Grameen News Uttarpradesh

  • Home
  • Grameen News Uttarpradesh

Grameen News Uttarpradesh उत्तरप्रदेश से जुडी हर बड़ी और जरूरी खबर जिनका आपतक पहुंचना जरूरी है

  MYogiAdityanath Chief Minister Office Uttar Pradesh PMO India
28/09/2022

MYogiAdityanath Chief Minister Office Uttar Pradesh PMO India

भारत रत्न लता मंगेशकर की 93वीं जयंती के अवसर पर रामनगरी अयोध्या में आज सीएम योगी आदित्यनाथ ने लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन कर दिया. इस मौके पर पीएम मोदी का वीडियो संदेश भी सुनाया गया. अयोध्या के इस चौक पर 40 फीट लम्बी वीणा लगाई गई है, जिसका वजन 14 टन है. इस मौके पर राम कथा पार्क में लता दीदी के चित्रों की प्रदर्शनी भी आयोजित की गई. इसके साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी का वीडियो संदेश भी इस मौके पर सुनाया गया. इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर खुशी जताई थी.

19/08/2022
18/08/2022

UP के डिप्टी CM Brajesh Pathak अपना सारा लाव लश्कर छोड़कर एक आम नागरिक की तरह मेट्रो ट्रेन से अचानक गाजियाबाद पहुंच गए। जिला अस्पताल और पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे तो मिलीं तमाम खामियां ।

13/08/2022

- उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में 'रफीक' नाम के शख्स ने घर की छत पर लगाया पाकिस्तान का झंडा।

- पुलिस ने माहौल खराब करने की कोशिश के आरोप में किया गिरफ्तार।

Video Courtesy -
https://t.co/IeRxxrPViL

13/08/2022

प्रयागराज आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मरकरी चौराहा से पुलिस लाइन्स तक कमिश्नर, एडीजी, आईजी, एसएसपी, डीएम ने किया हाफ मैराथन दौड़

08/08/2022

नोएडा : ओमेक्स ग्रैंड सोसाइटी के अंदर घुसे आधा दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों को पकड़ा गया

लोगों का आरोप - 'ये सभी लोग श्रीकांत त्यागी के बाउंसर हैं'

*क्या है मामला* --

ग्रैंड ओमेक्स हाउसिंग सोसायटी में रहने वाले और तथाकथित भारतीय जनता पार्टी के नेता श्रीकांत त्यागी ने शुक्रवार को एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया। गाली-गलौज और मारपीट की थी। श्रीकांत त्यागी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो वह फरार हो गया। अब रविवार की रात श्रीकांत त्यागी के पक्ष में 15-20 युवक ओमेक्स ग्रैंड हाउसिंग सोसाइटी में घुस आए। लोगों ने बताया कि युवक उस महिला का पता पूछ रहे थे, जिसके साथ श्रीकांत त्यागी ने अभद्रता की थी। इसके बाद सोसायटी के लोगों ने इन युवकों को घेर लिया। आरोप है कि युवकों ने मारपीट की। इसी बीच पुलिस मौके पर पहुंच गई और 6 युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी मौके से फरार हो गए। अब इनके खिलाफ विभिन्न आरोपों में एफआईआर दर्ज की गई है।

*इन धाराओं में दर्ज की गई एफआईआर*

147 आईपीसी, बलवा करना
447 आईपीसी, आपराधिक अतिचार
504 आईपीसी, गाली गलौज
506 आईपीसी, जान से मारने की धमकी देने
323 आईपीसी, जानबूझकर चोट पहुंचाना
419 आईपीसी, प्रतिरूपण द्वारा छल करना
34 आईपीसी, एकराय होकर अपराध करना
332 आईपीसी, लोक सेवक को डराना
353 आईपीसी, लोक सेवक के काम में बाधा डालना
120बी आईपीसी, आपराधिक षडयंत्र
7 क्रिमनल लॉ एमेंडमेंट एक्ट

08/08/2022

नोएडा सेक्टर 93B के ग्रैंड ओमेक्स में श्रीकांत त्यागी के आवास पर अवैध निर्माण को सोमवार सुबह तोड़ा गया

पहले हथौड़ा चलाया गया फिर बुलडोजर से ध्वस्त किया गया, लोगों की भीड़ जुटी.


06/08/2022
06/08/2022

BJP नेता Shrikant Tyagi का जो वीडियो Social Media पर तेज़ी से वायरल हो रहा है और वो जिस महिला ( निवासी - ग्रैंड ओमेक्स सेक्टर 93बी नोएडा निवासी ) के साथ बदतमीजी करते हुए देखे जा सकते है अब उन महिला का पूरा बयान सामने आया है और उन्होंने पूरी घटना को विस्तार से बताया - आप भी सुने

Smriti Zubin Irani Dreamgirl Hema Malini National Commission for Women Chief Minister Office Uttar Pradesh Nirmala Sitharaman Priyanka Gandhi Vadra

06/08/2022

नोएडा में महिला के साथ अभद्रता और भद्दी भद्दी गालियां देने वाले बीजेपी के पदाधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

एडीसीपी सेंट्रल अंकिता शर्मा का पूरे मामले पर बयान

नोट : भद्दी भद्दी गाली बकने वाला वीडियो पोस्ट करना उचित नहीं समझ रही थी हमारी टीम फिर भी हमने ये सोच कर पोस्ट किया की आप भी देखे की कुछ लोग सता और पावर के नशे में चूर कहा तक गिर सकते हैं ।

Video - जनता पत्रकार सुजीत कुमार

03/08/2022

प्रयागराज पुलिस लाइन के अंदर सिपाही ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या । सिपाही की आत्महत्या से मचा हड़कंप । मौके पर आला अधिकारी मौजूद

31/07/2022

UP : मेरठ में PM आवास योजना में मकान दिलाने के नाम पर डूडा कर्मचारी ने ली 20 हजार की रिश्वत

◆वीडियो वायरल होने पर DM ने किया सस्पेंड

30/07/2022

बड़ी खबर - प्रयागराज शिवकुटी थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली से नाराज वकीलों ने थाने का किया घेराव वीडियो वायरल

29/07/2022

#अमेठीब्रेकिंग

अमेठी–SP के लाख सख्ती के बावजूद अवैध वसूली पर उतारू हुई जिले की क्राइम ब्रांच।

3 लाख रुपए की अवैध वसूली करने पहुंचे नशे में धुत क्राइम ब्रांच के दोनों सिपाही से भिड़े ग्रामीण हुई हाथापाई।

मामले को बिगड़ता देख क्राइम ब्रांच के दोनों सिपाही मौके से हुए फरार।

जिसका वीडियो ग्रामीणों द्वारा बनाकर कर किया सोशल मीडिया पर वायरल,

अमेठी कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है वायरल वीडियो,

28/07/2022

"Rajbhar जी के अंदर दूसरे दल की आत्मा घुस गई है, उनपर झाड़-फूंक करवाना होगा तभी वो ठीक होंगे" -
Akhilesh Yadav

26/07/2022

25/07/2022

MYogiAdityanath Chief Minister Office Uttar Pradesh

22/07/2022

उत्तर प्रदेश पुलिस का ‘मानवीय’ चेहरा।

कांवड़ियों के पैरों में दर्द को देख ‘सेवा’ करते पुलिस अधिकारी।

UP Police MYogiAdityanath Chief Minister Office Uttar Pradesh Chief Minister Office Uttar Pradesh

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Grameen News Uttarpradesh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share