Khabree Adda

Khabree Adda Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Khabree Adda, Media/News Company, .

28/11/2025

चित्तौड़गढ़ स्थित सांवलिया सेठ मंदिर के भंडार की गिनती ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कुल चढ़ावा ₹51 करोड़ से भी ज़्यादा पहुँच गया है— यह पहली बार है जब यह आंकड़ा 51 करोड़ के पार गया। भक्तों ने डिजिटल माध्यमों से भी 10 करोड़ से अधिक की भेंट भेजी है, जो उनकी अटूट आस्था का प्रमाण है। साथ ही, 207 किलो से अधिक चांदी और 1 किलो से अधिक सोना भी प्राप्त हुआ है। यह भक्तों के विश्वास का अभूतपूर्व प्रमाण है!
पूरा वीडियो देखें 👇

#सांवलियासेठ #चित्तौड़गढ़ #आस्था

28/11/2025

Balrampur Mid-Day Meal Ghotala: ₹11 Crore की बड़ी गड़बड़ी Exposed! 🚨
बलरामपुर में मिड-डे मील योजना के नाम पर हुआ 11 करोड़ रुपये का एक बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। विद्यालयों से मिली शिकायतों पर जब Basic Shiksha Adhikari ने जांच की, तो PFMS पोर्टल के डेटा में हैरान करने वाला अंतर सामने आया।

जिलाधिकारी के निर्देश पर अब सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है। District Mid-Day Meal Coordinator, 5 ग्राम प्रधान और 3 मदरसों के प्रधानाध्यापकों समेत 44 लोगों पर FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश में छापेमारी जारी है। यह मामला योजना के संचालन पर गंभीर सवाल खड़े करता है, जिस पर प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है।

पूरा वीडियो देखें 👇

#मिडडेमील #सरकारीयोजना #घोटाला #सख्तकार्रवाई

28/11/2025

एक ऐतिहासिक मुलाकात और एक गौरवशाली पल!
T20 वर्ल्ड कप में अपराजित रहकर खिताब जीतने वाली भारत की दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

खिलाड़ियों के दृढ़ संकल्प, अनुशासन और बेहतरीन टीम वर्क की कहानी सुनकर PM मोदी ने उनकी जमकर सराहना की। यह सिर्फ एक जीत नहीं, यह देशभर के युवा खिलाड़ियों के लिए एक सशक्त और सकारात्मक संदेश है।

नेपाल को फाइनल में हराकर रचा गया यह इतिहास महिला क्रिकेट और दिव्यांग खेलों में एक नई जान फूंक देगा। देश की इस नारी शक्ति को सलाम!
पूरा वीडियो देखें 👇

#दृष्टिबाधितक्रिकेट #भारत

27/11/2025

रोहतास: 17 लड़कियां सुरक्षित!
बरडीहा में बड़ी कार्रवाई!
रोहतास के नासरीगंज में पुलिस की अचानक एंट्री से अफरा-तफरी मच गई! 🚨 गुप्त सूचना पर कई थानों की संयुक्त टीम ने बरडीहा के एक कथित ठिकाने पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस को देखते ही कई महिलाएं खेतों की ओर भागीं। इस ऑपरेशन में 17 लड़कियों को सुरक्षित निकाला गया, जिन्हें ऑर्केस्ट्रा के नाम पर बाहर से लाकर गलत गतिविधियों में धकेला जा रहा था। दो महिलाओं सहित तीन संचालकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की इस तत्परता ने एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है।

पूरा वीडियो देखें 👇

27/11/2025

अयोध्या आज भक्ति और उत्सव की रोशनी में सराबोर है। ✨
प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर के शिखर पर पवित्र धर्म ध्वजा के फहराने के साथ, पूरे शहर में एक अद्भुत ऊर्जा और उत्साह भर गया। "जय श्रीराम" के जयकारे गूंज उठे।
विवाह पंचमी के पावन अवसर पर, भगवान राम और माता सीता के दिव्य विवाह उत्सव ने अयोध्या की शोभा बढ़ा दी।
पारंपरिक राम बारात में ढोल-नगाड़ों की धुन पर नृत्य करती महिलाएं और राम विवाह के गीत गाते श्रद्धालु... यह दृश्य सचमुच अविस्मरणीय है।
यह केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि वर्षों की आस्था और परंपरा का पुनर्जन्म है। हर कोना भक्ति के रंगों से भरा दिखाई दिया।
पूरा वीडियो देखें 👇

26/11/2025

2030 Commonwealth Games की मेज़बानी भारत को मिलना हमारे लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। Glasgow में यह घोषणा हुई और गर्व की बात है कि Ahmedabad शहर इस शताब्दी खेलों का गवाह बनेगा। यह सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है; केंद्रीय खेल मंत्री ने इसे 2036 ओलंपिक के लिए हमारी तैयारी का महत्वपूर्ण कदम बताया है।

PM मोदी ने इस जीत को देश की सामूहिक खेल भावना को समर्पित किया है और कहा कि यह आयोजन बड़े उत्साह से मनाया जाएगा। भारत की खेल क्षमता अब विश्वस्तरीय है—अहमदाबाद ने हाल ही में कई बड़े टूर्नामेंट सफलतापूर्वक आयोजित किए हैं। अब 2030 में पूरा विश्व देखेगा India का दम!

पूरा वीडियो देखें 👇

26/11/2025

काशी तमिल संगमम के चौथे संस्करण को लेकर उत्साह लगातार बढ़ रहा है। इसी कड़ी में BHU के करीब 100 छात्रों ने घाट पर 25 से ज़्यादा सुंदर रंगोलियां बनाईं।

इन रंगीन कलाकृतियों में काशी के पवित्र गंगा घाट, भगवान शिव और तमिलनाडु के भव्य मंदिरों की संस्कृति को एक साथ पिरोया गया है।

स्थानीय लोगों से लेकर पर्यटक तक, हर कोई इस कला को देखकर भावुक हो उठा! एक छोटी बच्ची ने बताया कि उसे पहली बार इसी रंगोली से संगमम के बारे में पता चला।

देखिए कैसे ये छात्र 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की भावना को ज़मीन पर उतार रहे हैं और दो महान संस्कृतियों को जोड़ रहे हैं।

पूरा वीडियो देखें 👇

#बनारस

26/11/2025

कुरुक्षेत्र की पावन धरती पर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सिखों के नौवें गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लिया। 🙏

यह पल गुरु साहिब के अद्वितीय साहस और 'धर्म की रक्षा' के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान को याद करने का है। पीएम मोदी ने स्मारक सिक्का, डाक टिकट और कॉफी टेबल बुक लॉन्च कर उनकी विरासत को सम्मान दिया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का जीवन आज भी पूरी मानवता के लिए एक गहरी प्रेरणा है।

मुगल दौर के कठिन समय में भी उन्होंने जो आदर्श स्थापित किया, वह हमें अपने मूल्यों पर अडिग रहना सिखाता है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की पूरी कवरेज देखिए।

पूरा वीडियो देखें 👇

26/11/2025

लखनऊ में आज एक ऐतिहासिक पल! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिखों के नौवें गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर आयोजित विशेष समागम में हिस्सा लिया। गुरुजी के साहस, धर्म के प्रति समर्पण और मानवता के संदेश को उन्होंने याद किया।

सिख समुदाय के प्रतिनिधियों ने उन्हें तलवार भेंट कर सम्मानित किया, जो राष्ट्रीय एकता और गुरु-परंपरा के सम्मान का प्रतीक है। CM योगी ने कहा कि गुरुओं की प्रेरणा को आगे बढ़ाना डबल इंजन सरकार का संकल्प है। यह कार्यक्रम सिर्फ एक श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि राष्ट्र की मज़बूती का प्रमाण है।

पूरा वीडियो देखें 👇

26/11/2025

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जी ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर भगवा धर्म ध्वज फहराया। यह ध्वजारोहण सदियों के इंतजार और अनगिनत रामभक्तों की तपस्या का प्रतीक है। PM मोदी ने इस अवसर को भारत की सांस्कृतिक चेतना के पुनर्जागरण का क्षण बताया और रामराज्य के मूल्यों को 'विकसित भारत' के लक्ष्य से जोड़ा।

यह केसरिया ध्वज केवल आस्था नहीं, बल्कि सद्भाव, मित्रता और कर्तव्य के आदर्शों को भी दर्शाता है। यह भारत के एक नए और गौरवशाली युग की शुरुआत है।

पूरा वीडियो देखें 👇

#जयश्रीराम

25/11/2025

350 साल पहले, श्री गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म और न्याय की रक्षा के लिए जो सर्वोच्च बलिदान दिया, वह आज भी पीढ़ियों को प्रेरित करता है।

PM मोदी ने 'शहीदी दिवस' पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, उनके अदम्य साहस को नमन किया। उनकी जीवन गाथा, त्याग और तपस्या की कहानी, resilience और सत्य के मार्ग को रोशन करती है।

इस महान दिवस का पूरा महत्व, PM मोदी के उद्बोधन और Guru Ji के timeless teachings के बारे में जानें।

पूरा वीडियो देखें 👇

25/11/2025

राम सिर्फ एक नाम नहीं, यह जीवन जीने की सर्वोच्च कला है और एक मूल्य प्रणाली है। PM श्री नरेंद्र मोदी जी ने सही कहा कि राम यानी आदर्श, राम यानी मर्यादा।

उनका यह संदेश केवल धार्मिक नहीं, बल्कि राष्ट्रीय और सामाजिक उत्थान का मार्ग है।

अगर हमें 'विकसित भारत 2047' का सपना पूरा करना है, तो हर भारतीय को अपने अंदर 'राम' के मूल्यों को जागृत करना होगा—सामर्थ्य, चरित्र और सही दिशा। एक सशक्त समाज इसी बुनियाद पर खड़ा होता है।

आप भी देखिए PM मोदी का यह प्रेरक संबोधन!
पूरा वीडियो देखें 👇

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabree Adda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khabree Adda:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share