C.G.help line

  • Home
  • C.G.help line

C.G.help line IT IS A FLOWER BRIDGE BETWEEN THE ADMINISTRATION AND THE MASSES

बिलासपुर आईजी ने रिश्वतखोर TI कलीमखान का किया डिमोशन - TI से बना दिया SIबिलासपुर में एक टीआई कलीम खान पर पैसे मांगने का ...
11/05/2025

बिलासपुर आईजी ने रिश्वतखोर TI कलीमखान का किया डिमोशन - TI से बना दिया SI

बिलासपुर में एक टीआई कलीम खान पर पैसे मांगने का आरोप लगा है। इस आरोप के चलते आईजी डॉ. संजीव शुक्ला ने उन्हें डिमोट कर दिया है। अब कलीम खान एक साल तक टीआई की जगह एसआई के पद पर काम करेंगे। यह कार्रवाई विभागीय जांच के बाद की गई है। कलीम खान पर आरोप है कि उन्होंने एक महिला से उसके पति को जमानत दिलाने के बहाने पैसे मांगे थे।

जब कलीम खान बिलासपुर में थे, तब एसपी दीपक झा के कार्यकाल में उनके खिलाफ शिकायत आई थी। शिकायत में कहा गया था कि एसपी प्रशांत अग्रवाल के कार्यकाल में दिल्ली में एक धोखाधड़ी के मामले में महिला के पति को गिरफ्तार किया गया था।

जमानत दिलाने के बहाने महिला को कॉल किया

आरोप है कि टीआई खान ने इस केस की जांच और जमानत दिलाने के बहाने महिला को कॉल किया। फिर मैसेज कर मिलने के लिए बुलाया। जहां उससे पैसे की मांग की गई।

यह मामला पांच साल तक दबा रहा। बताया जा रहा है कि एसपी पारुल माथुर के कार्यकाल में इस मामले की शुरुआती जांच हुई। जांच में आरोप सही पाए गए। इसके बाद विभागीय जांच कराई गई। विभागीय जांच में भी आरोप सही साबित हुए। इसके बाद आईजी शुक्ला ने कार्रवाई की।

06/05/2025

शराबी चालकों पर लगा भारी जुर्माना।

रायपुर में ड्रिंक एंड ड्राइव में 9 लोगों पर एक्शन हुआ है। पुलिस आरोपियों के ड्राइविंग लाइसेंस भी सस्पेंड करेगी। ट्रैफिक पुलिस ने देर रात चेकिंग अभियान चलाया है। पुलिस का कहना है कि अभियान लगातार जारी रहेगा। सभी आरोपी वाहन चालकों पर भारी जुर्माना भी किया गया है।

रायपुर SSP डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा नशे की हालत में वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद नशे में गाड़ी चलाने के मामले थम नहीं रह रहे। रायपुर पुलिस शहर के श्री राम मंदिर, फुंडहर और अटल नगर नवा रायपुर में बैरिकेटिंग कर ड्रिंक एंड ड्राइव कर वाहन चलाने वाले 9 शराबी वाहन चालकों के खिलाफ चालान किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, नशे की हालत में होने के कारण स्वयं और दूसरे वाहन चालक की जान के लिए जोखिम भरा होता है। ऐसे वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई जरूरी है। बीते तीन महीने के भीतर लगभग 349 से अधिक शराबी वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा चुकी है, जिसके तहत वाहन जब्त कर मामले के निराकरण के लिए कोर्ट भेजा गया, जहां कोर्ट ने 10,000-10,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही, ड्रिंक एंड ड्राइव वाहन चालकों के लाइसेंस निलबंन की कार्रवाई भी की जा रही है।

शराब चेकिंग में पकड़े गए वाहन और चालक
01. CG 04 HB 8802 विनय टेम्भरे
02. CG 17 KS 1349 बृजेश कुमार
03. CG 10 AD 6690 श्याम वीर सिंह
04. CG 04 MW 1435 परमानंद बाग
05. CG 04 MB 9777 विशाल सिंह
06. CG 04 KT 7012 गौरव नियोगी
07. CG 07 BW 1570 विनय साहू
08. CG 04 NB 1171 रवि सोनी
09. CG 04 QC 5003 संदीप बक्शी

शराब पीने के लिये पैसे नहीं देने पर आरक्षक को लाठी, डंडे एवं राॅड से पीटा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कुछ बदमाशों ने एक क...
08/04/2025

शराब पीने के लिये पैसे नहीं देने पर आरक्षक को लाठी, डंडे एवं राॅड से पीटा।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कुछ बदमाशों ने एक कॉन्स्टेबल पर बीच सड़क लाठी और रॉड से हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना में आरक्षक सतीश कुमार लोधी का सिर फट गया, वह खून से लथपथ अस्पताल पहुंचा। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

4 बदमाश स्कूटी में सवार होकर आए और सतीश को टक्कर मारी। जिसके बाद वे शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे। जब उसने पैसे देने से मना किया तो उसे दौड़ा-दौड़ाकर मारा। तब सतीश अपनी जान बचाकर भागा। वारदात के बाद पुलिस ने 2 बदमाशों को पकड़ लिया है। जबकि, उसके दो साथी फरार हैं।

सोशल मीडिया में नाबालिग बच्चे का  अश्लील वीडियो वायरल करने वाले आरोपी भेजा गया जेल। बिलासपुर। एनसीआरबी नई दिल्ली से प्रा...
04/04/2025

सोशल मीडिया में नाबालिग बच्चे का अश्लील वीडियो वायरल करने वाले आरोपी भेजा गया जेल।

बिलासपुर। एनसीआरबी नई दिल्ली से प्राप्त साईबर टीप लाईन रिपोर्ट 131135499 के संबंध में कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के आदेशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद साबद्रा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन पर आदेश के परिपालन में संबंधित साईबर टीप लाईन रिपोर्ट से संबंधित दस्तावेज एवं सी.डी. का अवलोकन किया गया, जिसमें घटना दिनांक 27.07.2022 को घटना समय 06.43 बजे घटना स्थल गोल बाजार बिलासपुर में मोबाईल नंबर 700032**** के धारक सरोवर हुसैन मलिक पिता अब्दुल मजिद मलिक उम्र 37 वर्ष निवासी मरीमाई तालापारा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर के द्वारा नाबालिक बच्चे का अश्लील विडियो / फोटो सोशल मीडिया में वायरल करना पाए जाने पर मुखबीर के सूचना के आधार पर आरोपी को गोलबाजर बिलासपुर में दबिस देकर पकड़ा गया है, आरोपी से मोबाइल एवम सिम जप्त कर अपराध क्रमांक – 114 / 25 धारा धारा 67 – बी आईटी एक्ट 15 (2) पास्को एक्ट के तहत आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय, हमराम स्टॉफ आर. गोकुल जांगडे, नुरूल कादिर, टंकेश साहू, धीरेन्द्र सिंह के विशेष योगदान रहा है।

पकड़ा गया बेरहमी से मारपीट करने वाला आरोपी वसीम कुरैशी - घटना अंबिकापुर की  ( थार और कार की टक्कर वाला कांड ) अंबिकापुर ...
03/04/2025

पकड़ा गया बेरहमी से मारपीट करने वाला आरोपी वसीम कुरैशी - घटना अंबिकापुर की ( थार और कार की टक्कर वाला कांड )

अंबिकापुर में सड़क हादसे के बाद बस ट्रांसपोर्टर पर जानलेवा हमले के मामले में मुख्य आरोपी वसीम कुरैशी को सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार किया कर लिया है।

वसीम कुरैशी को पुलिस ने उदयपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार करना बताया है। गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस मुख्य आरोपी के डॉक्टर भाई समेत 2 लोगों की तलाश कर रही है।

दरअसल, 27 मार्च की रात रिंगरोड पर सूरजपुर के ट्रांसपोर्टर संजय सिंह के थार वाहन से कार की टक्कर के बाद उसकी बेरहमी से मारपीट की गई थी। संजय सिंह के सिर को बिजली के खंभे से टकरा दिया। घायल होने के बाद भी युवक करीब आधे घंटे तक उनसे मारपीट करते रहे।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने 14 जजों को पोर्टफोलियो जज के रूप में नामित किया है। इस संबंध ...
23/03/2025

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने 14 जजों को पोर्टफोलियो जज के रूप में नामित किया है। इस संबंध में हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल विनोद कुजूर द्वारा आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। जारी आदेश के तहत प्रत्येक जज को एक या अधिक जिलों का प्रभार सौंपा गया है, जहां वे न्यायिक प्रशासन और प्रशासनिक कार्यों की निगरानी करेंगे। बता दें कि यह आदेश 1 अप्रैल से प्रभावी होगा

पोर्टफोलियो जजों की सूची और उनके प्रभार वाले जिले:

1.जस्टिस संजय के. अग्रवाल– रायगढ़, धमतरी
2. जस्टिस संजय अग्रवाल– कोरबा, जांजगीर-चांपा
3.जस्टिस पार्थ प्रतीम साहू– बिलासपुर
4.जस्टिस रजनी दुबे– रायपुर, कबीरधाम (कवर्धा)
5.जस्टिस नरेन्द्र कुमार व्यास– दुर्ग, बालोद
6.जस्टिस नरेश कुमार चंद्रवंशी– बेमेतरा, महासमुंद
7.जस्टिस दीपक कुमार तिवारी– राजनांदगांव, कोरिया (बैकुंठपुर)
8.जस्टिस सचिन सिंह राजपूत– कोंडागांव, मुंगेली
9.जस्टिस राकेश मोहन पांडे– बलौदाबाजार, बस्तर (जगदलपुर)
10.जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल– बलरामपुर, रामानुजगंज
11.जस्टिस संजय कुमार जायसवाल– सरगुजा (अंबिकापुर)
12.जस्टिस रवीन्द्र कुमार अग्रवाल– जशपुर
13.जस्टिस अरविन्द कुमार वर्मा– सूरजपुर
14.जस्टिस बिभु दत्त गुरु– दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा)
15.जस्टिस अमितेन्द्र किशोर प्रसाद– उत्तर बस्तर (कांकेर)

आत्मानंद स्कूल के शिक्षक से 48 लाख की ठगी। बिलासपुर में आत्मानंद स्कूल के टीचर से 48 लाख की ठगी हुई है। इन्वेस्टमेंट साइ...
22/03/2025

आत्मानंद स्कूल के शिक्षक से 48 लाख की ठगी।

बिलासपुर में आत्मानंद स्कूल के टीचर से 48 लाख की ठगी हुई है। इन्वेस्टमेंट साइट की आड़ में ठगों ने ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब का झांसा दिया और निवेश किए गए रकम पर दो से तीन गुना प्रॉफिट दिखाया, जिसके बाद झांसे में आकर टीचर ने बड़ी रकम इन्वेस्ट कर दिया।

शिकायत और खातों की जांच के बाद पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे में तीन दिन तक संदिग्धों की रेकी की, जिसके बाद 3 अंतर्राज्यीय शातिर ठगों को पकड़ा। गिरोह के सदस्यों ने 99 दिन में 15 करोड़ से अधिक का लेनदेन किया है। आरोपी 50 हजार रुपए में बैंक अकाउंट और यूपी, बिहार, बंगाल जैसे राज्य से 1000 रुपए में सिम खरीदते थे।

आत्मानंद स्कूल के टीचर को बनाया निशाना

एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि, मोपका निवासी सौरभ साहू बेमेतरा जिले के आत्मानंद स्कूल में टीचर हैं। दिसंबर में उनके पास वॉट्सऐप नंबर पर हेल्सबर्ग के एडवाइजर ज्योति कृष्णा और हरशद नाम के व्यक्ति ने ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के संबंध में मैसेज कर मोटी कमाई का झांसा दिया।

जिसके बाद शिक्षक ने हेल्सबर्ग नामक इंवेस्टमेंट साइट पर निवेश शुरू किया। शुरुआत में निवेश किए गए रकम पर दो से तीन गुना प्रॉफिट दिखाया गया, जिसके बाद टीचर झांसे में आकर 48 लाख 91 हजार रुपए इन्वेस्ट कर दिया।

शिक्षक ने जब रुपए मांगे तो उससे और रुपए मांगने लगे। ठगी का एहसास होने के बाद टीचर ने शिकायत दर्ज कराई।

तीन दिन तक रेकी फिर आरोपियों तक पहुंची पुलिस

शुरुआती जांच में बैंक खाते दूसरे राज्यों के मिले। एक-एक कर कड़ी सीधे महाराष्ट्र के ठाणे से जुड़ी। एसीसीयू की एक टीम महाराष्ट्र ठाणे पहुंची। यहां तीन दिनों तक लगातार संदिग्धों की रेकी की गई।

अपराध की पुष्टि के बाद तीनों को स्थानीय पुलिस की मदद से भिवंडी इलाके में रेड कर शाकिब अंसारी, मेराज मोहम्मद अकरम और अंसारी फैजुल अहमद को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया।

रायपुर में 6 दोस्तों ने शहर के तीन अलग-अलग जगह पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लड़कों ने अपनी मौज-मस्ती के लिए मॉर्नि...
22/03/2025

रायपुर में 6 दोस्तों ने शहर के तीन अलग-अलग जगह पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। लड़कों ने अपनी मौज-मस्ती के लिए मॉर्निंग वॉक कर रहे बुजुर्गों को निशाना बनाया। चाकू अड़ाकर उनसे मोबाइल अंगूठी और कैश छीन लिए।

2 घंटे में लगातार एक के बाद एक लूट की घटना की सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच पुलिस एक्टिव हो गई। आरोपियों को 10 घंटे के अंदर ही पकड़ लिया गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

लूट की पहली घटना

न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का मामला है। जहां शुक्रवार सुबह 5 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले छद्द लाल यादव के साथ लूट हुई। प्रियदर्शनी नगर के पास दो गाड़ियों में 6 लड़के सवार होकर आए। लड़कों ने उन पर चाकू अड़ा दिया।

फिर वह जान से मारने की धमकी देते हुए उनसे रुपए और मोबाइल छीन लिया और फौरन मौके से फरार हो गए।

2 अलग-अलग जगह लूट

उन्हीं आरोपियों ने फिर लूट की 2 अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया। कोतवाली क्षेत्र के टैगोर नगर चौक और तेलीबांधा क्षेत्र के फुण्हर चौक के पास की घटना है।

क्राइम ब्रांच ने 100 से ज्यादा CCTV चेक किए

शहर में सिलसिलेवार हुई लूट के बाद रायपुर SSP डॉ लाल उम्मेद सिंह ने ASP संदीप मित्तल समेत क्राइम ब्रांच को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

क्राइम ब्रांच की टीम ने घटनास्थल के आसपास और आरोपियों के भागने के रूट के करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे चेक लिए। इस दौरान पुलिस ने एक पुराने लुटेरे तेलीबांधा निवासी राहुल गौन्द्रे को पहचान लिया। उसे गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की गई।

आरोपी ने 5 अन्य का नाम बताया

पुलिस को पूछताछ में आरोपी राहुल ने बताया कि सभी ने लूट अपने मौज-मस्ती और शौक पूरे करने के लिए की थी। आरोपी राहुल ने मोहम्मद ताज खान, रॉकी टाण्डी, राजा कन्नौजे और मोहम्मद ताहिर खान का नाम बताया।

जिसके बाद पुलिस ने राहुल समेत 4 अन्य को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में छठवां आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही हैं।

एम सीबी में विशेष पहलः कलेक्टर ने पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए; टंकी का निरीक्षण करने पहुंचे महापौर। म...
20/03/2025

एम सीबी में विशेष पहलः कलेक्टर ने पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए; टंकी का निरीक्षण करने पहुंचे महापौर।

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने समय-सीमा की बैठक ली। गर्मी के मौसम को देखते हुए उन्होंने पेयजल व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया। वहीं चिरमिरी नगर निगम के महापौर रामनरेश राय ने पानी की समस्या को देखते हुए वार्ड क्रमांक 1 केराडोल की पानी टंकी का निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को स्वास्थ्य केंद्रों, आश्रम-शालाओं और आंगनवाड़ी केंद्रों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। खराब हैंडपंपों की तुरंत मरम्मत करने को कहा गया। विभाग को पिछले साल की समस्याओं का आकलन कर पहले से ही समाधान तैयार करने को कहा गया।

पानी टंकी का निरीक्षण करने पहुंचे महापौर

चिरमिरी नगर निगम के महापौर रामनरेश राय ने सभापति संतोष सिंह और MIC सदस्यों के साथ पूरे परिसर का जायजा लिया। महापौर ने खुद सीढ़ी पर चढ़कर टंकी की स्थिति का अवलोकन किया।

महापौर ने कहा कि गर्मी में शहरवासियों को पेयजल की अच्छी व्यवस्था देना नगर निगम का मूल दायित्व है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन अच्छे से करें। इस दौरान MIC सदस्य नरेंद्र साहू, राम अवतार और नगर निगम के सहायक अभियंता विजय बधावन मौजूद थे।

बिलासपुर में अपोलो अस्पताल रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान बुधवार को विवाद की स्थिति - लोगों की पुलिस से हुई ...
20/03/2025

बिलासपुर में अपोलो अस्पताल रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान बुधवार को विवाद की स्थिति - लोगों की पुलिस से हुई झड़प।

बिलासपुर में अपोलो अस्पताल रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान बुधवार को विवाद की स्थिति बन गई। नगर निगम की टीम को लगातार दूसरे दिन भी स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान पुलिस और लोगों के बीच हल्की झूमाझटकी भी हुई।

वसंत विहार चौक से मानसी गेस्ट हाउस तक 80 फुट चौड़ी सड़क के दोनों ओर 20-20 फुट जमीन पर करीब 250 लोगों ने अवैध निर्माण कर रखा है। इस कारण सड़क संकरी हो गई है।

नगर निगम ने जब मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की, तो स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। बुधवार को हालात और बिगड़ गए, जब शाम 4 बजे बुलडोजर के सामने बैठकर लोगों ने काम रुकवा दिया।पुलिस के हस्तक्षेप के बाद भी लोग मान नहीं रहे थे।

एक दिन पहले दी गई नोटिस

वार्ड पार्षद दिलीप पाटिल ने प्रभावितों को लेकर नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार से मुलाकात की। लेकिन इससे कोई समाधान नहीं निकला। प्रभावितों का कहना है कि उन्हें सिर्फ एक दिन पहले नोटिस दी गई। दुकानदारों को लिंगियाडीह में वैकल्पिक जगह दी जा रही है, लेकिन वे वहां जाने को तैयार नहीं हैं।

पिछले दो दिनों से स्थानीय लोग लगातार विरोध कर रहे हैं। इस दौरान निगम कर्मचारियों, पुलिस और लोगों के बीच छिटपुट झड़पें भी हुईं। बुधवार शाम को स्थिति अधिक तनावपूर्ण हो गई। पुलिस स्थिति को नियंत्रण में रखने का प्रयास कर रही है।

जोन कमिश्नर बोले-महीने भर पहले दी गई थी नोटिस

जोन कमिश्नर प्रवीण शर्मा का कहना है कि रोड की जमीन पर बेजा कब्जा करने वालों को महीने भर पहले नोटिस दी गई थी। नोटिस दो बार दी गई और कार्रवाई शुरू करने के एक दिन पहले मुनादी कराई गई थी। उन्होंने बताया कि 80 फुट चौड़ी रोड पर 250 से अधिक लोगों ने मकान, दुकान बना लिए हैं, जिसे हटा कर रोड चौड़ी की जाएगी। उन्होंने बताया कि दो दिनों में 30 मकान और डेढ़ सौ से अधिक दुकानें हटाई जा चुकी हैं।

गोदरीपारा आमानाला स्थित सामुदायिक भवन में देर रात एक 25 वर्षीय युवती की फंदे पर लटकी लाश मिली।छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले क...
19/03/2025

गोदरीपारा आमानाला स्थित सामुदायिक भवन में देर रात एक 25 वर्षीय युवती की फंदे पर लटकी लाश मिली।

छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले के चिरमिरी क्षेत्र में होली के बाद एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। गोदरीपारा आमानाला स्थित सामुदायिक भवन में देर रात एक 25 वर्षीय युवती की फंदे पर लटकी लाश मिली।

घटना की सूचना मिलते ही चिरमिरी थाना प्रभारी विवेक पाटले पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतका के परिजनों ने युवती के साथ दुष्कर्म कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। इस घटना से आक्रोशित लोग चिरमिरी थाने पहुंच गए।

पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी पाटले के अनुसार, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस मामले की जांच कर रही।

अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 9 महीने तक फंसी रहने के बाद, सुनीता विलियम्स मुस्कुराहट के साथ धरती पर वापस आ गई हैं।अ...
19/03/2025

अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 9 महीने तक फंसी रहने के बाद, सुनीता विलियम्स मुस्कुराहट के साथ धरती पर वापस आ गई हैं।

अंतरिक्ष में 286 दिन बिताने तथा पृथ्वी के चारों ओर 4,577 चक्कर पूरे करने के बाद सुनीता विलियम्स का पृथ्वी पर स्वागत है। "वह औरत है वह कुछ भी कर सकती हैं"
इस आत्मविश्वासपूर्ण वाक्य को लोगों को कई दफा हास्यास्पद बनाते देखा हैं पर उन्हें देखना चाहिए
कि उनकी कुंठित सोच, रूढ़िवाद और पाखंड जहाँ औरतों के पाँव की बेड़ियाँ बनती रही, वही "विज्ञान" ने औरतों को अंतरिक्ष तक पहुँचा दिया, और यह उड़ान निरंतर ऊंचाइयों को छूते ही रही और आगे भी यह निरंतरता कायम रहेगी...

10 महीने स्पेस में अटके रहने के बाद, सुनीता विलियम्स अब आई है धरती पर।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when C.G.help line posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share