30/07/2025
कोमल दुर्गा भजन मंडली की ओर से सावन के नवरात्रों में होशियारपुर में 55 वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया इसमें मीडिया एडवाइजर नीलकमल शर्मा ने बताया श्री पंडित वासुदेव कश्यप जी ने यह लंगर शुरू किया था 2 साल पहले वह माता रानी के चरणों में विराजमान हो गए अब उनके ने पदाधिकारी सेवादार निरंतर इस सेवा को आरंभ किए हुए हैं इस भंडारे में चेतन मल्होत्रा जी दीपक आनंद डॉक्टर बलदेव सागर भंडारी जी मंजू कश्यप प्रदीप पापा बलदेव सिंह और आरती शर्मा जी इस भंडारे में सेवा निभा रहे हैं और माता रानी के भक्तों का विशेष सहयोग हमें मिल रहा है राजेश शर्मा की रिपोर्ट