Nayra

Nayra This page Created Entertainment Purpose only Follow Only 18+

11/10/2024

Air India Express Trichy airport

जो औरत तुम्हे सम्भोग सुख देती है, तुम उसके विवश हो जाते हो और तुम्हे उसकी बात माननी ही पड़ती है, इसीलिए किसी महापुरुष ने...
03/10/2024

जो औरत तुम्हे सम्भोग सुख देती है, तुम उसके विवश हो जाते हो और तुम्हे उसकी बात माननी ही पड़ती है, इसीलिए किसी महापुरुष ने ये कहा है कि जिसने काम वेग पर विजय पा ली उसने सबकुछ जीत लिया।

लेकिन ये बात काफी समय बाद मुझे समझ आई। ऋचा से शादी हुई तो घर में सब खुश थे, एक सुंदर कामुक पत्नी उपर से घर का सारा काम करने में दक्ष थी।

मां पिता जी तो खुश थे ही लेकिन मैं भी बहुत खुश था।

शादी के 4 साल बाद मां की मृत्यु हो गई, घर की सारी जिम्मेदारी ऋचा पर आगाई, और घर वालो के प्रति उसका व्यवहार भी बदलने लगा।

कई बार मैने उसे मना किया पर वो नहीं मानती। अपने मन का करती। उसे पता था मेरी मजबूरी क्या है, बहस या झगड़ा होने के बाद वो बात करना बंद करती और हमारे बीच कोई संबंध भी नहीं बनता।

पिता जी को ही लेके अक्सर झगड़ा होता था, क्योंकी मां उनकी हर जरुरते पूरी करती थी पर ऋचा को लगता ये फालतू काम बढाते हैं।

एक दिन ऋचा बाथरूम से नहा कर निकली थी, तभी नीचे पापा भी चलते हुए आ गए, रिचा ने बस तौलिया लपेटी थी। पापा उसी समय अपनी नजर चुराकर अंदर चले गए और शर्मिंदा हो गए।ऋचा को भी ये बात लगी

शाम को वापस आने पर ऋचा ने बताया कि ऐसी बात हुई है। पर इसमें पापा की गलती नहीं है।

मैने ऋचा से बोला, तुम्हे इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि घर में पापा हैं तो तुम्हे तौलिया लपेट के आने की क्या जरूरत थी।

इस पर उसने मुझसे बहुत कड़े शब्दों में कहा कि क्या ये घर मेरा नहीं है ? क्या मैं अपने घर में अपने हिसाब से घूम नही सकती?

बहस के बाद हम सो गए और अगले ही दिन ऋचा ने मेरे उपर दबाव बनाया कि पापा से बोलो कि वो नीचे कमरे में रहें। अब पत्नी की बात ना मानता तो उसमें भी दिक्कत और पापा को बोल नहीं सकता था कि आप नीचे जाइए।

मैने बिना कुछ बोले पापा का सारा समान नीचे कमरे में शिफ्ट करा दिया। पापा ने बोला, बेटा नीचे बंद बंद लगता है, घुटन सी होती है।

मैने भी बोल दिया, पापा, मम्मी के ना रहने के बाद ऋचा के ऊपर घर की जिम्मेदारी बढ़ गई है, और उसे थोड़े प्राइवेसी की जरूरत होती है।

पापा समझ गए थे कि मैं उस दिन वाले वाक्या की बात कर रहा हूं। पापा ने कुछ बोला नहीं सिर्फ सिर हिलाते हुए अपनी छड़ी पकड़ी और धीरे धीरे अंदर चले गए।

10 दिन बाद पापा ने हमारे लिए दुबई की टिकट बुक की, 15 दिन लंबे विकेशन की और बोला, जाओ बेटा बहु के ऊपर बहुत जिम्मेदारी है उसे घुमा लाओ।

ऑफिस से छुट्टी लेने के बाद मैं और ऋचा दोनों घूमने जाते हैं।16 वा दिन जब वापस आते हैं तो देखते हैं कि घर के बाहर ताला लगा रहता है। हम पापा को फोन मिलाते हैं पर वो उठाते नहीं हैं। ऋचा गुस्सा होने लगती और पापा को भला बुरा बोलती है और मुझसे कहती है, अगर पापा का ऐसे ही चलता रहा तो हम लोग को अलग घर लेना पड़ेगा।

तभी पापा के दोस्त माथुर अंकल का फोन आता है और वो बोलते हैं, रुको बेटा आता हूं। अपनी काली रंग की एक्टिवा पर 5 मिनट में माथुर अंकल आते हैं और एक चाबि और एक पेपर हमें देते हैं और बोलते है, बेटा ये फ्लैट तुम्हारा नया घर है, इस घर को तुम्हारे पापा बेच दिए हैं।

हम दोनो को गुस्सा आई, हमने बोला पापा कहा हैं? इस पर माथुर अंकल ने कहा कि ये मैं नहीं बता सकता।

हम गाड़ी में बैठे और पेपर देखा तो ये फ्लैट का रेंट एग्रीमेंट था जिसमें 2 साल का रेंट और पगड़ी एडवांस भरी हुई थी। साथ में पापा की एक चिट्ठी थी, जिसमें लिखा था बेटा, बहु को आजादी चाहिए थी, अब नए फ्लेट में उसे मिलेगी, अपने ही घर के एक कोने में मुझे रहना गवारा नहीं था, ये घर जितना मेरा था उतना ही बहु और तुम्हारा था, पर बहु के व्यवहार की वजह से मुझे काफी ठेस पहुंची है और अपने ही घर में मुझे गैर जैसा लगता था। शायद बहु को भी ऐसा ही लगता था, इसलिए मैने घर 6 करोड़ में बेच दिया है और उसी पैसे से 1 करोड़ का बंगलो लिया है, तुम्हारे घर का किराया भी भर दिया है।

बाकी पैसे बैंक में हैं, उसके ब्याज से मेरी जिंदगी अच्छी कटेगी और मैने अपनी देख भाल के लिए एक नर्स और एक सेवक रख लिया है। मेरी चिंता मत करना, तुम और बहु आजादी से रहो।

मुझे समझ नहीं आया कि स्त्री के शरीर के प्रेम में मुझे अपने पिता का दुख दिखा ही नहीं। उन्होंने इतना बड़ा कदम उठा लिया।

मैं जयपुर में आज भी उसी फ्लैट में किराए पर हूं और अब इस बात को 6 साल हो गए हैं।

पापा की कीमत अब समझ आती है, मुझे भी और मेरी पत्नी को भी। दुनिया वालों के नजर में मेरे पापा ने अपने बच्चों के साथ गलत किया लोग उन्हें कोसते हैं कि आप कैसे बाप हैं? अपनी आजादी के लिए बच्चों को नरक में डाल दिया।लेकिन पापा ने आज तक अंदर की बात किसी से नहीं कही है।

दोस्तों, कुछ भी हो जाए ये याद रखिए कि आपकी पत्नी वो है जिसके साथ आप को आगे की जिंदगी कटनी है, पर माता पिता वो हैं जिन्होंने आप को इस काबिल बनाया जिसके भरोसे आपकी पत्नी की जिंदगी कटेगी।

इसलिए पत्नी के चक्कर में माता पिता से बैर कभी मत कीजियेगा।

आपका क्या विचार है कमेंट कर ज़रूर बताएं।

बिस्तर पर पति को सम्भोग का सुखदेते समय स्त्री को किन किन अवस्थाओं सेगुजरना पड़ता हैशायद ये समझ पाना पुरुषों के वश में नही...
27/09/2024

बिस्तर पर पति को सम्भोग का सुख

देते समय स्त्री को किन किन अवस्थाओं से

गुजरना पड़ता है

शायद ये समझ पाना पुरुषों के वश में नहीं है।

उनकी गालियां सुनना, धक्के खाना,

हर धक्के पर बढ़ते दर्द को चुपचाप सहन करना

और अपनी आहों से पुरुष को

संतुष्ट करना स्त्री के जीवन का एक हिस्सा है।

जब पुरूष स्त्री को पीछे से ,आकर पकड़ता है

और उसके कानों को धीरे से सहलाता है

तब स्त्री उस मादक स्पर्श में खो जाती है।

हर अत्याचार को भूलकर वो

पुरूष के अधीन स्वयम को कर देती है

और फिर तैयार हो जाती है

सब पुरानी बातें दोहराने को।

इस मिलन की शाम को आप सब

रंगीन बनाएं,प्रेम बनाये रखें,

और अपनी महिला साथी को चरमसुख अवश्य दें क्योंकि पुरुष तो हर संभोग क्रिया में संतुष्ट हो जाते हैं और महिला बिना चरम सुख के ही रह जाती है। यदि पुरुष का ऑर्गेज़म (वीर्य स्खलन)

पहले हो जता है तब ऐसी स्थिती में पुरुष पार्टनर को चाहिए कि बह उंगली से हस्तमेथुन करा कर महिला साथी को चरम सुख तक ले जाए तभी सेक्स या संभोग सम्पूर्ण होता है। कुछ लोगों को ये बात बुरी लगेगी लेकिन ये हकीकत है। इसकी जानकारी तो सभी को है लेकिन फिर भी पुरुष हल्के होने के बाद सो जाना पसंद करते हैं महिला पार्टनर पर स्खलन के बाद ध्यान ही नहीं देते।

**शादी के चार साल बाद भी वर्जिन लड़की की कहानी उसी की ज़ुबानी!**सुहागरात को उसने मुझे एक नया फोन गिफ्ट किया!हम दोनों ही ...
26/09/2024

**शादी के चार साल बाद भी वर्जिन लड़की की कहानी उसी की ज़ुबानी!**

सुहागरात को उसने मुझे एक नया फोन गिफ्ट किया!

हम दोनों ही बहुत थके हुए थे, इसलिए तुरंत ही सो गए। खुशी के मारे मेरे पैर जमीन पर ही नहीं टिक रहे थे!

प्यार की भूख चाहे इंसान हो या जानवर, हर किसी को होती है। लेकिन जब प्यार के नाम पर धोखा मिलता है, तो वह दर्द असहनीय होता है। ऐसा लगता है जैसे सारी दुनिया खत्म हो गई हो। कुछ ऐसा ही हुआ 25 साल की काजल के साथ, जिसकी कहानी सुनकर आपका दिल दहल जाएगा।

काजल बताती हैं, "जब मैं कॉलेज में थी, तब दिल के दौरे से मेरी मां की मौत हो गई थी। इस सदमे के बाद, मैंने ऑनलाइन एक दोस्त बनाया, जो जल्दी ही मेरा सबसे अच्छा दोस्त बन गया। एक दिन मैंने उसे एक लड़के के बारे में बताया जिसे मैं पसंद करती थी। तभी उसने महसूस किया कि वह मुझसे प्यार करता है और मुझे छोड़ना नहीं चाहता। उसने मुझे प्रपोज किया, लेकिन मेरे मन में उसके लिए ऐसी कोई भावना नहीं थी।"

वह आगे कहती हैं, "उसने मेरी ना को स्वीकार नहीं किया और हर हफ्ते मुझसे मिलने आने लगा। वह मेरे शहर से पाँच घंटे की दूरी पर रहता था, लेकिन फिर भी हर हफ्ते मुझसे मिलने आता। धीरे-धीरे, उसकी समर्पण ने मुझे उसकी ओर आकर्षित कर दिया और मैंने उसे हाँ कह दी। एक साल बाद हमने शादी कर ली।"

शादी की पहली रात को उसने काजल को एक नया फोन दिया और दोनों थकान के कारण सो गए। काजल की खुशी का ठिकाना नहीं था, लेकिन धीरे-धीरे उसे कुछ अजीब सा महसूस होने लगा। वह बताती हैं, "हम दोनों के बीच कभी भी किसी भी तरह का शारीरिक संपर्क नहीं हुआ था। हम हनीमून पर भी नहीं गए क्योंकि उसकी दादी हमारे साथ ही रह रही थीं। बाद में मुझे एहसास हुआ कि वह कभी मेरे साथ अंतरंग होना ही नहीं चाहता था।"

काजल ने कई बार इस मुद्दे पर बात करने की कोशिश की, लेकिन उसका पति उसे कोई स्पष्ट जवाब नहीं देता था। "जब मैंने जोर दिया, तो उसने मुझे थप्पड़ मारा। इसके बाद उसने मुझसे माफी मांगी, लेकिन यह रोज की बात बन गई। हम रूममेट्स की तरह रहते थे। हर रात जब वह मेरे बगल में सोता रहता था, तो मैं रोती रहती थी। मुझे समझ नहीं आता था कि वह रोमांटिक क्यों नहीं हो रहा था।"

काजल ने यह भी पता लगाने की कोशिश की कि उसके पति का किसी और से अफेयर तो नहीं है, लेकिन हर बार उसे निराशा ही मिली। "तीन सालों तक मैं इस झूठी जिंदगी को जीती रही। मुझे चप्पल, बेल्ट से मारा गया, मेरे ऊपर सामान फेंके गए। मैंने अपने चोटों को छुपा लिया।"

आखिरकार, काजल ने तलाक के लिए याचिका दायर की और अपने पिता को इस बारे में जानकारी नहीं दी। वह अब एक दूसरे शहर में अपनी दोस्त के साथ रह रही हैं और अपने भविष्य के बारे में सोच रही हैं। "मैं अब भी प्यार में भरोसा करती हूँ। जिस व्यक्ति पर मैंने सबसे ज्यादा भरोसा किया, उसने मुझे चोट पहुंचाई। लेकिन फिर भी मुझे कोई तोड़ नहीं सकता। मुझे आज भी विश्वास है कि मेरे लिए कोई है जो सिर्फ मुझसे प्यार करेगा।"

काजल की कहानी यह दिखाती है कि प्यार और विश्वास की एक झूठी परत के पीछे जीवन के सबसे कड़वे सच छिपे होते हैं, और यह कि एक मजबूत दिल कभी हार नहीं मानता।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nayra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share