Bharat vani national

  • Home
  • Bharat vani national

Bharat vani national साथ आपका,भरोसा हमारा

20/07/2025

इटावा
पारपट्टी क्षेत्र मढैया अजबपुर और मढैया धमना की संयुक्त प्रथम तूफानी डाक कावड़ यात्रा केदारेश्वर मंदिर से हुई रवाना।

07/07/2025

अलग चंबल प्रदेश बनाने की उठी मांग, किसान नौजवान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिमनी पूर्व विधायक रविंद्र सिंह तोमर ने भरी हुंकार।

30/06/2025

इटावा कथाकांड पर पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह का बयान,कहा कथा वाचक को जो मारा पीटा गया वह बहुत गलत है कथा कहने का अधिकार सभी को है,बृज भूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव को बताया धार्मिक व्यक्ति,कहा वह कृष्ण के वंशज हैं वह धर्म का विरोध कैसे कर सकते है,वह जो थोड़ा बहुत करते हैं वह मजबूरी में करते हैं वह धर्म के विरोधी नही मजबूरी उनसे करवा रही है,पूर्व सांसद स्वर्गीय शरद त्रिपाठी के पूर्ण तिथि कार्यक्रम में सन्तकबीर नगर पहुँचे थे बृज भूषण शरण सिंह।

30/06/2025

I got over 6,000 reactions on my posts last week! Thanks everyone for your support! 🎉

28/06/2025

बकेवर उपद्रव में 19 लोगों की गिरफ्तारी में गिरफ्तार हुए प्रिंसिपल की पत्नी ने लगाए आरोप,बोली जबरन कॉलेज से उठाया गया।

27/06/2025

इटावा
बकेवर क्षेत्र में हुए बवाल में पुलिस ने 19 लोगों को किया गिरफ्तार। शांति व्यवस्था बनाए रखने की पुलिस ने की अपील।

26/06/2025

बकेवर क्षेत्र के दादरपूरा गांव में हुए कथा भागवत मामले ने पकड़ा तूल, भारतीय किसान यूनियन धरतीपुत्र अराजनैतिक व कई अन्य संगठनों के लोग भारी संख्या में पहुंचे कचहरी परिसर अधिकारियों से हुई तीखी नोंकझोंक।

25/06/2025

इटावा के भरथना क्षेत्र में हुआ भीषण सड़क हादसा मासूम सहित दो लोगों की हुई मौके पर मौत घायल का इलाज जारी।

25/06/2025

इटावा में कथावाचकों के साथ हुई घटना को लेकर बिहार पूर्व उपमुख्यमंत्री का बयान आया सामने.!

25/06/2025

इटावा
आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर इटावा पहुंचे भाजपा प्रदेश महामंत्री व पूर्व विधायक राम रामप्रताप सिंह चौहान कांग्रेस व विपक्ष पर जमकर बोला हमला।

25/06/2025

दोनों वीडियो को देखिए और अंतर समझिए.!

भागवत कथा परीक्षित जयप्रकाश तिवारी जी का एक बयान 23 जून को और एक बयान 24 जून को आता है।

23 जून को यानी जिस दिन वीडियो वायरल हुए, जयप्रकाश तिवारी जी से जब पूछा जाता क्या घटना हुई तो उनका जवाब आता है कि ब्राह्मणों ने देखा की कथा सही टाइम पर छठी ही नहीं अभी सूर्यास्त चल रहे चंद्रस्त चल रहे........ फिर उनकी जानकारी ली तो पता चला कि वह ब्राह्मण है ही नहीं.... जात-पात से कोई मतलब नहीं क्या होता रहा मुझे मालूम ही नहीं......
अब बात 24 जून की यानि दूसरे दिन परीक्षित जयप्रकाश तिवारी जी से पूछा गया तो उनका बयान पूरा बदला हुआ नजर आया,,उन्होंने बताया कि वह पत्नी के साथ बेड टच करते थे जब हमने विरोध किया तो कथावाचक द्वारा बोला गया, कि यह कुछ नहीं हम तो स्वामी है भागवत आचार्य हैं हमारे लोग पैर धुलते हैं और पैर छूते हैं.....हमारे टच करने से कुछ नहीं होता.... पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार किया, और धमकी दी कि हमारे सपा मुखिया से डायरेक्ट संबंध है घर से उठा लेंगे.! और तिवारी जी ने रोते हुए पूरा प्रकरण बताया।

घटना तो 21 जून को ही घटित हो चुकी थी।अब सवाल यह है,की अगर 24 जून को दिए जाने वाले बयान की सभी बातें अगर सच है, तो तिवारी जी ने यह बातें 23 तारीख वाले बाइट में क्यों नहीं बताई। तिवारी जी ने 23 तारीख को क्यों नहीं बताया कि उनकी पत्नी के साथ कथा वाचक बैड टच करते थे और अभद्रता की। 23 तारीख को क्यों नहीं बताया की कथा वाचकों ने कहा है कि सपा प्रमुख से हमारे सीधे संबंध हैं। 23 तारीख को तिवारी जी ने ऐसा क्यों कहा कि हमें ज्यादा कुछ मालूम नहीं है??

दोनों वीडियो को देखिए और अंतर समझिए.!

नोट - दोनों बाइट वीडियो पूरे लगाए गए किसी भी प्रकार का कोई भी हिस्सा नहीं काटा गया है।

25/06/2025

राजकुमार यादव सेंसाई ओबीसी जन कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे इटावा और दादरपुर में हुई घटना को लेकर जताई नाराजगी।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bharat vani national posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share