08/08/2022
नोएडा : ओमेक्स ग्रैंड सोसाइटी के अंदर घुसे आधा दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों को पकड़ा गया
लोगों का आरोप - 'ये सभी लोग श्रीकांत त्यागी के बाउंसर हैं'
*क्या है मामला* --
ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले और तथाकथित भारतीय जनता पार्टी के नेता श्रीकांत त्यागी ने शुक्रवार को एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया। गाली-गलौज और मारपीट की थी। श्रीकांत त्यागी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो वह फरार हो गया। अब रविवार की रात श्रीकांत त्यागी के पक्ष में 15-20 युवक ओमेक्स ग्रैंड हाउसिंग सोसाइटी में घुस आए। लोगों ने बताया कि युवक उस महिला का पता पूछ रहे थे, जिसके साथ श्रीकांत त्यागी ने अभद्रता की थी। इसके बाद सोसायटी के लोगों ने इन युवकों को घेर लिया। आरोप है कि युवकों ने मारपीट की। इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई और 6 युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी मौके से फरार हो गए। अब इनके खिलाफ विभिन्न आरोपों में एफआईआर दर्ज की गई है।
*इन धाराओं में दर्ज की गई एफआईआर*
147 आईपीसी, बलवा करना
447 आईपीसी, आपराधिक अतिचार
504 आईपीसी, गाली गलौज
506 आईपीसी, जान से मारने की धमकी देने
323 आईपीसी, जानबूझकर चोट पहुंचाना
419 आईपीसी, प्रतिरूपण द्वारा छल करना
34 आईपीसी, एकराय होकर अपराध करना
332 आईपीसी, लोक सेवक को डराना
353 आईपीसी, लोक सेवक के काम में बाधा डालना
120बी आईपीसी, आपराधिक षडयंत्र
7 क्रिमनल लॉ एमेंडमेंट एक्ट