Rahul Rockstar

  • Home
  • Rahul Rockstar

Rahul Rockstar हर हर महादेव 🚩
Please Follow me 🙏

13/07/2025
अब आपकी बारी है – एक सच्ची गलती, एक सच्चा सबक। कमेंट करें। #कमेंट_जरूर_करें  #अनुभव_शक्ति_है #जीवन_का_सबक  #युवा_पीढ़ी  ...
12/07/2025

अब आपकी बारी है – एक सच्ची गलती, एक सच्चा सबक। कमेंट करें।
#कमेंट_जरूर_करें #अनुभव_शक्ति_है

#जीवन_का_सबक #युवा_पीढ़ी #अनुभव_की_आवाज़ #सीखें_गलतियों_से

Finally meet my dream girl 😍😍
07/07/2025

Finally meet my dream girl 😍😍

मां, वो खिड़की अभी भी खुलती है क्या? जहाँ से तुम मुझे हर सुबह स्कूल जाते देखती थीं?राजीव अब एक बड़ी कंपनी में काम करता ह...
06/07/2025

मां, वो खिड़की अभी भी खुलती है क्या? जहाँ से तुम मुझे हर सुबह स्कूल जाते देखती थीं?

राजीव अब एक बड़ी कंपनी में काम करता है, मेट्रो शहर में।
AC ऑफिस, चमचमाती बिल्डिंग, लाखों की सैलरी।
पर रात को जब फोन उठाता है, तो सबसे पहले मां का नंबर देखता है...
और फिर कांपते हाथों से वही एक लाइन बोलता है –
मां खाना खा लिया क्या?

लेकिन इस सवाल में बहुत कुछ छुपा होता है।
उसके चेहरे पर मुस्कान होती है, लेकिन आंखों में एक अकेलापन...
क्योंकि मां वो खाना अब उसके साथ नहीं खा सकती।

हर छुट्टी में मां कॉल करके पूछती है –
"बेटा, इस बार आएगा ना?"

राजीव चुप हो जाता है, और बोल देता है –
"प्रोजेक्ट चल रहा है मां, छुट्टी नहीं मिलेगी..."

मां हँसती है फोन पर...
पर फोन कटते ही बर्तन धोते धोते चुपचाप आंखें पोंछ लेती है।

पापा अब कमजोर हो चले हैं।
जो कभी साइकिल पर बैठा कर उसे स्कूल छोड़ते थे,
अब खुद लाठी के सहारे चलते हैं।

एक दिन ऑफिस में किसी की मां का कॉल आया।
उस सहकर्मी ने कहा –
"मां रोज़ कॉल करती है, बोर कर देती है..."

राजीव की आंखें नम हो गईं...
क्योंकि उसे मां की बात किए हुए कई दिन बीत चुके थे।

उसे याद आया वो आख़िरी बार गांव कब गया था...
शायद एक साल पहले...
तब मां ने भात में घी डालते वक्त कहा था –
"जब तू नहीं होता, तो रसोई भी सूनी लगती है..."

अब जब भी राजीव होटल में खाना खाता है,
तो हर रोटी में मां के हाथ की गंध ढूंढता है।

जब ऑफिस से थककर लौटता है,
तो चाहता है कोई पांव दबा दे...
पर वहां कोई नहीं होता...

सपनों के पीछे भागते हुए वो बेटा समझ गया है,
कि असली खुशी मां के आँचल और पिता के साए में ही होती है।

"सपनों के लिए घर छोड़ा था,
अब घर ही एक सपना बन गया है..."

❤️ अगर आप भी किसी शहर में नौकरी कर रहे हैं, तो एक बार घर फोन ज़रूर करिए...

कभी कभी एक कॉल भी किसी मां की पूरी दुनिया बन जाती है।

#मां_की_ममता #पिता_का_साया #घरकीयाद #बेटे_की_दास्तान

क्या भारत में चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए?बताओ
06/07/2025

क्या भारत में चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए?

बताओ

सिलेंडर, पेट्रोल, खाने का तेल – सब महँगा है, नौकरी कहीं नहीं।
05/07/2025

सिलेंडर, पेट्रोल, खाने का तेल – सब महँगा है, नौकरी कहीं नहीं।

धर्म का एजेंडा पूरा हुआ, अब रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य की बारी कब?
05/07/2025

धर्म का एजेंडा पूरा हुआ, अब रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य की बारी कब?

देश के हर नागरिक को बराबरी चाहिए या धर्म के नाम पर कानून अलग-अलग?Uniform Civil Code (UCC) और NRC का विरोध करने वाले क्या...
04/07/2025

देश के हर नागरिक को बराबरी चाहिए या धर्म के नाम पर कानून अलग-अलग?

Uniform Civil Code (UCC) और NRC का विरोध करने वाले क्या वाकई संविधान से डरते हैं या सच्चाई से?

👉 जो देश से प्यार करता है वो एक कानून से क्यों डरता है?

💬 Comment करो – समर्थन में हो या विरोध में?
🔥 Agree हो तो ❤️ दो, disagree हो तो अपनी वजह बताओ!

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rahul Rockstar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share