City Chief- Maharashtra

  • Home
  • City Chief- Maharashtra

City Chief- Maharashtra City Chief News Maharashtra

विश्व पर्यावरण दिवस 2021
05/06/2021

विश्व पर्यावरण दिवस 2021

01/05/2021
11 मई तक सिर्फ सात जिलों में ही होंगे पर्याप्त आइसोलेशन बेड===========================================महाराष्ट्र में कोर...
01/05/2021

11 मई तक सिर्फ सात जिलों में ही होंगे पर्याप्त आइसोलेशन बेड
===========================================
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर अपने उफान पर है। यहां कोरोना के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि साथ ही अस्पतालों में बेड, दवाओं और मेडिकल ऑक्सीजन की कमी पड़ रही है। इस बीच बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें एक अनुमान के आधार पर कहा गया कि राज्य के कई जिलों में 11 मई तक आइसोलेशन बेड व जरूरी मेडिकल सामानों की भारी कमी हो सकती है। कोरोना के मामलों में अनुमानित वृद्धि को ध्यान में रखते हुए मीटिंग में जो आंकड़े पेश किए गए, उसके मुताबिक महाराष्ट्र के 36 जिलों में से केवल सात में ही 11 मई तक पर्याप्त आइसोलेशन बेड होंगे। इन अनुमानों के अनुसार नागपुर, पुणे, नासिक, चंद्रपुर और यवतमाल कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित जिले होंगे।

नागपुर: नागपुर को लेकर जो अनुमान लगाया गया है, उसके मुताबिक अगर यहां 11 मई तक 1.13 लाख कोरोना के एक्टिव केस दर्ज होते हैं तो शहर में 43 हजार से ज्यादा आइसोलेशन बेड की कमी हो जाएगी। ऐसा होने पर यहां 8,679 ऑक्सीजन बेड, 1,247 आईसीयू और 455 वेंटिलेटर कम हो जाएंगे।

नासिक: नासिक में अगर एक्टिव केस अपेक्षित 95 हजार की संख्या को पार कर जाते हैं तो यहां भी अस्पतालों में बेड की कमी पड़ सकती है। अनुमान के अनुसार नासिक में 38 हजार 615 बेड की कमी होगी, जिसमें से 6,253 ऑक्सीजन बेड, 1,535 आईसीयू और 29 वेंटिलेटर शामिल हैं।

पुणे: पुणे में 11 मई तक 1.2 लाख सक्रिय मामलों के सामने आने की संभावना जताई गई है, जिस कारण जिले में 26 हजार 345 आइसोलेशन बेड और 4,097 ऑक्सीजन बेड कम पड़ सकते हैं।

ठाणे: ठाणे में अगर एक्टिव केस 79 हजार 95 तक पहुंच जाता है तो यहां 14 हजार 430 बिस्तरों की कमी होने की आशंका जताई गई है।

चंद्रपुर: चंद्रपुर में भी 11 मई तक कोरोना के 40 हजार से अधिक एक्टिव केस दर्ज किए जाने का अनुमान लगाया गया है, जिसके चलते जिले में 16 हजार 995 आइसोलेशन बेड, 3 हजार 989 ऑक्सीजन बेड, 954 आईसीयू और 249 वेंटिलेटर की कमी के कारण।

यवतमाल: यवतमाल में 39 हजार कोरोना के एक्टिव मामले सामने आ सकते हैं। ऐसे में यहां 13 हजार 683 आइसोलेशन बेड की कमी होने का अनुमान लगाया गया है। अनुमान के मुताबिक शहर अस्पतालों को तीन हजार और ऑक्सीजन बेड और 760 अतिरिक्त आईसीयू बेड की जरूरत पड़ सकती है।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City Chief- Maharashtra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to City Chief- Maharashtra:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share