Apna Vikasnagar

  • Home
  • Apna Vikasnagar

Apna Vikasnagar Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Apna Vikasnagar, Media/News Company, .

28/05/2025
04/05/2025

सरकार नहीं दिला पायी भंडारागार निगम कार्मिकों को सातवां वेतनमान - मोर्चा #चार साल से पत्रावली फांक रही थी शासन में धूल ! #आपत्तियों पर आपत्तियां लगाकर उद्यम विभाग ने तोड़ा रिकॉर्ड ! #पूजा-अर्चना के बाद हटी आपत्तियां | #लेना पड़ा कार्मिकों को कोर्ट का सहारा | #न्यायालय ने दिए हैं अब सरकार को कार्रवाई के निर्देश | #सरकार बंद करे ये सुशासन का नाटक | #प्रदेश राष्ट्रपति शासन ही रह गया विकल्प ! विकासनगर -जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं उत्तराखंड राज्य भंडारागार निगम के संरक्षक रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भंडारागार निगम के कार्मिकों को सातवें वेतनमान का लाभ प्रदान किए जाने के मामले में लगभग चार साल से पत्रावली शासन में धूल फांक रही है, लेकिन बेशर्म सरकार उपलब्धियां मना रही है | मंत्री/ मुख्यमंत्री इस मामले में सब नाकाम हो चुके हैं | उक्त मामले में पत्रावली कई बार सहकारिता विभाग से उद्यम विभाग को प्रत्यावित की गई, जिसमें उद्यम विभाग ने लगभग छह- सात बार आपत्तियों पर आपत्तियां लगाकर पत्रावली को ठंडा बस्ती में डाल दिया था, लेकिन फिर कुछ पूजा- अर्चना करने के उपरांत आपत्तियां निस्तारित हुई | बावजूद इसके आज तक पत्रावली सहकारिता विभाग में धूल फांक रही है| यह आलम तब है जब निगम फायदे (लाभ) में चल रहा है| उद्यम विभाग पूछता है कि निगम घाटे में है या लाभ में ! अगर यही सवाल विधायकों के वेतन- भत्ते, सुख सुविधायें बढ़ाने में किया जाए तो सरकार तब यह सब नहीं देखती | सवाल यह उठता है कि जब हर काम के लिए मा. न्यायालय की ही शरण लेनी है तो फिर इस इतने बड़े लाव-लश्कर ,मंत्री-मुख्यमंत्री, सचिवालय, जिस पर प्रतिवर्ष करोड़ों- अरबों रुपए खर्च हो रहा है ,की जरूरत ही क्या है! सरकार व उसके मंत्री बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन धरातल पर स्थिति बहुत ही विष्फोटक है | आज प्रदेश में हर काम की कीमत तय कर दी गई है, जिसके चलते माफियाओं- अधिकारियों के गठजोड़ की ऐश हो रही है | ऐसे में सिर्फ एक ही रास्ता बचता है कि प्रदेश में राष्ट्रपति शासन ही लगा दिया जाए ! पत्रकार वार्ता में- प्रवीण शर्मा पिन्नी व अतुल हांडा मौजूद थे |

17/01/2025

दिनांक: 17 जनवरी, 2025

कर्मचारियों को सातवां वेतनमान न मिलने पर जन संघर्ष मोर्चा ने जताई गहरी चिंता

आज दिनांक 17 जनवरी, 2025 को जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह नेगी ने राज्य के कर्मचारियों को सातवां वेतनमान का लाभ अब तक न मिलने पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हितों की लगातार अनदेखी करना न केवल उनके आर्थिक और सामाजिक जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है, बल्कि यह सरकार की संवेदनहीनता को भी उजागर करता है।

श्री नेगी ने कहा कि सातवां वेतनमान कर्मचारियों का अधिकार है और इसे लागू करने में सरकार का विलंब करना पूरी तरह से अस्वीकार्य है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही कर्मचारियों के हितों को प्राथमिकता नहीं दी गई तो जन संघर्ष मोर्चा राज्यव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

उन्होंने यह भी बताया कि कर्मचारियों ने अपनी मेहनत और समर्पण से राज्य की प्रगति में अहम योगदान दिया है, लेकिन वेतनमान जैसे अधिकारों से वंचित रहना उनके आत्मसम्मान के साथ अन्याय है।

जन संघर्ष मोर्चा सभी कर्मचारियों के साथ खड़ा है और उनके न्याय के लिए हर स्तर पर संघर्ष करने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रेषक:
जन संघर्ष मोर्चा
(श्री रघुनाथ सिंह नेगी, अध्यक्ष)

19/12/2024

Vikasnagar nagar palika Chairman seat
Jai ho Chohadpur ki.

01/12/2024

डाकपत्थर में 13 करोड़े की लागत से बना चिकित्सालय का संचालन कब शुरू होगा ये प्रश्न मोर्चा के अध्यक्ष श्री रघुनाथ सिंह नेगी जी ने निरक्षण करते समय उठाया।

कैनाल रोड विकासनगर में कचरे का ढेर और कीचड़ ही कीचड़, कीचड़ और कचरा दोनों मिलकर बीमारियों को दावत देने की तैयारी कर रहे ...
22/07/2024

कैनाल रोड विकासनगर में कचरे का ढेर और कीचड़ ही कीचड़, कीचड़ और कचरा दोनों मिलकर बीमारियों को दावत देने की तैयारी कर रहे है। कोई बात नहीं, बीमारी आकर तो देखे हमे तो आदत है ऐसे माहोल की ।
जय विकासनगर जय उत्तराखण्ड जय भारत।

12/07/2024

विकासनगर, डॉक्टरगंज, शक्ति विहार फ़ेज़ -01 में लाइब्रेरी हेतु हॉल किराए के लिए उपलब्ध है
(शांति प्रिय वातावरण)
संपर्क करे: 080775 69319

विकासनगर में मात्र ₹35 लाख में खरीदे 115 गज का बेहतरीन घर।◆ 2bhk independent हाउस ।◆ 20 ft रोड।◆ Parking area.◆ 2 बैडरूम...
18/10/2023

विकासनगर में मात्र ₹35 लाख में खरीदे 115 गज का बेहतरीन घर।
◆ 2bhk independent हाउस ।
◆ 20 ft रोड।
◆ Parking area.
◆ 2 बैडरूम।
◆ 2 Attached वाशरूम।
◆ 1 किचन।
◆ Dinning area.
◆ पूजा रूम।
Call@: 8077569319, 9389940460

04/05/2023

........JOB Requirement......... .....Location Vikasnagar......
1 boy and 1 girl with good Communication skills.
We will provide Handsome Salary with incentives.
Qualification : Graduate in any Discipline.
Fresher can apply.
Send CV @ 9557115510(whatsapp number).

Vikasnagar 10 years old daughter explaining Reasons of Glacier Burst https://youtu.be/-14We7hqmq8
11/02/2021

Vikasnagar 10 years old daughter explaining Reasons of Glacier Burst
https://youtu.be/-14We7hqmq8

glacier burst Background Music

Jai Hind Jai Bharat
26/01/2021

Jai Hind Jai Bharat

# Maithli Handa # Republic Day # UV Niranjan

 , बैराट खाई विकासनगर के लोगों के लिए मसूरी है तो आइये बैराट खाई और इस hill station ko famous करें l
28/11/2020

,
बैराट खाई विकासनगर के लोगों के लिए मसूरी है तो आइये बैराट खाई और इस hill station ko famous करें l

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna Vikasnagar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share