बोखरा ब्लॉक के जन की आवाज़

  • Home
  • India
  • Bihar
  • बोखरा ब्लॉक के जन की आवाज़

बोखरा ब्लॉक के जन की आवाज़ 💪 बिहार और खास कर नॉर्थ बिहार के सभी लोग इस page से जुड़े और अपनी समस्या/सुझाव रखें For News, Poltics, Sports, Entertainment, etc.... Follow me.

Contact Details 👇
☎️+91 9199299696
✉️ [email protected]

💪💪💪लड़ेंगे हम जीतेंगे हम।💪💪💪

23/08/2025

बनौल पंचायत का हाल देखिए कैसे लोग गर्मी में भीर में अपना अपना जमाबंदी पंजी लेने के लिए परेशान हैं बिना प्लानिंग से बांटा जा रहा है बनौल पंचायत बहुत बड़ा पंचायत है
आपलोग शेयर कीजिये के सरकार तक पहुचे के घर घर जा कर यही जमाबंदी पंजी बांटा जा रहा है

Pls Share 🙏🙏🙏
22/08/2025

Pls Share 🙏🙏🙏

22/08/2025

Akhruzzama Vlogs

22/08/2025
22/08/2025
भूमि सर्वे अभियान New Channel North Bihar News
20/08/2025

भूमि सर्वे अभियान New Channel North Bihar News

19/08/2025

लागल-लागल झुलनिया में धक्का, बलम कलकत्ता चलल!

19/08/2025
आज ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान का निरीक्षण किया। इस दौरान एकेडमिक ब्लॉक, टेक्निकल ब्लॉक,...
18/08/2025

आज ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान का निरीक्षण किया। इस दौरान एकेडमिक ब्लॉक, टेक्निकल ब्लॉक, लैब, प्रशासनिक भवन, क्लास रूम सहित पूरे परिसर का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं तथा शैक्षणिक कार्यकलापों की विस्तृत जानकारी ली। क्लास रूम में उपस्थित छात्र-छात्राओं से बातचीत भी की।

Follow 👉 North Bihar News
18/08/2025

Follow 👉 North Bihar News

लालू के 'झुलनिया' बयान पर मंत्री मदन सहनी का तंज, "जोकरपना नहीं, अब विकास की ज़रूरत है".

#बिहार_न्यूज़ #बिहार

Follow 👉 North Bihar News
18/08/2025

Follow 👉 North Bihar News

*ई०वी०एम० डेमॉस्ट्रेशन वैन मतदाताओं में जागरूकता को रवाना**आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के निमित्ति सभी आठ विध...
18/08/2025

*ई०वी०एम० डेमॉस्ट्रेशन वैन मतदाताओं में जागरूकता को रवाना*

*आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के निमित्ति सभी आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल-09 वैन मतदाताओं को EVM से Voting प्रक्रिया हेतु करेंगे जागरूक*

*जिला अंतर्गत कुल-2910 मतदान केन्द्रों के 1448 मतदान केन्द्र भवनों पर मास्टर ट्रेनर द्वारा आम मतदाताओं और भावी मतदाताओं को कराया जाएगा हँडसऑन प्रशिक्षण*

भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देश के आलोक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के कार्यालय द्वारा राज्य के सभी जिलों में स्थित प्रत्येक मतदान भवनों (PSL), निर्वाचक साक्षरता क्लबों आदि में मोबाईल डेमॉस्ट्रेशन वैन (MDV) चलाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। यह कार्य सीतामढ़ी जिला में दिनांक- 18.08.2025 से प्रारंभ होगा। इसका परिचालन जिले के सभी 8 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 1448 मतदान भवनों में किया जाएगा। इस कार्य हेतु कुल 09 मोबाईल डेमॉस्ट्रेशन वैन (MDV) को श्री रिची पाण्डेय (भा०प्र०से०) जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, सीतामढ़ी ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है। रोस्टर अनुसार 01 माह के अंदर सभी मतदान केन्द्रों पर प्रदर्शन का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की तिथि घोषित होने के तुरंत बाद यह प्रदर्शन रोक दिया जाएगा।

मोबाईल डेमॉस्ट्रेशन वैन (MDV) का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को ई०वी०एम० और वी०वी०पैट के प्रयोग एवं कार्यप्रणाली से प्रत्यक्ष रूप से परिचित कराना है, ताकि मतदान प्रक्रिया को लेकर किसी प्रकार की भ्रांतियों को दूर किया जा सके एवं मतदाता आत्मविश्वास के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इस पहल का एक विशेष उद्देश्य प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं, महिलाओं एव वरिष्ठ नागरिकों को मतदान प्रक्रिया में सहजता प्रदान करना है। अनेक बार देखा गया है कि तकनीकी प्रक्रिया की जानकारी न होने के कारण मतदाता मतदान केन्द्र पर संकोच महसूस करते हैं। इस वैन के माध्यम से उन्हें पहले ही प्रायोगिक अनुभव मिल जाएगा, जिससे मतदान दिवस पर वे बिना किसी झिझक के मतदान कर पाएंगे।

इस वैन में प्रशिक्षित कर्मी उपलब्ध रहेंगे, जो लोगों को ई०वी०एम० के बटन दबानें से लेकर वी०वी०पैट स्लिप देखने तक की पूरी प्रक्रिया का लाइव डेमॉस्ट्रेशन देंगे। इसके अलावा नागरिकों के प्रश्नों के उत्तर भी मौके पर दिए जाएंगे। वैन में ऑडियों-विजुअल सामग्री, पोस्टर एवं बैंनर के माध्यम से भी मतदान से जुड़ी जानकारी प्रदान की जाएगी। इसके मार्ग एवं समय की सूचना समय-समय पर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी की जाएगी। सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी अपने विधान सभा अंतर्गत इस अभियान का सतत अनुश्रवण करेंगे। उल्लेखनीय है कि जिलांतर्गत अनुमण्डल कार्यालयों में 3 ई०वी०एम० डेमॉस्ट्रशन सेन्टर स्थापित किये गये हैं। जहाँ अब तक 256 से अधिक लोगों ने अब तक अनुमंडल कर्यालयों में स्थापित किये गए ई०डी०सी० में ई०वी०एम० के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी है। इनमें से 256 लोगों द्वारा मॉक वोट डालकर मतदान का पूर्वाभ्यास किया गया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि ई०वी०एम० एवं वी०वी०पैट की पारदर्शी और सुरक्षित प्रणाली के बारे में अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करना, मतदान प्रतिशत बढ़ाने और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Address

Bokha, Sitamarhi
Bihar
843318

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बोखरा ब्लॉक के जन की आवाज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share