28/11/2025
चित्तौड़गढ़ स्थित सांवलिया सेठ मंदिर के भंडार की गिनती ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कुल चढ़ावा ₹51 करोड़ से भी ज़्यादा पहुँच गया है— यह पहली बार है जब यह आंकड़ा 51 करोड़ के पार गया। भक्तों ने डिजिटल माध्यमों से भी 10 करोड़ से अधिक की भेंट भेजी है, जो उनकी अटूट आस्था का प्रमाण है। साथ ही, 207 किलो से अधिक चांदी और 1 किलो से अधिक सोना भी प्राप्त हुआ है। यह भक्तों के विश्वास का अभूतपूर्व प्रमाण है!
पूरा वीडियो देखें 👇
#सांवलियासेठ #चित्तौड़गढ़ #आस्था