Ncrnews

Ncrnews Latest news headlines, current events, photos, and exclusive stories from eyewitnesses in NCR

08/09/2025

आग लगने के करण पति,पत्नी,बेटी व पालतू कुत्ते की मौत, मुश्किल से बचा बेटा,
ग्रीन फ़ील्ड घटना

आज गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन साइट पर आयोजित वृक्षारोपण अभियान में शामिल हुआ। सरकार और नगर निगम ...
06/09/2025

आज गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड स्थित बंधवाड़ी कचरा प्रबंधन साइट पर आयोजित वृक्षारोपण अभियान में शामिल हुआ। सरकार और नगर निगम मिलकर बंधवाड़ी क्षेत्र की सूरत बदलने के लिए गंभीर प्रयास कर रहे हैं। निगम द्वारा यहाँ व्यू कटर स्थापित किए गए हैं तथा सड़क और व्यू कटर के बीच क्षेत्रानुकूल पौधारोपण किया गया है, जिससे यह स्थल अब हरियाली और सौंदर्य से निखर रहा है। आने वाले 8 से 10 महीनों में बंधवाड़ी क्षेत्र पूरी तरह कचरा मुक्त हो जाएगा। लिगेसी वेस्ट के निस्तारण की प्रक्रिया को तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है और मानसून समाप्त होते ही निस्तारण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

इस अवसर पर सोहना के विधायक श्री Tejpal Singh Tanwar, गुरुग्राम की मेयर श्रीमती राजरानी मल्होत्रा, नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया, सहित निगम पार्षद, अधिकारीगण और सभी स्थानीय स्वजन उपस्थित रहे।

अक्षय कुमार ने दिखाया बड़ा दिल, पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए दान दिए 5 करोड़ रुपये, कहा- "यह दान नहीं..."भारी बारिश के कार...
06/09/2025

अक्षय कुमार ने दिखाया बड़ा दिल, पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए दान दिए 5 करोड़ रुपये, कहा- "यह दान नहीं..."

भारी बारिश के कारण पूरा पंजाब इन दिनों बाढ़ से जूझ रहा है. इस आपदा में 43 लोगों की जान जा चुकी है. 23 जिलों के हजारों गांव पानी में पूरी तरह से डूब गए. इस संकट से पंजाब के लोगों की मदद के लिए बॉलीवुड भी आगे आया है. इस बीच एक्टर अक्षय कुमार ने लोगों की मदद के लिए 5 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है.

पूरी ख़बर : https://intdy.in/d6wz5l

| Sana Farzeen

राज्यमंत्री राजेश नागर व डीसी विक्रम सिंह ने मंझावली पुल पर ग्रामीणों से जलभराव की स्थिति के बारे में की बातचीत लिया जाय...
04/09/2025

राज्यमंत्री राजेश नागर व डीसी विक्रम सिंह ने मंझावली पुल पर ग्रामीणों से जलभराव की स्थिति के बारे में की बातचीत लिया जायजा

04/09/2025

पूर्व विधायक ललित नागर चिरसी गाँव में महिला को बाढ़ से बहार निकाल कर लाए

फरीदाबाद के मुंडे ने पंजाब युनिवर्सिटी में रच दिया इतिहास अभिषेक डागर ने पंजाब यूनिवर्सिटी में हुए चुनाव में General Sec...
03/09/2025

फरीदाबाद के मुंडे ने पंजाब युनिवर्सिटी में रच दिया इतिहास
अभिषेक डागर ने पंजाब यूनिवर्सिटी में हुए चुनाव में General Secretary के पद पर की जीत दर्ज…
झाड़सेतली में ख़ुशी की लहर, पिता वीरेंद्र डागर ने जताया सभी का आभार
अभिषेक डागर ने SOPU संघटन से लड़ा था चुनाव

02/09/2025
 #पंजाबी कलाकार अम्मी विर्क ने  #पंजाब बाढ़ प्रभावित  #परिवारों के लिए बड़ा योगदान दिया है, उन्होंने 2 ट्रक तारा चारा, 1...
02/09/2025

#पंजाबी कलाकार अम्मी विर्क ने #पंजाब बाढ़ प्रभावित #परिवारों के लिए बड़ा योगदान दिया है, उन्होंने 2 ट्रक तारा चारा, 1000 क्विंटल अचार, #पशुओं के लिए 1000 क्विंटल #भूसा भेजा है, इसके अलावा उन्होंने 200 घरों की जिम्मेदारी लेने का भी फैसला किया है, अम्मी की इस पहल की सभी #पंजाबी प्रशंसा कर रहे हैं।..

02/09/2025
02/09/2025

गौछि ड्रेन हादसे में तीन प्रवासी युवकों की मौ!त – भाजपा सरकार में प्रवासी सबसे ज्यादा परेशान :नीरज शर्मा पूर्व विधायक NIT-86 फरीदाबाद।

NIT-86 से पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि फरीदाबाद के गौछि ड्रेन हादसे में तीन प्रवासी युवकों की दर्द!नाक मौ!त भाजपा सरकार की घोर लापरवाही का नतीजा है।

उन्होंने कहा कि यह वही ड्रेन है, जिसकी सुरक्षा ग्रिल पूर्व मंत्री स्व. पंडित शिव चरण लाल शर्मा जी के कार्यकाल (2009-14) में लगाई गई थी, लेकिन भाजपा शासन के 11 सालों में वह ग्रिल गायब हो गई और आज तक दोबारा नहीं लगाई गई।

नीरज शर्मा ने बताया कि विधायक रहते हुए उन्होंने लगातार गौछि ड्रेन की खतरनाक स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री और अधिकारियों को पत्र लिखकर व विधानसभा में बोलकर अवगत कराया, लेकिन उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया गया।

नीरज शर्मा ने कहा:
“भाजपा राज में सबसे ज्यादा पीड़ा प्रवासी भाइयों ने ही झेली है। चाहे नोटबंदी हो, कोरोना काल हो या अब ऐसे हादसे – हर बार प्रवासी मजदूर और उनके परिवार ही सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। अब प्रवासियों को सोचना होगा कि भाजपा सरकार में उनकी सुरक्षा और भविष्य कितना सुरक्षित है।”

उन्होंने दुख जताया कि इस हृदय विदारक घटना के बाद भी भाजपा सरकार का कोई नुमाइंदा पीड़ित परिवारों से मिलने तक नहीं पहुंचा।

पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने मुख्यमंत्री हरियाणा को पत्र लिखकर दो प्रमुख मांगें रखीं:

1. मृतक तीनों प्रवासी युवकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए।

2. नगर निगम फरीदाबाद के उन जिम्मेदार अधिकारियों पर, जिन्होंने सुरक्षा ग्रिल हटाई और दोबारा नहीं लगाई, भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए।

अंत में नीरज शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार और नगर निगम की लापरवाही से निर्दोष जानें जा रही हैं। यदि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो भविष्य में और निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ेगी।

खतरे के निशान से ऊपर बह रही है फरीदाबाद में यमुना। आज सुबह भी ताजेवाला बांध से 183207 क्यूसेक पानी यमुना में छोड़ा गया।
02/09/2025

खतरे के निशान से ऊपर बह रही है फरीदाबाद में यमुना। आज सुबह भी ताजेवाला बांध से 183207 क्यूसेक पानी यमुना में छोड़ा गया।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ncrnews posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share