Ambala Darpan

  • Home
  • Ambala Darpan

Ambala Darpan Its a Facebook news page. Latest news of Haryana specially Ambala will be on it. You can watch lates

03/08/2025

750 छात्र-छात्राएं हुए "पंजाबी गौरव पुरस्कार" से सम्मानित

पंजाबी बिरादरी विकास सभा हरियाणा ने आयोजित किया मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह

अम्बाला 3 अगस्त:- पंजाबी बिरादरी विकास सभा हरियाणा रजि० द्वारा गत सांय सैक्टर 7 स्थित श्री अरूट जी महाराज वाटिका में 12वें मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गुरूग्राम से सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी बोध राज सिकरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अम्बाला की मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने शिरकत की । बिरादरी की ओर से अध्यक्ष व पंजाबी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप सचदेवा, संरक्षक राजकुमार मेंहदीरत्ता व जगदीश चन्द्र कालड़ा, महासचिव अरूण मेंहदीरत्ता, पूर्व प्रिंसिपल पी के सोनी व कार्यकारिणी ने अतिथिगण का पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र एवं श्री अरूट जी महाराज के चित्र भेंट से स्वागत व अभिनंदन किया । इसके उपरांत मंचासीन द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नन्हे बच्चों सायली बजाज व रूत्विक बजाज ने स्वागत गीत व जीविका सरपाल द्वारा शिव स्तुति पर दी सुंदर नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
अध्यक्ष सचदेवा ने अपने अभिभाषण द्वारा मुख्य अतिथिगण, अभिभावकों, छात्र छात्राओं, सदस्यगण व मीडिया बन्धुओं का परंपरागत स्वागत किया। उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान के लिए भावी पीढ़ी का मनोबल बढ़ाना, बच्चों व समाज को संगठित करना, उन्हें राष्ट्र हित में लगाना, समाज को अपनी जड़ों से जोड़ना व उन्हें अपने आदि प्रवर्तक श्री अरुट जी महाराज के बारे में पूर्ण जानकारी देना व पंजाबी संगठन में समाज को अपनी जड़ों से जोड़ने का प्रयास करना ही इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य है।
मुख्य अतिथि श्री सिकरी व मेयर शैलजा संदीप सचदेवा द्वारा
आयोजन में मौजूद अम्बाला के सभी सरकारी व निजी स्कूलों के 10वीं हरियाणा बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड व आईसीएसई बोर्ड एवं 12वीं के हरियाणा बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड के आर्ट्स, कामर्स, मैडिकल व नान मैडिकल के 750 छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस समारोह में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को सम्मानित किया गया व सभी 11 श्रेणियों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 11 बच्चों को 2100/- रूपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।‌ मंच संचालन पंजाबी महासंघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता राकेश मक्कड़ व महासचिव अरूण मेंहदीरत्ता ने किया । मध्यांतर में सैंट सावन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भांगड़ा व गिद्दा की सुंदर प्रस्तुतियां दी ।
मुख्य अतिथि श्री सिकरी ने सभी बच्चों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बिरादरी द्वारा किए जा रहे इस आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की व भविष्य में भी बिरादरी के हर कदम पर साथ देने का आश्वासन दिया।
मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने संबोधन में कहा कि इस सफलता में बच्चों को दिन रात के परिश्रम के लिए हार्दिक बधाई देती हूं व वही उनके माता-पिता और अध्यापकों को भी बधाई देती हूं जिन्होंने अपने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए उचित अवसर प्रदान करवाए । बच्चों को अंकों की तरफ ध्यान न देकर शिक्षा की तरफ ध्यान देना चाहिए । कई बार 75% अंक लाने वाले बच्चे भी 95% अंक लाने वाले बच्चों से जीवन में ज्यादा सफल होते हैं। इसलिए अंक कम या ज्यादा होना कोई मायने नहीं रखता आपका प्रयास और शिक्षा को ग्रहण कर जीवन में ईमानदारी से उसको लागू करना सही मायने में शिक्षा है ।
बिरादरी की ओर से मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।संयोजक सीए आशु कक्कड़ ने सभी का इस आयोजन को सफल बनाने के धन्यवाद किया।इस अवसर पर राजीव मदान, दीपक बत्रा, संजय चोपड़ा, सन्नी आनंद, विक्रम आनंद, दीपक गुलाटी, अश्वनी ढिंगरा, हरीश खन्ना, अतुल अहूजा, विकेश चोपड़ा, हरि नारायण चावला, यश बहल, दीपक थरेजा, प्रिंसिपल राजीव सपरा, मोनू चावला, सोनू सेठी, विपिन बत्रा, हर्षित बत्रा, पवन चुघ, सुरेंद्र पाल कुमार, बिन्नी सचदेवा, हरीश कुमार, दीपक गुलाटी, सुरेश अरोड़ा, विपिन कपूर, गुलशन भाटिया, अरविंद सिकरी, यश बहल सहित बड़ी संख्या में बिरादरी के सदस्यगण मौजूद रहे।

03/08/2025

गब्बर बोले
राहुल गाँधी को झूठ बोलने की आदत पड़ गई है

03/08/2025

मंत्री अनिल विज ने गुनगुनाया गीत
बॉम्बे से आया मेरा दोस्त

डी॰ए॰वी॰विद्यालय नारायणगढ़ के छात्रों ने भेजी सैनिकों को राखियाँ व संदेश नारायणगढ़ डी॰ए॰ वी॰ पब्लिक(सी.सै,)विद्यालय के छ...
03/08/2025

डी॰ए॰वी॰विद्यालय नारायणगढ़ के छात्रों ने भेजी सैनिकों को राखियाँ व संदेश
नारायणगढ़

डी॰ए॰ वी॰ पब्लिक(सी.सै,)विद्यालय के छात्रों ने ‘भारत रक्षा पर्व’ के तहत रक्षा बंधन के पावन अवसर पर देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे वीर जवानों के प्रति अपना स्नेह और सम्मान प्रकट करने के लिए सैनिकों को स्व निर्मित राखियाँ संदेश के साथ अंबाला, उडीसा और हरियाणा के मुख्य मंत्री श्री नायब सैनी जी को भेजीं । इन राखियों के साथ बच्चों ने कृतज्ञता व्यक्त करते हुए भावात्मक शुभकामना संदेश भी लिखे। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ आर .पी .राठी ने कहा कि विद्यालय के छात्रों ने देश के सैनिकों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र को बंद लिफ़ाफ़े में भिजवाकर अपने प्रेम और देश के प्रति अपने कर्तव्य का परिचय दिया है । बच्चों ने बताया कि देश की सेवा में लगे हमारे सैनिक भाइयों की कलाइयाँ रक्षाबंधन के त्योहार में सूनी न रहे ,इसलिए यह स्वनिर्मित राखियां बनाकर चिट्ठी के साथ भेजी गईं है।डॉ. राठी ने बताया कि त्योहार हमारी संस्कृति से जुड़े हुए हैं । इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों में देश भक्ति व सैनिकों के प्रति सम्मान की भावना भरती है ।कार्यक्रम के अंत में उन्होंने सभी विद्यार्थियों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएँ देते हुए बच्चों के प्रयासों को सराहा ।

हिंदुस्तान में भगवा आतंकवाद नहीं, हिंदुस्तान में भगवा आर्शीवाद होता है -  ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विजमालेगांव...
02/08/2025

हिंदुस्तान में भगवा आतंकवाद नहीं, हिंदुस्तान में भगवा आर्शीवाद होता है - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज

मालेगांव के झूठे केस में अगर आरएसएस सरसंघ चालक मोहन भागवत जी को कोई छू कर भी चला जाता, तो इस देश में आग लग जाती - कैबिनेट मंत्री अनिल विज

आरएसएस विश्व का सबसे बड़ा संगठन, यह देश को परम वैभव तक पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रहा है - अनिल विज

‘‘मैं प्रदेश का गृह मंत्री रहा हूं और मुझे लगता है कि मालेगांव मामले में इतनी बड़ी कार्रवाई उस समय के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सहमति के बिना नहीं हो सकती’’- विज

अम्बाला/चंडीगढ़, 02 अगस्त- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज बोल्ड ब्यान देते हुए कहा कि ‘‘कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) संगठन को खत्म करने के लिए मालेगांव मामले में षड्यंत्र रचा था और भगवा आतंकवाद का नाम दिया’’। उन्होंने कहा कि ‘‘हिंदुस्तान में भगवा आतंकवाद नहीं होता, हिंदुस्तान में भगवा आर्शीवाद होता है और उसी भगवा आर्शीवाद से इस देश में ज्ञान की गंगा बह रही है, उन्हीं भगवाधारियों ने इस देश की संस्कृति, मान्यताओं व पहचान को संभालकर रखा है।

उन्होंने कहा कि ‘‘मालेगांव की घटना के दौरान केन्द्र और महाराष्ट्र में कांग्रेस की सरकारें थी और कांग्रेस ने आरएसएस को खत्म करने के लिए षडयंत्र रचा था जोकि डीपरूटेड (गहरी जडें) है और मैं चाहुंगा कि इस मामले की पूरी तह तक जांच हो और जिन लोगों ने इस षडयंत्र को रचा है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए’’।

श्री विज आज पत्रकारों द्वारा मालेगांव मामले में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। इससे पहले, उन्होंने मालेगांव मामले में ट्वीट किया था कि “मालेगांव के झूठे मामले में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंघ चालक पूजनीय मोहन भागवत जी को यदि कोई छू भी देता तो देश में आग लग जाती। आदरणीय मोहन भागवत जी विश्व की सबसे बड़ी संस्था के प्रमुख हैं जो देश को परम वैभव पर पहुंचाने और लोगों में चरित्र निर्माण तथा देशभक्ति की भावना भरने के लिए सतत प्रयास कर रही है ’’।

उन्होंने कहा कि ‘‘एसटीफ ने ये उजागर किया है कि उनके अधिकारियों को आदेश दिए गए थे कि आरएसएस के सरसंघ चालक पूजनीय मोहन भागवत जी को भी गिरफ्तार किया जाए और एसटीएफ ने ये भी बताया है कि उन्हें हथियार और आदमी भी दे दिए गए थे। श्री विज ने कहा कि मैं यह कहना चाहता हूं कि मालेगांव के झूठे केस में अगर आरएसएस सरसंघ चालक मोहन भागवत जी को कोई छू कर भी चला जाता, तो इस देश में आग लग जाती।

मंत्री अनिल विज ने कहा कि आरएसएस विश्व का सबसे बड़ा संगठन है और यह देश को परम वैभव तक पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रहा है। इसकी 48 विंग है, रोजाना शाखाएं लगती है, रोजाना लोगों में चरित्र निर्माण और राष्ट्रभक्ति की भावना पैदा करने के लिए लगातार यह संगठन काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश के गृह मंत्री रहे हैं और उन्हें लगता है कि इतनी बड़ी कार्रवाई उस समय के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की सहमति के बिना कोई नहीं कर सकता। यह बहुत घातक व खतरनाक है क्योंकि उस समय महाराष्ट्र व केंद्र में कांग्रेस की सरकारें थी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रयासों से बना अम्बाला एयरपोर्ट, उद्घाटन करने का आग्रह रक्षा मंत्री ने सहर्ष स्वीकारा - ऊर्...
02/08/2025

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रयासों से बना अम्बाला एयरपोर्ट, उद्घाटन करने का आग्रह रक्षा मंत्री ने सहर्ष स्वीकारा - ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज*

*अंबाला एयरपोर्ट पूरी तरह से बनकर तैयार, कुछ अधिकारियों के आदेश हुए, डयूटी पर तैनात, शेष स्टाफ जल्द तैनात होगा - अनिल विज*

*शुरूआती चरण में अम्बाला से तीन एयरलाइन आपरेट करेगी, अन्य एयरलाइन भी अम्बाला से फ्लाइट आपरेट करने की इच्छा- विज*

*अम्बाला एयरपोर्ट शहर के बीच होने से लोगों को फायदा, कई राज्यों व शहरों से एयरपोर्ट की सीधी कनेक्टिविटी- विज*

*कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने आज अम्बाला एयरपोर्ट का निरीक्षण किया व अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए*

चंडीगढ़, 02 अगस्त - हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला में तैयार किया गया घरेलू एयरपोर्ट केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के प्रयासों से बना है। उन्होंने कहा कि रक्षामंत्री द्वारा ही घरेलू एयरपोर्ट निर्माण के लिए रक्षा मंत्रालय की भूमि प्रदान की गई थी, इसलिए उनके द्वारा रक्षा मंत्री से अम्बाला एयरपोर्ट का उद्घाटन करने का आग्रह किया गया है जिसे रक्षामंत्री ने सहर्ष स्वीकार कर लिया है। अब उन्होंने रक्षामंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री को उद्घाटन के लिए पत्र लिखा है ताकि 15 अगस्त के आसपास तिथि तय कर इसका उद्घाटन हो सके।

ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज आज अम्बाला एयरपोर्ट पर निरीक्षण करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पूरी तरह से बनकर तैयार है, एविएशन विभाग द्वारा भी दो मुख्य अधिकारियों के आर्डर कर दिए है और शेष स्टाफ भी जल्द तैनात होगा। एयरपोर्ट को लेकर एमओयू हो चुका है, हरियाणा सरकार एयरपोर्ट एविशन विभाग को हैंडओवर करेगा जिसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गई हैं। एयरपोर्ट स्टाफ व अधिकारियों के लिए कमरे बना दिए गए हैं। यहां एक्सरे मशीनें है उन्हें सिक्योरिटी स्टाफ चेक कर चुका है, यहां फर्नीचर भी आ चुका है, रिफ्रेशमेंट के भी प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियेां को निर्देश दिए है कि एक बार एयरपोर्ट की फाइनल पेंट कोटिंग दस दिनों के भीतर कर दी जाए ताकि इसका उद्घाटन हो सके।

*तीन एयरलाइन अम्बाला से आपरेट करेंगी - विज*

श्री विज ने बताया कि केन्द्रीय नागरिक उडडयन मंत्री का उन्हें पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें उन्होंने तीन एयरलाइन का जिक्र किया है जिसमें अम्बाला से आपरेट करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। पत्र में यह भी लिखा है कि कुछ और एयरलाइन भी अम्बाला से अपनी फ्लाइट चलाना चाहती है। उन्होंने बताया कि पहली फ्लाईट अम्बाला से अयोध्या, अम्बाला से लखनऊ, अम्बाला से जम्मू व अम्बाला से श्रीनगर की होगी। उन्हें उम्मीद है कि अन्य शहरों के लिए भी फ्लाइट यहां से उपलब्ध होगी।

*शहर के बीचों-बीच अम्बाला एयरपोर्ट, कई राज्यों के लोग यहां आसानी से पहुंचेंगे - विज*

श्री विज ने कहा कि अम्बाला छावनी एक जंक्शन है जहां से अलग-अलग शहरों से ट्रेनें व बसें आती जाती है। मोहाली एयरपोर्ट जाना मुश्किल है क्योंकि बीच में कई ट्रेफिक लाइटें पड़ती है और आमतौर पीक समय पर जाम की स्थिति भी बन जाती है। मगर अम्बाला एयरपोर्ट तक आना आसान है जोकि जीटी रोड के ठीक साथ लगता है। अम्बाला के साथ हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, जीटी रोड पर बसे शहर, अम्बाला के साथ लगते कैथल, जींद से भी यहां एयरपोर्ट तक आना बेहद आसान है। शायद हिंदुस्तान का अम्बाला पहला एयरपोर्ट है जोकि शहर के बीच में है। दिल्ली और चंडीगढ़ जैसे शहरों में भी एयरपोर्ट शहर से बाहर है। अम्बाला एयरपोर्ट की एक खासियत और भी है कि महज दो किलोमीटर की दूरी पर यहां रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड स्थित है।

*सभी कार्य दस दिनों में पूरा करने के निर्देश दिए*

इससे पहले, निरीक्षण के दौरान ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने एयरपोर्ट का निरीक्षण करते हुए पीडब्ल्यूडी, पब्लिक हेल्थ व अन्य विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट में स्टाफ के कार्यालयों का निर्माण अंतिम चरणों में है जोकि आगामी दस दिनों के भीतर पूरा किया जाए। उन्होंने बताया कि स्टाफ के बैठने के लिए एयरपोर्ट में अलग से व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, अन्य कार्य भी उन्होंने आगामी दस दिनों में पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

इस अवसर पर उन्होंने एसडीएम अम्बाला छावनी को भी निर्देश दिए कि एयरपोर्ट से सम्बन्धित जो भी शेष कार्य हैं उन्हें तीव्रता से करवाने के दृष्टिगत इसकी निगरानी करें।

इनसो का 23वां स्थापना दिवस जाट भवन पंचकूला में “सामाजिक सरोकार दिवस” के रूप में मनाया जाएगाओ.पी. सिहाग की अध्यक्षता में ...
02/08/2025

इनसो का 23वां स्थापना दिवस जाट भवन पंचकूला में “सामाजिक सरोकार दिवस” के रूप में मनाया जाएगा

ओ.पी. सिहाग की अध्यक्षता में तैयारियों को लेकर हुई बैठक, 5 अगस्त को होगा विशेष सेमिनार

पंचकूला, 2 अगस्त: जननायक जनता पार्टी की छात्र इकाई इनसो (INSo) का 23वां स्थापना दिवस इस बार 5 अगस्त को “सामाजिक सरोकार दिवस” के रूप में प्रदेशभर में मनाया जाएगा। इसी कड़ी में जजपा जिला अध्यक्ष ओ.पी. सिहाग ने जानकारी दी कि पंचकूला में इस अवसर पर जाट भवन, सेक्टर-6 में सुबह 10 बजे एक सेमिनार आयोजित किया जाएगा।

यह कार्यक्रम श्रद्धेय चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के मुख्यमंत्री कार्यकाल में प्रदेश में किए गए विकास कार्यों व उनके जीवनवृत्त पर केंद्रित रहेगा।
सेमिनार में पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव प्रो. रणधीर सिंह चीका और सीडीएलयू सिरसा के पूर्व कुलपति एवं अनुशासन समिति अध्यक्ष प्रो. अजमेर सिंह मलिक मुख्य वक्ता होंगे।

जजपा जिला प्रवक्ता सुरेश पाठक ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी हेतु 2 अगस्त को सेक्टर-21 पंचकूला में जिला अध्यक्ष ओ.पी. सिहाग की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें आयोजन की रूपरेखा तय की गई और जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

बैठक में शामिल प्रमुख चेहरे:
पार्टी की महिला प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी किरण पूनिया, नगर निगम पंचकूला के पार्षद राजेश निषाद व अरविंद जाखड़, हलका कालका अध्यक्ष मयंक लाम्बा, वरिष्ठ नेता के.सी. भारद्वाज, सुरिंदर चड्ढा, दीपक चौधरी, हनी सिंह, रणधीर पवार, प्रतीक अहलावत, विजय पांचाल, कशिश शर्मा, भीम सिंह पवार सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल, अम्बाला शहर  में  आज 2 अगस्त 2025 को अलंकरण समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर स...
02/08/2025

पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल, अम्बाला शहर में आज 2 अगस्त 2025 को अलंकरण समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्टूडेंट काउंसिल के सदस्यों का अलंकरण समारोह विद्यालय के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। इसमें कक्षा प्रथम से लेकर बारहवीं कक्षा तक के सभी चारों हाउस के कैप्टन , वाइस कैप्टन , प्रीफेक्ट्स की बैच सेरामनी करवाई गई।
जिसके अंतर्गत सभी हाउस में से सीनियर कैप्टन ,वाइस कैप्टन , कल्चरल कैप्टन ,स्पोर्ट्स कैप्टन और प्रीफेक्ट्स का चयन किया गया। चारों विंग्स के सीनियर कैप्टन, वाइस कैप्टन, स्पोर्ट्स कैप्टन, कल्चर कैप्टन तथा प्रीफेक्ट्स को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. विकास कोहली द्वारा बैच प्रदान किए गए तथा साथ ही सभी हाउस के सीनियर कैप्टन को शैशे और हाउस का फ्लैग भी दिया गया। सभी काउंसिल सदस्यों ने सत्र 2025-26 की कार्यवाही में सहयोग देने और सभी दायित्वों का पालन करने एवं स्कूल के अनुशासन व कार्य संचालन में पूरा योगदान देने की शपथ ली।
स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. विकास कोहली ने सभी हाउस के कैप्टन, वाइस कैप्टन, कल्चरल कैप्टन, स्पोर्ट्स कैप्टन और प्रिफेक्ट्स को बधाई दी और उन्हें मन लगाकर अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय अगर अपने विद्यार्थियों को जिम्मेदारी और अनुशासन सिखाता है तो कल को वह बच्चे एक उत्तम उन्नत समाज का निर्माण करते हैं। उन्होंने अनुशासन के विषय में कहा कि पहले हम स्वयं अनुशासित हो फिर दूसरों को अनुशासित करें।

कार्यक्रम के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने ओर्केस्ट्रा की धुनों पर बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी । गुरसिदक ने बहुत ही सुंदर गीत से ऑडियंस का मन मोह लिया था। इस अवसर पर स्कूल के विंग कोऑर्डिनेटर व सभी हाउस मास्टर मुख्य रूप से मौजूद रहे

केवी नंबर 1 में सड़क सुरक्षा पर केंद्रित नुक्कड़ नाटक का आयोजनइद्रीश फाउंडेशन और ऑस्का के संयुक्त प्रयास से सामाजिक जागर...
02/08/2025

केवी नंबर 1 में सड़क सुरक्षा पर केंद्रित नुक्कड़ नाटक का आयोजन

इद्रीश फाउंडेशन और ऑस्का के संयुक्त प्रयास से सामाजिक जागरूकता की पहल

अंबाला कैंट:

समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से इद्रीश फाउंडेशन और आर्गेनाइजेशन फॉर सोशल एंड कल्चरल अवेयरनेस (ओस्का ) के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 2 अगस्त 2025, शनिवार को प्रातः 8:00 बजे, केवी नंबर 1, अंबाला कैंट में एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं आम नागरिकों की उपस्थिति में ‘सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा’ विषय पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें ट्रैफिक नियमों के पालन और यातायात के प्रति ज़िम्मेदार नागरिक बनने का संदेश दिया गया। नाटक की प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों को न केवल भावनात्मक रूप से जोड़ा, बल्कि सुरक्षा के महत्व को गंभीरता से समझने के लिए प्रेरित किया।
ऑस्का की ओर से प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता एवं ऑस्का संस्था के संस्थापक डॉ.चंदर पाल पुनिया, श्री राहुल बंकर, श्री राजिंदर मीरवाल, डॉ. जोगिंदर रोहिल्ला एवं श्री अनिल यादव उपस्थित रहे। नाटक के निर्देशन एवं तैयारी की जिम्मेदारी श्री राजिंदर मीरवाल ने स्वयं संभाली। उन्होंने कहा:
"सड़क सुरक्षा आज के समय की सबसे बड़ी सामाजिक आवश्यकता है। बच्चों को इसके प्रति जागरूक करना और उनके माध्यम से समाज तक यह संदेश पहुँचाना ही इस नाटक का उद्देश्य था।"
इद्रीश फाउंडेशन की ओर से सुश्री महक जैन, सुश्री नेहा परवीन (संस्थापक), श्री हरदीप एवं श्री अमन ने कार्यक्रम के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
विद्यालय की ओर से शिक्षक प्रभारी भारती मैम ने आयोजन का समुचित समन्वय किया, वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अजीत कुमार यादव ने इस रचनात्मक प्रयास की सराहना करते हुए कहा:
“ऐसे कार्यक्रम छात्रों में सामाजिक चेतना को विकसित करते हैं और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।”
इद्रीश फाउंडेशन की संस्थापक एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री नेहा परवीन ने इस पहल के बारे में कहा:
“हमारा प्रयास है कि बच्चों के माध्यम से समाज को सकारात्मक दिशा दी जाए। नुक्कड़ नाटक जनसंचार का सशक्त माध्यम है, जो जमीनी स्तर पर गहरा प्रभाव छोड़ता है।”
ऑस्का के संस्थापक डॉ. चंद्रपाल पुनिया ने कहा कि "संस्था पहले भी इसी प्रकार के जनचेतना के कार्यक्रम विभिन्न जनमाध्यमों के माध्यमों से करवाती आई है और आगे भी जनजागृति का या प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को सही मार्गदर्शन देना है। ताकि जीवन में अच्छे कार्य करते रहे और समाज में अपना सम्पूर्ण योगदान दे"
कार्यक्रम का समापन दर्शकों की तालियों की गूंज एवं 'सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा' जैसे नारों के साथ हुआ। आयोजन को अभूतपूर्व सफलता मिली और इसे भविष्य में भी जारी रखने की अपेक्षा जताई गई।

नायब सरकार ने दी कच्चे कर्मचारियों को नौकरी की गारंटी, लाखों परिवारों को मिली राहत – संदीप सैनी भाजपा सरकार में है प्रत्...
02/08/2025

नायब सरकार ने दी कच्चे कर्मचारियों को नौकरी की गारंटी, लाखों परिवारों को मिली राहत – संदीप सैनी
भाजपा सरकार में है प्रत्येक वर्ग के हित सुरक्षित

शहजादपुर, 2 अगस्त

हरियाणा की नायब सरकार द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णय के तहत एचकेआरएनएल (HKRNL) के अंतर्गत कार्यरत लगभग 1.20 लाख कच्चे कर्मचारियों को नौकरी की गारंटी देने के फैसले से प्रदेशभर के लाखों परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री हरियाणा श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया।
इस संदर्भ में भाजपा जिला उपाध्यक्ष संदीप सैनी ने कहा कि यह फैसला राज्य के कच्चे कर्मचारियों के जीवन में स्थायित्व और आर्थिक सुरक्षा लाने वाला कदम है। उन्होंने कहा कि “यह सिर्फ कर्मचारियों के लिए नहीं, बल्कि उनके परिवारों के लिए भी एक बड़ी राहत है। यह निर्णय नायब सरकार की दूरदर्शिता और हर वर्ग के कल्याण के प्रति समर्पण को दर्शाता है।”

संदीप सैनी ने बताया कि कैबिनेट मीटिंग में अन्य कई जनहितैषी फैसले भी लिए गए हैं, जिनका लाभ निकट भविष्य में हरियाणा की आम जनता को मिलेगा। उन्होंने कहा कि नायब सरकार राज्य को हर क्षेत्र में प्रगति के मार्ग पर अग्रसर कर रही है और वह दिन दूर नहीं जब हरियाणा देश का अग्रणी राज्य बनकर उभरेगा ओर भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा लिया गया यह निर्णय समाज के सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी है, जिससे कर्मचारियों का आत्मविश्वास बढ़ा है और सरकार के प्रति विश्वास और गहरा हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में प्रत्येक वर्ग के हित सुरक्षित है, सीएम नायब सिंह सैनी प्रत्येक वर्ग के हित में काम कर रहे है और योजनाएं बनाकर लागू कर रहे है।

सोनीपत में क्लर्क संदीप 30 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार.रिश्वत दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर सुनील जैन की तरफ से ली जा रही थीसुनील...
02/08/2025

सोनीपत में क्लर्क संदीप 30 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार.

रिश्वत दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर सुनील जैन की तरफ से ली जा रही थी

सुनील जैन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी

सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत में रोहतक एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक स्कूल के क्लर्क को दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर की तरफ से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. शुक्रवार को रोहतक एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम थ्री-जी स्कूल में पहुंची और यहां पर स्कूल क्लर्क संदीप को तीस लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर ने मांगी 1 करोड़ रिश्वत, दोस्त कैश लेते गिरफ्तार

संदीप यह रिश्वत दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल में तैनात इंस्पेक्टर सुनील जैन की तरफ से पीड़ित से ले रहा था.
जानकारी के अनुसार, संदीप यह रिश्वत दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल में तैनात इंस्पेक्टर सुनील जैन की तरफ से पीड़ित से ले रहा था, फिलहाल, अब सुनील जैन की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
दरअसस, सोनीपत के गांव बड़वासनी के रहने वाले विपिन ने हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को शिकायत दी कि उसके रिश्तेदार पर दिल्ली के अलीपुर थाना में दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिनकी जांच सुनील जैन इंस्पेक्टर की अगुवाई में स्पेशल सेल कर रही है और सुनील जैन इंस्पेक्टर उनसे 1 करोड़ रुपये की रिश्वत मांग रहा है, जिसमें एक सुनील जैन इंस्पेक्टर एक मुकदमे में से बाहर करने और एक में राहत देने की बात कर रहा है तो सुनील जैन को पकड़ने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया.
सुनील जैन के इशारे पर पीड़ित सोनीपत के थ्री-जी स्कूल पहुंचा और वहां मौजूद क्लर्क संदीप को 30 लाख रुपए दिए गए तो टीम ने उसे रंगे हाथों को गिरफ्तार कर लिय. रोहतक की एंटी करप्शन ब्यूरो की इंस्पेक्टर प्रोमिला सिंह ने बताया कि कुछ अहम सबूत एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को सुनील जैन के खिलाफ मिले है और उसकी गिरफ्तारी के लिए अब छापेमारी की जा रही है.

रिश्तेदार के स्कूल का क्लर्क अरेस्ट

इंस्पेक्टर प्रोमिला के अनुसार दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर सुनील जैन के रिश्तेदार का थ्री जी स्कूल है और और वहीं क्लर्क संदीप को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. उसे कोर्ट में पेशकर रिमांड पर लिया जाएगा. सुनील जैन की गिरफ्तारी के लिए डीएसपी सोमबीर देशवाल और उनकी टीम कार्रवाई कर रही है.

चंडीगढ़, 1 अगस्त - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज यहाँ हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाण...
01/08/2025

चंडीगढ़, 1 अगस्त - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज यहाँ हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा संविदा कर्मचारी (सेवा सुरक्षा) नियम, 2025 को मंज़ूरी दी गई।

मंत्रिमंडल ने हरियाणा संविदा कर्मचारी (सेवा सुरक्षा) अधिनियम, 2024 (2024 का 17) की धारा 2 के खंड (ग) के अंतर्गत दंड प्राधिकारी और अपील प्राधिकारी नामित करने हेतु मसौदा अधिसूचना को भी मंज़ूरी दी। ग्रुप 'बी' के पदों के लिए, हरियाणा सिविल सेवा (दंड एवं अपील) नियम, 2016 के तहत परिभाषित छोटे और बड़े दोनों प्रकार के दंडों से संबंधित मामलों में, "गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन का हैड" दंड लगाने के लिए सक्षम प्राधिकारी होगा, जबकि प्रशासनिक सचिव अपीलीय प्राधिकारी के रूप में कार्य करेगा।

ग्रुप सी और डी पदों के लिए, हरियाणा सिविल सेवा (दंड एवं अपील) नियम, 2016 में निर्धारित लघु दंड के मामलों में, "गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन का हैड" दंड लगाने के लिए सक्षम प्राधिकारी होगा और अपीलीय प्राधिकारी के रूप में भी कार्य करेगा। समान नियमों में निर्धारित प्रमुख दंड के मामलों में, "गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन का हैड" दंड लगाने के लिए सक्षम प्राधिकारी होगा, और प्रशासनिक सचिव अपीलीय प्राधिकारी होगा।

मंत्रिमंडल ने नियुक्ति प्राधिकारी को नामित करने के लिए हरियाणा संविदा कर्मचारी (सेवा सुरक्षा) अधिनियम, 2024 (अधिनियम संख्या 17, 2024) की धारा 2 के खंड (ख) के अंतर्गत अधिसूचना के प्रारूप को भी मंजूरी दी। तदनुसार, उक्त खंड के प्रयोजनों के लिए "गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन का हैड" को उपयुक्त प्राधिकारी के रूप में अधिसूचित किया गया है।

Address

Ajit Nagar
FL

Telephone

+19416023567

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ambala Darpan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ambala Darpan:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share