मैरवा सिवान - Mairwa Siwan Bihar

  • Home
  • मैरवा सिवान - Mairwa Siwan Bihar

मैरवा सिवान - Mairwa Siwan Bihar daily news updates

08/11/2022

*मुख्य सचिव, आमिर सुभानी का बयान*

*बिहार में शराबबंदी क़ानून -अब पीने वालों के बजाय सप्लाय करने वालों को पकड़ने का निर्देश*

अब सप्लाई करने वाले को ही पकड़ा जाये. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मद्य निषेध और उत्पाद विभाग की समीक्षा बैठक में निर्देश.

मैरवा सिवान - Mairwa Siwan Bihar

*दरौली के अमरपुर के अधेड़ महिला की गला रेत कर हत्या,शव को अपने गिरफ्त में लिया पुलिस*दरौली के अमरपुर गांव के भगवती देवी,उ...
08/11/2022

*दरौली के अमरपुर के अधेड़ महिला की गला रेत कर हत्या,शव को अपने गिरफ्त में लिया पुलिस*

दरौली के अमरपुर गांव के भगवती देवी,उम्र 61 वर्ष पति रामदर्शन मल्लाह को देर रात गला रेत के हत्या किया गया घटना को सुनते ही पुलिस ने शव को अपने गिरफ्त में लेकर कागजी काम कर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया और पूछ ताछ में पता चला कि महिला के घर एक उनकी पतोह थी उनके दो लड़के थे 7 वर्षों 10 वर्ष का उन्होंने कहा कि हम सुबह देखे की मेरी सास को गला रेत कर हत्या किया गया है एक बकरी नही है एक बकरी खोल के छोड़ दिया गया था मौके पर रहे दरौली मुखिया लालबहादुर भगत,बचा प्रसाद शिवनाथ राम,जगजीतन शर्मा,बबन राजभर गिलटू राय, भृगुनाथ ठाकुर, सेकड़ो ग्रामीण थे

06/08/2022

*दरौली के विधायक सत्यदेव राम के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च निकाला गया।*

*कामरेड सुरेंद्र प्रसाद को बिना शर्त रिहा करो।- भाकपा माले*

दरौली प्रखंड के भाकपा माले अमरपुर पंचायत के पंचायत सचिव कामरेड सुरेंद्र प्रसाद को बिना साक्ष्य के चोरी केस में फंसाने के खिलाफ मार्च निकाला गया। दिनांक 3 अगस्त 2022 को एक चोर के कहने पर गुठनी थाना प्रभारी ने 4 दिनों से जांच के नाम पर घुमा रहा था और आज जेल भेज दिया जबकि भाकपा माले के किसी नेता कार्यकर्ता का चोरी का रिकॉर्ड नहीं है प्रशासन को जो जन समस्याओं का समाधान करना चाहिए भाकपा माले कार्यकर्ता लगातार जन समस्याओं को समाधान करने में लगे रहते हैं और समाधान करते हैं गुठनी थाना प्रभारी जाति भेदभाव कर रहा है जैसे गुठनी चौराहा पर दिलीप सिंह के दुकान से ब्राह्मण जाति का अपराधी को 9 एमएम का पिस्टल के साथ पकड़ कर थाने ले जाता है और स्वर्ण जाति का पैरवी भी होता है तो लिखते हैं कि रोड पर पकड़े है और कांटा पकड़ा गया है इसलिए हम मांग करते हैं कि जाति भेदभाव खत्म किया जाए और साक्ष्य गिरफ्तार सुरेंद्र प्रसाद को बिना शर्त रिहा किया जाए। मौके पर रविंद्र पासवान, नवमी लाल पासवान, जगजीतन शर्मा, विकास यादव ,इन्द्रजीत कुशवाहा,सुजीत कुशवाहा,शेषनाथ राम,चन्द्रप्रकाश शाह आदि लोग मौजुद थे।
*निवेदक :- भाकपा माले गुठनी*

*बिग ब्रेकिंग-**मैरवा ओवरब्रिज पर दिनदहाड़े अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोलियों से भुना, पांच गोली मारकर कार सवार अपराधी ह...
02/08/2022

*बिग ब्रेकिंग-*

*मैरवा ओवरब्रिज पर दिनदहाड़े अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोलियों से भुना, पांच गोली मारकर कार सवार अपराधी हुए फरार,घायलवस्था में इलाज हेतु सिवान सदर अस्पताल में रेफर किया गया,घटना से लोगों में आक्रोश ।*

27/07/2022

*बड़ी खबर सीवान से*
यूपी के देवरिया जिले के पथदरदेवा से कपड़ा व्यवसाई का अपहरण, सूचना मिलने के बाद
यूपी पुलिस और सीवान एसआईटी की टीम ने अपहृत व्यवसाई को हुसैनगंज थाना क्षेत्र के गोपालपुर से किया बरामद,

20/07/2022

सीवान के मैरवा रेलवे स्टेशन के समीप बुधवार की सुबह इंटरसिटी ट्रेन से गिरने के बाद एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल 20 वर्षीय युवक को आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां उसकी इलाज चल रही है। हालांकि अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को सीवान सदर अस्पताल में लेकर पहुंचे जीआरपी अजीत कुमार सिंह ने मीडिया कर्मियों से बताया कि सुबह इंटरसिटी ट्रेन से युवक गिर गया था। जिसके बाद रेलवे प्रशासन ने उसकी मदद के लिए उठाकर इलाज कराने के लिए सीवान सदर अस्पताल लेकर पहुंची है। फिलहाल युवक बोलने की स्थिति में नहीं है उसकी स्थिति काफी गंभीर है।

20/07/2022

ब्रेकिंग सीवान

सीवान - सीवान में बेखौप अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, बाइक पर 3 की संख्या में आए अपराधियों ने ठेपहां पूर्वांचल टोला के समीप प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, घटना स्थल पर हुई मौत, सीवान से घर जाने के क्रम में हुई हत्या, मृतक की पहचान जिरादेई थाना क्षेत्र के रुईया बंगरा गांव निवासी मृत्युंजय पाण्डेय के रूप में हुई है।

18/07/2022

*सिवान बेकिंग*
*गुठनी*- जिले के मेंहदार में हुए हादसे के बाद खुली प्रसाशन की नींद, सोहगरा में मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुचे एसपी शैलेश कुमार सिन्हा, सोहगरा में कई थाने की पुलिस मौजूद, एसडीओ, एसडीपीओ समेत आला अधिकारी मौजदू

17/07/2022
14/07/2022

*गुठनी के खिलवा गांव में शौच करने गए 10 बजे के करीब 21 वर्षीय युवक को बिजली के तार की चपेट मे आने से मौत*

13/07/2022

बिहार कैबिनेट की बैठक 19 जुलाई को
सीएम नीतीश की अध्यक्षता में होगी बैठक
मुख्य सचिवालय सभागार में होगी मीटिंग
कई प्रस्तावों पर मुहर लगने की संभावना

13/07/2022

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बिहार में तैयारियां तेज
विमान से बैलट पेपर और बैलेट बाक्स पहुंचा पटना
दिल्ली से चुनाव आयोग के अधिकारी लेकर पहुंचे पटना
बज्रगृह में रखा जाएगा बैलेट पेपर और बैलेट बॉक्स

Tex Kyu Du??
10/07/2022

Tex Kyu Du??

09/07/22
09/07/2022

09/07/22

08/07/22
08/07/2022

08/07/22

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when मैरवा सिवान - Mairwa Siwan Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to मैरवा सिवान - Mairwa Siwan Bihar:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share