Prime News BBN

  • Home
  • Prime News BBN

Prime News BBN Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Prime News BBN, News & Media Website, .

22/01/2024

Shri Ram Lalla Pran Pratishtha Live

07/12/2023

Boys PG ke liye cook helper ki jarurat hai bus stand Baddi contact number 7018665100 urgent jarurat hai

28/11/2023
19/10/2023
19/10/2023

सिंहासनगता नित्यं पद्माश्रितकरद्वया।
शुभदास्तु सदा देवी स्कन्दमाता यशस्विनी।।

मां जगदंबे के पंचम स्वरूप, नारी शक्ति की अद्भुत मिसाल स्कंदमाता को मेरा कोटिशः प्रणाम। हे जगत जननी ! सबका उद्धार करो, जगत का कल्याण करो।

19/10/2023

बद्दी से चंदन ठाकुर की रिपोर्ट ।
Ward दो सिविल अस्पताल के बाहर दो मेडिकल चलाने वालों दुकानदारों में बहुत तेज चले लात घूंसे ,पुलिस में चला मामला जांच में जुटी।बद्दी पुलिस

11/10/2023

कचरा प्लांट के पास नदी सरेआम दिन में ही रोज चल रही पोकलेन ओर टिप्पर ।

07/10/2023

सरसा नदी में हो रहा है अवैध खनन कोई नहीं देख रहा अफसर भी आंख बंद कर लिया ।

अस्थाई रास्ते पर टोल लगाना गलत- संदीप सचदेवा बददी नगर परिषद के पूर्ब पार्षद व रोड सेफ़्टी क्लब के क़ानूनी सलाहकार डॉ संद...
13/09/2023

अस्थाई रास्ते पर टोल लगाना गलत- संदीप सचदेवा
बददी नगर परिषद के पूर्ब पार्षद व रोड सेफ़्टी क्लब के क़ानूनी सलाहकार डॉ संदीप सचदेवा ने बताया की अस्थाई पुल पर नदी के बीच में टोल लगाना गैर क़ानूनी हैं जहां लोगो से ग़लत तरीक़े से लोगो से उगाही की जा रही है । सरकार द्वारा निश्चित किए गए स्थान के बिना किसी दूसरे स्थान पर टोल वसूला नहीं जा सकता । नदी में टोल लगने से सुबह जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे लोगो को असुविधा होती है । डॉ संदीप सचदेवा ने बताया की लोगो द्वारा बनाए गए अस्थाई पुल को पहले तो टोल कम्पनी द्वारा लगने नहीं दिया लोगो द्वारा बनाए रास्ते को जेसीबी द्वारा खुदवा दिया गया जबकि उनको अस्थाई रास्ता बनाने में सहयोग करना चाहिए था । जैसे ही उन्होंने देखा की लोग का कारवा बढ़ता गया तो उन्होंने अस्थाई रास्ते पर टोल लगाना दिया जिसपर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए ।

10/09/2023

शारीरिक फिटनेस रखने के लिए अब नहीं जाना पडेगा दूसरे शहरो में । स्थानीय मैहता बंधुओं ने खोला है बरोटीवाला में शिवा फिटनेस के नाम से जिम। गौतम और शिवम् ने खोला है यह शानदार जिम।

08/09/2023

✍️34 साल बाद फिर दिखा वही मंजर जब बददी में पुल नहीं था
✍️आज अच्छा लगा नदी में उतर कर लेकिन युवाओं की मेहनत दिल जीत गई
✍️सुनिए क्या बोले मल्होत्रा अस्पताल के संचालक डॉ मुकेश मल्होत्रा
✍️बाल्द नदी पर अस्थाई पुल बनाने पर ग्रामीणों की पीठ थपथपाई
✍️चंदन सिंह ठाकुर की विशेष रिपोर्ट

01/09/2023

It's my pleasure to invite you for upcoming conference on
September 1O at NIMS university Jaipur
** ist ever International stem cell and Regenerative Medicine conference being held in Rajasthan in Jaipur where in drs from Germany ,Singapore ,Poland,Dubai are coming to share knowledge about cutting edge very latest stem cell therapy

**Very interactive and discussion based
very conceptual
Very practical ,Do's and Dont's covering all aspects of PrP and it's variants ,bone marrow ,adipose tissue ,exosomes

In pain ,infertility , orthopaedic and aesthetics

The conference will also have demonstration of very high quality PRP preparation and it application in aesthetics and pain management
Indian Medical Association

01/09/2023

*अपील*
भारी बरसात के कारण बालद पुल के क्षतिग्रस्त होने के चलते बद्दी-बरोटीवाला में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए श्री मोहित चावला (भा०पु०से०) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बददी द्वारा रेड लाइट चौक बद्दी से बरोटीवाला तक सुबह शाम भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है । इसी क्रम में यातायात को सुचारू रुप से चलाने के लिए बद्दी पुलिस ने गलत तरीके से ओवरटेकिंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए 100 चालान किए हैं।

बद्दी पुलिस की लोगों से अपील है कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए यातायात नियमों का पालन कर पुलिस का सहयोग करें तथा वाहन चलाते समय गलत ओवरटेकिंग न कर सिंगल लेन में रहें । बद्दी पुलिस सड़क सुरक्षा और सुविधा के लिए सतत प्रयासरत है ।

25/08/2023

▪ साई क्षेत्र में बेघर हुए घरों की दास्तान जितेंद्र शर्मा की जुबानी
▪ साई के सामाजिक कार्यकर्ता व मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ने बताई ग्रामीणों की दिक्कतें
▪ देखिए प्राईम न्यूज के लिए साई से चंदन सिंह ठाकुर की ग्राऊंड रिपोर्ट

18/08/2023

पीडब्ल्यूडी को अभी तक लगभग 2600 करोड़ का नुकसान, लगातार बढ़ रहा आंकड़ा: मंत्री विक्रमादित्य सिंह

14/08/2023

संख्याः 992/2023 शिमला 14 अगस्त, 2023

स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां कहा कि प्रदेश में भारी बारिश तथा बाढ़ के कारण हुए भारी नुकसान के दृष्टिगत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह समारोह केवल सेरेमोनियल होगें। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण प्रदेश में जानमाल की भारी क्षति हुई है। प्रदेश सरकार आपदा की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ है।
मुख्यमंत्री ने आज इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय शिमला का दौरा भी किया तथा शिमला शहर के विभिन्न स्थानों में भूस्खलन से घायल हुए लोगों का कुशलक्षेम पूछा तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।0.

08/08/2023

कालका शिमला एनएच -5 चक्की मोड़ पर भूस्खलन फिर से रोड बंद

ड्राइवर की सूझबूझ ने बचाई जानें,चंबा ईड नाला के पास के पास नरयाल बस की ब्रेक फेल होने के बाद ड्राइवर की होशियारी के कारण...
05/08/2023

ड्राइवर की सूझबूझ ने बचाई जानें,
चंबा ईड नाला के पास के पास नरयाल बस की ब्रेक फेल होने के बाद ड्राइवर की होशियारी के कारण कई लोगों की जान बचाई ड्राइवर को 1 किलोमीटर पीछे ही पता लग गया था कि बस की ब्रेक फेल हो गई है फिर ड्राइवर ने बस को पहाड़ी के साथ बस को टकराया सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया है। इसके लिए ड्राइवर की बहादुरी के चर्चे हो रहे है।

03/08/2023

लैंड स्लाइड का खतरनाक नजारा। नेशनल हाईवे-5 शिमला-परवाणु के बीच चक्की मोड़ के समीप की जगह। 3 अगस्त 2023

चंडीगढ़-मनाली एनएच अभी तक नहीं हुआ बहाल, वाहन चालकों को हो रही परेशानी..........चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे अभी तक भी बहाल...
03/08/2023

चंडीगढ़-मनाली एनएच अभी तक नहीं हुआ बहाल, वाहन चालकों को हो रही परेशानी..........
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे अभी तक भी बहाल नहीं हुआ है। जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सब्जी और फल लेकर जा रहे वाहन चालकों ने बताया कि सड़क बंद हो जाने के कारण उनके द्वारा ले जाया जा रहा सामान खराब हो रहा है।

हालांकि बीती शाम से ही मंडी से कुल्लू आने-जाने वालों के लिए वैकल्पिक मार्गों से ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया था, जिसमें मंडी से वाया कमांद कटौला और डडौर से चैलचौक-गोहर होते हुए ट्रैफिक भेजा जा रहा है। लेकिन यहां से भी सिर्फ छोटे वाहनों को ही भेजा जा रहा है, जबकि बड़े वाहन हाईवे पर जाम में ही फंसे हुए हैं।

गौरतलब हो कि भूस्ख़लन होने से बीती शाम चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे 6 मील के पास अवरुद्ध हो गया था। मार्ग बंद होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी लंबी कतारे लग गई थी। वहीं आज सुबह एमसी कंपनी के ठेकेदारों की मशीनरी ने मौके पर मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। लेकिन मलबा काफी अधिक मात्रा में आने से इसे हटाने में अभी समय लग सकता है।

भारत पाक सीमा पर गश्त करते   के जवान
03/08/2023

भारत पाक सीमा पर गश्त करते के जवान

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prime News BBN posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share