16/08/2025
गुमशुदगी निकली कत्ल, प्रेमिका ने रची थी साजिश — गंगनहर पुलिस ने किया सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा
हरिद्वार,रुड़की कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में एक गुमशुदगी की जांच के दौरान पुलिस ने एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है। प्रेम-प्रसंग के चलते 18 वर्षीय युवक दीपक रावत की उसकी नाबालिग प्रेमिका और उसके साथियों ने मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी। युवक की लाश को गंगनहर में फेंक दिया गया था। पुलिस ने किशोरी और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं।
गायब हुआ था दीपक, मोबाइल भी मिला था बंद
चन्द्रपुरी राणा चौक निवासी एक व्यक्ति ने 13 अगस्त को अपने बेटे दीपक रावत की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवक 10 अगस्त की रात मोटरसाइकिल से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था।
प्रेम-प्रसंग बना मौत की वजह
जांच में सामने आया कि दीपक का प्रेम संबंध मकतूलपुरी निवासी 17 वर्षीय किशोरी से था। दोनों शादी करना चाहते थे, मगर परिवारों ने उम्र का हवाला देकर रिश्ता मंजूर नहीं किया। इस बीच किशोरी की दोस्ती गाजियाबाद निवासी राजा शर्मा उर्फ सुखविंदर से हो गई।
राजा को जब किशोरी और दीपक के संबंधों की जानकारी मिली, तो उसने दीपक को चेतावनी दी थी कि वह लड़की से दूर रहे। वहीं दीपक लगातार किशोरी पर संबंध बनाने का दबाव बना रहा था, जिससे परेशान होकर किशोरी ने राजा को सारी बात बताई। इसके बाद दीपक को ठिकाने लगाने की साजिश रची गई।
मोदीनगर ले जाकर गला दबाकर की गई हत्या
10 अगस्त को किशोरी ने दीपक को फोन कर मोदीनगर छोड़ने की बात कही। दीपक उसे लेकर वहां पहुंचा, जहां सुभारती मेडिकल कॉलेज के पास राजा शर्मा अपने दो साथियों के साथ मिला। उन्होंने खुद को किशोरी की मौसी का पड़ोसी बताया। फिर वे दीपक को साथ ले गए और छोटा हरिद्वार के पास नहर पटरी पर रात करीब एक बजे उसका गला दबाकर हत्या कर दी। शव को नहर में फेंककर मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए।
किशोरी ने उगली सच्चाई, शव बरामद
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने मामले की गहन जांच की। किशोरी से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने पूरी साजिश कुबूल कर ली। उसकी निशानदेही पर आरोपी मोहसीन को 15 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों की मदद से पुलिस ने देहरा झाल, थाना धौलाना (हापुड़, यूपी) से दीपक का शव बरामद किया।
गिरफ्तार और फरार आरोपी
गिरफ्तार/संरक्षण में लिए गए:
17 वर्षीय नाबालिग किशोरी (प्रेमिका) — निवासी मकतूलपुरी, रुड़की।मोहसीन पुत्र मोबिन — निवासी सीकरी कलां, थाना मोदीनगर, गाजियाबाद।
फरार आरोपी:
राजा शर्मा उर्फ सुखविंदर और एक अन्य साथी, जो हत्या के बाद से फरार हैं। राजा के मुम्बई में छिपे होने की सूचना पर एक पुलिस टीम को वहां रवाना किया गया है।
पुलिस टीम को मिला इनाम
इस सफल अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा पुलिस टीम को ₹2,500 रुपये तथा आईजी गढ़वाल रेंज द्वारा ₹10,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है।
एसएसपी बोले — “ब्लाइंड मर्डर की कामयाब गुत्थी”
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि यह ब्लाइंड मर्डर केस था, जिसमें कोई ठोस सुराग नहीं था। पुलिस टीम की सूझबूझ और सख्त पूछताछ के चलते पूरे घटनाक्रम का पर्दाफाश हो सका। जल्द ही फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी।
#गंगनहरहत्याकांड
#हरिद्वारपुलिस
#हत्या_की_साजिश
#गुमशुदगी_निकली_कत्ल
#प्रेमिका_ने_रची_साजिश
#पुलिस_का_खुलासा
#सनसनीखेज_खुलासा
#क्राइमन्यूज़
#उत्तराखंडपुलिस