सिंह यादव दुश्मन के तोपखाने की फायरिंग की चपेट में आ गए । दुश्मन के तोपखाने के गोले का स्प्लिंडर उन्हें जा लगा जिससे वह घायल हो गए और गहरी चोटों और तीव्र रक्तस्राव के कारण वह वीरगति को प्राप्त हो गए।

हवलदार मान सिंह यादव का जन्म जनपद सुल्तानपुर के गांव हयात नगर में 10 जुलाई 1965 को हुआ था। अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के पश्चात वह 15 मार्च 1985 को भारतीय सेना की 5 पैरा विशेष बल में शामिल हुए। उन्होंने ऑपरेशन विजय के अलावा ऑपरेशन पवन (श्री लंका) , ऑपरेशन आर्चिड और ऑपरेशन मेघदूत में भी सक्रिय भाग लिया था ।

- हरी राम यादव
7087815074

*जरा याद करो कुर्बानी**लांस नायक अमर बहादुर सिंह**वीरगति प्राप्त*    देश के मैदानी इलाकों में मई महीने की तपती गर्मी, सै...
24/07/2025

*जरा याद करो कुर्बानी*

*लांस नायक अमर बहादुर सिंह*
*वीरगति प्राप्त*

देश के मैदानी इलाकों में मई महीने की तपती गर्मी, सैनिकों की रद्द होती छुट्टियों के तार, तेजी से चलती लू में भारतीय सेना की टुकड़ियों का सड़क और रेल मार्ग से जम्मू कश्मीर की ओर तेजी से प्रस्थान, यह सब कुछ ग्रामीण इलाकों में एक अजीब सा माहौल बना रहे थे । इस माहौल का कारण था हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान द्वारा सर्दियों में खाली पड़ी हमारी सेना चौकियों पर जबरन कब्जा कारण, जिसकी भनक 03 मई 1999 तक किसी को भी नहीं थी, यहाँ तक कि देश के ख़ुफ़िया विभाग को भी नहीं । 03 मई को जब एक चरवाहे ताशी नामग्याल ने सेना को सूचना दी कि पहाड़ियों पर कुछ लोग घूम रहे हैं, जो कि संदिग्ध लग रहे हैं । सूचना मिलते ही सेना हरकत में आ गयी । पूरी तरह से यह तस्दीक करने के बाद कि कारगिल की पहाड़ियोँ पर जो संदिग्ध दिख रहे हैं वह पाकिस्तानी हैं । यह सूचना सेना से होते हुए देश के नेतृत्व तक पहुंची । स्थिति की गंभीरता को समझते हुए सेना द्वारा “ऑपरेशन विजय “ और वायु सेना द्वारा "सफ़ेद सागर” नाम से अभियान शुरू कर दिया गया ।

इसी क्रम में 1 ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट को भी ऑपरेशन विजय में पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ने के लिए लाया गया । पाकिस्तानी सैनिकों के साथ युद्ध में 1 ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट के जवानों का सामना हुआ । उनके साथ युद्ध में रहे सैनिकों के अनुसार जिस दिन हमला हुआ उस दिन करीब 8 घंटे तक लगातार दोनों ओर से गोलियां चलीं। इसी हमले में लांस नायक अमर बहादुर सिंह वीरगति को प्राप्त हो गए । जिस समय लांस नायक अमर बहादुर सिंह वीरगति को प्राप्त हुए उस समय उनके बेटे अजय सिंह महज कुछ दिनों के थे ।

लांस नायक अमर बहादुर सिंह का जन्म 06 अगस्त 1969 को जनपद उन्नाव की तहसील बीघापुर के बिहार थाना क्षेत्र के गांव बजौरा में श्रीमती रामप्यारी सिंह और श्री मनमोहन सिंह के यहाँ हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा आर बी इंटर कालेज बिहार, उन्नाव से पूरी की और 01 मार्च 1988 को 19 साल की उम्र में वह भारतीय सेना की ग्रेनेडियर्स रेजिमेंट में भर्ती हुए । वे चार भाइयों - रणबहादुर सिंह , राय सिंह तथा रामचंद्र सिंह में सबसे बड़े थे। अमर बहादुर सिंह के परिवार में उनके माता पिता, पत्नी श्रीमती मिथलेश सिंह, चार बेटियां चार पूजा, शिल्पा, प्रिया व अनीता और एक बेटा अजय सिंह है। चारों बेटियों की शादी हो चुकी है।

लांस नायक अमर बहादुर सिंह की वीरता और बलिदान को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए उनके गांव में उनकी एक प्रतिमा स्थापित की गई है । लांस नायक अमर बहादुर सिंह के नाम पर उनके गाँव की सड़क का नामकरण “कारगिल शहीद अमर बहादुर सिंह मार्ग ” किया गया है। सरकार की ओर से उनके परिवार को एक गैस एजेंसी का आवंटन भी किया गया है ।

आपको बताते चले कि लांस नायक अमर बहादुर सिंह के छोटे भाई रामचंद्र सिंह भी सेना में अपनी सेवाए दे चुके हैं और सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। लांस नायक अमर बहादुर सिंह जनपद उन्नाव के एकमात्र कारगिल के वीरगति प्राप्त सैनिक है ।

हरी राम यादव
सूबेदार मेजर (आनरेरी)
7087815074

संदीप बाथम सपा बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के उपाध्यक्ष घोषितकानपुर, समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्द...
24/07/2025

संदीप बाथम सपा बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के उपाध्यक्ष घोषित

कानपुर, समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश अनुसार एवं कानपुर जिला अध्यक्ष बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी के आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई के द्वारा समाजवादी पार्टी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी जिला उपाध्यक्ष संदीप बाथम को घोषित किया गया! संदीप बाथम पुत्र तिलक राम बाथम विकास नगर कल्याणपुर निवासी काफी समय से समाजवादी पार्टी में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं मेहनत लगन को देखते हुए पद दिया गया है संदीप बाथम ने कहा कि बाबा वाहिनी जिला अध्यक्ष ने जिम्मेदारी दिए उसको तन मन से निभाऊंगा!

कारगिल युद्ध के सैनिकों एवं शहीदों के परिजनों को सम्मानित करेगी भाजपा।भारतीय जनता पार्टी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस पर...
24/07/2025

कारगिल युद्ध के सैनिकों एवं शहीदों के परिजनों को सम्मानित करेगी भाजपा।

भारतीय जनता पार्टी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस पर कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों के परिवारों, युद्ध में सम्मिलित वीर योद्धाओ को सम्मानित करेगी। "एक पेड़ शहीद की मां के नाम" कार्यक्रम के तहत शहीद वीर सैनिकों की मां के नाम पर पौधारोपण किया जाएगा।
गुरुवार को भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह की अध्यक्षता में केशव नगर स्थित भाजपा दक्षिण पार्टी कार्यालय में आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न हुई।
मुख्य अतिथि भाजपा कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि "कारगिल विजय दिवस" पर भाजपा क्षेत्रीय मुख्यालय सभागार में जिला संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। गोष्ठी में कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों के परिजनों एवं युद्ध में सम्मिलित वीर योद्धाओ को सम्मानित किया जाएगा। कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों की प्रतिमाओ के आस पास स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। शहीद सैनिकों की प्रतिमाओ पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा "एक पेड़ शहीद की मां के नाम" कार्यक्रम के तहत शहीद वीर सैनिकों की मां के नाम पर पौधारोपण किया जाएगा। सभी मंडल अध्यक्ष अपने अपने मंडल में निवास करने वाले कम से कम दस दस सैनिकों को संगोष्ठी में आमंत्रित करेंगे।
उन्होंने कहा कि 27 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम बूथ स्तर पर सुना जाएगा। पार्टी के मंत्री, सांसद, विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख से लेकर पार्षद तक और राष्ट्रीय, प्रदेश स्तर से लेकर बूथ स्तर तक सभी कार्यकर्ता अपने-अपने बूथों पर "मन की बात" कार्यक्रम सुनेंगे। प्रमुख रूप से राम बहादुर यादव, जसविंदर सिंह, विनोद मिश्रा, गणेश शुक्ला, मनीष त्रिपाठी, केपी सिंह चौहान, अर्जुन बेरिया, विनय मिश्रा, संजय कटियार, अनुराग शुक्ला, अर्चना आर्या, वीरेंद्र दिवाकर, शिवम मिश्रा, बिट्टू परिहार दीपांकर मिश्रा, विनीत दुबे, दीपू पासवान, सनी जायसवाल, सुमित तिवारी, ओपी आर्या, आलोक वर्मा आदि मौजूद रहेl

बाल गंगाधर तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद जयंती का आयोजनकानपुर, 23 जुलाई। ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज जवाहर नगर...
24/07/2025

बाल गंगाधर तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद जयंती का आयोजन

कानपुर, 23 जुलाई। ओंकारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज जवाहर नगर में बाल गंगाधर तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद जयंती का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला समन्वयक शिक्षा विभाग कानपुर माननीय डॉ. भावना शुक्ला उपस्थित रहीं।मुख्य अतिथि जिला समन्वयक शिक्षा विभाग कानपुर डॉ. भावना शुक्ला ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हमें अपनी आजादी अनेक बलिदानों के बाद मिली है। बच्चों इस संसार में पराधीन होने से बड़ा और कोई दुख नहीं है। तुलसीदास ने भी कहा है 'पराधीन सपनेहु सुख नाहीं अर्थात पराधीन रहने पर सपने में भी सुख की प्राप्ति नहीं होती है। आज हम सब लोग बाल गंगाधर तिलक एवं चंद्रशेखर आजाद जैसे वीरों के बलिदान के फलस्वरूप स्वतंत्रता के वातावरण में जी रहे हैं। इतना ही नहीं हम जीवन के किसी भी क्षेत्र में अपने भविष्य को ले जा सकते हैं। इन स्वाधीनता सेनानियों ने लंबे समय तक संघर्ष किया और अंततः अपना बलिदान देकर हम सबको आजादी दिलाई। जिस तरह से इन क्रांतिकारी अनेक कठिनाइयों को पार करके स्वाधीनता दिलाई, उसी तरह से हम भी कठिनाइयों का सामना करते हुए निरंतर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ सकते हैं। आप सब इस विद्यालय रूपी वृक्ष की एक शाखा हैं। आप अपनी लगन एवं परिश्रम से वह सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं जो आपने तय कर रखा है। निरंतर श्रम करते रहें। निश्चित रूप से एक दिन आप अपने लक्ष्य की प्राप्ति करेंगे।विद्यालय की निदेशक डॉ. ममता तिवारी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। प्रधानाचार्य राममिलन सिंह ने परिचय कराते हुए स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन कु. आराध्या सिंह गौर ने किया। मुख्य अतिथि व अन्य महानुभावों के प्रति विद्यालय छात्र संसद कार्यवाहक प्रधानमंत्री कु. दिव्यांशी शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर शिवानी सिंह, प्रतिभा सिंह चौहान, मधु द्विवेदी, उत्तम वर्मा, शिखा शुक्ला व अन्य शिक्षक गण, छात्र-छात्राओं सहित उपस्थित रहे।

भारतीय बाल रोग अकादमी, कानपुर द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया बाल रोग विभाग सभागार, हैलेट अस्पताल, जीएसवीएम मेड...
24/07/2025

भारतीय बाल रोग अकादमी, कानपुर द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया

बाल रोग विभाग सभागार, हैलेट अस्पताल, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर विश्व ओ.आर.एस. सप्ताह (25 से 31 जुलाई 2025) के उपलक्ष्य में आज भारतीय बाल रोग अकादमी, कानपुर द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बाल रोग विभाग सभागार, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर में सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुराग भारती, डॉ. रोली मोहन, डॉ. वी. एन. त्रिपाठी, डॉ. शैलेन्द्र गौतम, एवं डॉ. अमितेश यादव ने मीडिया को दस्त से होने वाली मृत्यु और ओआरएस की भूमिका पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। डॉ. अनुराग भारती ने बताया कि "पाँच साल से कम उम्र के बच्चों में दस्त की स्थिति में ओआरएस का प्रयोग अनिवार्य है। यह शरीर में इलेक्ट्रोलाइट की कमी को पूरा कर जीवन रक्षक की भूमिका निभाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी दस्त के इलाज में ओआरएस को अनिवार्य औषधि के रूप में मान्यता दी है।डॉ. वी. एन. त्रिपाठी ने बतायाडायरिया के दौरान तथा उसके बाद 14 दिनों तक जिंक का सेवन करने से डायरिया की गंभीरता में कमी आती है और पुनः होने की संभावना कम हो जाती है।"

जनपद में ग्राम पंचायतों की विकास रैंकिंग अब डेटा आधारित174 बिंदुओं पर होगी मूल्यांकन प्रक्रियापीएआई 2.0 के जागरूकता के स...
24/07/2025

जनपद में ग्राम पंचायतों की विकास रैंकिंग अब डेटा आधारित

174 बिंदुओं पर होगी मूल्यांकन प्रक्रिया

पीएआई 2.0 के जागरूकता के संबन्ध में डीएम की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

कानपुर नगर, 24 जुलाई।ग्राम पंचायतों की कार्यशैली और विकास कार्यों का आकलन अब पारदर्शी और वैज्ञानिक तरीके से होगा। इसके लिए पंचायत उन्नयन सूचकांक (पीएआई) संस्करण 2.0 को लेकर गुरुवार को सरसैया घाट स्थित सभागार में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विभागीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्देश्य विभिन्न विभागों को पीएआई की प्रक्रिया से अवगत कराना और ग्राम पंचायतों के सशक्तिकरण के लिए डेटा आधारित मूल्यांकन की दिशा में कदम बढ़ाना था।जिलाधिकारी ने कहा कि अब पंचायतों की प्रगति 12 विभागों से जुड़े 174 विशिष्ट सूचकांकों के आधार पर उनकी कार्यशैली का मूल्यांकन किया जाएगा। इन सूचकांकों को सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) के 9 प्रमुख क्षेत्रों से जोड़ा गया है, जिसमें स्वच्छता, पोषण, शिक्षा, जल संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा, लैंगिक समानता और सामाजिक समावेशन जैसे मानक शामिल हैं।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकास योजनाओं की प्रभावशीलता तभी सुनिश्चित होगी जब ग्राम पंचायत स्तर पर सटीक आंकड़े जुटाकर, उन्हें उपयोगी योजना निर्माण में लगाया जाए। पीएआई उसी दिशा में एक बड़ा कदम है।कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी दिव्या, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिदत्त नेमी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला कृषि अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

"अपनों की स्मृति में मिले वरासत के शस्त्र लाइसेंस,आंखों में छलकी खुशी""निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया में 17 लोगों को मि...
24/07/2025

"अपनों की स्मृति में मिले वरासत के शस्त्र लाइसेंस,आंखों में छलकी खुशी"

"निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया में 17 लोगों को मिले वरासत से जुड़े शस्त्र लाइसेंस"

कानपुर नगर आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में वरासत शस्त्र लाइसेंस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 17 लाभार्थियों को उनके पारिवारिक उत्तराधिकार स्वरूप वरासत के शस्त्र लाइसेंस प्रदान किए गए।

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वरासत से जुड़े शस्त्र लाइसेंस का ससमय निस्तारण शासन की प्राथमिकता से जुड़े कार्यों में शामिल है। वरासत से जुड़े शस्त्र लाइसेंस केवल कानूनी दस्तावेज नहीं होते, ये किसी के पिता, भाई या अन्य परिजनों की स्मृतियों से जुड़े होते हैं। यह उत्तराधिकार अपनों की यादों को सहेज कर रखने का एक माध्यम बनते हैं।

उन्होंने बताया कि आज दिए गए वरासत से जुड़े शस्त्र लाइसेंस जिन्हें दिए गए है वे स्पोर्ट्स शूटर, सिक्योरिटी गार्ड, व्यापारी आदि हैं, जिनके लिए शस्त्र लाइसेंस उनके रोजगार और पेशेवर दायित्वों से भी जुड़ा है। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए शस्त्रों के विधिक उपयोग के प्रति विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शस्त्र का प्रयोग पूर्णतः नियमों के अनुरूप एवं कानून के दायरे में रहकर किया जाना चाहिए। शस्त्र को घर में सुरक्षित स्थान पर रखना प्रत्येक लाइसेंसधारी की मूल जिम्मेदारी है। किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुचित उपयोग कानूनन दंडनीय है।

इन्हें दिए गए वरासत के शस्त्र लाइसेंस

1.श्रीमती उर्मिला देवी पत्नी स्व० रूप चन्द्र नि० बी-214 ई०डब्लू०एस० बर्रा-7 थाना बर्रा कानपुर।

2. गौरव आदित्य पुत्र स्व० सीताराम नि० 6 के यशोदा नगर थाना नौबस्ता कानपुर।

3.अवनीश प्रकाश पुत्र स्व० सुरेश प्रताप सिंह नि0 23/01 बाबूपुरवा थाना बाबूपुरवा कानपुर नगर ।

4. विजय सिंह पुत्र स्व० हरबंश सिंह नि० 73एफ 1 बीबीपुर चकेरी थाना चकेरी कानपुर नगर।

5. अंकित सिंह पुत्र स्व० अजय पाल सिंह नि० सी 3/402 एल्डिको गार्डन रायपुरवा कानपुर ।

6. जितेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र श्री श्रीपाल सिंह नि० म०सं० 791 ई०डब्लू०एस० आवास विकास 3 पनकी थाना कल्यानपुर कानपुर नगर।
7. मुकेश यादव पुत्र श्री महादेव यादव नि० 1/10 लक्ष्मी रतन कालोनी, गोल्डन पैलेस, हंस नगर कानपुर ।

8. आनन्द राजपूत पुत्र स्व० अशोक राजपूत नि० म०सं० 131/ए नियर लक्ष्मी आनन्द इलेक्ट्रानिक्स हाल दामोदर नगर बर्रा थाना बर्रा कानपुर नगर।

9.श्रीमती मीना वर्मा पत्नी स्व० ललित कुमार वर्मा नि० एम०आई०जी० 27 ई विश्व बैंक बर्रा कानपुर ।

10. जय शुक्ला पुत्र श्री विनयशील शुक्ला नि० 17 डब्लू ब्लाक, एम०आई०जी० जूही गौशाला थाना हनुमन्त विहार कानपुर ।
11. उमंग झुनझुनवाला पुत्र स्व० राजेन्द्र कुमार झुनझुनवाला नि0 117 के 13 गुटैया बिहाइन्ड रेव मोती नवीन नगर थाना काकादेव कानपुर 12. रमेश कुमार यादव पुत्र स्व० रोशन लाल यादव नि० 29/12 विष्णुपुरी कालोनी थाना नवाबगंज कानपुर नगर।

13.मो० आसिम पुत्र मो० रजी इकबाल नि० 6/12 नई ईदगाह कालोनी कर्नलगंज थाना कर्नलगंज कानपुर नगर।
14. शिवम यादव पुत्र श्री राकेश चन्द्र यादव नि० 100/14 संजय गाँधी नगर नौबस्ता थाना हनुमन्त विहार कानपुर ।

15. गोविन्द प्रताप सिंह पुत्र श्री सोमेन्द्र सिंह नि० एफ-778 गुजैनी थाना गोविन्द नगर कानपुर नगर।

16हिमाँशु निरंजन पुत्र श्री मुन्ना बाबू निरंजन नि० 386 एच०आई०जी० रतन लाल नगर उद्योग नगर कानपुर नगर ।

17.ओम पाण्डेय पुत्र स्व० लक्ष्मी कान्त पाण्डेय नि० ग्रा० व पो० बैकुण्ठपुर थाना बिठूर कानपुर नगर।

कार्यक्रम में राम शंकर,अपर नगर मजिस्ट्रेट सप्तम, शस्त्र लिपिक श्री अखिलेश द्विवेदी उपस्थित रहे।

24/07/2025
देवालय’ पुस्तक का जिलाधिकारी ने किया विमोचनकानपुर की धार्मिक ऐतिहासिक मंदिरों  धरोहर को सजाए  पुरस्कृत देवालयपुस्तक में ...
24/07/2025

देवालय’ पुस्तक का जिलाधिकारी ने किया विमोचन

कानपुर की धार्मिक ऐतिहासिक मंदिरों धरोहर को सजाए पुरस्कृत देवालय

पुस्तक में 150 से अधिक ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, पौराणिक महत्व के मंदिर हैं शामिल

कानपुर, 24 जुलाई 2025

कानपुर नगर के ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों पर आधारित पुस्तक ‘देवालय’ का विमोचन आज सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन, प्रभागीय वन अधिकारी श्रीमती दिव्या, तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिदत्त नेमी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
यह पुस्तक जाने-माने चिकित्सक एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश बाजपेई द्वारा वर्षों के गहन शोध एवं अध्ययन के उपरांत लिखी गई है। 'देवालय' में कानपुर नगर के प्राचीन मंदिरों, धार्मिक स्थलों, उनसे जुड़ी किंवदंतियों, पौराणिक कथाओं एवं सांस्कृतिक धरोहरों को चित्रात्मक रूप में अत्यंत सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया है। पुस्तक में कानपुर नगर एवं कानपुर देहात जनपद के 150 से अधिक मंदिरों को शामिल किया गया है और उनके स्थापत्य, पौराणिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक पहलू को दर्शाया गया है।

जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि “डॉ. राजेश बाजपेई द्वारा संकलित यह पुस्तक कानपुर की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है। यह न केवल वर्तमान पीढ़ी को अपने नगर की पौराणिक पहचान से जोड़ने में सहायक होगी, बल्कि शहर को एक सांस्कृतिक रूप में स्थापित करने में भी सहायक सिद्ध होगी।”
लेखक डॉ. राजेश बाजपेई ने बताया कि वर्षों से उनकी यह अभिलाषा थी कि नगर के उपेक्षित धार्मिक स्थलों की ऐतिहासिक महत्ता को जनमानस तक पहुँचाया जा सके। ‘देवालय’ उसी प्रयास का प्रथम प्रतिफल है।

इस अवसर पर संतोष चंद्र बाजपेई, बृजेश बाजपेई, अनिल साहू, शरद कक्कड़ सहित अन्य गणमान्यजन भी उपस्थित रहे।

Address

Kanpur

Opening Hours

9am - 5pm

Telephone

+19795261107

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Updesh Times News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Updesh Times News:

Share