03/08/2025
750 छात्र-छात्राएं हुए "पंजाबी गौरव पुरस्कार" से सम्मानित
पंजाबी बिरादरी विकास सभा हरियाणा ने आयोजित किया मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह
अम्बाला 3 अगस्त:- पंजाबी बिरादरी विकास सभा हरियाणा रजि० द्वारा गत सांय सैक्टर 7 स्थित श्री अरूट जी महाराज वाटिका में 12वें मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह का भव्य आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गुरूग्राम से सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी बोध राज सिकरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अम्बाला की मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने शिरकत की । बिरादरी की ओर से अध्यक्ष व पंजाबी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप सचदेवा, संरक्षक राजकुमार मेंहदीरत्ता व जगदीश चन्द्र कालड़ा, महासचिव अरूण मेंहदीरत्ता, पूर्व प्रिंसिपल पी के सोनी व कार्यकारिणी ने अतिथिगण का पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र एवं श्री अरूट जी महाराज के चित्र भेंट से स्वागत व अभिनंदन किया । इसके उपरांत मंचासीन द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। नन्हे बच्चों सायली बजाज व रूत्विक बजाज ने स्वागत गीत व जीविका सरपाल द्वारा शिव स्तुति पर दी सुंदर नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
अध्यक्ष सचदेवा ने अपने अभिभाषण द्वारा मुख्य अतिथिगण, अभिभावकों, छात्र छात्राओं, सदस्यगण व मीडिया बन्धुओं का परंपरागत स्वागत किया। उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान के लिए भावी पीढ़ी का मनोबल बढ़ाना, बच्चों व समाज को संगठित करना, उन्हें राष्ट्र हित में लगाना, समाज को अपनी जड़ों से जोड़ना व उन्हें अपने आदि प्रवर्तक श्री अरुट जी महाराज के बारे में पूर्ण जानकारी देना व पंजाबी संगठन में समाज को अपनी जड़ों से जोड़ने का प्रयास करना ही इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य है।
मुख्य अतिथि श्री सिकरी व मेयर शैलजा संदीप सचदेवा द्वारा
आयोजन में मौजूद अम्बाला के सभी सरकारी व निजी स्कूलों के 10वीं हरियाणा बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड व आईसीएसई बोर्ड एवं 12वीं के हरियाणा बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड के आर्ट्स, कामर्स, मैडिकल व नान मैडिकल के 750 छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस समारोह में 75% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी बच्चों को सम्मानित किया गया व सभी 11 श्रेणियों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 11 बच्चों को 2100/- रूपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन पंजाबी महासंघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता राकेश मक्कड़ व महासचिव अरूण मेंहदीरत्ता ने किया । मध्यांतर में सैंट सावन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भांगड़ा व गिद्दा की सुंदर प्रस्तुतियां दी ।
मुख्य अतिथि श्री सिकरी ने सभी बच्चों को इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बिरादरी द्वारा किए जा रहे इस आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की व भविष्य में भी बिरादरी के हर कदम पर साथ देने का आश्वासन दिया।
मेयर शैलजा संदीप सचदेवा ने संबोधन में कहा कि इस सफलता में बच्चों को दिन रात के परिश्रम के लिए हार्दिक बधाई देती हूं व वही उनके माता-पिता और अध्यापकों को भी बधाई देती हूं जिन्होंने अपने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए उचित अवसर प्रदान करवाए । बच्चों को अंकों की तरफ ध्यान न देकर शिक्षा की तरफ ध्यान देना चाहिए । कई बार 75% अंक लाने वाले बच्चे भी 95% अंक लाने वाले बच्चों से जीवन में ज्यादा सफल होते हैं। इसलिए अंक कम या ज्यादा होना कोई मायने नहीं रखता आपका प्रयास और शिक्षा को ग्रहण कर जीवन में ईमानदारी से उसको लागू करना सही मायने में शिक्षा है ।
बिरादरी की ओर से मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।संयोजक सीए आशु कक्कड़ ने सभी का इस आयोजन को सफल बनाने के धन्यवाद किया।इस अवसर पर राजीव मदान, दीपक बत्रा, संजय चोपड़ा, सन्नी आनंद, विक्रम आनंद, दीपक गुलाटी, अश्वनी ढिंगरा, हरीश खन्ना, अतुल अहूजा, विकेश चोपड़ा, हरि नारायण चावला, यश बहल, दीपक थरेजा, प्रिंसिपल राजीव सपरा, मोनू चावला, सोनू सेठी, विपिन बत्रा, हर्षित बत्रा, पवन चुघ, सुरेंद्र पाल कुमार, बिन्नी सचदेवा, हरीश कुमार, दीपक गुलाटी, सुरेश अरोड़ा, विपिन कपूर, गुलशन भाटिया, अरविंद सिकरी, यश बहल सहित बड़ी संख्या में बिरादरी के सदस्यगण मौजूद रहे।