Poantasahibnews

  • Home
  • Poantasahibnews

Poantasahibnews पावटा साहिब की बेहतरीन व ताजा तरीन खबर

18/06/2025

आज पांवटा साहिब में विकसित भारत संकल्प सभा के अर्न्तगत कार्यक्रम की आड़ में भगवा चोले ओड कर सिख जाति के प्रति नफरत के लगाए नारे (एसडीएम चीमा कीमा) बोलकर भाजपा के इन लोगों ने सिख कौम के प्रति अपनी नफरत जग जाहिर कर दी पहले जमानत करवा कर आ गए फिर राजीव बिंदल बोलते हैं गिरफ्तार कर करके दिखाओ अगर इतना ही सहारा था तो बिना हाइ कोर्ट से अग्रिम जमानत के नहीं आते बताया जा रहा है कि सुखराम चौधरी और राजीव बिंदल अधिकारियों के पास अपना नाम कटवाने भी पहुंच गए थे दो दिन पहले भाजपा के इन लोगों को शर्म आनी चाहिए जयराम ठाकुर को भी ऐसे शर्मनाक कार्य करने से परहेज करना चाहिए ऐसे में सिख समाज में भी भाजपा के इन नेताओं के खिलाफ गुस्सा है क्योंकि एक तरफ तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुद्वारे में जाकर माथा टेकते हैं और सिख काम को इज्जत सम्मान देने की बात करते हैं ऐसे में उनके यह हिमाचल प्रदेश भाजपा के नेता सिख कौम के प्रति जहर उगल रहे हैं

17/06/2025

डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर

पांवटा साहिब: भारी भरकम डंपरों से आम जनता ने ली राहत की सांस…वीडियो देख रहे जाएंगे हैरानपांवटा साहिब की जनता ने बा मुश्क...
15/06/2025

पांवटा साहिब: भारी भरकम डंपरों से आम जनता ने ली राहत की सांस…वीडियो देख रहे जाएंगे हैरान

पांवटा साहिब की जनता ने बा मुश्किल रहता के साथ ली है पिछले एक सप्ताह से न केवल दीपों की संख्या अधिक हुई है बल्कि 10:00 बजे से पहले सड़कों पर तूफान मचाने वाले डंपर अब नजर नहीं आते।

वही इस बारे में नेशनल हाईवे पर स्थित और देवी नगर के लोगों ने विशेष तौर पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान व एसपी सिरमौर का दिल से आभार व्यक्त किया है। इस बारे में देवी नगर और रामपुर से रवि कुमार, मोहम्मद इरफान, कबीर, संजय, नवाब, सुनील गुप्ता, हुकुमचंद, तारा देवी, सुनीता चौहान, कृतिका आदि दर्जनों लोगों ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले एक सप्ताह से सड़कों पर आतंक का दूसरा नाम डंपर और बड़े-बड़े ट्राले आधे से भी कम रह गए जिसके कारण बुजुर्ग महिलाएं बच्चे अब सड़क पर खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

उपरोक्त लोगों ने कहा कि क्रेशर मालिकों ने अपनी तो चांदी कूटी लेकिन कभी आम जनता के बारे में एक बार भी नहीं सोचा कि बुजुर्ग बच्चे महिलाएं आखिर सड़कों पर कैसे चलेंगे और कितने सुरक्षित रहेंगे । उन्होंने कहा कि जिस वक्त देवी नगर की महज 15 फीट चौड़ी सड़क पर बड़े-बड़े ट्राले दौड़ते हैं तो आसपास के घरों में बुजुर्ग और बच्चों की धड़कनें बढ़ जाती है उनकी आवाज और गति से खिड़कियां थरथराने लगती है। ऐसे में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान द्वारा दिए गए निर्देश और एसपी सिरमौर द्वारा धरातल पर उतारी गई पुलिस की कार्रवाई वाकई काबिले तारीफ है उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्रवाई लगातार की जानी चाहिए ताकि आम जनता राहत के सांस लेती रहे।

वही आपको बता दे की सबसे बड़ी समस्या हरियाणा से आने वाले सैंकड़ों बड़े-बड़े ट्राले हैं और यह ट्राले नियम और कानून को ठेंगा दिखाकर दौड़ते हैं डीसी सिरमौर द्वारा की गई अधिसूचना जिसमें सुबह 6:00 बजे के बाद और रात 9:00 बजे से पहले देवी नगर रामपुर घाट और बांगरण रोड पर यह ट्राले नहीं चल सकते लेकिन ये नो एंट्री में भी धड़ल्ले से दौड़ते हैं और आम जनता का नुकसान करते हैं।

वही हरियाणा से आने वाले बड़े-बड़े ट्राले और डंपर भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा दे रहे हैं लगातार हिमाचल प्रदेश की खनिज संपदा को लेकर चूना लगाया जा रहा है । एक एक्स फॉर्म पर कईं कईं चक्कर डंपर लगाते हैं सिर्फ इतना ही नहीं फर्जी बिलों पर प्रदेश की खनिज संपदा तस्करी की जा रही है ।

वहीं एसपी सिरमौर निश्चिंत सिंह नेगी ने कहा कि आम जनता की सुरक्षा सरकार और पुलिस के प्राथमिकता में रहती है किसी को भी आम लोगों की जान से खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा और यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

इन्ह दो तस्वीरें में डंडे नजर आ रहे है एक तरफ कुछ युवा जो शायद राजनीति की भेंट चढ़ रहे है और दूसरी तरफ युवा एसडीएम Gunje...
15/06/2025

इन्ह दो तस्वीरें में डंडे नजर आ रहे है एक तरफ कुछ युवा जो शायद राजनीति की भेंट चढ़ रहे है और दूसरी तरफ युवा एसडीएम Gunjeet Singh Cheema साहब।

भाई एक ने हिंसा करने के लिए डंडा उठाया था,और दूसरा हिंसा रोकने के लिए, दोनों में फर्क है।

ऐसी स्थिति में भी लगातार लोगो के साथ, पुलिस के साथ खड़े रहना कोई युवा अधिकारी ही कर सकता है। वैसे तो ड्यूटी है लेकिन ड्यूटी अधिकारी AC रूम से भी करते है ग्राउंड पर काम करना मुश्किल होता है।

चलिए मामला निपट गया दोनों पक्षों में किसी को जान का नुकसान नहीं हुआ, ये बड़ी बात है ।

fans SDM Paonta Sahib

पांवटा साहिब में वायरल वीडियो बना बहस का केंद्र, SDM गुंजित सिंह चीमा को मिला जनता का अपार समर्थनपांवटा साहिब, पांवटा सा...
15/06/2025

पांवटा साहिब में वायरल वीडियो बना बहस का केंद्र, SDM गुंजित सिंह चीमा को मिला जनता का अपार समर्थन

पांवटा साहिब,

पांवटा साहिब में प्रशासन और राजनीति के बीच एक नया मोड़ तब आया जब सोशल मीडिया पर एसडीएम गुंजित सिंह चीमा और भाजपा नेता डॉ. राजीव बिंदल के बीच हुई नोकझोंक का वीडियो तेजी से वायरल हो गया। यह वीडियो अब सिर्फ एक घटना नहीं, बल्कि प्रशासनिक ईमानदारी और राजनीतिक दखल के बीच खिंची एक स्पष्ट रेखा बन गया है।

पांवटा साहिब के माजरा-किरतपुर में मुस्लिम लड़के द्वारा हिंदू लड़की को भगाने के मामले में एक ओर जहां राजनीतिक लोग भीड़ पर रोटियां सेक रहे थे, वहीं दूसरी ओर पांवटा साहिब के प्रशासनिक अधिकारी गुंजित चीमा और पुलिस अधिकारी दो समुदायों के बीच दीवार बनकर खड़े थे ताकि दोनों ही समुदाय सुरक्षित रह पाएं।



भाजपा जहां इस वीडियो को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल करने में जुटी है, वहीं आम जनता, किसान संगठन, युवा वर्ग और सोशल मीडिया यूज़र्स एसडीएम गुंजित सिंह चीमा की कार्यशैली की खुलकर सराहना कर रहे हैं। फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म्स पर लोग उन्हें “जनसेवा का प्रतीक” और “पांवटा साहिब का सच्चा सेवक” कह रहे हैं।

✅ ईमानदारी और निडरता की मिसाल बने एसडीएम
एसडीएम गुंजित सिंह चीमा को लेकर लोगों का कहना है कि वे दिन-रात बिना किसी भेदभाव के हर समुदाय के लोगों के बीच विश्वास बनाए रखने का कार्य कर रहे हैं। उनका प्रशासनिक कार्य करने का तरीका तेज, पारदर्शी और जनहितकारी है। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए उनके द्वारा चलाए गए अभियान हों या किसानों की समस्याएं सरकार तक पहुंचाना—हर मोर्चे पर वह सक्रिय रहते हैं।

👥 जनता के बीच गहरी पकड़
स्थानीय किसान संगठनों ने भी मीडिया से बातचीत में कहा कि एसडीएम चीमा हर किसान की आवाज को प्रशासनिक गलियारों से उठाकर सरकार तक पहुंचाते हैं। वह किसी भी राजनीतिक दबाव में नहीं आते और हर फैसला जनहित में करते हैं। कई वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि ऐसा ईमानदार और संवेदनशील अधिकारी पांवटा में वर्षों बाद देखने को मिला है।

🚨 खुद फील्ड में उतरकर निभाई ज़िम्मेदारी
बीते दिनों जब एक संवेदनशील स्थिति में क्षेत्र की महिलाओं और लोगों की सुरक्षा का प्रश्न उठा, तो एसडीएम चीमा स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और बिना किसी भय के लोगों की जान बचाने के लिए मोर्चा संभाला। उनकी यह तत्परता और निडरता उन्हें आम अधिकारियों से अलग बनाती है।

🗣️ राजनीतिक हस्तक्षेप पर जनता की तीखी प्रतिक्रिया
जनता का कहना है कि कुछ नेता अपनी राजनीतिक चमक बढ़ाने और चर्चा में रहने के लिए अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जो लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। लोग यह भी कह रहे हैं कि ऐसे नेताओं को पहले अपने कामों का मूल्यांकन करना चाहिए, फिर प्रशासन पर सवाल उठाना चाहिए।

प्रशासन और पुलिस का डंडा उठाने से इतनी पीड़ा क्यों , दंगा करने वालों से आखिर कैसे निपटेगा पुलिस प्रशासन , हिंदू मुस्लिम ...
15/06/2025

प्रशासन और पुलिस का डंडा उठाने से इतनी पीड़ा क्यों , दंगा करने वालों से आखिर कैसे निपटेगा पुलिस प्रशासन , हिंदू मुस्लिम की राजनीति करने वाले नेता राजीव बिंदल पर भारी पड़े एसडीएम गुरजीत सिंह चीमा

जब पीपीई किट घोटाले के मुख्य आरोपी जिनको भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद विधानसभा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देना पड़ा था Dr. rajeev Bindal ke सहयोगी ही षड्यंत्र में बसे हो तो आप क्या है कहीं हो गये? गौरतलब है कि राजीव बिंदल को मुस्लिम इलाके एक भी वोट नहीं मिलती जिसके कारण वह भूख लगे हैं तथा हार के बाद वह हिंदू मुस्लिम की राजनीति करने लगे हैं तथा लोगों को भड़काकर हिंदुओं की वोट प्राप्त करने की जुगत में है

गाड़ी ना हुए दंगों में इन पीले सूट वाली में महिला जी को ही देख लीजिए कैसे बहस रही है ये प्रशासन के साथ!! किसी महिला के पास कोई डंडा नहीं था और किस तरह बोल रही है कि वो किस तरह शांतिप्रिय रह कर सारी प्रक्रिया को देख रही थी।

अब आप देखो लगती वीडियो में जहाँ पे ये महिला प्रशासन से बहस रही है और फिर देखो साथ लगी इन तस्वीरों को जहाँ ये महिला नक़ाबपोश लड़कों को हमला करने के लिए उकसा रही है साथ में आप देखो कैसे कुछ महिलाएँ भी डंडा लेकर माहौल ख़राब करने की तैयारी कर रही थी। कांग्रेस नेता असगर अली का कहना है कि माननीय मुख्यमंत्रीजी से आग्रह है कि इन सभी षड्यंत्रकारियों को जिन्होंने हमारे इलाक़े का माहौल ख़राब करने के लिए पुरज़ोर मेहनत कर ली थी उन सब पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

पांवटा साहिब: खनन माफिया के खिलाफ माइनिंग विभाग ने करवाई FIR दर्ज, ट्रैक्टर जप्त एक गिरफ्तार संजीव कुमार सहायक खनिज निरि...
26/05/2025

पांवटा साहिब: खनन माफिया के खिलाफ माइनिंग विभाग ने करवाई FIR दर्ज, ट्रैक्टर जप्त एक गिरफ्तार

संजीव कुमार सहायक खनिज निरिक्षक राजपुर पांवटा साहिब ने पुलिस स्टेशन पुरूवाला में शिकायत दर्ज कराई कि आज दिनांक 26-05-25 को पुलिस टीम के साथ यमुना नदी भंगाणी का औचक निरिक्षक किया गया तथा निरिक्षण के दौरान एक ट्रेक्टर यू०के० 07FH-7241 को खनन कार्य करते हुए निर्माणाधीन भंगाणी पुल के पास पाया गया। जो कि कच्चे माल को हिमाचल की तरफ से भर रहा था। पूछने पर ट्रेक्टर चालक के पार पास किसी भी प्रकार की परमिशन नहीं पाई गई यह कच्चा माल ढकरानी स्थित क्रैशर पर ले जाया जा रहा था। यह ट्रेक्टर पुल के साथ खनन कार्य करता पाया गया, जिससे नवनिर्मित पुल को क्षति होने की आशंका है। उक्त कार्य में संलिप्त सभी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाए। आपसे निवेदन है कि उक्त क्षेत्र में भविष्य में भी पुलिस विभाग द्वारा निगरानी रखी जाए।

जिसके बाद पुलिस चौकी सिधपुरा के अधिकारी अवैध माईनिग की चैकिंग हेतु यमुना नदी निर्माणाधीन पुल भंगाणी के पास मौजूद थे तो मौका पर एक ट्रैक्टर न0 UK07FH-7241 यमुना नदी मे अवैध खनन करता हुआ पाया गया। जिसे ट्रैक्टर चालक सहीत काबु किया गया। रोके गये ट्रैक्टर चालक ने पुछने पर अपना नाम अब्दुल कादिर बतलाया। इस अवैध माईनिग करते हुये पकडे गये उपरोक्त ट्रैक्टर के संदर्भ में कार्रवाई करते हुए बीएनएस की धारा 303 (2) और Sec. 21 of MMDR Act का में आना पाया जाने पर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है

जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा के निर्देश के बाद माइनिंग इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने चोर रास्तों को भी बंद करवाया है वही अवैध खनन के खिलाफ जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने कड़ी कार्रवाई की है और क्रशर मालिकों को स्पष्ट कह दिया है कि अवैध खनन बर्दाश्त नहीं होगा और FIR तक दर्ज करवाई जाएगी

गौरतलब है कि इससे पहले भी पावटा साहिब में खनन विभाग ने खनन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है कई जगह से चोरी किया गया रेत बजरी भी खनन विभाग द्वारा जप्त किया गया है तथा कई खनन माफियाओं के खिलाफ एफ आई आर तक दर्ज करवाई गई है जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने बताया कि विभाग की टीम ने पांवटा साहिब मे अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की। उन्होंने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।माइनिंग अधिकारी कुलभूषण शर्मा के निर्देशों के बाद माइनिंग इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने टीम सहित गिरी और यमुना नदी में उत्तराखंड से सटे चोर रास्तों को जेसीबी लगाकर खोद दिया है। इनका प्रयोग लोग पहले अवैध खनन को लेकर कर रहे थे ।

रास्ते का इस्तेमाल नशा तस्कर, खनन और वन माफिया करते थे। माइनिंग विभाग ने जेसीबी मशीन से रास्ते को खोद दिया है। इस चोर रास्ते से नशा तस्कर और खनन माफिया हिमाचल में प्रवेश कर जाते थे। जेसीबी लगाकर रास्ते में खाइयां बनाई गई हैं। गौरतलब है कि माइनिंग विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ लगातार मुहिम चला रखी है तथा अधिकारी अवैध खनन माफिया के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं स्टाफ की कमी होने के बावजूद खनन विभाग कड़ी कार्रवाई कर रहा है

उधर जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा ने बताया कि विभाग की टीम ने पांवटा साहिब मे अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की है और पुरूवाला पुलिस स्टेशन में एफ आई आर दर्ज करवाई गई हैं

20/04/2025

पांवटा साहिब : स्टाइल स्टोरी बुटीक का हुआ शुभारम्भ

गुरु गोबिंद सिंह चौंक के नजदीक बद्री नगर में स्टाइल स्टोरी का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सुखराम चौधरी ने किया । खापड़ा प्लाई एंड ग्लास हाउस के मालिक नरेश खापड़ा की पुत्रवधू ने स्टाइल स्टोरी बुटीक खोला है आज शुभारंभ के अवसर पर लोगों ने भारी खरीदारी की

स्टाइल स्टोरी बुटीक में महिलाओं से सम्वन्धित डिज़ाइनर सूट, साड़ी, इमिटेशन जेवेलरी, पर्स का सम्पूर्ण रेंज उपलब्ध रहेगा। इसके अलावे ब्लाउज़, सूट आदि की सिलाई-कढ़ाई बुनाई, फॉल-पिको भी की जाएगी। बुटीक के प्रोपराइटर बीनू खापड़ा ने बताया कि शहर में बेहतरीन फैशन के हिसाब से एक बुटीक की भारी डिमांड थी जिसके लिए उन्होंने बुटीक खोलने का फैसला किया

इस अवसर पर विधायक सुखराम चौधरी ने बुटीक के की प्रोपराइटर मालिक बीनू खापड़ा को बधाई दी और एक नया व्यवसाय शुरू करने के उनके प्रयासों की सराहना की।उन्होंने कहा कि उनके जैसी महिला उद्यमी एक सच्ची प्रेरणा हैं और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में बड़ी भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा, "यह पहल 'आत्मनिर्भर भारत' के दृष्टिकोण को दर्शाती है, जहां महिलाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने और अर्थव्यवस्था में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

पांवटा साहिब : फर्जी डिग्री से साईं हॉस्पिटल में इलाज करता रहा फर्जी डॉक्टर ...15 हार्ट सर्जरी 7 की मौत के बाद  हुआ खुला...
12/04/2025

पांवटा साहिब : फर्जी डिग्री से साईं हॉस्पिटल में इलाज करता रहा फर्जी डॉक्टर ...15 हार्ट सर्जरी 7 की मौत के बाद हुआ खुलासा

पांवटा साहिब के साईं हॉस्पिटल में फर्जी डॉक्टर फर्जी डिग्री से इलाज करता रहा ओर सैकड़ों लोगों की जान खतरे में डाली गई बताया जा रहा है कि इस पर जी डॉक्टर ने लगभग डेढ़ साल तक साईं हॉस्पिटल में कार्य किया है इस दौरान दर्जनों लोगों को पीजीआई भी रेफर किया गया संदेह है कि फर्जी डॉक्टर ने इलाज के दौरान आए मरीजों का गलत इलाज किया गया इसके बाद मरीज को पीजीआई रेफर किया गया इसकी जांच की मांग भी की जा रही है

बताया जा रहा है कि फर्जी डॉक्टर ने साईं हॉस्पिटल में फर्जी एंजियोग्राफी और एंजोप्लास्टि व सर्जरी भी की है इसके बाद कुछ मरीजों की मौत की भी जानकारी सामने आ रही है अब देखना यह है कि हिमाचल प्रदेश पुलिस और स्वास्थ्य विभाग आरोपी डॉक्टर और साईं हॉस्पिटल के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई करेगा या नहीं अस्पताल पर आरोप है कि फर्जी डिग्री वाले डॉक्टर को उन्होंने नौकरी पर क्यों रखा और इतने लंबे समय तक आरोपी साइन हॉस्पिटल में कार्य करता रहा

दमोह में दिल का ऑपरेशन करने वाले नकली कार्डियोलॉजिस्ट एन जॉन कैम आदतन अपराधी है, मगर वह अभी तक चालाकी से पुलिस के शिकंज से बचता रहा। दमोह में सात लोगों की जान लेने वाले विक्रमादित्य यादव पहले भी बड़े हॉस्पिटल में ऑपरेशन कर चुका है और इस कारण छत्तीसगढ़ में भी मौतें हो चुकी हैं। इसकी असली पहचान उजागर होना बाकी है।

कई मरीज तो भाग गए, वरना और मौतें होतीं

बताया जाता है कि नकली डॉक्टर जॉन कैम ने मिशन हॉस्पिटल में 15 लोगों के दिल का ऑपरेशन किया। गनीमत यह रही कि अन्य लोग दिक्कत आने पर दूसरे अस्पताल में सही समय पर पहुंच गए। नरेंद्र विक्रमादित्य यादव उर्फ डॉ. एन जॉन कैम बड़ा शातिर है। वह किसी शहर में ज्यादा दिन टिकता नहीं था। वह शहर के सबसे लग्जरी हॉस्पिटल में रहता था। वह दवाई लिखने के लिए कोई प्रिस्क्रिप्शन भी नहीं देता था। सादे कागज पर ही उसने दवा लिखकर अपना धंधा चमकाता रहा। हद तो यह है कि मेडिकल स्टोर वाले भी सादे कागज पर लिखी दवाई मरीजों को देते रहे। उसकी इस हरकत से कई बीमारों को शक हुआ और सभी ने फर्जी डॉक्टर से ऑपरेशन कराने से इनकार कर दिया। अगर लोग नहीं जाते तो मौतों की तादाद सात से ज्यादा होती।

कई जान ले चुका है नकली डॉक्टर, डिग्रियां भी नकली

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, विक्रमादित्य यादव पिछले 18 साल से मौत का खेल खेलता रहा और किसी को इसकी करतूतों का भनक नहीं लगी। अगस्त 2006 में विधानसभा के तत्कालीन अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शु्क्ल का ऑपरेशन भी इसी फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट ने किया था। तब इसके ऑपरेशन से 8 लोगों की जान गई थी। तब मौतों की जांच हुई तो यह नतीजा निकला कि विक्रमादित्य यादव उर्फ एन. जॉन कैम के पास एमबीबीएस की डिग्री है। रिपोर्टस के मुताबिक, दिल का फर्जी डॉक्टर मूल रूप से उत्तराखंड का रहने वाला है। उसकी आंध्र प्रदेश मेडिकल कॉलेज से जारी कथित एमबीबीएस की डिग्री भी फर्जी है। विक्रमादित्य का एमबीबीएस रजिस्ट्रेशन नंबर एक महिला डॉक्टर का निकला है। एमडी और कॉर्डियोलॉजिस्ट की डिग्री में कोई रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है।

मानवाधिकार आयोग ने डाला दमोह में डेरा

जबलपुर नाका के रहने वाले दीपक तिवारी को जब लगातार हो रही मौतों का पता चला तो उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज कराई। मामला दर्ज होते ही यह नकली डॉक्टर दमोह से चंपत हो गया। मामला राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) तक पहुंचा। अब आयोग की टीम 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक दमोह में डेरा डालेगी, तब पता चलेगा कि उसने सच में कितने लोगों की जान से खिलवाड़ किया है। दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर ने कहा है कि जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पांवटा साहिब साईं हॉस्पिटल के डायरेक्टर दिनेश बेदी का कहना है कि आरोपी डॉक्टर ने दो महीने के करीब उनके अस्पताल में कार्य किया था जिसके बाद उनको नौकरी से निकाल दिया गया था

06/04/2025

पांवटा साहिब : Nanz Med Science… खुले में फेंक रही रासायनिक और खतरनाक पानी

जल स्रोतों को कर रही दूषित, प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी चीर निद्रा में

आपने कहावत तो सुनी होगी मुंह में राम बगल में छूरा, नंज कंपनी द्वारा लगातार यमुना क्षेत्र में खतरनाक और रसायन युक्त अपशिष्ट खुले में फैंका जा रहा है। जिसके कारण प्राकृतिक जल निकायों में जहर घुल रहा है।

नंज फार्मा कंपनी साल में एक दो बार सामाजिक काम करती है जिसमें स्कूली बच्चों की मदद करके अपने आप को सामाजिक आवरण से ढक लेती है लेकिन हकीकत में मुंह में राम बगल में छुरी कहावत नंज कंपनी पर पूरी तरह से सटीक बैठती है। एक दो सामाजिक कार्य के बदले कंपनी रासायनिक अपशिष्ट ठिकाने लगाने के लिए यमुना तट का इस्तेमाल कर रही है । जिसके कारण न केवल जमीन बंजर हो रही है बल्कि यह अपशिष्ट जमीन के नीचे पानी को भी दूषित कर रहा है।

इस बारे में मेंबर सैक्रेटरी प्रदूषण विभाग अधिकारी हिमाचल प्रदेश को शिकायत भी की गई है। यह शिकायत पांवटा साहिब के अधिवक्ता आसिफ अली द्वारा की गई है उन्होंने इस बारे में बताया कि मैसर्स नंज मेड-साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड, गांव बरोटीवाल-रामपुर घाट, तहसील पांवटा साहिब के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है और उनकी कंपनी में सहयोगी ठेकेदार अनिल कुमार द्वारा पर्यावरण मापदंडों और प्रदूषण नियंत्रण कानूनों का गंभीर तौर पर निरंतर उल्लंघन किया जा रहा है।

दवा निर्माण इकाई मेसर्स नंज़ मेड-साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड, अपने उत्पादन प्रक्रियाओं से उत्पन्न अनुपचारित खतरनाक और रसायन युक्त अपशिष्ट जल को अवैध रूप से सीधे प्राकृतिक जल निकायों में, जिसमें खुले नाले और अंततः यमुना नदी शामिल है, बहा रही है, जिससे कई पर्यावरणीय कानूनों का उल्लंघन हो रहा है और जलीय जीवन, मिट्टी की गुणवत्ता और भूजल को अपूरणीय क्षति हो रही है। अनिल कुमार, जो उक्त कंपनी द्वारा अपशिष्ट प्रबंधन और निपटान के लिए ठेकेदार के रूप में कार्यरत हैं, हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एचपीएसपीसीबी) से किसी भी वैज्ञानिक उपचार या अपेक्षित अनुमति के बिना, अपने ट्रैक्टर और टैंकर के माध्यम से पर्यावरण में विषाक्त अपशिष्ट जल के अनधिकृत परिवहन और अवैध निर्वहन में प्रत्यक्ष और सक्रिय रूप से शामिल हैं।

इस तरह के अवैध कृत्य न केवल उत्तर भारत की प्रमुख नदियों में से एक यमुना नदी को प्रदूषित कर रहे हैं, बल्कि आसपास के भूजल स्रोतों, कृषि क्षेत्रों को भी प्रदूषित कर रहे हैं, तथा स्थानीय आबादी के लिए गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर रहे हैं, जो घरेलू और कृषि उद्देश्यों के लिए ऐसे पानी पर निर्भर हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि यह अवैध गतिविधि क्षेत्र की अन्य औद्योगिक इकाइयों की मिलीभगत से की जा रही है। ऐसा लगता है कि अनिल ठेकेदार द्वारा आसपास के जितने भी कंपनियों से खतरनाक अपशिष्ट उठा रहा है वह खुले में डाल रहा है और कपनियां अनिल कुमार के कधे पर इस खतरनाक अपशिष्ट को ठिकाने लगा रही हैं।

बता दें कि कुछ रोज पहले ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पांवटा साहिब कार्यालय में जिला पुलिस अधिकारी द्वारा रेड की गई थी कहा जाता है कि कंपनियों को खुलेआम प्रदूषण फैलाने की छूट देने के नाम पर जो उगाही की जाती है उसको लेकर पुलिस ने रेड की थी लेकिन पुलिस के ही किसी गुप्त सूत्र द्वारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारियों को गुप्त सूचना दी गई जिसके कारण वह बच गए । ऐसे आरोप कोई पहली बार नहीं लगे हैं आईआईएम में भी पिछले दो वर्षों से लगातार सिवरेज का गंदा पानी खुली नदी में डाला जा रहा है शिकायत के बाद आज भी उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। बताया जाता है कि दिल्ली के बड़े ठेकेदार आईआईएम द्वारा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अधिकारी पांवटा साहिब को कैसे कार्रवाई से रोका गया इसका आज भी कोई जवाब नहीं है।

14/03/2025

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Poantasahibnews posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Poantasahibnews:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share