Shri Ram Lalla Pran Pratishtha Live
Shri Ram Lalla Pran Pratishtha Live
▪ एक साल में दून में नहीं हुआ विकास न ही खुला कोई कार्यालय
▪ कहां गए एसडीएम/ बीडीओ दफतर और हवा में उड गए स्टेडियम
▪ सीपीएस ने सरकारी दौरों के माध्यम से सिर्फ अपनी राजनीति चमकाई
▪ जिला सचिव बोले-दून के विकास पर श्वेत पत्र जारी कर सके
▪ जिला भाजपा सचिव गुरमेल चौधरी ने बोला सीएम और सीपीएस पर निशाना
बद्दी से चंदन ठाकुर की रिपोर्ट ।
Ward दो सिविल अस्पताल के बाहर दो मेडिकल चलाने वालों दुकानदारों में बहुत तेज चले लात घूंसे ,पुलिस में चला मामला जांच में जुटी।बद्दी पुलिस
कचरा प्लांट के पास नदी सरेआम दिन में ही रोज चल रही पोकलेन ओर टिप्पर ।
सरसा नदी में हो रहा है अवैध खनन कोई नहीं देख रहा अफसर भी आंख बंद कर लिया ।
शारीरिक फिटनेस रखने के लिए अब नहीं जाना पडेगा दूसरे शहरो में । स्थानीय मैहता बंधुओं ने खोला है बरोटीवाला में शिवा फिटनेस के नाम से जिम। गौतम और शिवम् ने खोला है यह शानदार जिम।
✍️34 साल बाद फिर दिखा वही मंजर जब बददी में पुल नहीं था
✍️आज अच्छा लगा नदी में उतर कर लेकिन युवाओं की मेहनत दिल जीत गई
✍️सुनिए क्या बोले मल्होत्रा अस्पताल के संचालक डॉ मुकेश मल्होत्रा
✍️बाल्द नदी पर अस्थाई पुल बनाने पर ग्रामीणों की पीठ थपथपाई
✍️चंदन सिंह ठाकुर की विशेष रिपोर्ट
▪ साई क्षेत्र में बेघर हुए घरों की दास्तान जितेंद्र शर्मा की जुबानी
▪ साई के सामाजिक कार्यकर्ता व मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ने बताई ग्रामीणों की दिक्कतें
▪ देखिए प्राईम न्यूज के लिए साई से चंदन सिंह ठाकुर की ग्राऊंड रिपोर्ट
कालका शिमला एनएच -5 चक्की मोड़ पर भूस्खलन फिर से रोड बंद
लैंड स्लाइड का खतरनाक नजारा। नेशनल हाईवे-5 शिमला-परवाणु के बीच चक्की मोड़ के समीप की जगह। 3 अगस्त 2023
कालका शिमला नेशनल हाईवे चक्कीमोड फिरहुआ बंद, पूरी सड़क धंसी, दोपहर बाद एक तरफा छोटे वाहनों के लिए खोली गई थी सड़क
दून विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी और विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने नगर परिषद बददी के वार्ड-1 व वार्ड 2 तथा बस स्टैंड एरिया का दौरा किया और वोट मांगे। उन्होने डोर टू डोर प्रचार किया और बडे बुजुर्गों का आर्शीवाद लिया।