19/05/2025
योगी बाबा कमलनाथ ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना में मारे गए 26 पर्यटकों की आत्म शांति और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के सम्मान में 41 दिवसीय कठोर तपती तपस्या शुरू की है। यह तपस्या शामली के गढ़ी पुख्ता में हरिनगर के अंबेडकर पार्क में की जा रही है, जहां योगी बाबा तपते जलते उपलों की पांच ढेरियों और खुली धूप के बीच प्रतिदिन 11 बजे से 2 बजे तक तपस्या करते हैं। इस दौरान वे मृतकों की दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में रखने और देश में सुख शांति रहने की प्रार्थना परमेश्वर से करते हैं।
तपस्या के दौरान योगी बाबा ने अन्न छोड़ रखा है और केवल फलहार ले रहे हैं। यह तपस्या 12 मई से चल रही है और 21 जून को संतो के समागम और अखंड भंडारे के साथ संपन्न होगी। इस तप्ती तपस्या में स्थानीय लोगों का सहयोग मिल रहा है, जिनमें कस्बा गढ़ी पुख्ता के चेयरमैन प्रमोद चौधरी, चेयरमैन प्रतिनिधि अंकुश चौधरी और अन्य प्रमुख लोग शामिल हैं।
योगी कमलनाथ गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी हैं और उन्होंने पहले भी गो माता के संरक्षण और संवर्धन के लिए काम किया है। उन्होंने कहा है कि गो माता में सभी देवी-देवताओं का निवास माना जाता है और सनातन हिन्दू इस विश्वास के साथ अनंतकाल से गो माता का संरक्षण एवं सवर्धन करता आया है ¹।