Sidhinazar LIVE

  • Home
  • Sidhinazar LIVE

Sidhinazar LIVE SidhinazarLive sach ke saath
(1)

गुरू जी उनके गाँव नेमरा में कुछ यूं दी गई विदाई
05/08/2025

गुरू जी उनके गाँव नेमरा में कुछ यूं दी गई विदाई

दिशोम गुरु शिबू सोरेन को अंतिम विदाई देने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी !
04/08/2025

दिशोम गुरु शिबू सोरेन को अंतिम विदाई देने पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी !

झारखंड के दिशोम गुरु शिबू सोरेन का दिल्ली में निधन हो गया। 80 वर्षीय झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता, तीन बार के मुख्यमंत्र...
04/08/2025

झारखंड के दिशोम गुरु शिबू सोरेन का दिल्ली में निधन हो गया। 80 वर्षीय झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता, तीन बार के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री रहे शिबू सोरेन लंबे समय से बीमार चल रहे थे। दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से पूरे झारखंड में शोक की लहर है।"

> ✍️ पूरा जीवन आदिवासी हक़ और झारखंड के अस्तित्व के लिए समर्पित रहा… आज झारखंड ने अपना पथप्रदर्शक खो दिया।

गिरिडीह विधायक सुदिव्य सोनू बने झारखंड के नए शिक्षा मंत्री | हेमंत सोरेन ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी📢 ब्रेकिंग न्यूज़गिरिडी...
02/08/2025

गिरिडीह विधायक सुदिव्य सोनू बने झारखंड के नए शिक्षा मंत्री | हेमंत सोरेन ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

📢 ब्रेकिंग न्यूज़
गिरिडीह विधायक सुदिव्य सोनू को झारखंड सरकार में बड़ी ज़िम्मेदारी!
अब वे स्कूली शिक्षा मंत्री भी बनाए गए हैं।
पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के अस्वस्थ होने के कारण
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ये निर्णय लिया।
सुदिव्य सोनू पहले से ही उच्च शिक्षा मंत्री की भूमिका निभा रहे थे।

📍गिरिडीह के लिए गौरव का पल!

#शिक्षा_मंत्री

🙏 श्रद्धांजलि 🙏देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड में आज मंगलवार सुबह जमुनिया के पास कांवरियों से भरी बस और ट्रक की जोरदार टक्...
29/07/2025

🙏 श्रद्धांजलि 🙏
देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड में आज मंगलवार सुबह जमुनिया के पास कांवरियों से भरी बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 9 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक गंभीर रूप से घायल हैं।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पुलिस और NDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। घायलों को देवघर सदर अस्पताल भेजा गया है।
🕉️ भगवान सभी दिवंगत आत्माओं को शांति दें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।



ACB का गिरिडीह में छापा,सरकारी कर्मचारी प्रदीप गोस्वामी के घर पर रेड भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाते हुए धनबाद ...
28/07/2025

ACB का गिरिडीह में छापा,सरकारी कर्मचारी प्रदीप गोस्वामी के घर पर रेड

भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाते हुए धनबाद एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने आज सुबह पीरटांड़ प्रखंड में पदस्थापित सरकारी कर्मचारी प्रदीप गोस्वामी के पंजाबी मोहल्ला स्थित घर पर छापेमारी की है।
सुबह होते ही पांच गाड़ियों के काफिले के साथ ACB की टीम ने आवास को चारों ओर से घेर लिया और सघन तलाशी शुरू की। पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मोहल्ले में भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया।
प्रदीप गोस्वामी, जो पूर्व में जिला स्थापना शाखा में कार्यरत थे और वर्तमान में पीरटांड प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित हैं, उन पर पहले से ही आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप है।

28/07/2025

राजकीय श्रावणी मेला, 2025 के तीसरी सोमवारी के अवसर पर बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग जी के दिव्य दर्शन।।

28/07/2025

तीसरी सोमवारी को बाबा मंदिर प्रांगण का विहंगम दृश्य.....

देवघर की धरती फिर बनी शिवभक्तों की कर्मभूमि।तीसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़,हर-हर महादेव के जयघोष और कांवरियों...
28/07/2025

देवघर की धरती फिर बनी शिवभक्तों की कर्मभूमि।
तीसरी सोमवारी पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़,
हर-हर महादेव के जयघोष और कांवरियों की भक्ति से गूंजा बाबा धाम।
प्रातः 4:06 से शुरू हुए जलार्पण में भक्तों ने बाह्य अर्घा से जल चढ़ाकर मांगी कृपा।
प्रशासनिक व्यवस्था और भक्तों का अनुशासन बना इस बार की सोमवारी की पहचान।

गिरिडीह--शहर के कालीबाड़ी चौक के समीप राजमणि ज्वेलर्स के पास खड़े बिजली के खंभे में अहले सुबह एक चारपहिया टाटा निक्सन ने...
27/07/2025

गिरिडीह--
शहर के कालीबाड़ी चौक के समीप राजमणि ज्वेलर्स के पास खड़े बिजली के खंभे में अहले सुबह एक चारपहिया टाटा निक्सन ने जोरदार टक्कर मारीl टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली पोल के परखच्चे उड़ गए । हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। गाड़ी के सभी एयरबैग खुल गए, जिस कारण वाहन में सवार लोगों की जान बच सकी। वाहन के आगे के दोनों टायर भी ब्लास्ट कर गए हैं।

गिरिडीह जिला उपायुक्त रामनिवास यादव शनिवार को गिरिडीह के जीतपुर पंचायत अंतर्गत पहाड़पुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने मूंगफ...
26/07/2025

गिरिडीह जिला उपायुक्त रामनिवास यादव शनिवार को गिरिडीह के जीतपुर पंचायत अंतर्गत पहाड़पुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने मूंगफली की खेती, धान की रोपाई, पानी टंकी और डीप बोरिंग जैसी कृषि एवं सिंचाई से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का स्थल पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ किसानों से सीधी बातचीत की बल्कि खेतों में उतर कर खुद किसान के हल से खेत जोतने का कार्य भी किया।
डीसी को खेत में हल चलाता देख ग्रामीणों और किसानों में उत्साह की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों के अनुसार यह पहली बार था जब किसी उच्च अधिकारी ने जमीन पर उतरकर उनके काम को इतने करीब से देखा और समझा। यह दृश्य पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया।
निरीक्षण के क्रम में डीसी ने मूंगफली की खेती की स्थिति का जायजा लिया और बीज की गुणवत्ता, मात्रा और उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि बीज वितरण में पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित हो और प्रत्येक किसान को समय पर गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराया जाए।
धान रोपाई की स्थिति का आकलन करते हुए डीसी ने बीज वितरण व्यवस्था और अन्य आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन किसानों की समस्याओं के प्रति पूरी तरह सजग और संवेदनशील है। बीज विक्रेताओं की गतिविधियों पर निगरानी रखने और किसी भी प्रकार की कालाबाजारी या अनियमितता पर तुरंत कार्रवाई करने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया गया।
सिंचाई योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने पानी टंकी और डीप बोरिंग की कार्यप्रणाली की स्थिति का अवलोकन किया और अधिकारियों से कहा कि सभी जलस्रोतों को ठीक ढंग से संचालित किया जाए ताकि खेतों की सिंचाई निर्बाध रूप से हो सके।
निरीक्षण के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रतिनिधि, आत्मा उपनिदेशक, कृषि प्रबंधक सहित कई संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। डीसी ने निर्देश दिया कि अधिकारी लगातार किसानों के संपर्क में रहें और उनके समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें।
उपायुक्त रामनिवास यादव की लगातार ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिनमें वे सीधे तौर पर आम लोगों से जुड़ते हुए दिखते हैं। कभी वे पानी टंकी पर चढ़कर जलापूर्ति की स्थिति की जांच करते हैं, तो कभी स्कूल में बच्चों के लिए बन रहे भोजन की रसोई में जाकर खुद कलछुल चलाते नजर आते हैं। अब इसी क्रम में किसानों का मनोबल बढ़ाने के लिए खेत में हल चलाते उनकी तस्वीरें सामने आई हैं, जो यह दर्शाती हैं कि वे केवल आदेश देने तक सीमित नहीं, बल्कि ज़मीनी हकीकत को समझने के लिए खुद मौके पर मौजूद रहते हैं।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sidhinazar LIVE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sidhinazar LIVE:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share