17/07/2025
Sehore News : सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, यह वीडियो सीहोर के मंडी क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहाँ एक पुलिसकर्मी अपनी वर्दी का रौब मासूम सब्जी वाले पर दिखा रहा है. पुलिसकर्मी रोज उधार करके सब्जी ले जा रहा था, लेकिन जब सब्जी वाले ने उससे हिसाब माँगा तो उसने भरे चौराहे पर उससे हाथपाई कर दी. Sehore Police की तरफ से अभी तक किसी तरह का एक्शन वीडियो में दिख रहे पुलिस कर्मी पर नहीं लिया गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक पुलिस आरक्षक का वीडियो संज्ञान में आया है. उक्त आरक्षक की पुष्टि ब्रह्मलाल धुर्वे के रूप में हुई है जो कि किसी थाने पर पदस्थ ना होकर रक्षित केंद्र में पदस्थ है, आरक्षक की पूर्व में भी गैर हाजरी व विभिन्न अन्य शिकायतें रही है, जिस पर पूर्व में भी ब्रह्म लाल धुर्वे को दंडित किया गया है. उक्त वीडियो संज्ञान में आने पर संपूर्ण वस्तु स्थिति की जांच हेतु नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर को निर्देशित किया गया है तदुपरांत आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी.
(उधार माँगा मतलब: सब्जी वाले से किया उधार जब सब्जी वाले ने माँगा)
Source: Social Media
Collector Office Sehore Dr Mohan Yadav Jitu Patwari Digvijaya Singh Sudesh Rai