Haryana News Update

  • Home
  • Haryana News Update

Haryana News Update Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Haryana News Update, Media/News Company, .

मुख्यमंत्री श्री Nayab Saini ने आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेवाड़ी वासियों को बेहतर परिवहन सुविधा देने के लिए सिटी बस से...
26/01/2025

मुख्यमंत्री श्री Nayab Saini ने आज गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेवाड़ी वासियों को बेहतर परिवहन सुविधा देने के लिए सिटी बस सेवा (इलेक्ट्रिक बस) का शुभारंभ कर जनता की सेवा में समर्पित किया।

25/01/2025

देसी गाय के लिए 30000 रु वार्षिक अनुदान स्टार्ट
नोट: जिसने फसल ऑनलाइन करवाई है वो ही ये फॉर्म भर सकता हैं

*जिनके पास देसी गाय है और वो फसल रजिस्ट्रेशन करवाते है केवल वहीं इस फॉर्म को भर सकते है*

✅ आवश्यक दस्तावेज
1. फैमली 🆔
2. बैंक पास बुक
3. मेरी फसल मेरा ब्यौरा
4.फसल पंजीकरण में दिया मोबाइल ओर otp

जल्द से जल्द फ्रॉम भरवा ले बाद मे साईट की प्रॉब्लम हो जएगी 🙏

  दिल्ली हाई कोर्ट ने एक परिवारिक विवाद का निपटारा करते हुए दूसरे धर्म में शादी को लेकर अहम टिप्पणी की है. हाईकोर्ट ने अ...
25/01/2025

दिल्ली हाई कोर्ट ने एक परिवारिक विवाद का निपटारा करते हुए दूसरे धर्म में शादी को लेकर अहम टिप्पणी की है. हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि किसी हिंदू महिला का मुस्लिम शख्स से विवाह करने से उसका धर्म खुद-ब-खुद इस्लाम में नहीं बदल जाता है. कोर्ट ने स्पष्ट किया कि शादी से धर्म परिवर्तन का दावा तब तक नहीं किया जा सकता जब तक कि इसका ठोस प्रमाण न हो.

25/01/2025

*क्रांतिकारी कदम....पटवारियों के बाद अब राजस्व विभाग में दलालों की लिस्ट जारी, अकेले पलवल में 404 दलाल सक्रिय ; मचा हड़कंप*

*हरियाणा सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व विभाग में सक्रिय दलालों की सूची जारी की है। सीआईडी की रिपोर्ट के आधार पर तैयार की गई इस सूची में पटवारखानों से लेकर तहसील कार्यालयों तक 404 दलालों के नाम शामिल हैं। सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों को इस सूची की जांच कराने और 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए हैं*

*हरियाणा में भ्रष्टाचार के आरोपित 377 पटवारियों की सूची जारी होने के बाद प्रदेश सरकार ने अब राजस्व विभाग में जिला स्तर पर सक्रिय दलालों की सूची जारी करनी आरंभ कर दी है। राज्य के सभी 22 जिलों में सीआईडी की रिपोर्ट के आधार पर पटवारी व तहसील कार्यालयों में कार्यरत दलालों की सूची तैयार की गई है*

*राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं वित्तायुक्त की ओर से प्रत्येक जिला उपायुक्त के पास इस सूची को भेजा जा रहा है। जिला उपायुक्तों से कहा गया है कि वे इस सूची की जांच अपने अधीनस्थ किसी सीनियर अधिकारी से कराएं और अगले 15 दिनों के भीतर सरकार को अपनी स्पष्ट टिप्पणी के साथ रिपोर्ट भेजें।*

*कुछ जिला उपायुक्तों के पास दलालों की सूची भेजी जा चुकी है तो कुछ के पास भेजने की प्रक्रिया चल रही है। फिलहाल पलवल के जिला उपायुक्त को भेजी गई सूची सामने आई है।*

*नाम के साथ दलालों की लिस्ट जारी*

*इस सूची में पटवारखानों से लेकर तहसील कार्यालयों तक 404 दलाल सक्रिय होने का दावा किया गया है। इन दलालों के बाकायदा नाम दिये गये हैं और बताया गया है कि वे कब से कहां तथा किस तरह से दलाली का काम करते हुए सक्रिय हैं।*

*हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिछले दिनों भ्रष्टाचार के आरोपित पटवारियों की सूची जारी होने के बाद कहा था कि वे इस बात की जांच करा रहे हैं कि आखिर यह सूची कहां से जारी हुई। राज्य भर के पटवारी इस सूची का विरोध कर रहे हैं।*

*विपक्ष को भी सरकार पर अंगुली उठाने का मौका मिल गया है, लेकिन पटवारियों व दलालों से तंग होने वाले लोग सरकार के इस काम से बेहद खुश हैं।*

कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके करण सिंह दलाल ने तो राज्य सरकार से भ्रष्ट आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की सूची भी जारी करने का आग्रह किया है और पूछा है कि क्या किसी दूसरे विभाग में ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों की सूची नहीं बनाई गई है तथा इसका आधार क्या है?

*राजस्व विभाग के कर्मचारी भी कर रहे दलाली*

*जिला उपायुक्तों को भेजी जा रही दलालों की सूची के साथ जो लेटर लगाया गया है, उसमें कहा गया है कि राजस्व विभाग में बरसों से सक्रिय इन दलालों की कार्यप्रणाली के चलते सरकार के प्रति लोगों में नकारात्मक संदेश जा रहा है।*

*विशेष रूप से पलवल के जिला उपायुक्त को भेजे गये पत्र में इस बात का उल्लेख है कि राजस्व विभाग के कर्मचारी भी दलाली का काम कर रहे हैं। ऐसे कर्मचारियों के नाम स्पष्ट रूप से उजागर किये गये हैं।*

*पलवल जैसी स्थिति बाकी जिला राजस्व विभागों में भी है। विपुल गोयल राजस्व मंत्री हैं और भ्रष्टाचारियों तथा दलालों पर वार को उनका बड़ा साहसिक कदम माना जा रहा है।*

*सीसीटीवी कैमरे लगवाएं, कर्मचारियों की मॉनीटरिंग करें*

*राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जिला उपायुक्तों से कहा है कि अधिकारी आसानी से लोगों का काम नहीं करते। दलालों के सक्रिय रहने पर मजबूरी में लोगों को इनके माध्यम से ही अपने काम कराने पड़ते हैं। इसे गंभीरता से रोकने की जरूरत है।*

*आदेश के साथ सुझाव दिया गया है कि प्रत्येक राजस्व कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, उनकी नियमित मानीटरिंग की जाए, राजस्व विभाग के कामों में पहले से अधिक पारदर्शिता लाई जाए तथा त्वरित कार्रवाई करने के बाद पत्र व सूची मिलने की तारीख से अगले 15 दिनों के भीतर अपनी पूरी रिपोर्ट सरकार को प्रेषित की जाए।*

धन्यवाद

25/01/2025

*बीपीएल कार्ड धारकों को पांच सौ रुपए में सिलेंडर देने की प्रक्रिया पर काम शुरू, मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों के दिए निर्देश*
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने जारी किया रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक
नारनौल, रामचंद्र सैनी।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश के बीपीएल राशन कार्ड धारकों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की घोषणा पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अमलीजामा पहनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ने कल अधिकारियों की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इसके लिए जनवरी माह के अंत तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर करें ताकि सरकार की घोषणा के अनुसार लाभार्थियों को इस योजना के तहत सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके।
सरकार की हर घर हर गृहणी योजना के तहत हरियाणा सरकार हरियाणा में बीपीएल परिवारों और अंत्योदय परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा। कल मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई समीक्षा बैठक उन्होंने निर्देश दिए कि योजना के तहत सभी लंबित पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए और इस उद्देश्य के लिए जिलों में ग्राम स्तर तक जागरूकता शिविर और पंजीकरण शिविर आयोजित किए जाएं।
सीएम की बैठक के बाद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के निदेशक राजेश जोगपाल ने
बुधवार देर रात्रि करीब दस बजे वीसी के माध्यम से अपने विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। साथ ही प्रदेश के सभी डीसी से अनुरोध किया के वे बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुसार एडीसी को इसका प्रभारी बनाएं और उनसे इन शिविरों के आयोजन में नेतृत्व करने का अनुरोध करें। इसके अलावा एलडीएम, डीएम, सीएससी, तेल विपणन कंपनियों, एलपीजी के प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करें। निदेशक जोगपाल ने वितरकों, पंचायत विभाग के अन्य अधिकारियों को एक सुचारू पंजीकरण प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्य में तेजी लाने के लिए, तेल विपणन कंपनियां आवेदकों के खाता संख्या और आईएफएससी कोड सहित बैंक खाते के विवरण के समन्वय के लिए एलपीजी आईडी/खाता संख्या और एलडीएम प्रदान करके सुविधा प्रदान करेंगी।
इस संबंध में जिला महेंद्रगढ़ के सहायक सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी अरुण सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी की बैठक के बाद विभाग के निदेशक राजेश जगपाल ने उनको दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन पर आज से ही कार्य शुरू कर दिया गया है। एएफएसओ अरुण सैनी ने बताया कि इस समय जिला महेंद्रगढ़ में कुल 184380 बीपीएल और अंत्योदय राशन कार्ड धारक हैं। जिनमें से हर घर हर ग्रहणी स्कीम के तहत 500 में सिलेंडर के लिए अभी तक 48647 उपभोक्ताओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। जो 42305 ग्रामीण और 6342 शहरी क्षेत्र से हैं। एएफएसओ अरुण सैनी ने बताया कि आज ही जिला की तमाम गैस एजेंसियो और सीएससी सेंटर पर इस योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। उन्होंने जिला के उन बाकी सभी बीपीएल और अंत्योदय राशन कार्ड धारकों से अपील की है कि जिन्होंने उपरोक्त योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन अभी तक नहीं करवाया है वे अपना रजिस्ट्रेशन नजदीकी गैस एजेंसी और सीएससी सेंटर पर अति अतिशीघ्र अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें।उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन कार्य पूरा होते ही सरकार लाभार्थियों को सुविधा देना शुरू कर देगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को जो सब्सिडी राशि दी जाएगी वह सीधी उनके खातों में जाएगी।

25/01/2025

#रेलवे ग्रुप D भर्ती 2025 – 32438 पदों के लिए आवेदन शुरू!

● जरूरी दस्तावेज:
▪️ 10वीं DMC (मार्कशीट)
▪️ जाति या कैटेगरी प्रमाण पत्र
▪️ खुद का बैंक खाता फोटो (या अकाउंट नंबर, IFSC कोड)
▪️ आधार कार्ड (दोनों साइड)
▪️ लेटेस्ट फोटो
▪️ साइन
▪️ फोन नंबर
▪️ ईमेल आईडी

● आवेदन शुल्क:
▪️ सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस : ₹600/-
▪️ एससी / एसटी / ईबीसी / ईएसएम : ₹350/-
▪️ सभी महिला श्रेणी : ₹350/-

✅ SSC GD Exam city notice…
25/01/2025

✅ SSC GD Exam city notice…

25/01/2025

* #25जनवरी2025 आज की सभी लेटेस्ट अपडेट* 👇

*ECHS हरियाणा में निकली चपरासी, चौकीदार, ड्राइवर DEO, नर्सिंग आदि पदों पर भर्ती आवेदन शुरू* :
-----------------------------------
*India Post Office Recruitment 2025: ग्रामीण डाक सेवकों के लिए 65200 रिक्तियां, 10वीं पास के लिए बड़ा मौका* :
----------------------------------
*Gramin Vikas Vibhag Vacancy: ग्रामीण विकास विभाग भर्ती का 2600 पदों पर नोटिफिकेशन जारी*
-----------------------------------
*Pashupalan Vibhag Vacancy 2025: पशुपालन विभाग में 2041 पदों पर 12वी पास के लिए भर्ती अधिसूचना जारी
-----------------------------------
*पारले-जी कम्पनी में विभिन्न 2500+ पदों भर्ती का सुनहरा मौका* :
-----------------------------------
*RRB Librarian Vacancy 2025: रेलवे लाइब्रेरियन भर्ती के लिए 1036 पदों पर नोटिफिकेशन जारी!*
------------------------------------
*NIEPA में निकली क्लर्क पदों पर भर्ती का डिटेल्ड नोटिस जारी, ऑनलाइन आवेदन शुरू
----------------------------------
*हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन में निकली 234 पदों पर नई भर्ती* :

25/01/2025

*चल गया नायब सरकार का जादू, 100 दिनों में दिलों पर छा गए मुख्यमंत्री*

*हर वर्ग को सौगात, दूर की सब की परेशानी, 100 दिनों में बड़े फैसलों से दिलों पर छा गए सैनी*

*100 दिनों में नायब फैसले, हर वर्ग को सौगात, सभी को डायरेक्ट फायदा*

*युवा, महिलाओं, किसानों के लिए पहली बार क्रांतिकारी फैसले*

*चंडीगढ़ 25 जनवरी।* भारतीय जनता पार्टी की नायब सरकार 27 जनवरी को हरियाणा में अपने 100 दिन पूरे करने जा रही है। जिस उम्मीद के साथ जनता ने बहुमत से भाजपा सरकार बनाई, उस उम्मीद पर सरकार खरी भी उतर रही है। नायब सिंह सैनी ने इन 100 दिनों में हर वर्ग को कोई ना कोई सौगात देने का काम किया है। नायब सरकार की योजनाओ और बिना भेदभाव के हर विधानसभा में विकास का जादू जनता पर ही नहीं विरोधियों पर भी छाया हुआ है। यही कारण है कि विरोधी दलों के विधायक और नेता खुले मंच से नायब सिंह सैनी की तारीफ करने में गुरेज नहीं कर रहे। नायब सिंह सैनी ने अपने पहले फैसले से विरोधियों को चित कर दिया था। सैनी ने सरकार बनने के बाद सबसे पहले 24 हजार से ज्यादा युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची सरकारी नौकरी देकर अपने राजनीति विरोधियों के मुंह पर ताला लगा दिया था। सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ बाद में ली,पहले युवाओं को नौकरी दी। इसके बाद सरकार ने जिस रफ्तार से योजनाएं बनाई, जिस तेज गति से विकास किया वो सभी के सामने है। बारिश नहीं होने के कारण किसानों को खरीफ की फसल का जो नुकसान हुआ तो सरकार तुरंत हरकत में आई और अब तक 948 करोड़ रुपये किसानों के लिए जारी किए जा चुके हैं। युवाओं और किसानों के साथ नायब सरकार ने महिलाओं, कर्मचारियों, व्यापारियों, मजदूरों सभी के लिए बिना रुके काम किया। शहर हो या गांव सभी का विकास करवाया जा रहा है। नायब सरकार ने करीब इन 100 दिनों में अभी तक 15 हजार पात्र लोगों को प्लॉट देकर उनका सपना पूरा किया। यही नहीं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में भी सरकार कसर नहीं छोड़ रही। ड्रोन दीदी और बीमा-सखी योजना इसके उदाहरण हैं। नायब सरकार के 100 दिन विरोधी दलों के पूरे कार्यकाल पर भारी नजर आ रहे हैं। बता दें कि नायब सिंह सैनी 12 मार्च 2024 से अक्टूबर 2024 तक पहली बार मुख्यमंत्री रहे। इस दौरान उन्हें काम करने के लिए 56 दिन का समय मिला और इतने काम कर डाले कि हरियाणा की जनता ने विधानसभा में बहुमत से दोबारा भाजपा की सरकार बनाई और 17 अक्टूबर को नायब सिंह को फिर सीएम का ताज पहनाया। अब 27 जनवरी को नायब सरकार के लाजवाब 100 दिन पूरे होने जा रहे हैं। इन 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड देने के लिए सरकार और मुख्यमंत्री तैयार हैं। सरकार से हिसाब मांगने वाले विरोधी अब चुप नजर आ रहे हैं।

*प्रधानमंत्री ने दी 3 वी की उपाधि*
इन 100 दिनों में नायब सिंह सैनी ने न सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल जीता बल्कि जनता के दिलों पर राज करने में कामयाब हुए। नरेंद्र मोदी भी नायब सिंह सैनी को "3 वी" की उपाधि देते हैं। प्रधानमंत्री कहते हैं कि नायब सिंह सैनी विनम्र, विवकेशील व विद्वान व्यक्तित्व के धनी हैं, जिन्होंने इतने कम समय में मुख्यमंत्री के रूप में राजनीतिक लोकप्रियता हासिल की है।

*युवाओं के लिए खास है सरकार*
हरियाणा में भाजपा की नायब सैनी सरकार युवाओं के लिए खास है। 24 हजार युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची नौकरी देकर नायब सरकार ने युवाओं में खासी जगह बनाई है। अभी और नौकरियां भी युवाओं को दी जाएंगी। इसके अलावा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं और उन्हें कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे युवा स्टार्टअप करके अपना रोजगार कर आगे बढ़ रहे हैं।

*आगे बढ़ी महिलाएं*
महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा की नायब सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पानीपत से बीमा-साखी योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत महिलाओं को पहले साल 7000 दूसरे साल 6 000 और तीसरे साल 5000 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। साथ ही कमिश्नर और हर महीने 2100 की प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र में यह क्रांतिकारी कदम है। ड्रोन दीदी भी काम नहीं है अब तक 145000 महिलाओं को ड्रोन दीदी बनाया जा चुका है। नायाब सरकारी यही नहीं रुकी महिलाओं को पंचायती राज प्रणाली में 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान भी किया। इसके अलावा भी बहुत सी ऐसी योजनाएं हैं जो सिर्फ महिलाओं को सशक्त करने और आगे बढ़ाने के लिए बनाई गई हैं।

*किसानों की चिंता खत्म की*
नायब सिंह सैनी सरकार ने किसान हित में क्रांतिकारी फैसले लिए। सरकार बनती हरियाणा की सभी फसलों एमएसपी पर खरीदने का बड़ा फैसला लिया गया। आज हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है जहां सभी फैसले एसपी पर खरीदी जा रही है। सरकार ने पहले विधानसभा सत्र में ही किसान हित में तीन कानून बनाए। हरियाणा कृषि भूमि पट्टा विधायक 2024 पारित करके पत्तेदार किसने और भूमि मालिकों के बीच विश्वास बहाली की। अब कृषि भूमि के पट्टे के लिए लिखित अनुबंध अनिवार्य कर दिया गया है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि भूमि मालिकों को अपनी जमीन पर कब्जे का डर नहीं रहेगा। शामलात भूमि पर 20 वर्षों से काबिज किसान पट्टेदारों को उसे भूमि का मलिक नक दिया गया। बारिश कम होने से किसानों पर पड़े आर्थिक बोझ को कम करने के लिए भी सरकार ने कदम उठाया। सरकार ने खरीफ फसलों के लिए 2000 रुपये प्रति एकड़ की दर से किसानों के खाते में रुपए डाले। अब तक कुल 948 करोड रुपए की राशि जारी की जा चुकी है। हरियाणा के इतिहास में किसानों के लिए ऐसा कदम पहली बार उठाया गया है। यही नहीं सरकार ने किसानों के खेतों से गुजरने वाली हाई टेंशन बिजली की लाइनों के लिए भी मुआवजा नीति बनाई। इसके तहत किस को टावर एरिया की जमीन के लिए मार्केट रेट का 200 प्रतिशत मुआवजा देने का प्रावधान किया गया है। लाइन के नीचे की भूमि के लिए भी किसानों को मार्केट रेट का 30 प्रतिशत मुआवजे का प्रावधान है। भावांतर भरपाई योजना, फसल बीमा योजना सहित कई ऐसी योजनाएं हैं जो हरियाणा में पहली बार लागू की गई हैं। इससे किसानों को डायरेक्ट फायदा हो रहा है।

*हर वर्ग को पहुंचाया फायदा*
प्रदेश में दूसरी बार बहुमत से बनी भाजपा सरकार ने हर वर्ग के लिए काम किया। मातृभाषा सत्याग्रहियों की मासिक पेंशन 15000 रुपये से बढ़कर 20000 रुपये की गई। इसके साथी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 750 रुपये और सहायिकाओं के मानदेय में 400 रुपये मासिक की बढ़ोतरी की गई। करनाल के ऊंचाई में महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय भी तैयार हो रहा है। इस पर करीब 700 करोड रुपये खर्च होंगे। एक उपलब्धि और जो नायब सरकार ने हासिल की वो ये है कि हरियाणा जीएसटी कलेक्शन में 28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बड़े राज्यों में टॉप पर पहुंचा है। दिसंबर 2024 मैं हरियाणा में 10,403 करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हुआ।

*स्वास्थ्य क्षेत्र*
प्रदेश के मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस की निशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इससे किडनी के मरीजों को फायदा पहुंचा। मरीज को प्राइवेट अस्पतालों में महंगी डायलिसिस करवाने से छुटकारा मिला। इसके साथी प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को पूरी करने के लिए डॉक्टरों की भर्ती प्रक्रिया चली हुई है। जल्द ही सरकारी अस्पतालों में 750 से ज्यादा डॉक्टरों की भर्ती की जानी है। इसके अलावा भी स्वास्थ्य क्षेत्र में कोई क्रांतिकारी कदम उठाए गए हैं।

इन्दिरा गाँधी नेशनल कॉलेज,लाडवा-धनौरा के 51वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होकर उप...
25/01/2025

इन्दिरा गाँधी नेशनल कॉलेज,लाडवा-धनौरा के 51वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होकर उपस्थित जनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में सबसे पहले हवन यज्ञ में आहुति डाली। उसके बाद इंदिरा गांधी नेशनल कॉलेज में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

सरकार द्वारा युवाओं के हित में चलाई जा रही योजनाओं और बिना खर्ची-बिना पर्ची 'मिशन मैरिट' के आधार पर की जा रही भर्तियों को लेकर युवाओं में काफी उत्साह है।

नई शिक्षा नीति के तहत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए नॉन-स्टॉप सरकार प्रतिबद्ध है।

हमारी सरकार युवाओं को नौकरी मांगने वाला नहीं, बल्कि नौकरी देने वाला बनना चाहती है।

इस अवसर पर होनहार युवाओं को सम्मानित किया एवं यशस्वी प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के अभियान "एक पेड़ मां के नाम" के तहत वृक्षारोपण भी किया।

राष्ट्रीय बालिका दिवस की मैं प्रदेश की सभी बेटियों को शुभकामनाएं देता हूं।प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार हर 20 किलोमीटर के दायरे में एक महिला कॉलेज का होना सुनिश्चित कर रही है।

आज गुरुग्राम स्थित पार्टी कार्यालय "गुरु कमल" पर BJP Haryana कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई।बैठक में विभिन्न संगठनात्मक ...
25/01/2025

आज गुरुग्राम स्थित पार्टी कार्यालय "गुरु कमल" पर BJP Haryana कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई।बैठक में विभिन्न संगठनात्मक विषयों और आगामी कार्य योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।

आज जन्मदिन के अवसर पर घर के मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के चरणों में माथा टेक कर दिन की शुरुआत की। श्रीमद्भगवद्गीता के मा...
25/01/2025

आज जन्मदिन के अवसर पर घर के मंदिर में भगवान श्री कृष्ण के चरणों में माथा टेक कर दिन की शुरुआत की।

श्रीमद्भगवद्गीता के माध्यम से पूरे विश्व को राह दिखाने वाले भगवान श्रीकृष्ण जी से प्रदेश के अपने 2.80 करोड़ परिवारजनों की खुशहाली की कामना की।

हे वासुदेव! मुझे इतनी शक्ति दें कि अपने परिवारजनों की सेवा को अपना कर्म और धर्म मानकर नॉन-स्टॉप 24*7 उनकी सेवा कर सकूं।

चंडीगढ़ स्थित सरकारी बौद्धिक विकलांग पुनर्वास संस्थान (GRIID) में दिव्यांग बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया और उन्हें उप...
25/01/2025

चंडीगढ़ स्थित सरकारी बौद्धिक विकलांग पुनर्वास संस्थान (GRIID) में दिव्यांग बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया और उन्हें उपहार भेंट किए।

प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार दिव्यांगजनों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने और दिव्यांग भाई-बहनों के सशक्तिकरण हेतु पूर्णत: प्रतिबद्ध है।

इसी कड़ी में प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार ने हरियाणा दिव्यांग पेंशन नियम, 2016 संशोधन लागू किया, जिससे प्रदेश में 10 और श्रेणियों के दिव्यांगजनों को मासिक पेंशन का लाभ मिलेगा।इससे 32 हजार दिव्यांगजन लाभान्वित होंगे।

भारत सरकार ने इस वर्ष हरियाणा के म्हारे लाडले बेटे पैरालंपिक तीरंदाज हरविंदर सिंह जी को पद्म श्री सम्मान देने की घोषणा क...
25/01/2025

भारत सरकार ने इस वर्ष हरियाणा के म्हारे लाडले बेटे पैरालंपिक तीरंदाज हरविंदर सिंह जी को पद्म श्री सम्मान देने की घोषणा की है।

हरियाणा के 2.80 करोड़ परिवारजनों की तरफ से आपको बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।

कैथल का म्हारा लाल की पुरुष रिकर्व आर्चरी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर विश्व पटल पर भारत को गौरवान्वित करने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी है।

प्यारी बिटिया ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी को दी जन्मदिन की बधाई ! मुख्यमंत्री ने बिटिया को दिया आशीर्वाद...
25/01/2025

प्यारी बिटिया ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी को दी जन्मदिन की बधाई !

मुख्यमंत्री ने बिटिया को दिया आशीर्वाद...

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अनोखे अंदाज़ में सफ़ाई कर्मचारियों के साथ मनाया अपना जन्मदिन।  मेहनती स्वच्छता नायकों ...
25/01/2025

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अनोखे अंदाज़ में सफ़ाई कर्मचारियों के साथ मनाया अपना जन्मदिन।

मेहनती स्वच्छता नायकों के संग 'संत कबीर कुटीर' पर मुख्यमंत्री ने नाश्ता किया तथा ‘स्वच्छ हरियाणा मिशन’ में उनके योगदान के लिए सम्मानित करके उनका आभार प्रकट किया।

25/01/2025

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार ने हर गरीब व जरूरतमंद के सिर पर छत मुहैया करवाने की अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत 20 जिलों में 4533 लाभार्थियों को ड्रॉ के माध्यम से प्लॉट आवंटित किए।

पहले चरण में जिला अंबाला, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, गुरुग्राम, हिसार, झज्जर, जीन्द, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, नारनौल, नूह, पलवल, पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, सोनीपत, यमुनानगर जिलों की ग्राम पंचायतों के सभी पात्र आवेदकों को 100-100 वर्ग गज के आवासीय प्लॉट आवंटित किए गए हैं।

इसी प्रकार, जीन्द, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, पानीपत, भिवानी, फतेहाबाद, रोहतक, हिसार जिलों के घुमंतु जाति, विधवा एवं अनुसूचित जाति के सभी पात्र आवेदकों को 100-100 वर्ग गज के आवासीय प्लॉट आवंटित किए गए।

इसके अलावा, महाग्राम पंचायत बहल के सभी पात्र आवेदकों को 50-50 वर्ग गज के आवासीय प्लॉट आवंटित किए गए। अंबाला जिले में 166 पात्र लाभार्थियों, भिवानी में 268, चरखी दादरी में 143, फतेहाबाद में 313, गुरुग्राम में 16 और हिसार में 480 लाभार्थियों को आवासीय प्लॉटों का आवंटन किया गया है।

वहीं, झज्जर में 26, जींद में 545, कैथल में 204, करनाल में 316, कुरुक्षेत्र में 186, नारनौल में 85, नूह में 65, पलवल में 17, पानीपत में 314, रेवाड़ी में 134, रोहतक में 176, सिरसा में 370, सोनीपत में 678 और यमुनानगर जिले में 31 पात्र लाभार्थियों को ड्रॉ के माध्यम से आवासीय प्लॉटों का आवंटन किया गया है।

25/01/2025

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एक जमीनी नेता हैं, जो हरियाणा और हरियाणावासियों की भलाई के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Haryana News Update posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share