Hamar Champa

Hamar Champa Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Hamar Champa, News & Media Website, .

https://today360.in/category/chhattisgarh-sakti
07/08/2024

https://today360.in/category/chhattisgarh-sakti

यह एक सक्ती जिला का प्रमुख समाचार पोर्टल है जो नवीनतम समाचार, अपडेट्स और विश्लेषण प्रदान करता है। यहां आपको राजनीत...

Test
12/04/2023

Test

Test

08/04/2023

पूज्यपाद् पुरी पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी का दिनांक 9 अप्रैल को चांपा शहर में आगमन हो रहा है आगमन की तैयारी के लिए पू....

जांजगीर चाम्पा-20 अगस्त 2022 जांजगीर चांपा विधानसभा के ग्राम पंचायत मड़वा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का भव्य आयोजन ...
20/08/2022

जांजगीर चाम्पा-20 अगस्त 2022 जांजगीर चांपा विधानसभा के ग्राम पंचायत मड़वा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव का भव्य आयोजन किया गया, इस अवसर पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष व जिला खनिज न्यास मद के सदस्य राजेश अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए । ग्राम मड़वा में हर वर्ष की तरह इस बार भी आनंदकंद भगवान श्री कृष्णचंद्र जी के जन्मोत्सव पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव, मनमोहक झांकी, मटका फोड़, कीर्तन भजन सहित रंगारंग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया । मुख्यातिथि राजेश अग्रवाल ने संबोधित करते हुए ग्रामवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा की कोरोना महामारी के कारण हम भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को इतने हर्षोल्लास से नहीं मना पा रहे थे....

जांजगीर चाम्पा-20 अगस्त 2022

सबको मोहे कृष्ण पिया दिव्या, नव्या और शिवी स्वर्णकार रे चाम्पा - 19 अगस्त 2022 राधा-कृष्ण ! एक ऐसा नाम जो दो-होते हुए भी...
19/08/2022

सबको मोहे कृष्ण पिया दिव्या, नव्या और शिवी स्वर्णकार रे चाम्पा - 19 अगस्त 2022 राधा-कृष्ण ! एक ऐसा नाम जो दो-होते हुए भी एक हैं । एक आत्मा दो-शरीर एक को ही कहते हैं । कृष्ण, राधा को छोड़कर चले गए ? क्या आत्मा शरीर के बिना रह सकती है•••तो कृष्ण कैसे रह सकते हैं,यह धार्मिक विषय हैं। भाद्र की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाया जाने वाला श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कोसा , कांसा एवं कंचन की नगरी चांपा के विभिन्न मंदिरों में 19 अगस्त 2022 को दुर्लभ संयोग के साथ मनाया जा रहा हैं । अंचल में आठें कन्हैया के नाम से प्रसिद्ध यह पावन पर्व जगदीश्वर भगवान श्रीकृष्ण के अवतरण दिवस के रुप में मनाया जाता हैं । सावन महिनें से ही सदर बाजार स्थित श्री राधा-कृष्ण मंदिर, जगन्नाथ बड़े मठ मंदिर,डोगाघाट मंदिर, श्रीकृष्ण गौशाला परिसर सहित विभिन्न स्थानों पर श्रीकृष्ण मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया हैं।...

सबको मोहे कृष्ण पिया दिव्या, नव्या और शिवी स्वर्णकार रे

चाम्पा- 19 अगस्त 2022 सराफ जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर ढांढ़स बधाया। महामंडलेश्वर के पद से विभूषित छत्तीसगढ़ राज्य ...
19/08/2022

चाम्पा- 19 अगस्त 2022 सराफ जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर ढांढ़स बधाया। महामंडलेश्वर के पद से विभूषित छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डाक्टर महन्त रामसुन्दर दास महाराज अपने एक-दिवसीय प्रवास पर जांजगीर-चांपा जिले के हेमंत सराफ निवास पहुंचे । शोक-संतृप्त सराफ परिवार के लोगों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किए । सराफ परिवार के लोगों ने उनका धोती और श्रीफल से आत्मीय स्वागत किया ।...

चाम्पा- 19 अगस्त 2022

जांजगीर-चाम्पा 18 अगस्त 2022 कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिला जॉजगीर-चांपा के नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला एवं नगर पा...
18/08/2022

जांजगीर-चाम्पा 18 अगस्त 2022 कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने जिला जॉजगीर-चांपा के नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला एवं नगर पालिका परिषद चांपा मे अवैध प्लाटिंग एवं अवैध कालोनी निर्माण को रोकने एवं कार्यवाही किये जाने हेतु जाँच दल का गठन किया है। नगर पालिका परिषद जांजगीर-नैला जाँच दल में प्रभारी एसडीएम जांजगीर श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, तहसीलदार जांजगीर पवन कोसमा और सहायक संचालक नगर एवं ग्राम निवेश को सदस्य बनाया गया है। …...

जांजगीर-चाम्पा 18 अगस्त 2022

चाम्पा- 18 अगस्त 2022 कोरोनाकाल से मंदी के दौर से गुजर रहे व्यापारी जैसे तैसे गुजर बसर कर अपने व्यापार को पुनः पटरी ले आ...
18/08/2022

चाम्पा- 18 अगस्त 2022 कोरोनाकाल से मंदी के दौर से गुजर रहे व्यापारी जैसे तैसे गुजर बसर कर अपने व्यापार को पुनः पटरी ले आये हैं उसके बाद भी व्यापारी दो वर्ष के नुकसान से उबर नही पाये हैं.इसे देखते हुए स्थानीय किराना व्यापारी संघ की बैठक बुलाई थी और संघ ने व्यापारियों की सुविधानुसार सप्ताह में एक दिन व्यापारिक हित में अपने संस्थान बंद रखने की अपील की.जिसे सहज रूप से स्वीकार कर किराना व्यापारी संघ ने सभी व्यापारियों की सहमति से बुधवार को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया....

चाम्पा- 18 अगस्त 2022

चाम्पा -18 अगस्त 2022 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय अंग्रेजी माध्यम शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा के प्...
18/08/2022

चाम्पा -18 अगस्त 2022 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय अंग्रेजी माध्यम शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा के प्राचार्य ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सत्र2022-23हेतु कक्षा पहली(class01) से कक्षा बारहवीं (class12)तक के छात्र छात्राओं के चयन सूची/पात्रसूची के आधार पर प्रवेश संबंधी प्रमाण पत्रों का सत्यापन कार्य 12से प्रारंभ हो गया है जो अंतिम तारीख 25 अगस्त 2022 दिन गुरुवार तक किया जायेगा।...

चाम्पा -18 अगस्त 2022

बिलासपुर- 18 अगस्त 2022 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने 15 दिन के भीतर एक बार फिर 62 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इस ...
18/08/2022

बिलासपुर- 18 अगस्त 2022 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) ने 15 दिन के भीतर एक बार फिर 62 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। इस बार बिलासपुर रेल मंडल के हिमगिर स्टेशन में चौथी रेल लाइन कनेक्टिविटी के लिए नान-इंटरलाकिंग का काम किया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने एक साथ ट्रेनों को 21 से 28 अगस्त तक रद्द करने का आदेश जारी किया है। रेल प्रशासन ने इससे यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।...

बिलासपुर- 18 अगस्त 2022

चाम्पा -17 अगस्त 2022 आज 17 अगस्त दिन बुधवार को अपने पुत्र की मंगल कामना हेतु पूरे प्रदेश भर में सभी माताएं आज हल षष्टी ...
17/08/2022

चाम्पा -17 अगस्त 2022 आज 17 अगस्त दिन बुधवार को अपने पुत्र की मंगल कामना हेतु पूरे प्रदेश भर में सभी माताएं आज हल षष्टी व्रत रख कर जमीन में गढ्ढे करके पानी भर कर कुश की डाली लगा कर खमहरछठ माता की पूजा अर्चना करके अपने बच्चो को पोता मार कर तिलक लगा कर बच्चो की दीर्घायु हेतु व्रत रखी आज का यह व्रत माताओं के लिए बहुत ही विशेष रहता है माताएं खमहरछठ महारानी से अपने पुत्र के दीर्घायु हेतु कामना करती है...

चाम्पा -17 अगस्त 2022

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hamar Champa posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share