Voice Of Asians

  • Home
  • Voice Of Asians

Voice Of Asians This is a news Channel, giving important & knowledgable contents from all over the world.

कमिश्नरेट पुलिस लुधियाना ने आतंकी साजिश नाकाम की; ग्रेनेड हमला टला, दस आरोपी गिरफ्तारलुधियाना, 13 नवम्बर 2025 (Sukhminde...
13/11/2025

कमिश्नरेट पुलिस लुधियाना ने आतंकी साजिश नाकाम की; ग्रेनेड हमला टला, दस आरोपी गिरफ्तार
लुधियाना, 13 नवम्बर 2025 (Sukhminder / Voice Of Asians )
लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने राज्य में अस्थिरता फैलाने की एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस की समय पर और समन्वित कार्रवाई से एक संभावित ग्रेनेड हमला टल गया, जिससे असंख्य निर्दोष जानें बचीं। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस मामले में दस आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि विदेश में बैठे उनके हैंडलर , जिनके पाकिस्तान से संबंध होने की आशंका है, की तलाश की जा रही है। इस प्रकरण में गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम (UAPA) की धाराएं लगाई गई हैं और विदेश में सक्रिय आरोपियों के विरुद्ध रेड कॉर्नर नोटिस (RCN) जारी किए गए हैं।
मीडिया को संबोधित करते हुए श्री स्वप्न शर्मा, आईपीएस, कमिश्नर पुलिस, लुधियाना ने बताया कि विश्वसनीय खुफिया इनपुट के आधार पर लुधियाना पुलिस ने एफआईआर नंबर 150 दिनांक 27.10.2025 थाना जोधेवाल में विस्फोटक अधिनियम की धाराएं 3, 4, 5 तथा भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 113 के तहत मामला दर्ज किया। यह एफआईआर निम्नलिखित आरोपियों के विरुद्ध दर्ज की गई:
• कुलदीप सिंह, निवासी श्री मुक्तसर साहिब
• शेखर सिंह, निवासी श्री मुक्तसर साहिब
• अजय सिंह @ अजय, निवासी श्री मुक्तसर साहिब
मामले की गंभीरता को देखते हुए, डीसीपी (इन्वेस्टिगेशन) तथा डीसीपी (शहर) की निगरानी में विशेष टीमें गठित की गईं ताकि शीघ्र और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।
प्रारंभिक जांच से खुलासा हुआ कि पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) ने अपने विदेशी हैंडलरों के माध्यम से आरोपियों को लुधियाना के घनी आबादी वाले क्षेत्र में ग्रेनेड हमला करने का कार्य सौंपा था, जिसका उद्देश्य प्रदेश में दहशत फैलाना था।

आगे की जांच में विदेशी मास्टरमाइंड्स की पहचान इस प्रकार हुई:
• अजय @ अजय मलेशिया, निवासी मलेशिया, स्थायी निवासी श्रीगंगानगर, राजस्थान
• जस बेहबल (वर्तमान में मलेशिया में)
• पवनदीप, निवासी मलेशिया, स्थायी निवासी श्रीगंगानगर, राजस्थान
ये तीनों विदेश में एक साथ रहते हैं और इनके संपर्क में स्थानीय सहयोगी अमरीक सिंह तथा परमिंदर @ चिरी थे, जो इनके लिए पहले मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल रहे हैं।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि अजय (मलेशिया) का भाई विजय, जो राजस्थान के गंगानगर जेल में एनडीपीएस अधिनियम के तहत वाणिज्यिक (Commercial) मात्रा वाले केस में बंद था, को भी प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया क्योंकि उसने आरोपियों के बीच संपर्क स्थापित करने में भूमिका निभाई थी।
जांच से पंजाब में ग्रेनेड की डिलीवरी में शामिल स्थानीय नेटवर्क का भी खुलासा हुआ। इन स्थानीय सप्लायरों / सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है:
• सुखजीत सिंह @ सुख बराड़, निवासी फरीदकोट
• सुखविंदर सिंह, निवासी फरीदकोट
• करणवीर सिंह @ विक्की, निवासी श्रीगंगानगर, राजस्थान
• साजन कुमार @ संजू, निवासी श्री मुक्तसर साहिब
उन्होंने मीडिया को यह भी बताया कि आरोपियों से एक चीनी हेंड ग्रेनेड नंबर 86P 01-03 632, एक ब्लैक किट, और दस्ताने बरामद किए गए हैं।
पुलिस कमिश्नर श्री स्वप्न शर्मा ने कहा कि लुधियाना पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने देशविरोधी तत्वों की नापाक मंशा को नाकाम कर दिया है। पाकिस्तान-आधारित हैंडलरों से संभावित सीमा-पार संबंधों की जांच अभी जारी है।
उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त करते हुए कहा:
“लुधियाना पुलिस शहर के नागरिकों की जान और आज़ादी की रक्षा के लिए हर प्रकार के खतरे और नुकसान से निपटने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।”

Address

30 G
Sarabha Nagar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Voice Of Asians posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Voice Of Asians:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share