02/09/2025
गौछि ड्रेन हादसे में तीन प्रवासी युवकों की मौ!त – भाजपा सरकार में प्रवासी सबसे ज्यादा परेशान :नीरज शर्मा पूर्व विधायक NIT-86 फरीदाबाद।
NIT-86 से पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि फरीदाबाद के गौछि ड्रेन हादसे में तीन प्रवासी युवकों की दर्द!नाक मौ!त भाजपा सरकार की घोर लापरवाही का नतीजा है।
उन्होंने कहा कि यह वही ड्रेन है, जिसकी सुरक्षा ग्रिल पूर्व मंत्री स्व. पंडित शिव चरण लाल शर्मा जी के कार्यकाल (2009-14) में लगाई गई थी, लेकिन भाजपा शासन के 11 सालों में वह ग्रिल गायब हो गई और आज तक दोबारा नहीं लगाई गई।
नीरज शर्मा ने बताया कि विधायक रहते हुए उन्होंने लगातार गौछि ड्रेन की खतरनाक स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री और अधिकारियों को पत्र लिखकर व विधानसभा में बोलकर अवगत कराया, लेकिन उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया गया।
नीरज शर्मा ने कहा:
“भाजपा राज में सबसे ज्यादा पीड़ा प्रवासी भाइयों ने ही झेली है। चाहे नोटबंदी हो, कोरोना काल हो या अब ऐसे हादसे – हर बार प्रवासी मजदूर और उनके परिवार ही सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। अब प्रवासियों को सोचना होगा कि भाजपा सरकार में उनकी सुरक्षा और भविष्य कितना सुरक्षित है।”
उन्होंने दुख जताया कि इस हृदय विदारक घटना के बाद भी भाजपा सरकार का कोई नुमाइंदा पीड़ित परिवारों से मिलने तक नहीं पहुंचा।
पूर्व विधायक नीरज शर्मा ने मुख्यमंत्री हरियाणा को पत्र लिखकर दो प्रमुख मांगें रखीं:
1. मृतक तीनों प्रवासी युवकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए।
2. नगर निगम फरीदाबाद के उन जिम्मेदार अधिकारियों पर, जिन्होंने सुरक्षा ग्रिल हटाई और दोबारा नहीं लगाई, भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए।
अंत में नीरज शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार और नगर निगम की लापरवाही से निर्दोष जानें जा रही हैं। यदि दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो भविष्य में और निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ेगी।